गुरुवार, 3 जून 2021

मुख्यमंत्री गहलोत 4 जून को देंगे बाड़मेर को 17 करोड़ के 7 कार्यों की सौगात

 वर्चुअली होगा लोकार्पण, शिल्यानास, कार्यशुभारंभ समारोह

बाड़मेर बनेगा आक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर, बेहतर होंगी चिकित्सा सुविधाए

बाड़मेर, 3 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दोपहर एक बजे वर्चुअल लोकार्पण समारोह में बाड़मेर जिले को 17.11 करोड़ के 7 कार्यो की सौगात देंगे। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नाई समेत जिले के विधायक, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

  जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केयर्न वेदान्ता लिमिटेड द्वारा करीब 6 करोड़ की लागत से सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर परिसर में निर्मित 100 बेड के फील्ड हॉस्पीटल का लोकार्पण करेंगे। यह अस्थायी कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल होगा। इसके आरंभ होने से जिला चिकित्सालय से सभी कोरोना रोगियों को यहां स्थानातरित करने से सामान्य रोगो का उपचार शुरू हो सकेगा। इसी तरह मुख्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 399.74 लाख की लागत से निर्मित 30 बेड्स के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देताणी के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे।

उन्होने बताया कि शुक्रवार को ही नगर परिषद बालोतरा द्वारा राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में 35.53 लाख की लागत से बनने वाले 50 सिलेण्डर प्रतिदिन/15 एम.क्युब प्रतिघण्टा एवं 65 लाख के 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/30 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट्स तथा एचपीसीएल राजस्थान रिफाईनरी लिमिटेड द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में एक करोड की लागत से बनने वाले 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/27 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट का शिलान्यास होगा। इसी दिन नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 35.53 की लागत से बनने वाले 50 सिलेण्डर प्रतिदिन/15 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का शिलान्यास होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज बाड़मेर द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 1.10 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/30 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट तथा जेएसडब्ल्यु भादरेश द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 3.66 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर एण्ड मॉर्डन पोस्ट ऑपरेशन वार्ड का शिलान्यास करेंगे।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि उक्त कार्यो से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी तथा विभिन्न ऑक्सीजन प्लान्ट्स के निर्माण से जिला कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन उत्पादन की आपूर्ति की क्षमता में बढोतरी हो सकेगी, जिससे जिला आत्मनिर्भर हो सकेगा।

 जिला कलक्टर ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को शिलान्यास के पश्चात् उक्त कार्य तुरंत प्रारम्भ कर निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

-0-


जनानुशासन लॉकडाउन की अवहेलना पर 507 लोगों पर लगा 69,700 रूपये का जुर्माना

 बाड़मेर, 03 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार 2 जून को जिले में 507 व्यक्तियों से कुल 69,700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 319 व्यक्तियों से 33,800 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 18 व्यक्तियों से 8500 रूपये, बायतु में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, चौहटन में 19 व्यक्तियों से 6000 रूपये, सेड़वा में 17 व्यक्तियों से 2800 रूपये, सिणधरी में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, शिव में 1 व्यक्ति से 100 रूपये, गडरारोड में 6 व्यक्तियों से 5500 रूपये, बालोतरा में 66 व्यक्तियों से 6800 रूपयेे, गुडामालानी में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, धोरीमन्ना में 2 व्यक्तियों से 300 रूपये तथा सिवाना में 47 व्यक्तियों से 4700 को मिलाकर कुल 507 व्यक्तियों से 69,700 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार तक 78,210 व्यक्तियों से 1,33,43,576 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

45 प्लस का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें - लोक बंधु

 कोरेाना संक्रमण की रोकथाम को टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता


बाड़मेर, 3 जून। कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन के जीवन की रक्षार्थ टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जाए। जिले में 45 या उनसे अधिक आयु वर्ग के समस्त लोगों के टीकाकरण के लिए उपखण्ड स्तर पर कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में 45 वर्ष अथवा उससे अधिक आयुवर्ग के समस्त लोगों की बीएलओ अनुसार सूची तैयार करवाएं तथा सभी का टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं। उन्होनें बताया कि जिले में 45 प्लस वर्ग में अभी तक 3.93 लाख लोगों को प्रथम डोज लगी है। उन्होनें बताया कि अभी तक इस वर्ग में 30 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज लगना शेष है। उन्होनें अधिकारियों को डोर-टू-डोर सर्वे में टीकाकरण को जोड़ते हुए, जिन्हे टीका नहीं लगा है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने विभाग के समस्त 45 प्लस आयु वर्ग के कार्मिकों तथा उनके परिजनों का टीकाकरण सुनिश्चत करवाएं। उन्होने किसी राजकीय कार्मिकों के टीकाकरण के लिए प्रथक से साईट शुरू करवाने की बात कही। उन्होनें कहा कि लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है। इसके लिए डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले में ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मत्यू कोरोना से हो गई हो, उन सभी को पालनहार योजना में जोड़ा जाकर उनकी हरसंभव सहायता की जाए। उन्होनें अधिकारियों को सतर्कता के साथ कोविड प्रबंधन को सौपें गए कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-

आपदा प्रबंधन कार्ययोजना पर हुआ विचार-विमर्शआपदा प्रबंधन कार्ययोजना पर हुआ विचार-विमर्श

 दक्षिण पश्चिम मानसून 2021


विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों को दुरस्त रखने के निर्देश
बाड़मेर, 3 जून। दक्षिण-पश्चिम मानसून 2021 के मद्देनजर जिले में जल भराव/बाढ़ की संभावना को देखते हुए जन-धन की सुरक्षा की पूर्व तैयारियों के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग में उपलब्ध आवश्यक संसाधन एवं व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए।
कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि विगत वर्षो के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए समस्त विभाग अपने विभाग से संबंधित कार्याें की तैयारी पूरी कर लें। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बाढ़-बचाव से संबंधित सामग्री तथा अन्य सूचनाओं को अपडेट किया जाए। उन्होने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्हानें जर्जर हालात वाले राजकीय भवनों एवं विद्यालयों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग को दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, शिक्षा विभाग को जर्जर सरकारी स्कूल भवनों तथा जीर्ण-शीर्ण भवनों का चिन्हीकरण करने, डिस्कॉम को ढ़ीले तारों को कसने, ट्रांसफार्मरांे को सुरक्षित रखने तथा झाड़ियांे की कटाई करने, रसद विभाग को केरोसीन, डीजल, पेट्रोल एवं गैस तथा रसद सामग्री की निर्धारित मात्रा आरक्षित रखने, जलदाय विभाग को पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने तथा परिवहन विभाग को वाहनों की आवश्यक उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि आपदा प्रबन्धन के लिए मिट्टी के कटटांे को पर्याप्त मात्रा मंे रखा जाए, ताकि आपातकालीन स्थिति मंे उनका उपयोग किया जा सके।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने समस्त विभागों से दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 के संबंध में की गई पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि विगत वर्ष के अनुभवों को ध्यान मे रखते हुए आपदा प्रबंधन के समस्त उपाय निर्धारित समयावधि मंे सुनिश्चित करें।
बैठक मंे जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-





वर्चुअल लोकार्पण के दौरान बैठक व्यवस्था निर्धारित

 बाड़मेर, 3 जून। मुख्यमंत्री महोदय के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को वर्चुअल मोड से आयोजित होने वाले लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के प्रसारण एवं गणमान्य अतिथियों की बैठक व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने आदेश जारी कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि सांसद, विधायक, नगर परिषद सभापति, केयर्न, वेदांता, जेएसडब्ल्यू एवं एचआरआरएल के प्रतिनिधियों के लिए कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य आमंत्रित सदस्यों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मे स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में बैठक व्यवस्था हेतु बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजीव गांधी सेवा केन्द्र बालोतरा में विधायक, सभापति, मीडियकर्मी, आमंत्रित गणमान्य अतिथियो की व्यवस्थाओं के लिए पचपदरा तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार को नियुक्त किया गया है। उन्होनें प्रभारी अधिकारियों को कोविड-19 के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन आदि के मानकों का पालन करते हुए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

मुख्यमंत्री गहलोत वेदान्ता फील्ड हॉस्पीटल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देताणी का करेंगे लोकार्पण

 वर्चुअल लोकार्पण समारोह शुक्रवार को


पांच अन्य विकास कार्यो का होगा शिलान्यास,
कोरोना काल में बेहतर होंगी चिकित्सा सेवाएं, बढेगी ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता
बाड़मेर, 3 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 जून, शुक्रवार को दोपहर 1 बजे वर्चुअल लोकार्पण समारोह में बाड़मेर जिले को 17.11 करोड़ के कार्यो की सौगात देंगे, जिससे जिले में कोरोना काल मे स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होगी। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नाई समेत जिले के विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केयर्न वेदान्ता लिमिटेड द्वारा करीब 6 करोड़ की लागत से सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर परिसर में निर्मित 100 बेड के फील्ड हॉस्पीटल का लोकार्पण करेंगे। यह अस्थायी कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल होगा। इसके आरंभ होने से जिला चिकित्सालय से सभी कोरोना रोगियों को यहां स्थानातरित करने से सामान्य रोगो का उपचार शुरू हो सकेगा। इसी तरह मुख्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 399.74 लाख की लागत से निर्मित 30 बेड्स के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देताणी के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे।
उन्होने बताया कि शुक्रवार को ही नगर परिषद बालोतरा द्वारा राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में 35.53 लाख की लागत से बनने वाले 50 सिलेण्डर प्रतिदिन/15 एम.क्युब प्रतिघण्टा एवं 65 लाख के 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/30 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट्स तथा एचपीसीएल राजस्थान रिफाईनरी लिमिटेड द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में एक करोड की लागत से बनने वाले 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/27 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट का शिलान्यास होगा। इसी दिन नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 35.53 की लागत से बनने वाले 50 सिलेण्डर प्रतिदिन/15 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का शिलान्यास होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज बाड़मेर द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 1.10 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/30 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट तथा जेएसडब्ल्यु भादरेश द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 3.66 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर एण्ड मॉर्डन पोस्ट ऑपरेशन वार्ड का शिलान्यास करेंगे।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि उक्त कार्यो से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी तथा विभिन्न ऑक्सीजन प्लान्ट्स के निर्माण से जिले में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति की क्षमता में बढोतरी हो सकेगी। जिला कलक्टर ने अधिकारियों व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को शिलान्यास के पश्चात् उक्त कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...