बुधवार, 16 अगस्त 2017

बाढ़ प्रभावित इलाकांे मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम को मोबाइल टीमंे रवाना

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशन मंे घर-घर सर्वे प्रारंभ हुआ
                बाड़मेर, 16 अगस्त। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी क्षेत्र मंे घर-घर सर्वे के लिए 16 मोबाइल टीमांे का गठन किया गया है। इसमंे चिकित्सा, पशुपालन, आयुर्वेद, राजस्व एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिकांे को शामिल किया गया है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को धोरीमन्ना क्षेत्र मंे मोबाइल दलांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते गुरूवार को धोरीमन्ना तहसील क्षेत्र की आलेटी, पुरावा, डबोई, अरणियाली, प्रतापनगर, भाखरड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्याें का जायजा लिया। उन्हांेने राहत शिविरांे के अवलोकन के साथ आयुर्वेद विभाग के कार्मिकांे को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए काढ़ा भी पिलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान धोरीमन्ना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत कार्याें के लिए पांच टीमांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी,विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ, चिकित्सा विभाग के पी.सी.दीप्पन, आयुर्वेद विभाग के डा.नरेन्द्र कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उनके साथ रहे। बाढ़ प्रभावित इलाकांे मंे मोबाइल टीमें ट्रेक्टरांे के जरिए रवाना हुई। इन टीमांे मंे विभिन्न क्षेत्रांे मंे पहुंचकर घर-घर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि धोरीमन्ना तहसील क्षेत्र मंे दस एवं गुड़ामालानी मंे छह मोबाइल टीमांे का गठन किया गया है। इन मोबाइल टीमांे को घर-घर सर्वे कर ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के मुताबिक भ्रमण के दौरान चिकित्सा दल बाढ़ प्रभावित गांवांे मंे चिकित्सा के साथ आवश्यकतानुसार क्लोरोक्वीन एवं मेडिकल सहायता भी उपलब्ध कराएंगे। पशुपालन विभाग के मोबाइल चिकित्सा दल प्रभावित क्षेत्रांे का डोर-टू-डोर सर्वे कर प्रभावित लोगांे को राहत प्रदान करने के साथ ग्राम पंचायतांे एवं स्थानीय निकायांे से संपर्क कर मृत पशुआंे के निस्तारण मंे तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे। आयुर्वेद विभाग के दल प्रभावित क्षेत्र मंे डोर-टू-डोर सर्वे के साथ प्रभावित लोगांे को आयुर्वेद चिकित्सा की जानकारी देने के साथ काढ़ा पिलाएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिकांे को निर्देशित किया गया है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे चिकित्सा दलांे से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक सहयोग करें।











मध्यप्रदेश के युवाआंे ने किया अंतरराष्ट्रीय सरहद का अवलोकन

                बाड़मेर, 16 अगस्त। उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत कमल किशोर आर्य के निर्देशन मंे 77 सदस्यों के दल नेमुनाबाव  रेलवे स्टेशन, सीमा चौकी मुनाबाव और मुनाबाव कान्फरेन्स हॉल का भ्रमण किया।

                इस दौरान सीमा चौकी मुनाबाव में सीमा सुरक्षा बल के कंपनी  कमांडर और उपस्थित सदस्यों ने मध्य प्रदेश से आए महिलाओं के दल की अगवानी की। साथ ही उन्हें सीमा सुरक्षा बल के बारे में, अंतराष्ट्रीय सीमा पर की जाने वाली ड्यूटीज, ड्यूटी के दौरान प्रयोग किये जाने वाले हथियारों के अलावा मुनाबाव रेलवे स्टेशन और अंतराष्ट्रीय सीमा पर लगाये गए तारबंदी की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मां तुझे प्रणाम योजना वर्ष 2013-14 में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रारम्भ की गई थी। इसका उद्देश्य प्रदेश के युवा और  युवतियों में देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, राष्ट्र के प्रति समर्पण, साहस की भावना जागृत करना एवं उन्हें  सेना और अर्ध-सैनिक बलों के प्रति आकर्षित करना है।




उच्च शिक्षण संस्थाओं में छात्रसंघ चुनाव 28 अगस्त को

                बाड़मेर, 16 अगस्त। उच्च शिक्षण संस्थाओं में 28 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव करवाए जाएंगे। साथ ही उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशन 21 अगस्त को किया जाएगा। मतदाता सूचियों पर 22 अगस्त तक आपत्ति प्राप्त की जाएगी और इसी दिन मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 23 अगस्त है। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियां इसी दिन प्राप्त की जा सकती हैं। वैध नामांकन सूची का प्रकाशन 24 अगस्त को किया जाएगा, इसी दिन उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिया जा सकेगा। उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन भी 24 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा। मतदान 28 अगस्त को प्रातः 8 बजे से अपराह् 1 बजे तक होगा। मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा तथा विजयी उम्मीदवारों की शपथ दोपहर 2 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी।

बाड़मेर जिले के 61 गांव अभावग्रस्त घोषित

                बाड़मेर, 16 अगस्त। राज्य सरकार ने एक आज्ञा जारी कर बाड़मेर समेत चार जिलों के 1290 ग्रामों को अकाल से प्रभावित होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया है।

                आज्ञा के अनुसार बाड़मेर जिले के 61, पाली जिले के 621, सिरोही के 348, जालौर के 260 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इन ग्रामों में अधिनियम के प्रावधानों के तहत 31 अगस्त, 2017 तक भू-राजस्व वसूली स्थगित किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

राजस्थान डिजीफेस्ट 2017 का 17 अगस्त से सीधा प्रसारण होगा

अटल सेवा केन्द्रांे पर उपस्थित युवाआंे के लिए आयोजित होगी प्रतियोगिताएं
                बाड़मेर, 16 अगस्त। डिजीफेस्ट स्टार्टअप योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 17 एवं 18 अगस्त को कोटा मंे राजस्थान डिजीफेस्ट स्टार्टअप हेकथन का आयोजन किया जा रहा है। इसका जिला स्तरीय जनसुनवाई केन्द्र, पंचायत समिति मुख्यालय तथा चुंनिदा ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर सीधा प्रसारण होगा। इसमंे युवाआंे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्थान डिजीफेस्ट हेकथन का सीधा प्रसारण देखने के लिए राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर, बालोतरा, महिला महाविद्यालय बाड़मेर, बालोतरा, गुड़ामालानी, बायतू, पोलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर, बालोतरा, सिवाना एवं शिव, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर, जयनारायण व्यास बीएड कालेज एवं महेश बीएड कालेज के विद्यार्थियांे को सीधा प्रसारण देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस दौरान उपस्थित युवाआंे से प्रश्नोतरी करने के साथ विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध मंे संबंधित प्राचार्य को 17 एवं 18 अगस्त को प्रातः 10.30 से रात 8 बजे तक दो पारियांे मंे अपने शिक्षण संस्थानांे से प्रति दिन 15 से 20 विद्यार्थियांे को चुंनिदा अटल सेवा केन्द्रांे पर भिजवाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही यह ध्यान रखने को कहा गया है कि प्रथम दिवस को भिजवाए गए यवा दूसरे दिन दुबारा नहीं आए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि जिले के समस्त ब्लाक मुख्यालयांे के अलावा ग्राम पंचायत जालीपा, छीतर का पार, धनाउ, इटादा, मांगता, परेउ, गुड़ामालानी, पीपराली, पाटोदी, भलीसर, रामसर, जेठतरी, रानीदेशीपुरा, कुसीप, समदड़ी, मोकलसर एवं सिवाना के अटल सेवा केन्द्र पर हेकथन का सीधा प्रसारण होगा।

17 व 18 अगस्त को दो दिन जलापूर्ति बाधित रहेगी

                बाडमेर, 16 अगस्त। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के मोहनगढ़ एवं जीरो पाइंट हैड वर्क्स पर नियमित रखरखाव एवं तकनीकी खराबी के कारण गुरूवार एवं शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रांे मंे जलापूर्ति बाधित रहेगी।

                जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि आगामी दो दिन तक शिव, नींबला, भाड़खा, चोखला एवं बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र तथा जालीपा, जसाई सैन्य क्षेत्र, उत्तरलाई वायुसेना क्षेत्रांे मंे नहरी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

बाड़मेर डायरी सराहनीय प्रयास : तोमर

                बाडमेर, 16 अगस्त। बाड़मेर डायरी मंे महत्वपूर्ण सूचनाआंे के संकलन करके इसको एक दस्तावेज का रूप देने का सराहनीय प्रयास किया गया है। यह दस्तावेज प्रशासनिक कार्मिकांे के साथ आमजन के लिए काफी मददगार साबित होगा। सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक ए.के.तोमर ने बाड़मेर डायरी के विमोचन के अवसर पर यह बात कही।

                इस अवसर पर महानिरीक्षक तोमर ने बाड़मेर डायरी के प्रकाशन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रयास को निरंतर जारी रखा जाए। इस दौरान मदन बारूपाल ने बाड़मेर डायरी मंे समावेशित किए गए विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी। विमोचन के अवसर सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडेंट शाम कपूर, कमाडेंट पी.के.शर्मा, बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया, जसवंतसिंह चौहान एवं देवराज उपस्थित रहे।


बाड़मेर से वाघा बोर्डर के लिए कैमल सफारी रवाना, महिला सशक्तिकरण का देगी संदेश

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया
                बाडमेर, 16 अगस्त। बाड़मेर से वाघा बोर्डर तक सरहदी इलाको मंे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए बीएसएफ एवं वायुसेना के महिला अधिकारियांे एवं जवानांे की कैमल सफारी को राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने मंगलवार को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली 1368 किमी का सफर तय करते हुए दो अक्टूबर को वाघा बोर्डर पहुंचेगी।

                आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के महिला जवानांे की कैमल सफारी मंे भागीदारी की सराहना की। उन्हांेने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र मंे पीछे नहीं है। महिलाआंे ने समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रांे मंे बेहतरीन कार्य किया है। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक ए.के.तोमर,उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, वायुसेना के एयर आफिस कमाण्डिंग संजय शर्मा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट शाम कपूर, सत्येन्द्रसिंह सहरावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस कैमल सफारी मंे सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना की दस-दस महिला अधिकारी एवं जवान शामिल है। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम के मुताबिक यह कैमल सफारी 1368 किमी का सफर तय करके 49 दिन बाद 2 अक्टूबर को वाघा बोर्डर पहुंचेगी। बाड़मेर सेक्टर मंे यह कैमल सफारी दल बीकेडी, सोमराड़, गडरारोड़, केलनोर, मुनाबाव एवं सुंदरा होते हुए सात दिन के प्रवास पर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इस कैमल सफारी दल मंे सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीक भी शामिल है। उप महानिरीक्षक गौतम ने बताया कि यह कैमल सफारी सरहदी इलाकांे मंे आमजन से रूबरू होने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के जरिए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है।



जिला स्तरीय समारोह मंे राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण

बाड़मेर जिले मंे हर्षाेल्लास एवं उमंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
वायुसेना के स्काई डाइवर ने दी शानदार पैरोटूपिंग एवं पैरासैलिंग की प्रस्तुति
                बाडमेर, 16 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे हर्षाेल्लास एवं उमंग से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित हुआ। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
                इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने समस्त लोगों को 71 वें स्वतन्त्रता दिवस पर हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश को आजादी दिलवाने वाले तमाम देश भक्त क्रांतिकारियों और स्वतन्त्रता सेनानियों तथा शहीदों को नमन किया। उन्होंने बाड़मेर जिले के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि यह आजादी हमें लम्बे समय के संघर्ष और लाखों करोड़ों देशवासियों के बलिदान के बाद ही मिली है। हमें इस आजादी की कीमत को पहचानना जरूरी है। उन्हांेने कहा कि आज भी हमारी इस आजादी की रक्षा के लिए लाखों सैनिक हमारी सीमाओं पर अपनी जान जोखिम में डाल कर अपना फर्ज निभा रहे है। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के कारण हर गांव तक तकनीकी विस्तार हो रहा है। उन्हांेने कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें हमारे देश को तोड़ने, उसमें अलगाववाद उत्पन्न करने और देश में अशांति का वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है, जो कभी भी सफल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे की भावना से अपने देश और राज्य की एकता और अखण्डता की रक्षा का संकल्प करें। उन्होने कहा कि इस बार बाडमेर जिले पर इन्द्र भगवान की मेहरबानी से अच्छी बरसात हुई है, किसानों के चेहरों पर रौनक आई है। अतिवृष्टि के क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने सहयोग दिया है।
                इससे पहले परेड कमांडर पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट की टुकडियों ने परेड में हिस्सा लिया। पहली मर्तबा परेड मंे शामिल हुए सीमा सुरक्षा बल के कमांडो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। इसके पश्चात् इन बालक-बालिकाओं ने समूह गान की प्रस्तुति दी। व्यायाम प्रदर्शन का निर्देशन वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शा.शि. गोपालसिंह राठौड तथा समूह गान का निर्देशन दीपसिंह भाटी ने किया। इसी तरह स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।
                इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे का सम्मान किया गया। इसी तरह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान बीएसएफ के सजे धजे ऊंटों ने आकर्षक कैमल टेटू शो की प्रस्तुति दी। ऊंटांे पर सवार सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने शारीरिक व्यायाम की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के दैनिक उपयोगी वस्तुओं पर आधारित बैण्ड के जरिये उम्दा प्रस्तुति दी गई। मुख्य समारोह में पहली बार वायुसेना के स्काई डाइवर की ओर से विंग कमांडर मलिक के नेतृत्व मंे 6000 से 8000 फीट की उचाई से पैरोटूपिंग एवं पैरासैलिंग की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के महिला जवानांे की कैमल सफारी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं की ओर सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा जिले की प्रसिद्ध गेर दलों की ओर से आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत मंे विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह के दौरान परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वालों तथा गैर दलों को पुरस्कृत किया गया।

                प्रातःकालीन कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ एवं रामकुमार जोशी ने किया। समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, यूआईटी चैयरमेन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ए.के.तोमर, वायुसेना के एयर आफिस कमाण्डिंग संजय शर्मा, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायूसेना के अधिकारियांे के साथ विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इधर, समूचे जिले मंे स्वतन्त्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। वहीं जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई। मंगलवार रात्रि को रासीउमावि स्टेशन रोड़ मंे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इसमंे विभिन्न विद्यालयांे के स्कूली छात्र-छात्राआंे एवं कलाकारांे ने बेहतरीन प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध दिया।











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...