शुक्रवार, 28 मई 2021

जनानुशासन लॉकडाउन की अवहेलना पर 645 लोगों पर लगा 1,36,200 रूपये का जुर्माना

बाड़मेर, 28 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार 27 मई को जिले में 645 व्यक्तियों से कुल 1,36,200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 428 व्यक्तियों से 67,100 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 9 व्यक्तियों से 29,000 रूपये, बायतु में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, चौहटन में 13 व्यक्तियों से 3800 रूपये, सेड़वा में 16 व्यक्तियों से 3600 रूपये, सिणधरी में 4 व्यक्तियों से 1200 रूपये, शिव में 6 व्यक्तियों से 600 रूपये, गडरारोड़ में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, रामसर में 2 व्यक्तियों से 400 रूपये, बालोतरा में 82 व्यक्तियों से 14,200 रूपयेे, धोरीमन्ना में 7 व्यक्तियों से 2100 रूपये तथा सिवाना में 69 व्यक्तियों से 13,300 को मिलाकर कुल 645 व्यक्तियों से 1,36,200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 74,760 व्यक्तियों से 1,28,25,376 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 का कन्टीजेन्सी प्लान 31 तक होगा तैयार

बाड़मेर, 28 मई। दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 की पूर्ण तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को कन्टीजेन्सी प्लान तैयार कर 31 मई,2021 तक भिजवाने के निर्देश दिये गये है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 राज्य में जून माह में सक्रिय होने की संभावना है। जिले में जल भराव/बाढ़ की सम्भावना को देखते हुए जन-धन के सुरक्षात्मक उपाय हेतु प्रबन्ध किया जाना आवश्यक है। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग राजस्थान जयपुर के परिपत्र में दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सम्पन्न करवाते हुए अपना कन्टीेजेन्सी प्लान 31 मई, 2021 तक जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

विवाह आयोजनों पर निगरानी के लिए कार्मिक नियुक्त,

बाड़मेर, 28 मई। बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में 30 मई को आयोजित होने वाले विवाह समारोह पर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।

बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि विवाह आयोजनकर्ता द्वारा उपलब्ध करवाई गई 11 व्यक्तियों की सूची आयोजन स्थल के बाहर चस्पा किया जाना आवश्यक है। उन्होनंे नियुक्त कार्मिकों को उक्त सूची अनुसार व्यक्तियों की जांच करने एवं अन्य समस्त एहतियाती उपायों का निरीक्षण कर उल्लंघन पाए जाने पर उपखण्ड कार्यालय बाड़मेर में स्थापित कोविड नियंत्रण कक्ष नम्बर 02982-220009 तथा जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष 02982-222226 पर सूचना देने के निर्देश दिए है, ताकि तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
उन्होनें ग्राम एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी को ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विवाह में लड़की एवं लड़के के उम्र संबंधित दस्तावेज जांच कर बाल विवाह नहीं हा उसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है।
-0-

मुख्यमंत्री सहायता कोष विभिन्न दुर्घटनाओं में 16 पीड़ितों को चौदह लाख चालीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 28 मई। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों के घायल एवं मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 16 व्यक्तियों को कुल चौदह लाख चालीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बन्धु ने बताया कि जिले में पचपदरा तहसील क्षेत्र में दूध डेयरी के पीछे बालोतरा निवासी स्व. मुकेश पुत्र पारसमल भाट, रहीड़ों की ढाणी, ग्राम पंचायत भगवानपुरा पटवार मण्डल चिलानाडी निवासी स्व. रावलाराम पुत्र चैनाराम प्रजापत, गुड़मालानी तहसील क्षेत्र में थोरियों का तला मालपुरा निवासी स्व. दिलीप कुमार पुत्र वीरमाराम जाट, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में रोहिड़ा पाडा रामदेव नगर निवासी स्व. स्वरूपसिंह पुत्र भीखसिंह रावणा राजपुत, चौखाणियों की ढाणी नांद निवासी स्व. मानाराम पुत्र बजरंगराम जाट, चवा निवासी स्व. रमेश उर्फ गोविन्द पुत्र जुंजारसिंह जाट, छापरी बिशाला निवासी स्व. मोहनसिंह पुत्र निम्बसिंह रावणा राजपुत, समदडी तहसील क्षेत्र में रामपुरा निवासी स्व. श्रवण पुत्र भगाराम, स्व. सुगना पुत्री भगाराम, स्व. रमेश पुत्र भगाराम भील, गिड़ा तहसील क्षेत्र में राजबेरी मलवा निवासी स्व. खम्मा देवी पत्नि मगाराम उर्फ मांगाराम जाट, चौहटन तहसील क्षेत्र में बीढ़ाणियों की ढाणी निवासी स्व. अखाराम पुत्र धमाराम मेघवाल, बायतु तहसील क्षेत्र में चवा नाड़ा हुड्डों की ढाणी निवासी स्व. पुरखाराम पुत्र भगाराम जाट एवं धोरीमना तहसील क्षेत्र में जम्भशक्तिधाम आलमसर खुर्द निवासी स्व. शैतानराम पुत्र जगमालराम विश्नोई की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रित परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार गुडामालानी तहसील क्षेत्र में मोटी ढाणी ग्राम पंचायत डाबड़ निवासी पंखी पुत्री माधाराम रबारी एवं छगन पुत्री माधाराम रबारी के सड़क दुर्घटना में घायल होने से बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर एक हजार का जुर्माना

बाड़मेर, 28 मई। किसी व्यक्ति के सार्वजनिक अथवा कार्यस्थलों पर फेस मास्क अथवा फेस कवर (जिसमें नाक, मुंह समुचित रूप से ढके हुए हो) नहीं पहने पाए जाने पर एक हजार का जुर्माना लगाने संबंध्तिा अधिसूचना जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि गृह विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार कोई व्यक्ति जो सार्वजनकि या कार्य स्थल पर फेस मास्क या फेस कवर (जिसमें नाक एवं मुंह समुचित रूप से ढका हो) नहीं पहने हुए हो तो एक हजार रूपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। वहीं किसी दुकानदार द्वारा ऐसे किसी व्यक्ति को जिसने फेस मास्क या फेस कवर नहीं पहना हुआ हो, को किसी वस्तु का विक्रय करने एवं दुकान पर गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी की पालना नहीं किए जाने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा

 मेरा क्षेत्र मेरी जिम्मेदारी

ग्राम स्तरीय कोर कमेटियों से संवाद कर जन जागरूकता के दिए निर्देश
बाड़मेर, 28 मई। राजस्व मंत्री चौधरी ने शुक्रवार को बायतु पंचायत समिति क्षेत्र में कोसरिया, माडपुरा बरवाला, निम्बोणियों की ढाणी, लापला, छितर का पार, हुड्डो की ढाणी, बाटाडू, सोईयों का तला, खिम्पसर, संगोडिया, रेवाली एवं लुनाड़ा ग्राम पंचायतों का दौरा कर यहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन में जागरूकता के लिए ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभावी रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों में स्वः अनुशासन की भावना का विस्तार कर कोरोना संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाई जा सकती है। उन्होनें कहा कि लोगों को कोरोना महामारी के दौर में किए जाने वाले एहतियाति उपायों एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तरीय कोर कमेटी द्वारा किया जा रहा  आईएलआई सर्वे ग्राम स्तर पर कोविड प्रबंधन के लिए एक मात्र विकल्प है। उन्होनें कमेटी के सदस्यों को उन्हे सौपें गए इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि सर्वे के दौरान आमजन को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक करें तथा किसी प्रकार की भ्रांति हो तो उसे दूर कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि लोगों को स्टेरॉइड के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया जाए। कोरोना संक्रमित लोग राहत के लिए स्टेरॉइड दवाईयों का सेवन करते है, जिससे राहत तो मिलती है लेकिन भविष्य में इसके गंभीर दुष्प्रभाव होते है। इसलिए लोगों को बिना चिकित्सकीय सलाह के किसी प्रकार का स्टेरॉइड सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करें। उन्हानेें कहा कि इसके दुष्प्रभाव से ब्लैक फंगस जैसी भयावह बिमारियों की संभावना बढ़ जाती है। उन्होनें कहा कि लोगों को ब्लैक फंगल के लक्षण, कारण एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होनें कहा कि लोगों को यह बताया जाए की एक ही मास्क का उपयोग लम्बे समय तक न किया जाए तथा मास्क को नियमित रूप से धोकर ही उपयोग में लिया जाए।
उन्होनें कहा कि कोरोना की तीसरी लहर पर नियंत्रण के लिए अभी से पुख्ता प्रबंधन आवश्यक है। उन्होनें कहा कि बच्चों पर इसके प्रभाव की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। बिना चिकित्सकीय सलाह एवं परामर्श के दवाईयां न दी जाए इसके लिए आमजन को जागरूक करें। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आईएलआई सर्वे, होम आईसोलेशन की पालना, ग्रामीण आंचलों में जन जागरूकता, विवाह एवं ऐसे अन्य आयोजनों को स्थगित करवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों का पूर्ण सहयोग किया जाए, ताकि कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...