गुरुवार, 30 जून 2022

चिकित्सा योजनाओं के बेहतर संचालन से बाड़मेर बने राज्य में अव्वल

 जिला स्वास्थ्य समिति बैठक

बाड़मेर, 30 जून। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरूवार सांय सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने मिशन सुरक्षा चक्र के तहत सर्वे से वंचित बालकों का सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में चिकित्सा योजनाओं की सतत निगरानी कर बेहतर परिणाम अर्जित किये जाए ताकि जिले की रैंंिग उच्च रहें। उन्होने कहा कि मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनीमिया, कुपोषण के सर्वे में बेहतर काम हुआ है, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनीयां, एएनएम शेष सर्वे का कार्य भी अतिशीध्र पूर्ण किया जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि अगले मंगलवार से पूर्व सर्वे से वंचित बालको का भी सर्वे पूर्ण कर लिया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा की तथा बेेहतर मॉनिटरिंग करते हुए चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत पंजीयन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत कोई भुगतान बकाया नहीं रहें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने विद्यालय खुलने पर कोरोना टीकाकरण को बढाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन भेंटकर स्वरोजगार से जोड़ा

बाड़मेर, 30 जून। स्वयं सेवी संस्था महिला मण्डल बाड़मेर आगोर द्वारा जिला कलेक्टर बाड़मेर लोक बन्धु के निर्देशन में दो अति जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट कर स्वरोजगार से जोड़ा गया। अब ये महिलाएं अपने घरों में सिलाई कार्य कर आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकेंगी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि संस्था द्वारा पूर्व में भी कई जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गई हैं जो एक नेक कार्य है, जिससे ये महिलाएं अपना व्यवसाय आरम्भ कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। सिलाई मशीन वितरण के समय उपस्थित  समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसी कई महिलाएं हैं जो रोजगार करना चाहती हैं लेकिन पर्याप्त संसाधनों के अभाव में वे ऐसा नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कम से कम दो परिवारों के रोजगार की व्यवस्था हो गई है।
संस्था निदेशक आदिल खान ने कहा कि संस्था जरूरतमन्द लोगों विशेषकर महिला एवं दिव्यांगजनों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है। इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि और भी कोई इस तरह के जरूरतमन्द व्यक्ति संस्था के सम्पर्क में आयेंगे तो उनकी परिस्थिति के अनुसार यथासम्भव उनका सहयोग कर रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
-0-





हाथकरधा बुनकरों की जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता एक जुलाई को

बाड़मेर, 30 जून। हाथकरधा बुनकर प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 हेतु हाथकरधा बुनकरों के श्रेष्ठ उत्पाद के चयन हेतु जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में एक जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार बाड़मेर में किया जाएगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर प्रतियोगिता में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश

बाड़मेर, 30 जून। जिन व्यक्तियों द्वारा स्टेट की क्रेडिट कॉ-आपरेटिव सोसायटी एवं मल्टी क्रेडिट कॉ-आपरेटिव के खिलाफ राज सहकार पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई है एवं जिन पर कार्यवाही के अनुक्रम में विभाग द्वारा नोटिस जारी किये गये है, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा जारी विभागीय नोटिस की अनुपालना में शिकायत के सन्दर्भ में आवश्यक दस्तावेज व शपथ पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करने में असफल रहे है, वे आगामी सात कार्यदिवस में शिकायत के संबंध में दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

सहकारी समितियां उप रजिस्ट्रार हरिराम पूनिया ने बताया कि दस्तावेजों के अभाव में राज सहकार पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में परिवाद दायर करना संभव नहीं होगा।
-0-

अभावग्रस्त क्षेत्रों में चारा डिपों स्वीकृत

बाड़मेर, 30 जून। अभाव संवत 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों को अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन स्थानों पर चारा डिपों खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बंधु ने बताया कि जिले के पचपदरा तहसील क्षेत्र में चान्देसरा तथा गिडा तहसील क्षेत्र में सोहड़ा एवं उतरणी ग्राम में चारा डिपों खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

सात स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 1068 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 30 जून। जिले में गडरारोड़ तहसील क्षेत्र में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 7 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे़ गये पशुओं के संरक्षण के लिए गडरारोड़ तहसील क्षेत्र में कुल 7 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 930 बड़े एवं 138 छोटे पशुओं सहित कुल 1068 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि गडरारोड तहसील क्षेत्र में बन्धड़ा, कुण्डल उर्फ गोधनली, पीपरली एवं पते का पार ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

18773 काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 17 करोड़ 26 लाख रूपये की वितीय स्वीकृति

बाड़मेर, 30 जून। जिले की बाड़मेर, गडरारोड, समदडी, सेड़वा, शिव, सिणधरी, सिवाना, बायतु, चौहटन, धनाऊ, धोरीमना, गिड़ा, गुडामालानी, नोखरा, रामसर, कल्याणपुर एवं पचपदरा तहसील क्षेत्रों के अभाव संवत 2078 के फसल खराबे से प्रभावित कुल 18773 कृषकों को 17,26,60,763 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों के प्रभावित कृषकों को अभाव संवत् 2078 में कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार फसल खराबे से प्रभावित कुल 18773 कृषकों को 17,26,60,763 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होने बताया कि 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के  10304 अदर देन एसएमएफ कृषकों को 12,82,85,714 रूपये तथा 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के 8469 एसएमएफ कृषकों को 4,43,75,049 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि विरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...