मंगलवार, 13 जून 2017

प्रभावी ई-गर्वनंेस सेवाएं उपलब्ध कराने के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

               बाड़मेर, 13 जून। पंचायत समिति चौहटन के अटल सेवा केन्द्र मंे ई-मित्र कियोस्कधारियांे को प्रभावी ई-गर्वनेंस सेवाएं उपलब्ध कराने के विविध पहलूआंे से अवगत कराया गया।

                सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार, मास्टर टेªनर महिपालसिंह शेखावत, प्रोग्रामर सतीश कुमार, सूचना सहायक किशोर कुमार एवं अक्ष आप्टीफाइबर के जिला समन्वयक जेताराम चौधरी ने ई-मित्र पर सरकार की ओर चलाई जा रही योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से कियोस्क धारकांे को जानकारी दी।


युवाआंे के समन्वित विकास के लिए प्रयास करें : नकाते

जिला युवा बोर्ड की बैठक मंे हुआ युवा गतिविधियांे के आयोजन पर विचार-विमर्श
                बाड़मेर, 13 जून। युवाआंे के समन्वित विकास के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के अलावा जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देकर समाज के बड़े तबके को लाभांवित करवाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला युवा बोर्ड की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे आमजन तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी पहुंचाने मंे नेहरू युवा मंडलांे से जुड़े स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। जिला कलक्टर ने निष्क्रिय युवा मंडलांे को सक्रिय करने एवं युवा विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि बेटियांे के जन्म पर एक पौधा लगाने एवं किसी की याद मंे श्मशान घाट मंे भी एक-एक पौधा लगाने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर ने स्कूल, अस्पताल एवं अन्य सरकारी भवनांे की चारदीवारी मंे पौधारोपण करने तथा उनके संरक्षण के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि युवाआंे तक स्वच्छ भारत मिशन, राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सरीखे फ्लैगशीप कार्यक्रमांे की जानकारी पहुंचाते हुए आमजन को इसके बारे मंे अवगत कराने के लिए कहा जाए। उन्हांेने युवा विकास गतिविधियांे से एनसीसी कैडेट, स्काउट, एनएसएस स्वयंसेवकांे को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि युवाआंे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाए। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने वर्ष 2017-18 की वार्षिक कार्य योजना के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि युवा मंडल विकास कार्यक्रम, युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास, ब्लाक एवं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, महिलाआंे के कौशल संवर्द्वन संबंधित प्रशिक्षण के अलावा जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अलावा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दिवसांे पर विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि इन कार्यक्रमांे मंे 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाआंे की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.पी.दीप्पन, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, एनसीसी के लेफ्टिनेट आदर्श किशोर नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



आंगनबाड़ी सहायिका मानदेय सेवा से पृथक

                बाड़मेर, 13 जून। रामजी का गोल ग्राम पंचायत की सियोलो का डेर आंगनबाड़ी पाठशाला के बंद पाए जाने पर संबंधित सहायिका को मानदेय सेवा से पृथक कर दिया गया है। तीन मर्तबा निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी पाठशाला बंद पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

                गुड़ामालानी बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि सेक्टर पर्यवेक्षक दिलीप गुप्ता ने 17 जनवरी, 16 फरवरी एवं 12 जून को तीन मर्तबा आंगनबाड़ी पाठशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़़ी पाठशाला बंद पाए जाने पर सहायिका नियमित रूप से आंगनबाड़ी पाठशाला को खोलने के लिए पाबंद कर नोटिस दिया गया। लेकिन इसके उपरांत भी सुधार नहीं होने के कारण उप निदेशक के निर्देशांे की पालना मंे उसको मानदेय सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए गए।

प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने बायतू मंे किया आकस्मिक निरीक्षण

                बाड़मेर, 13 जून। प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने मंगलवार को विशिष्ट शासन सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व मंे बायतु मंे विभिन्न राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया।

                प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख शासन सचिव पी.के. गोयल के निर्देशन में विशिष्ठ शासन सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित के नेेतृत्व में गठित टीम ने कार्मिकों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 13 कार्यालयों की उपस्थिति पंजिकाएं जांची गई। इसमें 18 अधिकारीगण पदस्थापित हैं, जो सभी उपस्थित पाए गए एवं 150 कर्मचारियों मे से मात्र 2 कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित कार्मिकों की सूची राज्य सरकार को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी। निरीक्षण टीम में निरीक्षण अधिकारी के रूप में श्रीकान्त शर्मा, रामस्वरूप बिश्नोई एवं राजेन्द्र शर्मा शामिल रहे। इस दौरान प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने नंदघर आंगनबाड़ी पाठशाला का अवलोकन कर पोषाहार एवं शिक्षण व्यवस्था के बारे मंे जानकारी ली।


बीएसएफ के उप महानिरीक्षक गौतम उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित

            बाड़मेर, 13 जून। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम को विज्ञान भवन मंे बीएसएफ के 15वें अलंकरण समारोह के दौरान सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। हर साल सीमा सुरक्षा बल के संस्थापक रुस्तम जी के जन्मदिन को एसएसबी अपने अलंकरण दिवस के तौर पर मनाती है। इस दौरान अधिकारियों एवं जवानों को वीरता पुलिस पदक और सराहनीय सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया जाता है।

                केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम को 31 वर्ष की सराहनीय एवं बेदाग सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। इस दौरान गृहमंत्री सिंह ने वर्दी पर पदक लगाकर उप महानिरीक्षक गौतम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले बलों और जवानों पर देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि जब कोई बीएसएफ, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल अथवा सेना में शामिल होने का निर्णय लेता है, तो उसके मस्तिष्क में राष्ट्र की सेवा करने का जुनून अवश्य होना चाहिए। सिंह ने कहा कि वह बीएसएफ को एक सामान्य संगठन के तौर पर नहीं देखते, बल्कि वह इसे रक्षा की पहली दीवार मानते हैं। उन्होंने देश की सीमाओं पर तस्करी और जाली करंसी नोटों को रोकने में बीएसएफ की अतुलनीय भूमिका की सराहना की। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के लिए भी बीएसएफ की सराहना की। बीएसएफ की महानिदेशक के. के. शर्मा ने कहा कि बीएसएफ के जवान देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एयर विंग, वाटर विंग, आर्टिलरी विंग, कैमल विंग और डॉग स्क्वॉयड बीएसएफ में अहम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ अपने सामाजिक दायित्व को भी बेहतर तरीके से निभा रहा है। उन्हांेने कहा कि अपनी 186 बटालियनों का संचालन करने वाले 2.5 लाख कर्मियों की ताकत के साथ, बीएसएफ सीमाओं की सुरक्षा करने वाली दुनिया का सबसे विशाल सुरक्षा बल है। बीएसएफ भारत की रक्षा के पहले घेरे के रूप में सीमारेखा की रक्षा करने में एक अहम भूमिका निभाता है। इसके अतिरिक्त, ये बल आंतरिक सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय शांति और सीमा प्रबंधन सहित कई कार्यों को सफलतापूर्वक कर रहा है। इस समारोह मंे आईबी के निदेशक राजीव जैन, बीएसएफ और गृह मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।




नौ स्थानांे पर 14 जून को होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन

        बाड़मेर, 13 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

      जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत कगाउ, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत शिव, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत रतेउ, गुड़ामालानी उपखंड मंे ग्राम पंचायत आमलियाला एवं भेडाणा के लिए अटल सेवा केन्द्र भेडाणा,धोरीमन्ना उपखंड मंे ग्राम पंचायत कोजा, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत कितनोरिया, नवातला राठौड़ान के लिए अटल सेवा केन्द्र कितनोरिया, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत काठाड़ी, बालोतरा उपखंड मंे बागावास एवं सिमरखिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।


आयोजना समिति की बैठक 21 जून को

                बाड़मेर, 13 जून। आयोजना समिति की बैठक 21 जून को दोपहर 1 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

                मुख्य आयोजना अधिकारी हीरालाल मालू ने बताया कि आयोजना समिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वितीय के लिए डीआरआरपी, केंडीडेट रोड़ एवं सीयूसीपीएल प्रस्तावांे के अनुमोदन, आपणी योजना, आपणो विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना का अनुमोदन एवं विचार-विमर्श किया जाएगा।

छात्रावासों में साल भर संचालित गतिविधियों का बनेगा कैलेंडर

                बाड़मेर, 13 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों की आधारभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ीकरण करने के साथ संस्थानों में साल भर चलने वाली गतिविधियों का कैलेंडर बनाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह जानकारी दी। पहली मर्तबा आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों, अध्यापकों, राजकीय एवं गैर राजकीय छात्रावासों के छात्रावास अधीक्षकों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

                इस दौरान डा.समित शर्मा ने कहा कि छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के शिक्षा स्तर को सर्वश्रेष्ठ बनाने के सभी कार्मिकों को पूरी ईमानदारी, निष्ठा भावना व अनुशासन में काम करना है। इन संस्थानों के बच्चों में अच्छे आचरण व चरित्र के निर्माण पर विशेष ध्यान देना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जून  तक चलेगा। निदेशक ने कहा कि अनुशासन तोड़ने कार्मिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में बच्चों की खेल गतिविधियों, शिक्षा के स्तर को सुधारने, खेल गतिविधियों, लाईट, साफ-सफाई, स्वच्छता, स्वच्छ प्रतिस्पर्धा पैदा करना, बच्चों में आत्म विश्वास पैदा करना, छात्रावासों में छोटे-मोटे काम कराने के साथ लोगों को गोद देकर जन सहभागिता बढाने तथा शत-प्रतिशत बच्चों को प्रवेश दिलाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को सभी कार्य नियमानुसार करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों को कैसे बेहतर बनाया जा सके, इस संबंध में जिलाधिकारियों एवं कार्मिकों से सुझाव देने के निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेन्स में जिला अधिकारियों को अतिरिक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा अशोक जागिड़ ने विभाग की गतिविधियों एवं योजनाओं को लागू कराने के लिए पूरी मेहनत व निष्ठा के साथ कार्य करने पर जोर दिया। सहायक निदेशक छात्रावास सुभाष शर्मा ने छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में ऑनलाईन प्रक्रिया को गति देकर 15 दिन में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित के साथ छात्रावासों में वर्गवार प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी।

बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का होगा सम्मान

जिला स्तर पर प्रथम रहने वाली बालिकाओं को मिलेगा पद्माक्षी पुरस्कार
                बाड़मेर, 13 जून। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8, 10 एवं 12 की परीक्षाओं में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सत्र 2017-18 से ज्ञान, साहित्य, कला और स्वर की देवी के नाम पर पद्माक्षी पुरस्कार प्रदान करेगा।

                शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सामान्य, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, बीपीएल एवं निशक्त वर्ग की प्रत्येक जिले मंे ऐसी बालिकाएं जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उन्हें राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार स्वरूप कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को 40 हजार रुपए, कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को 75 हजार रुपए तथा बारहवीं कक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को एक लाख रूपए राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 8 संस्कृत विभाग, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा। देवनानी ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को इस पुरस्कार के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। किसी भी वर्ग में समान अंक प्राप्त करने वाली एक से अधिक बालिकाएं होंगी तो सभी को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कक्षा 12वीं की कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय को मिलाकर इनमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका को पुरस्कार के लिए पात्र माना जाएगा। यह पुरस्कार बसंत पंचमी को प्रत्येक जिले में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले समारोह के दौरान दिए जाएंगे। देवनानी ने बताया कि पद्माक्षी पुरस्कार बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपना अध्ययन नियमित रखने पर ही दिया जाएगा। कक्षा बारहवीं एवं वरिष्ठ उपाध्याय की बालिकाओं को पुरस्कार राशि के अतिरिक्त स्कूटी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार योजना से राजकीय विद्यालयों के साथ ऐसे निजी विद्यालय जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त की हुई है, उन्हें भी सम्मिलित किया गया है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...