शुक्रवार, 10 मार्च 2023

31 मार्च तक फसली ऋण का चुकारा करे किसान

बाड़मेर, 10 मार्च। खरीफ फसल, 2022 हेतु वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों पेटे बकाया राशि की जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है।

दी बाडमेर सैन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि0, बाडमेर के प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र गोदारा ने बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान खरीफ फसल 2022 हेतु वितरित अल्पकालीन फसली ऋण का चुकारा 31 मार्च तक किया जाना आवश्यक है। सभी ऋणी सदस्य अपनी बकाया अल्पकालीन फसली ऋण राशि अंतिम तिथि से पूर्व संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में जमा करवाकर भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय पर ऋण चुकाने के लिए देय ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त कर सके। समय पर ऋण नही चुकाने की स्थिति में ऋण अवधिपार हो जायेगा, जिससे ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त नही होगा तथा ऋण वितरण की तिथि से तातारीख ब्याज वसूल किया जाएगा। अतः सभी ऋणी सदस्य अपनी ऋण राशि संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करे ताकि ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना का लाभ प्राप्त किया जा सके।
-0-

सरकारी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो पर मिलेगे निःशुल्क सेनेटरी नैपकीन

बाड़मेर, 10 मार्च। राज्य स्तर से प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को विडियों कोन्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा की गई जिसमें विभाग द्वारा संचालित उड़ान योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया गया ताकि योजना का लाभ 45 वर्ष तक की महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को मिल सके।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने अवगत करवाया कि 45 वर्ष तक की किशोरियों एवं महिलाओं को आंगनवाड़ी केन्द्रो और स्कूलों के माध्यम से प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकीन ढाई माह की अवधि के लिए कुल 30 सेनेटरी नैपकीनों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों एवं महिलाएं अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र से निःशुल्क सैनेटरी नेपकीन प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकती है। विद्यालय जाने वाली छात्राओं को उनके स्कूल में ही सैनेटरी नेपकीन का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने बताया कि राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित उड़ान योजना का उद्देश्य महिलाओं में माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सेहतमंद उपाय जैसे सेनेटरी नैपकीन आदि को प्रोत्साहित करना है। इसके लिए आंगनवाडी केन्द्रो व स्कूलो में निःशुल्क सेनेटरी नैपकीन का वितरण किया जा रहा है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...