शनिवार, 24 अप्रैल 2021

बलदेव नगर में कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित

बाड़मेर, 24 अप्रेल। बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट रोहित चौहान ने बाड़मेर शहर के बलदेव नगर में संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा प्रभारी से प्राप्त प्रस्ताव एवं थानाधिकारी पुलिस तथा चिकित्सा प्रभारी की चर्चा-समीक्षा उपरान्त कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किए है।

बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं इन्सीडेन्ट कमाण्डर रोहित चौहान ने बताया कि बाड़मेर शहर के बलदेव नगर में शंकरलाल के मकान एवं खाली भूखण्ड के मध्य की गली से मंदिर एवं बाबूलाल के मकान के मध्य की गली जो मुख्य भुरटिया रोड़ से मिलती है के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।
-0-

जिला कलक्टर आज वीसी के माध्यम से करेंगे कोविड समीक्षा

बाड़मेर, 24 अप्रेल। रविवार 25 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कोविड-19, वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्यो की समीक्षा विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त वीसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध चिकित्सक एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन सिलेण्डर, फ्लोमीटर, रेग्युलेटर, बैड्स, अन्य उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही दवाईयों एवं जांच आदि की स्थित तथा उपखण्ड स्तरीय कोविड टास्क फोर्स द्वारा कोविड नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्याे, होम आईसोलेशन एवं क्वारेंटाईन की व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना, वैक्सीनेशन की स्थिति, उपखण्ड स्तर पर वैकल्पिक अस्पताल व कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए भवन व बैड की स्थित सहित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा भी की जाएगी।
उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंन्स हॉल में तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक् मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर जुड़ने के निर्देश दिए है।
-0-

युवा वर्ग को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता - लोक बंधु

 बाड़मेर शहर में शनिवार को मिले कोविड संक्रमितों में से 80 फीसदी युवा

कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए स्व-अनुशासन जरूरी
बाड़मेर, 24 अप्रेल। बाड़मेर शहर में शनिवार को मिले कुल कोविड संक्रमितों में से तकरीबन 80 फीसदी लोग 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के युवाओं से स्व-अनुशासन की अपील की है।
उन्होनें कहा कि शनिवार 24 अप्रेल को जिले में कुल 409 कोविड संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। जिसमें से 109 संक्रमित बाड़मेर शहर में मिले है। बाड़मेर शहर में मिले संक्रमितों में से लगभग 87 संक्रमित (80 फीसदी) ऐसे है जो 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के है। अतः युवाओं में कोविड संक्रमण की दर बहुत अधिक है। उन्होने युवाओं को विशेष ध्यान रखने कि हिदायत देते हुए अनावश्यक घरों से नहीं निकलने तथा मास्क, सेनेटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी जैसे एहतियाति उपायों पर जोर देने की बात कही है।
इसके साथ उन्होनें संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करवाने हेतु अधिकारियों को सतर्क रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को बाजार में अनुमत दुकानों के अलावा खुली दुकानों पर सख्त कार्यवाही करते हुए बंद करवाने के निर्देश दिए है। उन्होनें ‘नो मास्क-नो मुवमेंट’ की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होनें कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम सहित दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने आमजन से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। उन्होने कहा कि स्वतः अनुशासन से ही कोविड संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है। इसलिए मास्क का उपयोग करें, सामाजिक दूरी तथा बार-बार हाथ धोने सहित एहतियाति उपायों को अपनाए।
-0-

जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

 #बाड़मेर सतर्क है

ऑक्सीजन युक्त बैड्स की संख्या बढ़ाने पर जोर
बाड़मेर, 24 अप्रेल। नवनियुक्त जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बैड्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि दो दिनों में 70 से 80 बैड्स की संख्या में बढ़ोतरी हो तथा आने वाले दिनों में 100 बैड्स की संख्या और बढ़ाई जाए। उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को ऑक्सीजनयुक्त बैड्स की व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों को जुटाया जाए। उन्होनें कहा कि जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। इस संबंध में राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाकर जिले के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन सुनिश्चित की जा रही है। उन्होने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों को आवश्यकतानुसा बैड उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जावे। उन्होनें कहा कि चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ कि समय-समय पर चिकित्सालय परिसर को सैनेटाईज किया जावे। उन्होने संक्रमण की रोकथाम के लिए अनुशासनात्मक रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होनंे कहा कि कोविड रोकथाम की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए। उन्होनें चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने निःशुल्क दवाओं की जानकारी लेते हुए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें कोरोना क्वारेंटीन सेंटर के लिए अधिग्रहित बालिका छात्रावास की भी निरीक्षण किया। उन्होनें यहा पर्याप्त बैड्स की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होनें परिसर की सफाई, स्वस्छ पेयजल एवं बिजली की व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मरीजों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं सहित पर्याप्त चिकित्सकों एवं कार्मिकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...