रविवार, 23 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजना के तहत 180 स्कूटियों का वितरण

बाड़मेर, 23 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के दौरान 40 प्रतिशत एवं अधिक विकलांगता की श्रेणी में आने वाले 180 दिव्यांगजनों को स्कूटी का वितरण कर लाभांवित किया गया।

इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार दिव्यांगजनों के लिए संवेदनशील है तथा निरन्तर रूप से दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजना के तहत बाड़मेर जिले के दिव्यांगजनों को सर्वाधिक लाभ मिला है। उन्होंने बताया गत वर्ष 2021-22 में 155 स्कूटियों का वितरण किया गया था तथा इस वर्ष 2022-23 में 180 स्कूटियों का वितरण आज किया जा रहा है। इस योजना के द्वितीय चरण में 126 स्कूटियां वितरित किया जाना शेष है।
इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन, दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
-0-






खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत वार्षिक रिटर्न भरना अनिवार्य

बाड़मेर, 23 अप्रैल। अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 (लाइसेन्स एवं रजिस्ट्रेशन सेक्शन 2.1.13 ) के तहत वर्ष में अब एक बार वार्षिक रिटर्न भरना आवश्यक है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि खाद्य कारोबारकर्ता जो कि उत्पादक यूनिट के हैं जो खाद्य पदार्थ उत्पादन का कार्य करते हैं जो उत्पादन, रिपेकर, रिरेब्लर आदि यूनिट मे आते हैं उन सभी को अपनी लाइसेंस फोस्कोस आईडी पर जाकर अपना  रिटर्न सबमिट करना अवश्यक है। ऑफलाइन रिटर्नस आफिस में मान्य नही होगा।
उन्होंने बताया कि जो भी खाद्य कारोबारकर्ता उत्पादन, रिपेकर व रिरेब्लर आदि यूनिट का  कार्य करते हैं वे फोस्कोस आईडी पर जाकर अपना रिटर्न सबमिट करें और जुर्माने से बचें अन्यथा निर्धारित तिथि पश्चात 100 रु प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगेगा, रिटर्न सबमिट करे बिना लाइसेंस का नवीकरण ही नहीं हो पायेगा, थोक और खुदरा खाद्य कारोबारकर्ता अपना लाइसेंस का नवीनीकरण तीन महीने पहले करवा सकते है।
-0-

हर जरूरतमंद तक सीधे पहुंचेगा 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैम्प

ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजित होंगे महंगाई राहत कैम्प
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगेंगे कैंप
बाड़मेर 23 अप्रैल। जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी। इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी।
क्यों जरूरी है महंगाई राहत कैंप
जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि आमजन को उनके अधिकारों, योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना है। राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। कैंपों में योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाया जाएगा। आमजन की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के कैम्पों में भी जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
कैम्पों में प्रत्येक जरूरतमंद के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य
जिला प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। इसके लिए प्रतिदिन 78 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
राज्य सरकार द्वारा कैम्पों के आयोजन से पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके।
सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में लगेंगे मंहगाई राहत कैम्प
जिला प्रशासन द्वारा जिले में 70 स्थाई महंगाई राहत कैम्प राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार कुल 688 ग्राम पंचायतों एवं 180 वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाएंगे।
इन दस योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन
1- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर
2- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
3- मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
4- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
5- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
6- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
7- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
8- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
9- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
10- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर
कैंप का समय और स्थान
कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। आमजन अपने नजदीक लगने वाले कैंप का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट  mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी ले सकते हैं।
-0-

जिले में 70 स्थाई महंगाई राहत कैंप होगें आयोजित

बाड़मेर, 23 अप्रैल। राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही बचत, राहत, बढ़त वाले बजट की नई योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्थाई महंगाई राहत केम्पों का आयोजन 24 अप्रेल से 30 जून तक किया जायेगा।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्प-2023 के तहत 24 अप्रैल को प्रथम दिन 47 मंहगाई राहत शिविर शुरू किए जाएंगे, इसे चरणबद्ध रूप से बढ़ाते 70 स्थाई शिविर शुरू किए जाएंगे। मंहगाई राहत केम्प के दौरान आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इस राहत शिविरों का संचालन समय सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
यहां होगें स्थाई महंगाई राहत कैम्प
जिला कलेक्टर ने बताया कि बाड़मेर उपखण्ड में नगर परिषद बाड़मेर क्षेत्र में मल्लीनाथ सर्कल, वाल्मिकी सामुदायिक सभा भवन, नगर परिषद कार्यालय परिसर, जिलाधीश कार्यालय परिसर एवं वृद्धिचंद जैन बस स्टेशन तथा पंचायत समिति बाड़मेर क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बिशाला, राणीगांव एवं सनावड़ा में, पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भाडखा एवं चवा में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार बालोतरा उपखण्ड में नगर परिषद बालोतरा क्षेत्र में नया बस स्टेण्ड परिसर, बालोतरा पंचायत समिति परिसर, बालोतरा नगर परिषद कार्यालय परिसर में, बालोतरा उपखण्ड कार्यालय परिसर में एवं दीनदयाल उपाध्याय भवन द्वितीय रेलवे फाटक के पास में एवं पंचायत समिति बालोतरा क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर बालोतरा, उप तहसील परिसर जसोल, उप तहसील परिसर दूधवा, तहसील परिसर पचपदरा में, पंचायत समिति पाटोदी क्षेत्र में ग्राम पंचायत पाटोदी में, पंचायत समिति कल्याणपुर क्षेत्र में तहसील परिसर कल्याणपुर में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिवाना उपखण्ड में नगर पालिका सिवाना क्षेत्र में सिवाना पंचायत समिति परिसर में, पंचायत समिति सिवाना क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र महिलावास, पादरू एवं इन्द्राणा में, पंचायत समिति समदड़ी क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बस स्टेशन समदड़ी एवं करमावास में, सेड़वा उपखण्ड में पंचायत समिति सेड़वा क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सेड़वा एवं बामड़ला तथा पंचायत समिति फागलिया क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र फागलिया एवं बाखासर में, पंचायत समिति धनाऊ क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बुरहान का तला में, रामसर उपखण्ड में पंचायत समिति रामसर क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र रामसर, गागरिया, सियाणी एवं खड़ीन में, गुड़ामालानी उपखण्ड में पंचायत समिति गुड़ामालानी क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र गुड़ामालानी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परिसर रामजी का गोल फांटा, बस स्टेशन रतनपुरा में तथा पंचायत समिति आडेल क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र आडेल, नोखड़ा एवं बाण्ड में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिणधरी उपखण्ड में पंचायत समिति सिणधरी क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर सिणधरी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र होडू एवं भूंका वगतसिंह में, पंचायत समिति पायला कलां क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पायला कलां में, गडरारोड़ उपखण्ड में पंचायत समिति गडरारोड़ क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र गडरारोड़, हरसाणी, जैसिंधर स्टेशन एवं गिराब में, बायतु उपखण्ड में पंचायत समिति बायतु क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर बायतु, उप तहसील परिसर बाटाड़ू में, पंचायत समिति गिड़ा क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर गिड़ा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र सवाउ पदमसिंह, परेऊ एवं हीरा की ढाणी में, धोरीमना उपखण्ड में पंचायत समिति धोरीमना क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर धोरीमना, उप जिला अस्पताल परिसर धोरीमना, ग्राम पंचायत भवन अरणियाली एवं मांगता में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चौहटन उपखण्ड में पंचायत समिति चौहटन क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर चौहटन, ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर चौहटन, राजीव गांधी सेवा केन्द्र लीलसर, बावड़ी कला एवं नेतराड़ में, शिव उपखण्ड में पंचायत समिति शिव क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर शिव, राजीव गांधी सेवा केन्द्र गूंगा, भिंयाड़, उण्डू एवं मौखाब में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
-0-

महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ सोमवार से, जिला कलेक्टर ने की प्रेसवार्ता

बाड़मेर, 23 अप्रैल। राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही बचत, राहत, बढ़त वाले बजट की नई योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्थाई महंगाई राहत केम्पों का आयोजन 24 अप्रैल से 30 जून तक किया जायेगा। जिला कलेक्टर ने रविवार 23 अप्रैल को दोपहर 1 बजे प्रेसवार्ता में यह बात कही।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिलें में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थाई मंहगाई राहत केम्प, प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान के संबंध में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंहगाई राहत केम्प के दौरान आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इस राहत शिविरों का संचालन समय सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि स्थाई महंगाई राहत केम्प में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं कामधेनू योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लाभार्थियों का मौके पर पंजीयन किया जाएगा। इस दौरान शिविर में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु जनआधार में पंजीकृत परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य शिविर मे आकर पंजीयन करवा सकता है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की मुल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है।
उन्होंने योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आमजन को अधिक से अधिक पंजीयन करवाने तथा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए मीडिया से व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की।
इस प्रेसवार्ता के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के. पंवार एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी सहित सभी मीडिया गण उपस्थित रहे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...