शनिवार, 3 जुलाई 2021

जिला कलेक्टर ने जनसेवाओं की धरातल पर की पड़ताल, ग्राम्यांचलों का दौरा कर जनसुविधाओं की ली जानकारी

 बाड़मेर, 03 जुलाई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवाओ की अदायगी एवं जनसुविधाओ की पड़ताल के लिए शनिवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु  ने दौरा कर जायजा लिया।

     जिला कलेक्टर लोक बंधु शनिवार को सर्वप्रथम आंटी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में स्थित सामुदायिक स्वच्छता केंद्र, सीएससी का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की साफ सफाई एवं सुविधाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने सीढ़ियों के अलावा दिव्यांगजनों के लिए रैंप बनाने की हिदायत दी।
    इसके बाद जिला कलेक्टर आदर्श उण्डखा पंचायत मुख्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता केंद्र का निरीक्षण किया एवं इसमें नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने समीप ही जलदाय विभाग द्वारा निर्मित जीएलआर एवं पशु खेली का निरीक्षण किया। उन्होंने इसमें पेयजल की आपूर्ति के अंतराल के बारे में जानकारी ली एवं निर्धारित आवृत्ति से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।
 जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सार्वजनिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया एवं राशन वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राशन डीलर से पोस मशीन के द्वारा बायोमेट्रिक रूप से राशन वितरण करने के बारे में पूछताछ की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से राशन वितरण के बारे में जानकारी ली एवं राशन सामग्री देने के बारे में पूछा। जिला कलेक्टर ने ग्रामीण महिलाओं से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क पांच किलो गेंहू के वितरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही राशन डीलर के स्टॉक एवं वितरण के बारे में विकास अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए।
   भ्रमण के दौरान विकास अधिकारी सुरेश कविया एवं अधिशासी अभियंता सत्यवीर सिंह भी साथ रहे।
     जिला कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार को जिले भर में ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वच्छता केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी वीरमा राम चौधरी ने गुडामालानी एवं नगर के सामुदायिक स्वच्छता केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार विकास अधिकारी सुखराम बिश्नोई ने बाड़मेर ग्रामीण, शिवकर एवं गालाबेरी, विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा ने बालोतरा एवं पारलू, तहसीलदार शंकरा राम गर्ग ने समदड़ी, तहसीलदार धोरीमन्ना ने मीठड़ा खुर्द, सुदाबेरी, दूदू एवं मांगता में सीएससी का जायजा लेकर साफ सफाई की जानकारी ली।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...