शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 शुक्रवार को 163 लोगों पर हुई कार्यवाही

बाड़मेर, 31 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 163 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 28000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवारं को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में 50 लोगों से 8700, चौहटन में 24 लोगों से 6000, सेड़वा में 9 लोगों से 1200, शिव में 9 लोगों से 1600, गडरारोड में 12 लोगों से 2100, बालोतरा में 10 लोगों से 2000, गुडामालानी में 12 लोगों से 1200, धोरीमन्ना में 26 लोगों से 3000 एवं सिवाना में 11 लोगों से 2200 को मिलाकर कुल 163 लोगों से 28000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 3675 लोगों से कुल 7,34,200 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान आज करेंगी कोरोना इंतजामों की समीक्षा

बाड़मेर, 31 जुलाई। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान द्वारा शनिवार 1 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों तथा कोरोना प्रभावित लोगों हेतु की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षात्मक बैठक की जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में जिले की प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों, कोरोना प्रभावित लोगों हेतु चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ प्रभारी सचिव द्वारा नियमित रूप से ली जाने वाली बैठक के एजेण्डे पर चर्चा की जाएगी। उन्होनें समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्व में प्रभारी सचिव के मीटिंग एजेण्डा अनुसार सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
-0-

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाखासर के दो चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी

बाड़मेर, 31 जुलाई। सेड़वा उपखण्ड अधिकारी द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाखासर के डॉ. रितेश सांखला एवं डॉ. राकेश कुमार के अनुपस्थित पाए जाने के चलते जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने उक्त चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि सेड़वा उपखण्ड अधिकारी द्वारा 28 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाखासर का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान डॉ. रितेश सांखला एवं डॉ. राकेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त चिकित्सकों का कोविड-19 महामारी के समय में भी अनुपस्थित रहना उनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने उक्त चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
-0-

छात्रवृति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं को तत्काल के.वाई.सी. पंजीयन कराने के निर्देश

बाड़मेर, 31 जुलाई। वर्ष 2020-21 हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नन्दराम जयपाल ने बताया कि जिले की सरकारी एवं गैर सरकारी समस्त शिक्षण संस्थाओं को एन.एस.पी. पोर्टल पर 21 जुलाई तक नियमानुसार अपनी शिक्षण संस्थान का के.वाई.सी. पंजीयन करवाना का आग्रह किया गया था। उन्होने बताया कि जिन संस्थाओं द्वारा अभी तक एन.एस.पी. पोर्टल पर के.वाई.सी. पंजीयन नहीं करवाया गया है वे संस्थाएं तत्काल अपना पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। बिना पंजीयन के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाईन न कर पाने के संबंध में समस्त जिम्मेवारी संबंधित शिक्षण संस्थाओं की होगी। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर raj.minocell@gmail.com पर ई मेल द्वारा सूचित कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
-0-

जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत एक बार और मिलेगी एक हजार रूपए की अनुग्रह सहायता

बाडमेर, 31 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद गरीब परिवारों को एक हजार रूपए अनुग्रह सहायता के रूप में एक बार और दिए जाने के निर्णय के अनुसरण में जिले के 5735 परिवारों को कुल 57 लाख 35 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णयानुसार जिले के बीओसीडब्ल्यू द्वारा पंजीकृत श्रमिकों, बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थीयों, जिन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कोई पेंशन नहीं मिलती है, को पूर्व में लाभान्वित पात्र ईकाईयों को पुनः एक-एक हजार रूपए की अनुग्रह सहायता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा तथा संबंधित विकास अधिकारियों के प्रमाणन एवं सत्यापन के पश्चात प्राप्त सूचीयों के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में 726 एवं नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा में 322, गिडा पंचायत समिति में 285, चौहटन में 278, बाड़मेर में 403, सिणधरी में 233, सेड़वा में 278, पाटोदी में 325, गुडामालानी में 218, धोरीमना में 240, धनाऊ में 214, बायतु में 274, बालोतरा में 282, सिवाना में 272, समदडी में 166, रामसर में 335, शिव में 340, गडरारोड में 338 एवं कल्याणपुर में 206 परिवारों सहित कुल 5735 परिवारों को कुल 57 लाख 35 हजार रूपये की राशि स्थानान्तरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि इनमें से 5402 परिवारों को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में तथा शेष 333 परिवारों जिनके खाता संख्या नहीं है, को संबंधित नगर परिषद आयुक्त एवं विकास अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
-0-

स्वतन्त्रता दिवस समारोह सोशल डिस्टेंस के साथ सोल्लास मनाया जाएगा

बाड़मेर, 31 जुलाई। स्वाधीनता दिवस समारोह जिले में कोरोना संक्रमण के मध्यनजर सोशल डिस्टेंस के साथ पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पूर्णत पालना के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों तथा 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाए। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क लगवाना अनिवार्य हो तथा कार्यक्रम स्थलो पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वाधीनता दिवस समारोह में कोरोना वारियर्स तथा कोरोना विजेताओं को आमंत्रित किया जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोरोना पर रखी जाए। उन्होंने कार्यक्रम के बीच बीच में कोरोना जनजागृति अभियान के दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित जिंगल्स एवं ऑडियो का प्रसारण करवाने को कहा। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की अक्षरसः पालना की हिदायत दी।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। बाद में माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरी मौजूद थे।
-0-

बुधवार, 29 जुलाई 2020

सशर्त खुलेगी पुरानी सब्जी मंडी सुबह 7 से सांय 4 बजे तक का समय निर्धारित

बाड़मेर, 29 जुलाई। कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर शहर स्थित पुरानी सब्जी मंडी को पूर्ण तरह प्रतिबंधित किया गया था। बाड़मेर उपखंड मजिस्ट्रेट प्रशांत शर्मा ने उक्त मंडी को सशर्त खोलने के आदेश जारी किए हैं।
बाड़मेर उपखंड मजिस्ट्रेट प्रशांत शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार अब सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पुरानी सब्जी मंडी खोली जा सकेगी। जारी आदेश अनुसार पुरानी सब्जी मंडी में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। साथ ही व्यापारियों को सामाजिक दूरी एवं एहतियाती उपाय प्रदर्शित करने वाले नोटिस बोर्ड लगाने आवश्यक होंगे। उपखंड मजिस्ट्रेट ने सामाजिक दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए सब्जी वितरण एवं बेचान करने के निर्देश दिए हैं।
आदेशानुसार नगरपरिषद द्वारा दिन में दो बार मंडी परिसर को सेनीटाइज किया जाएगा। वहीं अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश एवं सामाजिक पूरी के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों को मंडी में नियत स्थान पर बैठकर ही बेचान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही व्यापारियों को पॉलिथीन का उपयोग न करने एवं कपड़े की थैली ही उपयोग में लेने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशानुसार मंडी परिसर स्थित मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा तथा वाटरकूलर एवं प्याऊ भी बंद रहेंगे।

ईदुलजुहा के पर्व पर कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 29 जुलाई। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने एक आदेश जारी कर 1 अगस्त को मनाए जाने वाले ईदुलजुहा पर्व के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।
जिला मजिस्टेªट मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुड़ामालानी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमन्ना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सेडवा को तहसील क्षेत्र सेड़वा एवं धनाऊ, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गड़रारोड़ को उपखण्ड क्षेत्र गड़रारोड़ के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाड़मेर ग्रामीण, पचपदरा ग्रामीण, समदड़ी, एवं गिडा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्व के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के उप अधीक्षक पुलिस एवं थानाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड मजिस्ट्रेट मुख्यालय के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अतिरिक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में शांति एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-0-

स्वाधीनता दिवस समारोह 2020 कार्यक्रम निर्धारण के लिए बैठक 31 को

बाड़मेर, 29 जुलाई। जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर समारोह के आयोजन एवं विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 31 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है, ताकि राष्ट्रीय पर्व के लिए कार्यक्रमों का निर्धारण किया जा सके।
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बारिश विहीन गांवो में 31 जुलाई के बाद भी पेयजल परिवहन का प्रस्ताव

बाड़मेर, 29 जुलाई। जिले में गडरारोड ब्लॉक समेत कम वर्षा वाले स्थानों एवं समस्याग्रस्त गांवों में 31 जुलाई के बाद भी पेयजल का परिवहन कर समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। उन्हानें कहा कि जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन को 31 जुलाई के बाद बन्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां बारिश हो चुकी है एव पीने का पानी पर्याप्त आया है वहां पेयजल के लिए टेंकरो की जरूरत नही हैं। लेकिन बारिश विहीन अथवा अत्यल्प वर्षा वाले वाले स्थानों पर 31 जुलाई के बाद भी पेयजल परिवहन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाए। विशेषकर गडरारोड एव सिवाना ब्लॉक में जलापूर्ति इसी माध्यम से कर लोगो को राहत दी जाए।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने आवश्यक सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नए हैंड पंप एवं ट्यूब वैल खुदाई के कार्य की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली तथा खोदे गयों को कमिंश्ण्ड करने को कहा। उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मध्यनजर सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए एवं कंटेन्मेंट जोन में नियमित सेनिटाइजेशन के निर्देश दिए।
इस मौके पर सहायक निदेशक, लोकसेवाए के के गोयल ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रस्तावित कार्यो की प्रगति से अवगत कराया।
-0-

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 मंगलवार को 81 लोगों पर हुई कार्यवाही

बाड़मेर, 28 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जिले में 81 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में 7 लोगों से 1300, चौहटन में 3 से 600, सेड़वा में 8 से 1200, सिणधरी में 7 लोगों से 700, शिव में 2 लोगों से 300, गडरारोड में 6 लोगों से 1100, गुडामालानी में 12 लोगों से 2300, धोरीमन्ना में 35 लोगों से 4900 एवं सिवाना में 1 व्यक्ति से 200 को मिलाकर कुल 81 लोगों से 12600 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 3349 लोगों से कुल 6,77,800 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराए-मीणा

जिला कलक्टर ने की जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा

बाडमेर, 28 जुलाई। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना, सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद, विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास योजनाओं के तहत वर्षवार स्वीकृत, प्रगतिरत एवं बकाया कार्यो की संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा पश्चात् स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है उनकी शीध्र तकनीकी स्वीकृति जारी करे ताकि वितीय स्वीकृति जारी की जा सकें। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वीकृत कार्यो को कार्ययोजना बनाकर तत्परता से पूर्ण कराए ताकि लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र प्राथमिकता से भेजे जाए।
जिला कलक्टर ने बीएडीपी में शामिल कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होते ही तुरन्त वितीय स्वीकृति जारी करने एवं प्रथम किश्त का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होने विशेष रूप से कमजोर प्रगति वाले विभागों को फोकस करते हुए बकाया कार्यो को निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने नरेगा के तहत स्वीकृत कार्यो में 15 अगस्त तक प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विभिन्न विकास योजनाओं में अब तक की प्रगति से अवगत कराया। उन्होने ग्राम पंचायत भवनों हेतु भूमि आवंटन कार्य को गम्भीरता से लेते हुए भूमि आवंटन के प्रस्ताव शीध्र भेजने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य लेखाधिकारी जसराज चौहान समेत विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

ऑपरेशन आशा द्वितीय गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं बालश्रम रोकथाम के लिए विशेष अभियान 1 अगस्त से होगा संचालित

बाडमेर, 28 जुलाई। गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश, बालश्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर समाज में उनकी पुनर्स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान ‘‘आपरेशन आशा द्वितीय’’ 1 अगस्त से 31 अगस्त तक संचालित किया जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं पुनर्स्थापन तथा बालश्रम रोकथाम के लिए पूर्व में भी विशेष अभियान चलाये गये थे। उन अभियानों की सफलता को दृष्टिगत रखते हुए 1 अगस्त से 31 अगस्त तक नाबालिग बच्चों द्वारा बालश्रम के उन्मूलन एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए सम्पूर्ण राज्य में विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन आशा द्वितीय’’ संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि इस अभियान हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे की अभियान से जुडे स्टेक हॉल्उर विभागों एवं एन.जी.ओ. के समन्वय के लिए अभियान के पुर्व बैठक ली जावें तथा उक्त विशेष अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे। उन्होनें अभियान के दौरान जिले में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए थानावार टीमों का गठन करने, प्रशिक्षण तथा रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के साथ साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
-0-

ऑनलाईन लोक अदालत का आयोजन अब 22 अगस्त को

बाडमेर, 28 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा की ओर से 08 अगस्त, 2020 के स्थान पर अब 22 अगस्त, 2020 को ऑनलाईन लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजीज खान ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा के साथ ही तालुका स्तर (बाड़मेर, सिवाना, पचपचदरा, चौहटन व गुड़ामालाणी) पर भी वैवाहिक मामले (तलाक को छोड़कर), एमएसीटी, 138 एन आई एक्ट, धन वसूली, श्रम विवाद, प्रि-लिटीगेशन मामले एवं अन्य सिविल मामलों से संबंधित प्रकरणों की ऑनलाईन लोक अदालत लगाई जाएगी। इसमें पक्षकारों को ई-मेल एवं वाट्सएप के जरिये नोटिस भिजवाये जायेंगे और पक्षकारों की सहमति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रि-काउंसलिंग की जाएगी तथा राजीनामा होने के दिवस ही उसे नियमानुसार तस्दीक किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस प्रकार पक्षकारान न्यायालय में बिना उपस्थित हुए घर बैठे ऑनलाईन लोक अदालत का लाभ उठा सकते हैं। कोविड-19 महामारी के दौर में पक्षकारों व अधिवक्ताओं को न्यायालयों में नहीं आना पड़े एवं वे अपने घर से ही ऑनलाईन माध्यम से लोक अदालत में भाग ले सके, इस संबंध में माननीय रालसा द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होने बताया कि लोक अदालत में भाग लेने के लिए पक्षकार अपने अधिवक्ता तथा प्रकरण वाले संबंधित न्यायालय से एवं प्राधिकरण के हेल्पलाईन नम्बर 8306002103 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
-0-

विकास योजनाओ की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें - चौधरी

कोरोना की दशा में सुसंगत हो दिशा

बाड़मेर, 28 जुलाई। भारत सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओ की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभांवित करवाया जाए। इसमें किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। केन्दीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफेस हाल में आयोजित डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस का सक्रमण तेजी से फैल रहा है, ऐसे में सभी सरकारों की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन का जीवन बचाना हैं लेकिन जीवन के साथ-साथ आजीविका भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार के बाद बाड़मेर जिले में 75 हजार प्रवासियों का आगमन हुआ है, इन्हें मनरेगा के अलावा सभी योजनाओं में वरीयता से रोजगार दिलाया जाए।
केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार समेत केंद्र प्रवर्तित करीब 20 से अधिक विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि देश के इस सीमावर्ती जिले में आमजन के विकास तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए भारत सरकार बड़ी राशि खर्च कर रही है। इससे आमजन को लाभांवित करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा मनरेगा में रोजगार के लिए प्रवासियों को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होने उज्जवला योजना में अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करवाने के लिए कहा। चौधरी ने विभिन्न विकास योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारिओ को आवश्यक निर्देश दिए।
  इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले में केंद्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उनकी प्रक्रिया से अवगत कराया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने विकास योजनाओ की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

आदर्श गांव के कार्यो पर चर्चा विकास योजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं - चौधरी

बाड़मेर, 28 जुलाई। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित धोरीमन्ना में प्रस्तावित कार्य योजना तैयार करने के संबंध में केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान चौधरी ने धोरीमन्ना में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने प्रस्तावित विलेज प्लान को व्यवहारिक बनाने एवं मौजूदा वितीय प्रावधनो के अंर्तगत अधिकतम कार्यो को समाहित करने को कहा। साथ ही प्रगतिरत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। चौधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए तय मापदंडांे के अनुरूप विलेज डवलपमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसकी प्रत्येक माह नियमित रूप से समीक्षा की जाए।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे चयनित ग्राम पंचायतांे मंे 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चांे का टीकाकरण, आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मिलने वाली सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के साथ विभिन्न योजनाआंे से आमजन को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे चल रही विकास योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी।
-0-

सोमवार, 27 जुलाई 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 सोमवार को 13600 का वसूला जुर्माना

बाड़मेर, 27 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को जिले में 76 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 13600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में 5 लोगों से 1000, सेड़वा में 7 लोगों से 1000, सिणधरी में 5 लोगों से 500, शिव में 2 लोगों से 200, गडरारोड में 3 लोगों से 600, बालोतरा में 2 लोगों से 400, गुडामालानी में 15 लोगों से 3000, धोरीमन्ना में 15 लोगों से 2500 एवं सिवाना में 22 लोगों से 4400 को मिलाकर कुल 76 लोगों से 13600 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 3268 लोगों से कुल 6,65,200 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में बैठक 28 को

बाड़मेर, 27 जुलाई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में बैठक का आयोजन मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चतुर्थ चरण (वर्ष 2019-20) के लिए चयनित ग्राम पंचायत धोरीमना की वीपीडी अनुमोदित करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता बैठक का आयोजन मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
-0-

दिशा की बैठक 28 को

केंद्रीय मंत्री चौधरी करेंगे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 27 जुलाई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में दिशा की बैठक आयोजित कीे जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है ।
-0-

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 28 को

बाडमेर, 27 जुलाई। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, मुख्यमंत्री जन स्वावलम्बन योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

शेरगढ़ सड़क हादसे के पीड़ितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 27 जुलाई। 14 मार्च को जोधपुर के शेरगढ में हुई सड़क दुर्घटना में बाडमेर जिले के 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रधानमंत्री सहायता कोष से 11 मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 अग्रसेन कॉलोनी बालोतरा निवासी स्व. प्रनवि पुत्री स्व. किशोर माली, स्व. विमला पत्नी स्व. किशोर माली, स्व. प्रनीत पुत्र स्व. किशोर माली, स्व. किशोर पुत्र मोहनलाल माली, कनाना निवासी स्व. सीता पत्नी स्व. विक्रम उर्फ जयन्तिलाल माली, स्व. विक्रम उर्फ जयन्तिलाल पुत्र केवलराम माली, गांधीपुरा बालोतरा निवासी स्व. प्रियंका पुत्री गौतमचन्द माली, मेट्रो कम्पाउण्ड के सामने गांधीपुरा निवासी स्व. गौरी उर्फ गुंजन पुत्री स्व. कैलाश माली, स्व. डिम्पल पत्नी स्व. कैलाश माली, स्व. कैलाश पुत्र स्व. हजारीमल माली एवं कुशीप निवासी स्व. जगदीश पुत्र बहादुरमल की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

रविवार, 26 जुलाई 2020

केंद्रीय मंत्री चौधरी करेंगे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा दिशा की बैठक 28 को

बाड़मेर, 26 जुलाई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार, 28 जुलाई को प्रातः 12:00 बजे दिशा की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 28 जुलाई को प्रातः 12:00 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है । 
-0-

सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में बैठक 28 जुलाई को

बाड़मेर, 26 जुलाई। सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में बैठक का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 28 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चतुर्थ चरण (वर्ष 2019-20) के लिए चयनित ग्राम पंचायत धोरीमना की वीपीडी अनुमोदित करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता बैठक का आयोजन मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
-0-

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला कलक्टर ने किया प्रकाश को सम्मानित


बाड़मेर, 23 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा (कला संकाय) में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले प्रकाश फुलवारिया को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार सांय कलक्टर कार्यालय में सम्मानित कर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए परिश्रम जारी रखने की बात कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि प्रकाश ने कडी मेहनत, निष्ठा एवं लगन से जिले का नाम रोशन किया है। उन्होने प्रकाश को लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने प्रकाश का माला तथा साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान उन्होने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारवा के अध्यापक कुम्भाराम प्रजापत, भाखराराम विश्नोई, शम्भूराम तथा ओमप्रकाश विश्नोई को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रकाश फुलवारिया ने कहा कि उनका लक्ष्य आई.ए.एस. अधिकारी बनना हैे तथा आज जिला कलक्टर विश्राम मीणा से मिलकर अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है।
-0-

जिले में 910 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण बुधवार को सेडवा एवं रामसर क्षेत्र में किया छिडकाव


बाड़मेर, 23 जुलाई। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले पर कार्यवाही करते हुए जिले के 14 तहसील क्षेत्रो मे अब तक कुल 38987 हेक्टेयर क्षेत्र में छिडकाव कार्य किया जा चुका है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं। उन्होने बताया कि टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिडकाव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो।
कृषि उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में बुधवार को सेडवा तहसील क्षेत्र में 460 हेक्टेयर, रामसर में 360 हेक्टेयर, बाड़मेर में 15 हेक्टेयर एवं बायतु में 75 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया। उन्होने बताया कि जिले में अब तक कुल 38987 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया।
-0-

ग्राम पंचायत चीबी के राजस्व ग्राम मलवा उतरार्द्ध में कर्फ्यू कोरोना संक्रमण के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी


बाड़मेर, 23 जुलाई। बायतु उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चीबी के राजस्व ग्राम मलवा उतरार्द्ध के क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्रों के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास द्वारा उपखण्ड क्षेत्र बायतु में उक्त क्षेत्रों के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इन क्षेत्रों के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु द्वारा उक्त क्षेत्रों के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत ग्राम पंचायत चीबी के राजस्व ग्राम मलवा उतरार्द्ध के क्षेत्र (नरसाराम पुत्र राजूराम बेनिवाल की ढाणी, हनुमानराम पुत्र प्रहलादराम की ढाणी, उमाराम पुत्र ईशराराम की ढाणी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलवा उतरार्द्ध व बांकाराम पुत्र राजूराम की ढाणी के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जन साधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-


राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न लम्बित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश


बाड़मेर 23 जुलाई। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित राजस्व प्रकरणों की न्यायालय वार विस्तृत समीक्षा कर बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि राजकीय भूमि का आवंटन जिस कार्य के लिए हुआ है, उसका प्रयोजन उस कार्य के लिए नहीं होने पर, ऐसे मामलों में रिपोर्ट करने तथा कडी कार्यवाही करने को कहा। उन्होने अवैध खनन की रोकथाम के लिए राजस्व अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रशासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मामला दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होने बरसात के मौसम के मद्देनजर बचाव के लिए संसाधनों को दुरस्त रखने तथा कन्ट्रोल रूम को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।  
  जिला कलक्टर मीणा ने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने के निर्देश दिए ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा छः माह से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने टिड्डी हमले की शत प्रतिशत रोकथाम के लिए पुख्ता इन्तजाम करने तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना के साथ पूर्ण सतर्कता बरतने एवं अधिकाधिक लोगों के सैम्पल लिये जाने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने कहा कि टिड्डी नियंत्रण के लिए ग्राम स्तर पर सूचना तन्त्र को मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार त्वरित नियन्त्रण की कार्यवाही की जाए। उन्होने टिड्डी नियन्त्रण के लिए सुदृढ़ कार्ययोजना के साथ सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने उपखण्ड स्तर पर बनाये गये टिड्डी नियन्त्रण कक्षों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कोविड-19 के संबंध में जॉच एवं कोविड केयर सेन्टर्स के संचालन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा कोविड केयर सेन्टर पर माकुल सुविधाओं के साथ मेडिकल टीम द्वारा नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रतिदिन कम से कम 100 सैम्पल लिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि आमजन को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार-बार हाथ धोने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने सहित राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने के लिए समझाईश की जाए तथा अवहेलना किए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर दवाईयों की उपलब्धता के साथ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल समेत जिले के राजस्व अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

बुधवार, 22 जुलाई 2020

नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक पंचायत समिति में बनेगी नर्सरी


बाडमेर, 22 जुलाई। जिले में नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक पंचायत समिति में एक-एक नर्सरी बनाई जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि वन विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत समिति में बनाई जाने वाली नर्सरी में स्थानीय प्रकृति के अनुसार पौधे तैयार किए जाएगें। उन्होने बताया कि नर्सरी में स्थानीय प्रकृति के पौधे उपलब्ध होने से लोगों को सौन्दर्यकरण के साथ साथ बागवानी में भी मदद मिल सकेगी। साथ ही उन्हें स्थानीय स्तर पर पौधे उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होंने उप वन सरंक्षक संजय प्रकाश भादू को प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नर्सरी के लिए प्रस्ताव भेज कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्त करने के निर्देश दिए हैं।
-0-

प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक का समय बाड़मेर शहर में आज से दो घण्टे अधिक खुलेगा बाजार


बाड़मेर, 22 जुलाई। बाड़मेर शहर में गुरुवार से बाजार 2 घंटे अधिक खुलेगा ताकि अर्थव्यवस्था को संबल मिले एवं आमजन को अधिक सुविधा हो। गुरूवार से समस्त दुकाने प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक खुली रहेगी।
जिला मजिस्टेट विश्राम मीणा ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए बाड़मेर शहर में दुकानों को खोलने एवं बन्द करने के समय में 2 घंटे का इजाफा किया गया है। अब शहर के सभी दुकानदार प्रातः 9 बजे से अपनी दुकानें खोल सकेंगे, जो साय 5 बजे तक खुली रह सकेगी। उन्होने बताया कि सायं 5 बजे साइरन बजाया जाएगा, उसके तुरन्त पश्चात् समस्त दुकाने बन्द कर दी जाएगी। उन्होने संशोधित समय अनुसार दुकाने बन्द करने की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला मजिस्टेªट मीणा ने सख्त हिदायत दी है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार बार हाथ धोने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने सहित राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।
-0-

बायतु तथा बालोतरा में नए ट्यूबवैल खुदाई का कार्य तेजी से होगा बारिश में प्रभावी होगा बिजली कंट्रोल रूम


आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 22 जुलाई। जिले में बारिश के मौसम के दौरान बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम को अधिक प्रभावी किया जाएगा।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में आवश्यक सेवाओं की सतत आपूर्ति के लिए ततपरता के साथ कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
टैंकरों से पेयजल परिवहन इस माह तक
जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा की टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन को 31 जुलाई के बाद बन्द कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि बायतु एवं चौहटन में बारिश हो चुकी है एवं पीने का पानी पर्याप्त आया है वहां पेयजल के लिए टेंकरो की जरूरत नही हैं।
नए ट्यूबवैल की खुदाई
जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नए हैंड पंप एवं ट्यूब वैल खुदाई के कार्य की साप्ताहिक प्रगति लाने को कहा। उन्होंने विशेषकर बायतु तथा बालोतरा क्षेत्र में स्वीकृत नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गयो को कमिंश्ण्ड करने को कहा।
बारिश में हो अबाध बिजली आपूर्ति
जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को बारिश के दौरान सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बारिश के बाद लंबे समय तक बिजली बंद नही रहनी चाहिए। उन्होंने पेयजल स्रोतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो।
सैम्पलिंग बढ़ाने पर जोर
जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मध्य नजर जिला कलेक्टर ने सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कंटेन्मेंट जोन में सेनिटाइजेशन के निर्देश दिए। साथ ही होम आईशोलेसन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राजस्थान संपर्क
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच  बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया एवं 180 दिन से अधिक बकाया मामलो में जिम्मेदारी तय कर संबंधित को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कोरोना सक्रमण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कोरोना  संक्रमण रोकथाम, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के के गोयल ने राजस्थान संपर्क बकाया प्रकरण, अधीक्षण अभियंता जेपी शर्मा ने जलापूर्ति एवं मांगीलाल जाट ने विद्युत आपूर्ति की जानकारी दी।
-0-


मंगलवार, 21 जुलाई 2020

दानाणियों की ढाणी एवं धारणा धोरा में कर्फ्यू कोरोना संक्रमण के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी


बाड़मेर, 21 जुलाई। बायतु उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नया सोमेसरा के राजस्व ग्राम दानाण्यिों की ढाणी एवं ग्राम पंचायत बायतु भीमजी के राजस्व ग्राम धारणा धोरा के क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्रों के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास द्वारा उपखण्ड क्षेत्र बायतु में उक्त क्षेत्रों के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इन क्षेत्रों के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु द्वारा उक्त क्षेत्रों के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत ग्राम पंचायत नया सोमेसरा के राजस्व ग्राम दानाणियों की ढाणी की समस्त राजस्व सीमा तथा ग्राम पंचायत बायतु भीमजी के राजस्व ग्राम धारणा धोरा के क्षेत्र (पूराराम पुत्र खुमाराम माचरा की ढाणी, लच्छाराम पुत्र नगाराम माचरा, चेतनराम पुत्र आईदानराम गोदारा, बायतु भीमजी फांटा का क्षेत्र) की समस्त राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जन साधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

बिना मास्क पहने पाए गए दुकानदारों पर हुई कार्यवाही

प्रत्येक वार्ड में बिना मास्क पहने घूमने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

बाड़मेर, 21 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत उपखण्ड क्षंेत्र बाड़मेर में बिना मास्क पहने सामान विक्रय करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए कुल 13 व्यक्तियों से 2700 की वसूली कर रसीद जारी की गई है।
बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रशान्त शर्मा ने बताया कि नायब तहसीलदार द्वितीय सोनाराम तथा भू-अभिलेख निरीक्षक रणछोड सोनी की टीम द्वारा शहरी क्षेत्र में बिना मास्क पहने पाए गए दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए कुल 13 व्यक्तियों से 2700 रूपए की वसूली कर रसीद जारी की गई है। उन्होने बताया कि आगामी दिनों में बिना मास्क पहने घुमते पाए जाने वालों पर प्रत्येक वार्ड में कार्यवाही के लिए उपखण्ड प्रशासन द्वारा दो टीमों का गठन कर उक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किये गये है।
-0-

सोमवार, 20 जुलाई 2020

सूचना केन्द्र में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी जारी


चित्र प्रदर्शनी के जरिये एहतियाती उपायों से आमजन को किया जा रहा है जागरूक

बाडमेर, 20 जुलाई। सूचना केन्द्र बाडमेर में एक जुलाई से कोरोना जागरूकता चित्र प्रदर्शनी का आयोजन निरन्तर जारी है। प्रदर्शनी में चित्रों के जरिये कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए एहतियाती उपायों सहित विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेम्पलेट एवं पोस्टर के माध्यम से तथा विविध गतिविधियों के जरिये आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया जा रहा है। साथ ही लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली बैठकों आदि में लोगों को सावधानियां बरतने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार के दिशा निर्देशों तथा कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
-0-

रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित


बाड़मेर, 20 जुलाई। जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से 19 अगस्त, 2020 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि जिले में गडरारोड तहसील अन्तर्गत मगरा, सोलंकियों की बस्ती, बड़ी खडीन, आसाडी सीधीयान एवं जुड़िया, सेडवा तहसील अन्तर्गत लकड़ासर, तरला, ढेम्बा, नवातला बाखासर एवं पीरू का तला, रामसर तहसील अन्तर्गत खारा राठौड़ान एवं लकडियाली, चौहटन तहसील अन्तर्गत मीठडा, उदसियार, आटिया, कल्याणपुरा एवं रडली, धनाऊ तहसील अन्तर्गत सरूपे का तला, कितनोरिया, जाखड़ों को तला, बामणोर अमीरशाह, बाण्डाबैरा एवं नेतराड़, बाडमेर तहसील क्षेत्र में राणीगांव, बाडमेर मगरा, धोनरी नाडी, रामसर का कुंआ एवं बाड़मेर गादान, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 24 पुराना, शिव तहसील क्षेत्र में बाटाडा, बायतु तहसील क्षेत्र में मायलों की ढाणी, गिडा तहसील क्षेत्र में खोखसर पश्चिम, खारडा भारतसिंह एवं शहर, सिणधरी तहसील क्षेत्र में एड मानजी एवं सिणधरी चौसिरा, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में पालीयाली, समदडी तहसील क्षेत्र में समदडी, सरवड़ी चारणान, कम्बों का बाड़ा एवं खण्डप तथा सिवाना तहसील क्षेत्र में मोकलसर प्रथम, मोकलसर द्वितीय, मोतीसरा एवं सिवाना में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र ई चालान द्वारा 100/- रूपये शुल्क जमा करवाकर प्राप्त कर सकते है।

गरीब कल्याण रोजगार योजना बनेगी प्रवासियों का सहारा


बाडमेर, 20 जुलाई। कोरोना संक्रमण के चलते हजारों की तादाद में घर लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना जीवन यापन का जरिया बनेगी। योजनान्तर्गत प्रवासी मजदूरों को गांव मे ही रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की परिस्थितियों में बाड़मेर जिले में करीब 70 हजार प्रवासियों का आगमन हुआ, इन्हें अब जिले में ही रोजगार मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है ताकि प्रवासियों को रोजी रोटी मुहैया हो सके एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ बुनियादी संसाधनों का भी विकास हो सके। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में सामाजिक आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए केंद्र तथा राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान चालू योजनाओं के अंतर्गत अधिकतम प्रवासी लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाएं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विकास योजना में दिए जा रहे रोजगार के अंतर्गत प्रवासी तथा स्थानीय दोनों प्रकार के रोजगार सर्जन के आंकड़े प्रतिदिन दिए जाए तथा इसमें प्रवासियों के रोजगार में क्रमिक बढ़ोतरी की जाए।
जिला कलेक्टर ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अधिकतम प्रवासियों को रोजगार देने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रुप ऑफ एक्टिविटी के अंतर्गत विभिन्न कार्य यथा कृषि, पशुपालन, जल संरक्षण, चारागाह का विकास आदि में प्रवासियों का नियोजन बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह के दौरान सभी योजनाओं में प्राथमिकता के साथ प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराए जाए। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों द्वारा संचालित प्रमुख योजना में रोजगार की विस्तृत समीक्षा की। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने योजनावार रोजगार के आंकड़ों से अवगत कराया। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

गुरूवार को 922 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण

गुडामालानी, बाडमेर एवं चौहटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया छिडकाव

बाड़मेर, 16 जुलाई। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले पर कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में विभिन्न स्थानों के कुल 922.50 हैक्टेयर क्षेत्र में छिडकाव किया गया। वहीं अब तक जिले के 14 तहसील क्षेत्रो मे कुल 33811 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिडकाव कार्य किया जा चुका है। 
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं। उन्होने बताया कि टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिडकाव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो। 
कृषि उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में गुरूवार को गुडामालानी तहसील क्षेत्र में 240 हैक्टेयर, चौहटन में 107.5 हैक्टेयर, गिडा में 140 हैक्टेयर, बाड़मेर में 237.5 हैक्टेयर, बायतु में 70 हैक्टेयर, सेडवा में 25 हैक्टेयर, सिणधरी में 7.5 हैक्टेयर, पचपदरा में 25 हैक्टेयर, धोरीमन्ना में 20 हैक्टेयर तथा रामसर में 50 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया। उन्होने बताया कि जिले में अब तक कुल 33811 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया।
-0-

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया नन्द घर का दौरा


बाड़मेर, 16 जुलाई। गुरूवार को बेरीवाला तला के नन्द घर में स्वस्थ शिशु प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वैश्विक महामारी के दौरान समयबद्ध टीकाकरण करवाने वाले शिशुओं को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।
अभियांत्रिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. विश्नोई ने बताया कि गुरूवार को केयर्न के सीएसआर हेड श्रीमती हरमीत शेरा, असिस्टेंट मैनेजर मोहम्मद मोहिब, प्रोक्टर सौरभ पंवार के साथ बेरीवाला तला में केयर्न द्वारा संचालित किये जा रहे नन्द घर का दौरा किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि वर्तमान में महिलाओं की भागीदारी भारत के कार्यबल में और बढाया जाना चाहिए जिससे भारत के विकास में महिला शक्ति का योगदान सुनिश्चित हो। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षित महिलाएं परिवार को स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधित सरकार की गाईडलाईन के अनुसार कार्य कर अपने परिवार एवं गांव के विकास में योगदान दे सकती है। उन्होने कहा कि कोविड-19 की स्थिति में समय समय पर सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पूर्णरूप से पालन करें।
सीएसआर हैड श्रीमती हरमीत शेरा ने बताया कि स्वच्छ भारत, बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सुदृढ करने और पुनः विकसित करने के लिए केयर्न-वेदान्ता द्वारा आंगनवाडियों को नन्दघर के रूप में विकसित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्युसीडी) की सांझेदारी द्वारा अत्याधुनिक आंगनवाडियां जिसमें स्वच्छ एवं बाल अनुकूल शौचालय, बिजली के लिए सौर पैनल, बाल सुलभ फर्नीचर और खिलौनों के साथ एक उज्जवल एवं स्वच्छ स्थान तैयार किया गया है जो ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए समर्पित है।
बेरीवाला तला के सरपंच खरथाराम चौधरी ने बताया कि ग्रामीण बच्चे स्वस्थ हो और स्कूलों में पढ़ते हो और ग्रामीण महिलाएं सशक्त और पूरी तरह से योगदान कर रही हो, नन्द घर का लक्ष्य इस कल्पना को साकार करना है। उन्होने बताया कि बेरीवाला तला वर्ष 2005 में खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया था एवं केयर्न के सहयोग से बाडमेर क्षेत्र में शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के साथ साथ मातृ-शिशु के स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है जो एक प्रशसनीय प्रयास है।
-0-


राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 गुरूवार को 5600 का जुर्माना वसूला


बाड़मेर, 16 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में 34 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में 5 लोगों से 800, चौहटन में 3 लोगों से 600, सेड़वा में 2 लोगों से 300, सिणधरी में 10 लोगांें से 1300, गडरारोड में 2 लोगों से 400, रामसर में 6 लोगों से 700, गुडामालानी मेे 5 लोगोें से 1000 एवं धोरीमना में 1 व्यक्ति से 500 को मिलाकर कुल 34 लोगों से 5600 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 2185 लोगों से कुल 4,68,300 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

आत्म निर्भर भारत योजनान्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर, 16 जुलाई। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऋण योजनाओं में आत्म निर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु इलेक्ट्रोनिक सामान, कार्बनिक रसायन, कम्प्युटर पार्टस, खिलौने, प्रकाश उपकरण, दुग्ध उत्पाद, ऑप्टीकल उपकरण एवं सोलर पावर से चलने वाले उपकरणों के निर्माण करने वाली ईकाईयों के आवेदन पत्र तैयार करवाकर प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध करवाया जाना है।
राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. के शाखा प्रबन्धक नन्दराम जयपाल ने बताया कि वितीय वर्ष 2020-21 में ऋण दिये जाने के लिए आवेदन पत्र प्रारम्भ हो चुके है। इच्छुक अभ्यर्थी ूूूण्उिकिबबण्बवउ की वेबसाईट पर ई मित्र से आवेदन पत्र अपलोड कर उसकी हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करवा सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई, 2020 निर्धारित है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र जमा करवाने हेतु आशार्थी स्वयं आधार कार्ड लेकर उपस्थित होंवे। अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएगें।
-0-

छात्रवृति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं के के.वाई.सी. पंजीयन की अन्तिम तिथि 21 जुलाई

बाड़मेर, 16 जुलाई। वर्ष 2020-21 हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नन्दराम जयपाल ने बताया कि जिले की सरकारी एवं गैर सरकारी समस्त शिक्षण संस्थाएं एन.एस.पी. पोर्टल पर 21 जुलाई,2020 तक नियमानुसार अपनी शिक्षण संस्थान का के.वाई.सी. पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। बिना पंजीयन के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाईन न कर पाने के संबंध में समस्त जिम्मेवारी संबंधित शिक्षण संस्थाओं की होगी। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर तंरण्उपदवबमसस/हउंपसण्बवउ पर ई मेल द्वारा सूचित कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित अवधि पश्चात् एन.एस.पी. पोर्टल पर पंजीयन होना संभव नहीं होगा।
-0-

सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम जैसिंधर के बकाया कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे


बाडमेर, 16 जुलाई। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्ती जैसिंधर गांव में स्वीकृत सभी अपूर्ण कार्य शीघ्र पूरे कराए जाएंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक गुरुवार को आयोजित की गई।
    इस मौके पर जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का विकास करना है ताकि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित लोगों के जीवन में सुधार आ सके एवं आवश्यकता पड़ने पर इन संसाधनों का सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयोग किया जा सके। इसी के तहत बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर जिलों में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांवों में केंद्र द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्य करवाई जा रहे हैं।
    जिला कलेक्टर ने बी.ए.डी.पी. में शामिल कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होते ही तुरंत वित्तीय स्वीकृति जारी करने एवं प्रथम किश्त का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसमें कौताही बरतने पर जिम्मेदारी नियत कर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने को कहा। उन्होंने विशेष रुप से कमजोर प्रगति वाले विभागों को फोकस करते हुए आगामी 3 माह में बकाया कार्य को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की प्रत्येक पखवाड़े में समीक्षा की जाएगी तथा निर्धारित लक्ष्य पूर्ण नहीं करने वाले विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को उनके द्वारा निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
      इससे पूर्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने कार्यक्रम के वर्ष वार बकाया कार्यों की जानकारी कराई। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य लेखाधिकारी जसराज चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी समेत संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-

डीएमएफटी में स्वीकृत कार्यो की विस्तृत समीक्षा


बाड़मेर, 16 जुलाई। खनन क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए डीएमएफटी के कार्यो की गुरुवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस योजना का मूल उद्देश्य खनन क्षेत्रों में संसाधन जुटाना है ताकि खनिज श्रमिकों एवं इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। इसलिए योजना की मंशा के अनुरूप स्वीकृत कार्य को समय पर पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है ताकि इसका सही मायने में लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने गत 3 वितीय वर्ष में स्वीकृत कार्य की विभागवार विस्तृत समीक्षा की एवं अपूर्ण कार्यों को 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत डी.एम.एफ.टी. के कार्यो को भी शामिल किया गया है ताकि प्रवासी लोगों को अधिकतम रोजगार मिल सके। उन्होंने सभी विभागों से योजना के तहत रोजगार पर प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
  बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, खनन अभियंता गोरधन राम कुलदीप समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-0-

बुधवार, 15 जुलाई 2020

स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बुधवार को 4000 का जुर्माना वसूला


बाड़मेर, 15 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को जिले में 18 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 4000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में 8 लोगों से 2000, चौहटन में 3 लोगों से 600, सेड़वा में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी मेे 3 लोगोें से 600 एवं धोरीमना में 3 लोगों से 600 को मिलाकर कुल 18 लोगों से 4000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 2151 लोगों से कुल 4,62,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

तेल, ऊर्जा एवं निजी क्षेत्रों में कार्यरत कम्पनी प्रतिनिधियों के साथ बैठक

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने के निर्देश

बाडमेर, 15 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार प्रातः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में ंबैठक आहूत की गई जिसमें तेल, उर्जा एवं अन्य निजी क्षेत्रों में कार्यरत कम्पनीयों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी शर्मा ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना के साथ एहतियातन विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि हाल ही में कोरोना पोजिटिव मरीजों के ईलाज के दौरान यह ध्यान में आया कि ऑयल फिल्ड में कार्यरत कम्पनी के कर्मचारी एक ही स्थान पर 08-10 लोग निवासरत पाये गये और वे जांच के दौरान कोरोना पोजिटिव निकलें। उन्होने इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपस्थित सदस्यों को इस सम्बन्ध में विशेष एहतियात बरतते हुए पूर्ण सावधानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होने कम्पनी के सदस्यों को हिदायत दी गई कि वे अपने श्रमिकों, कार्मिकों के निवास स्थान पर विशेष रूप से भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करे कि कार्यरत श्रमिक, कार्मिक निवास स्थान पर सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए आवासित रहे। एक ही स्थान पर अधिक श्रमिक, कार्मिक निवासरत रहने से सामाजिक दूरी की पालना संभव नही हो पाती तथा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के फैलाव की स्थिति बनी रहती है, जो किसी भी रूप में उचित नही है। उन्होने मुख्य कम्पनी यथा केयर्न वेदान्ता एनर्जी इण्डिया लिमिटेड, जेएसडब्लू एवं साउथ वेस्ट माईनिंग लिमिटेड कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे उनके अधिनस्थ कार्यरत कम्पनियों के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में विशेष हिदायत देते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखने की पालना हर हाल में सुनिश्चित करें।
-0-

अभियांत्रिकी महाविद्यालय में वर्चुअल लैब परियोजना प्रारम्भ


बाडमेर, 15 जुलाई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल लैब्स परियोजना प्रारम्भ की गई है। इस परियोजना के तहत अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाडमेर के 6 ब्रान्चों के विद्यार्थियों को लैब्स के सभी प्रयोग आईआईटी दिल्ली द्वारा करवाये जाएंगे।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण विश्नोई ने बताया कि वर्चुअल लैब्स परियोजना के रजिस्टेªशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तत्वावधान में एक पहल की गई है। यह परियोजना आईआईटी दिल्ली के समन्वय से संचालित की जा रही है जिसमें 12 संस्थानों की एक संघ गतिविधि है। यह आईसीटी आधारित शिक्षा में एक बदलाव है। सुदूर प्रयोग में पहली बार इस तरह की पहल की गई है। वर्चुअल लैब्स प्रोजेक्ट के तहत लगभग 700 वेब सक्षम प्रयोगों से युक्त 100 से अधिक वर्चुअल लैब्स को रिमोट ऑपरेशन और प्रयोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इस परियोजना से विज्ञान और इंजिनियरिंग कॉलेजों के सभी छात्र और संकाय सदस्य को अच्छी लैब की सुविधाएं और साधन उपलब्ध हो सकेंगे। सिमुलेशन आधारित प्रयोगों को इंटरनेट के माध्यम से दूरस्थ रूप से एक्सेस किया जा सकता है। अभियांत्रिकी महाविद्यालय में वर्चुअल लैब्स से संबंधित कार्यो को सम्पादित करने के लिए दिमांशु दवे को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
-0-

सड़क हादसों में मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 15 जुलाई। सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवार जनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में समदडी तहसील क्षेत्र में जुनीवास निवासी स्व. कैलाश पुत्र उदाराम मेघवाल, सिवाना तहसील क्षेत्र में राजपुतों का वास काठाडी निवासी स्व. अन्नाराम पुत्र भोमाराम, भील, बाडमेर तहसील क्षेत्र में रामसर का कुंआ निवासी स्व. चौखाराम पुत्र उदाराम सुथार, आदर्श चवा निवासी पुखराज पुत्र राणाराम ढाढी, पचपदरा तहसील क्षेत्र में सराणा निवासी स्व. प्रवीण कुमार पुत्र गोबरराम गुरूडा एवं धोरीमना तहसील क्षेत्र में पाबुबेरा भीमथल निवासी स्व. मगाराम पुत्र हेमाराम मेगवाल की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

प्रेस मालिकों को मुद्रित होने वाली प्रत्येक पुस्तक व पत्रिका की प्रति भिजवाने के निर्देश


बाड़मेर, 15 जुलाई। जिले में स्थित समस्त प्रिटिंग प्रेस मालिकों को उनके यहां मुद्रित होने वाली प्रत्येक पुस्तक एवं पत्रिका की एक प्रति आवश्यक रूप से निःशुल्क संसदीय लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली के पुस्कालय को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने बताया कि प्रेस व बुक रजिस्टेªशन एक्ट 1967 के तहत मुद्रित होने वाली प्रत्येक पुस्तक एवं पत्रिकाओं की एक प्रति संसदीय पुस्तकालय को भिजवाया जाना आवश्यक है। उन्होने जिले में स्थित समस्त प्रिटिंग प्रेस मालिकों को उनके यहां मुद्रित होने वाली प्रत्येक हिन्दी, अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तक एवं पत्रिका की एक प्रति आवश्यक रूप से निःशुल्क संसदीय लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली के पुस्कालय को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
-0-

नए हैण्डपम्प एवं ट्यूबवैल का कार्य समयबद्ध तरीके से करें विधायकों द्वारा अनुमोदित कार्य जल्द पूर्ण करें


आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 15 जुलाई। जिले में विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत नए हैंडपंप तथा ट्यूबवेल का कार्य समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके एवं पेयजल की किल्लत दूर हो सके। यह निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में आवश्यक सेवाओं की सतत आपूर्ति के लिए तत्परता के साथ कार्य करने की हिदायत दी है।
    कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
टैंकरों से पेयजल परिवहन
जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग आवश्यकता अनुसार समस्याग्रस्त क्षेत्रों एवं  दूरदराज के इलाकों में टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन कर राहत पहुंचाए। उन्होंने बताया कि जहां बारिश हो चुकी है एवं पीने का पानी पर्याप्त आया है वहां पेयजल के लिए टेंकरो की जरूरत नही हैं। विशेषतः बायतु एवं चोहटन ब्लॉकों में इसकी समीक्षा कर ली जाए।
मरम्मत अभियान
उन्होंने मरम्मत अभियान के दौरान जिले में खराब सभी हैंडपंप को दुरुस्त करने को कहा, भले ही वह किसी भी योजना या एजेंसी द्वारा लगाया गया हो। अभियान में अभी तक 1274 हेण्डपम्पों की मरम्मत की गई है। उन्होंने नए हैण्डपम्प एवं ट्यूबवैल की खुदाई का कार्य समय पर पूर्ण करने को कहा तथा खोदे गये को कमिशण्ड करने को कहा।
अबाध बिजली आपूर्ति हो
जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बिजली की कटौती नहीं की जाए। उन्होंने पेयजल स्रोतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो। उन्होंने पेयजल स्रोतों पर मांग के अनुसार तुरंत बिजली कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।
सैम्पलिंग बढ़ाने पर जोर
जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मध्य नजर जिला कलेक्टर ने सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज से सलंग्न जिला चिकित्सालय को संक्रमण से पूरी तरह मुक्त किया जाए। उन्होंने यहां सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
शुद्ध के लिए युद्ध
जिला कलेक्टर ने जिले में विशेष शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाने के अन्तर्गत खादय पदार्थो के नमूनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान को जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय एवं बड़े कस्बों में भी संचालन कर अधिकतम मात्रा में खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने की हिदायत दी
राजस्थान संपर्क
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जन सेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया एवं 180 दिन से अधिक बकाया मामलों में जिम्मेदारी तय कर संबंधित को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
            इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कोरोना सक्रमण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कोरोना संक्रमण रोकथाम, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के. के. गोयल ने राजस्थान संपर्क के बकाया प्रकरण, अधीक्षण अभियंता ज.ेपी. शर्मा ने जलापूर्ति एवं मांगीलाल जाट ने विद्युत आपूर्ति की जानकारी दी।
-0-

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती जारी मंगलवार को 6200 का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 14 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को जिले में 28 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 6200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में 7 लोगों से 2300, चौहटन में 5 लोगों से 1000, सेड़वा में 3 लोगों से 500, सिणधरी में 5 लोगों से 800, रामसर में 2 लोगों से 400, गुडामालानी में 3 लोगों से 600 एवं धोरीमन्ना में 3 लोगों से 600 को मिलाकर कुल 28 लोगों से 6200 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 2133 लोगों से कुल 4,58,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

बढते संक्रमण की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति हाईरिस्क वाले रोगों पर रहेगी विशेष नजर जिला कलक्टर ने जारी किए नए दिशा निर्देश


बाड़मेर, 14 जुलाई। जिले में कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या की बढती प्रवर्ति एवं मानसून के दौर में संक्रमण वृद्वि की आशंका के मद्देनजर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने संबंधित अधिकारियों को संक्रमण रोकथाम संबंधित दिशा निर्देश जारी किए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया की वर्तमान में जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के संबंध में समस्त उपखण्ड अधिकारियों सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
हाई रिस्क श्रेणी के समस्त लोगों के लिए जाएंगे सेम्पल
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने डायबिटिज, उच्च रक्तचाप, किडनी, क्षय रोग, अस्थमा, हृदय रोग इत्यादि हाई रिस्क वाले रोगों से ग्रसित व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक एवं गर्भवती महिलाओं के शत प्रतिशत नमूने लेने के निर्देश दिए गए है। उन्हाने संबंधित अधिकारियों को 5 वर्ष तक के बच्चों की निरंतर निगरानी करने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है।
उन्होने नियमित चिकित्सा संस्थानों की ओपीडी में आने वाले आईएलआई रोगियों की स्क्रीनिंग की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले समस्त प्रवासियों की स्क्रीनिंग करते हुए जांच हेतु उनके सैम्पल लेकर पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उन्होने अधिक संक्रमित संख्या वाले क्षेत्रों को कन्टेन्मेंट जोन घोषित कर आमजन की आवाजाही सीमित करने के निर्देश दिए है।
होम आईसोलेशन की निगरानी के निर्देश
जिला कलक्टर ने होम आईसोलेशन के रोगियों की प्रभावी एवं नियमित मॉनिटरिंग करते हुए उन पर विशेष निगरानी रखते हुए उन्होने गंभीर रोगीयों को उच्च चिकित्सा संस्थानों पर तत्काल रैफर करने के निर्देश दिए है। उन्होनें जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन, वेन्टीलेटर, बैड एवं आईसीयू की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
व्यापक हो प्रचार-प्रसार
जिला कलक्टर मीणा ने राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप कोरोना रोग से बचाव हेतु आईईसी के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए है। उन्होने फेस मास्क एवं सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना प्रभावी तरीकें से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

जिले में 600 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण मंगलवार को धोरीमना, सेड़वा एवं बाडमेर क्षेत्रों में किया छिडकाव


बाड़मेर, 14 जुलाई। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले पर कार्यवाही करते हुए जिले के 14 तहसील क्षेत्रो मे अब तक कुल 32201 हेक्टेयर क्षेत्र में छिडकाव कार्य किया जा चुका है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं। उन्होने बताया कि टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिडकाव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो।
कृषि उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में मंगलवार को सेड़वा तहसील क्षेत्र में 270 हेक्टेयर, धोरीमना में 195 हेक्टेयर, बाडमेर में 117.5 हेक्टेयर एवं रामसर में 17.5 हेक्टेयर को मिलाकर 600 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया। उन्होने बताया कि जिले में अब तक कुल 32201 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया।
-0-

शिवकर में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित


बाड़मेर, 14 जुलाई। बाडमेर उपखण्ड के ग्राम शिवकर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने के मद्देनजर जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
उपखण्ड मजिस्टेªट प्रशान्त शर्मा ने बताया कि बाडमेर उपखण्ड के ग्राम शिवकर (जोगेन्द्र पुत्र शंकर लाल माली के घर के चारों तरफ 100 मीटर क्षेत्रफल तक) के क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के पश्चात वहां दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 14 जुलाई, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...