गुरुवार, 15 नवंबर 2018

महिला कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया से रुबरु कराया


पहली बार महिला कार्मिक मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया को संपादित करवाएगी

बाड़मेर, 15 नवंबर। महिला कार्मिकों को आदर्श मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। आप गहनता से प्रशिक्षण लेने के साथ पूर्ण निष्ठा से कार्य संपादित कर उदाहरण प्रस्तुत करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हाल में आदर्श मतदान केन्द्रों में नियुक्त की जाने वाली महिला कार्मिकों को चुनाव सम्बन्धित प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार के अलावा मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन कार्मिकों को ईवीएम एवं वी वी पेट के बारे में तकनीकी और प्रायोगिक जानकारी दी गई। उल्लेखनिय है कि समस्त विधानसभा क्षेत्रो में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। जिसमे महिला कार्मिकों को तैनात किया जाएगा।


-0-

मतदाता जागरूकता के लिए बनाई रंगोली


                बाड़मेर,15 नवंबर। पंचायत समिति चौहटन की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों ने समिति परिसर में रंगोली सजा कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।
                इस दौरान विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित, पर्यवेक्षक डूंगराराम सोनगरा ने महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। समिति परिसर में आकर्षक रंगोली सजाकर सात दिसंबर को होने वाले मतदान को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर किया जाए  और अंत में समस्त महिलाओं ने मतदान करने का संकल्प लिया ।
                इस दौरान पंचायत समिति के विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित, महिला एंव बाल विकास विभाग के डूंगराराम सोनगरा, दिलीप गुप्ता, विमला एंव कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे ।


व्यय पर्यवेक्षक राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के चुनावी व्यय पर रखेंगे निगरानी


बाड़मेर, 15 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजनीतिक दलों एवं विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन पर प्रभावी एवं नियमित रूप मोनीटरिंग तथा अनुवीक्षण कार्य के लिए दो व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में शिव, सिवाना, गुड़ामालानी तथा चौहटन विधानसभा के लिए आईआरएस काजी सुहैल अनीस अहमद तथा बाड़मेर, बायतु, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए आईआरएस विभोर बदोनी को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस काजी सुहैल अनीस अहमद से मोबाइल 8000929660 एवं आईआरएस विभोर बदोनी से 8000929656 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह शिव विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक आईएएस मदन चन्द्र डेका के मोबाइल नंबर 8000929653,  बाड़मेर के लिए आईएएस ओमप्रकाश बाकोडिया के मोबाइल 8000929640, सिवाना के लिए आईएएस दिलिप कुमार टोप्पो के मोबाइल 8000929661, चौहटन के लिए आईएएस डॉ. अमित सैनी से मोबाइल 8000929630, पचपदरा के लिए आईएएस देवदत शर्मा से मोबाइल 8000929650,  बायतु के लिए आईएएस एम.रामचंदूडू के मोबाइल 8000929635, गुडामालानी के लिए आईएएस पुनीत गोयल से मोबाइल 8000929635 पर संपर्क किया जा सकता है। इनके मोबाइल नंबर 18 नवंबर से एक्टिवेट होंगे।
उन्होंने बताया कि इन केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के बाड़मेर प्रवास के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए समन्वय और पर्यवेषण के लिए उप वन संरक्षक विक्रम केसरी प्रधान दूरभाष 8764233373 को नोडल अधिकारी लगाया गया है। बाड़मेर प्रवास के दौरान विधानसभा चुनाव के  संबंध में आमजन सर्किट हाउस में केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं। इसके अलावा संबंधित मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।

चौथे दिन एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया


                बाड़मेर,15 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव  के नामांकन के चौथे दिन बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने एक नामांकन पत्र दाखिल किया।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरुवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मण राम चौधरी ने एक नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। इस दौरान रविवार को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।

ई पेपर के लिए राजनीतिक विज्ञापन अधिप्रमाणन करवाने होंगे


बाड़मेर जिले में सात विधानसभा क्षेत्रो में 2194 मतदान केंद्र स्थापित

                बाड़मेर, 15 नवंबर। विधानसभा चुनाव के दौरान समाचार पत्रों के ई पेपर्स में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक प्रवृत्ति के विज्ञापनों को प्रसारित करवाने से पूर्व सक्षम समिति से अधिप्रमाणन करवाना जरूरी होगा। 
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समाचार पत्र के किसी भी संस्करण के ई पेपर में यदि राजनीतिक प्रवृत्ति का कोई विज्ञापन प्रसारित किया जाता है तो भारत निर्वाचन आयोग के पेड न्यूज के संबंध में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार प्रसारण से पूर्व सक्षम समिति से विज्ञापन का   अधिप्रमाणन करवाना जाना आवश्यक है। उनके मुताबिक समस्त संपादकों से अनुरोध किया गया है कि यदि वे अपने प्रकाशन के किसी भी संस्करण के ई पेपर में राजनीतिक प्रवृति का कोई विज्ञापन प्रसारित करते है तो सम्बन्धित अभ्यर्थी या राजनीतिक दल से सक्षम स्तर पर गठित समिति की ओर से प्राप्त की गई अधिप्रमाणन की प्रति लेना सुनिश्चित करें।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए 2194 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके तहत शिव विधानसभा क्षेत्र में 402, बाड़मेर में 291, बायतु में 329, पचपदरा में 243, सिवाना में 277, गुड़ामालानी में 326, चौहटन में 326  मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पांच सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई हैं। यह पांच सहायक मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेल्वे कुंआ नंबर 3 मध्य भाग बाड़मेर कमरा संख्या 5, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या 1 बायां मध्य भाग बाड़मेर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 4 सभा भवन जोगियों की दड़ी बाड़मेर दायां भाग, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महावीर नगर बायां मध्य भाग बाड़मेर, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय इंदिरा नगर बाड़मेर मध्य भाग कमरा नंबर 7 शामिल है।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...