रविवार, 31 जनवरी 2021

तंबाकू निषेध दिवस पर काटे 75 चालान

बाड़मेर, 31 जनवरी। कोटपा अधिनियम 2003 के तहत सरकार द्वारा आदेशित प्रत्येक माह के अंतिम दिवस पर नो-टोबेको दिवस की पालना सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई के निर्देशानुसार डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पी.सी. दीपन के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम ने चवा, रावतसर, सरणु, सिणधरी, बालोतरा, पचपदरा आदि क्षेत्रों की दुकानों पर तंबाकू के विक्रय करने पर 75 चालान काटे और उनको कोटपा अधिनियम 2003 की जानकारी देते हुये हर माह के अंतिम दिन गुटका, बीड़ी, सिगरेट आदि तम्बाकू से बनी वस्तुएं का विक्रय नहीं करने की हिदायत दी। जिन विक्रेताओं के पास फूड लाइसेंस नहीं पाए गये उन्हें लाइसेंस बनाने व उसकी प्रक्रिया की जानकारी दी।

-0-


जिला कलक्टर मीणा ने किया नंदी गौशाला का निरीक्षण

बाड़मेर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर मीणा ने रविवार को नंदी गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने नंदी गौशाला के संचालन, गायों की तादाद, चारे, दाले, पानी की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर मीणा ने गौशाला परिसर का जायजा लेने के साथ गौशाला संचालन के यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान गौशाला ट्रस्टी पुररुषोतम खत्री एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

-0-








जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने नोनिहालों को पिलाई पोलियो की खुराक

 राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पोलियो अभियान का आगाज


बाड़मेर, 31 जनवरी। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महावीर नगर में रविवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पोलियो अभियान में नन्हे-मुन्नों को पोलियों की दवा पिला कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मीणा ने कहा कि इस अभियान में 0 से 5 साल तक का कोई भी बच्चा पोलियों की दवा पीने से वंचित ना रहे और पोलियो अभियान का लाभ बाड़मेर जिले के सभी 0 से 5 साल के बच्चों को मिल सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने आमजन से अपने नन्हे-मुन्हो को आवश्यक रूप से पोलियोरोधी दवा पिलाने की अपील की। आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि रविवार से जिले में बूथ स्तर व घर-घर जाकर टीमो द्वारा पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है। सभी सेक्टर में कुल 520 बूथ व 207 ट्रांजिट दल (रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मंदिर आदि) बनाये गये है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टूडेंट, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि कुल 16614 कार्मिकों द्वारा जिले के 5 वर्ष तक के 430245 बच्चों को कार्य योजना बनाकर जिंदगी की दो बूंद पिलाई जा रही है। इस अभियान की सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने जिले में भ्रमण कर विभिन्न बूथों का निरिक्षण किया और सम्बंधित सेक्टर अधिकारी को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पोलियो अभियान का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये।

-0-









शनिवार, 30 जनवरी 2021

नगर परिषद की तीन करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

  बाड़मेर, 30 जनवरी। जिला मुख्यालय पर शनिवार को नगर परिषद के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने बेदखल कार्यवाही कर 3 करोड़ के मूल्य वाली भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।

     नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि शनिवार को नगर परिषद बाड़मेर के खसरा नंबर 1434 में परिषद के अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जिसमें परिषद की करीब 3 करोड रुपए की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। 
  शर्मा ने बताया की उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि कोई भी व्यक्ति भूखंड खरीदने से पहले भूखंड के स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों की जांच अवश्य करें एवं भू माफियाओं से सरकारी भूमि नहीं खरीदें।
-0-

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिये किया आगाज

पांच लाख तक का मिलेगा बीमा कवर
बाड़मेर, 30 जनवरी। आमजन के लिहाज से महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण बाड़मेर जिले सहित प्रदेश में शनिवार से प्रारंभ हुआ। आमजन को इस योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार एवं गंभीर बीमारी के लिए पांच लाख रुपए तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष बीमा होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर डिजिटल तरीके से योजना का शुभारंभ किया । उन्होंने योजना के नए लोगो व साइनबोर्ड का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी रहेगा।
इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला स्तर से जिला कलक्टर श्री विश्राम मीणा, अति. जिला कलक्टर श्री ओ पी विश्नोई, सीईओ श्री मोहनदान रत्नू, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लॉक स्तर से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
इस योजना के तहत बाड़मेर में निजी संस्थान नवजीवन हॉस्पिटल बाड़मेर व जे के हॉस्पिटल सिणधरी को आज पंजीबद्ध किया गया।
-0-






शहीद दिवस पर दो मिनट के मौन के साथ राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंलि

 बाड़मेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वी जयंती वर्ष के आयोजन की श्रंखला में शनिवार को शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हुआ। दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।         

     इस दौरान कलेक्ट्रेट में भी जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंलि दी गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, सामाजिक अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, महात्मा गांधी जयंती वर्ष आयोजन समिति के संयोजक महावीर बोहरा, सह सयोजक अमित बोहरा समेत कलेक्टर कार्यालय के कार्मिको ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इससे पूर्व सायरन बजाय गया। बाद में गांधी जयंती समिति के सदस्यो एवं जिला अधिकारियों ने वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया एवं गांधीजी के प्रिय भजनों को सुना एवं उनके जीवन पर आधरित कार्यक्रम को वीसी के जरिए देखा।
-0-







शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

30 जनवरी शनिवार को से शुरू होगा ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा‘ योजना का नया चरण

बाड़मेर, 29 जनवरी। प्रदेश में 30 जनवरी का दिन स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ऎतिहासिक दिवस होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 30 जनवरी (शनिवार) को ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा‘ योजना के नए चरण का आगाज करेंगे। यह अभिनव कदम प्रदेश की लगभग दो तिहाई आबादी की स्वास्थ्य रक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

गौरतलब है कि राज्य में पूर्व में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 98 लाख लाभार्थी परिवारों के साथ ही सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवारों को भी शामिल कर योजना का दायरा बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण में अब 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। 

इस योजना में वार्षिक प्रीमियम 1750 करोड़ रुपए का लगभग 80 प्रतिशत (1400 करोड़ रुपए) अंशदान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अब प्रति परिवार सालाना निःशुल्क उपचार सीमा को बढ़ाकर 3.30 लाख के स्थान पर 5 लाख रुपए तथा उपचार के लिए उपलब्ध 1401 पैकेज को बढ़ाकर 1576 किया गया है। सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार तथा गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध होगा। सरकारी के साथ-साथ सम्बद्ध निजी तथा राज्य में स्थित भारत सरकार के चिकित्सालयों में भी निःशुल्क इलाज मिलेगा। 

   खास बात है कि भर्ती से 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का चिकित्सा खर्च भी निःशुल्क पैकेज में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने आमजन से इस अभिनव योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने और इस बारे में जागरूकता लाने की अपील की है ताकि जीवन रक्षा के इस मिशन में हम सब भागीदार बन सकें।

           -----000------

शहीद दिवस कार्यक्रम शनिवार 30 जनवरी को

बाड़मेर, 29 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंतीवर्ष के आयोजन की श्रंृखला में शनिवार 30 जनवरी को शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंतीवर्ष के आयोजन की श्रृंखला में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर प्रातः 10.45 से 12 बजे तक एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना नियत है। उन्होने संबंधित अधिकारियों तथा जिला स्तरीय समिति के जिला संयोजक, सह- सयोजक को उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने को कहा है। साथ ही उन्होने विभागीय अधिकारियों को शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण करने बाबत कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए है। उन्होने कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सेनेटाईजर का उपयोग तथा इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।  
-0-

एंटी रैगिंग कमेटी की प्रथम बैठक का आयोजन रैगिंग एक अपराध है - डॉ. आसेरी

बाडमेर, 29 जनवरी। मेडिकल कालेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ आर के आसेरी की अध्यक्षता में कॉलेज परिसर एवं कॉलेज के बाहर सार्वजनिक जगहों पर रैगिंग को रोकने हेतु एंटी रैगिंग कमेटी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान डॉ आसेरी ने कहा कि रैगिंग एक अपराध है इसकी रोकथाम के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होने कॉलेज परिसर एवं कॉलेज के बाहर सार्वजनिक जगहों पर रैगिंग को रोकने के प्रयास करने हेतु विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होने एंटी रैगिंग कमेटी के कार्यों के बारे में अवगत कराया। बैठक में अवगत कराया गया कि एंटी रैगिंग कमेटी हेतु समन्वयक डॉ दिनेश परमार को बनाया गया है। एंटी रैगिंग स्क्वायड में छात्र छात्राओं के लिए अलग से दो टीमों का गठन किया गया है, जिसमें छात्राओं के प्रभारी डॉ पुष्पावती जैन, डॉ कमला वर्मा, डॉ अलका लूनिया एवं डॉ ज्योति पांडे वार्डन छात्रा रहेंगी। इसी तरह छात्रों में रैगिंग रोकने हेतु एंटी रैगिंग स्क्वायड में डॉ दिनेश परमार,  डॉ अमित शांडिलय छात्र वार्डन, डॉ दीपक तंवर एवं डॉ विक्रम सिंह को शामिल किया गया है।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थान, पुलिस विभाग, प्रशासन के अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षको एवं मीडिया प्रभारी इत्यादि ने भाग लिया। बैठक के दौरान मीडिया प्रतिनिधि, एस एच ओ पर्वत सिंह, कैलाश मेहता, विजय कुमार, डॉ खुशाल भरंग, डॉ प्रकाश  भी उपस्थित रहे।
-0-

सड़क हादसों में पीड़ितों को पन्द्रह लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 29 जनवरी। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 16 व्यक्तियों को कुल पन्द्रह लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि रावतसर निवासी स्व. रामाराम पुत्र निम्बाराम जाट, पचपदरा निवासी स्व. पुष्पा देवी पत्नी स्व. भीमसैन खारवाल, कगाऊ निवासी स्व. शंकरलाल पुत्र लूणाराम ढाढी, नई गरल सुजानसिंह निवासी स्व. किरताराम पुत्र पुनमाराम मेघवाल, बांकाणियों का वास मंगने की ढाणी निवासी स्व. नारणाराम पुत्र हरचन्द राम राईका, मुरटाला गाला महाबार पीथल निवासी स्व. स्वरूपसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत, मौखावा गुडामालानी निवासी स्व. केसाराम पुत्र हरचन्द राम भील, कम्मो का बाडा निवासी स्व. भगाराम पुत्र वलाराम कलबी चौधरी, रातड़ी निवासी स्व. जोगाराम पुत्र कानाराम जाट, राजडाल निवासी स्व. नकताराम पुत्र तगाराम कुम्हार, मेकराना पचपदरा निवासी स्व. लालूराम पुत्र ईशराराम जाट, रूपोणी बांगडवों की ढाणी बायतु चिमनजी निवासी स्व. डाउराम पुत्र पूनाराम जाट, मालदेता गिडा निवासी स्व. स्वरूपाराम पुत्र मूलाराम जाट, धन्ने की ढाणी सिणधरी निवासी स्व. लालाराम पुत्र खुमाराम जाट एवं भालीखली धोरीमना निवासी स्व. जुंजाराम पुत्र धुड़ाराम राव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सईयों को तला आडेल निवासी भगाराम पुत्र आईदानराम जाट के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

अंडर पास की पेयजल पाइप लाइन तुरन्त बदलकर राहत दी जाए - चौधरी

राजस्व मंत्री ने बनिया संडा धोरा स्टेशन के समीप रेलवे अंडर ब्रिज से निकलने वाली पाइप लाइन दीवार से दूर से निकालने के निर्देश दिए

बाड़मेर, 28 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार शाम को बनिया संडा धोरा के पास बन रहे रेलवे अंडर ब्रिज के कार्य को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रेलवे अंडर ब्रिज से निकलने वाली बाड़मेर लिफ्ट केनाल की पाइप लाइन के बन्द कार्य को सुचारू करवाने के लिए मौके पर पहुंच दूसरी पाइप लाइन बिछाकर तत्काल ठप्प पड़े कार्य को प्रारम्भ करने की अधिकारियों एवं इंजीनियर को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि रेलवे अंडर पास के समीप दीवार बनने से पाइप लाइन को निकालने में परेशानी आ रही है तो 10 मीटर साइड से पाइप लाइन बिछाई जाए। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन अतिशीघ्र बिछाते हुए समस्या का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए आगे दर्जनों गांवो की बाधित पेयजल सप्लाई सुचारू कर राहत दिलाने की बात कही।

इस मौके पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जलदाय विभाग के एक्सईन बाबुलाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईन पारसमल सिंगानिया, डूंगराराम काकड़, राजेन्द्र कड़वासरा, पवन गोदारा समेत इंजीनियर व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

-0-


जनहित कार्यों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक - चौधरी

बायतु विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ राजस्व मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

विकास कार्यों की हुई समीक्षा, आगामी समय में जनहित कार्यों में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश

बाड़मेर, 28 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र बायतु में पिछले करीब दो वर्षो में हुए विकास कार्यों की प्रगति व समीक्षा करने तथा क्षेत्र के विकास कार्यों में ओर तेजी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को बायतु पनजी स्थित लाधोनियो की ढाणी में सभी विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों व जनप्रतिनिधियों के साथ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने एक सभा के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया। इस बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में दो साल में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की व आगामी समय में इन विकास कार्यों की गति में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर बायतु एसडीएम विवेक व्यास का स्थानांतरण होने पर विदाई भी गई। दो वर्षो में बायतु क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति व उनकी क्रियान्विति पर अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग करने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उनको धन्यवाद दिया वहीं सभी कार्मिकों ने भी अपने इस कार्यों में सहभागिता होने पर सन्तोष जाहिर किया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस मौके पर कहा कि आमजन के जनहित कार्यों में जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों व सरकारी कार्मिकों की अहम भूमिका है। सभी के सहयोग ओर सहभागिता से ही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल पायेगा।

इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में कर्तव्य के प्रति सजग रहने वाले उपखंड अधिकारी विवेक व्यास को उनके स्थानांतरण पर विदाई दी गई। इस मौके पर एस डी एम विवेक व्यास ने अपने दो साल के कार्यकाल में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से हुए विकास कार्यों का भी प्रमुखता से उल्लेख किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, गिड़ा प्रधान जानकी देवी, पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, आईदान चौधरी, पूर्व बीसीसीबी चेयरमैन डूंगरराम काकड़, उप प्रधान टीकूराम लेगा समेत क्षेत्र के सरपंच, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य, अधिकारी व कार्मिकगण मौजुद रहे।

-0-


कार्मिकों को ई-एनपीएस की बजाय एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करने के निर्देश

बाड़मेर, 28 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर द्वारा सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की है कि वे ई-एनपीएस प्राण नम्बर जारी करने की बजाया अपनी एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करें ताकि कार्मिकों की एनपीएस कटौती राशि जमा करने में बाधा न हो।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि ई-एनपीएस से प्राण नम्बर जारी करवाने के बाद शिफ्टिंग फार्म जमा नहीं करवाने से कर्मचारियों की एनपीएस कटौती राशि जमा नहीं हो रही है तथा समय पर अपलोड नहीं होने की जिम्मेदारी कर्मचारी एवं आहरण वितरण अधिकारी की होगी। उन्होने कहा कि 1 जून 2020 से एनएसडीएल ने अपने डीडीओं को प्राण आवेदन करने का अधिकार दिया है तथा इसकी हार्ड कॉपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय में जमा करवाने के बाद प्राण नम्बर जारी किए जाएंगे। उन्होने बताया कि ई-एनपीएस से प्राण नम्बर हेतु आवेदन करने के बाद कुछ कार्मिकों के प्राण नम्बर फ्रोजन हो जाते है या ई-साठन नहीं होने के कारण प्राण नम्बर निष्क्रिय हो जाते है। उन्होने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को ई-एनपीएस की बजाय अपने एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करने की अपील की है। उन्होने आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने कार्मिकों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए तय मापदण्ड अनुसार कार्यवाही करने की अपील की है।

एनसीसी केडेट में प्रवेश हेतु लिखित एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न

बाड़मेर, 28 जनवरी। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में अध्ययनरत प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के एनसीसी केडेट प्रवेश हेतु बुधवार 27 जनवरी को लेफ्टिनेट कर्नल मनोज गुप्ता के सानिध्य में लिखित एवं शारीरिक परीक्षाएं सम्पन्न हुई।

एनसीसी प्रभारी प्रकाश मौखा ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में एनसीसी प्रथम बार प्रारम्भ हुई, जिसमें महाविद्यालय को कुल 69 सीटे आवंटित हुई है। उन्होने बताया कि 23 सीटों पर प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए कैडेट्स की सर्वप्रथम लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में लड़कियों के लिए 800 मीटर तथा लड़को के लिए 1600 मीटर की दौड़ हुई और अंत में कैडेट्स का मेडिकल चेकअप डॉ. भरत सारण के द्वारा किया गया।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के.विश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी एवं एनएसएस दोनो विंग प्रारम्भ हो चुकी है तथा आने वाले दिनों में एनएसएस प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारम्भ की जाएगी।
-0-

कोविड वैक्सीनेशन के दुष्प्रचार पर आशा सहयोगिनी को हटाने के निर्देश

बाड़मेर, 28 जनवरी। सोशल मिडिया पर कोविड वैक्सीनेशन का दुष्प्रचार करने के कारण आंगनवाडी केन्द्र भगोणियों की ढाणी में कार्यरत आशा सहयोगिनी श्रीमती ललीता को मानदेय सेवा से तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बाल विकास परियोजना अधिकारी बायतु को निर्देशित किया है कि आंगनवाडी केन्द्र भगोणियों की ढाणी में कार्यरत आशा सहयोगिनी श्रीमती ललीता को मानदेय सेवा से तत्काल हटाने के आदेश पारित कर पालना रिपोर्ट प्रेषित करे।
-0-

बुधवार, 27 जनवरी 2021

बाड़मेर शहर में गुरूवार एवं शुक्रवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 27 जनवरी। शट डाउन के कारण गुरूवार 28 जनवरी एवं शुक्रवार 29 जनवरी को बाड़मेर शहर में की जाने समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

जन स्वा. अभि. विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि आगामी गर्मी में 70 दिवसीय क्लोजर को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक संधारण कार्यो एवं बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर मरम्मत कार्यो हेतु 27 एवं 28 जनवरी को शट डाउन लिया गया है, इस वजह से 28 एवं 29 जनवरी को बाड़मेर शहर में की जाने वाली समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

युवा अपने गांव में ही कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी - चौधरी

 खोखसर में वाचनालय का राजस्व मंत्री चौधरी ने किया उदघाटन

शहरी लाइब्रेरी की सुविधा अब रेतीले गांव में भी

बाड़मेर, 27 जनवरी। खोखसर पंचायत मुख्यालय पर ग्राम प्रतिभा सेवा संस्थान के तत्वावधान में निर्मित स्टडी लाईब्रेरी एवं वाचनालय का मंगलवार 26 जनवरी को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फीता काटकर उदघाटन किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तेजी से बढ रहे लाइब्रेरी के चलन में ग्रामीण प्रतिभाओं को भी शहर में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं अब अपने ग्राम में ही मिल सकेगी। उन्होने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं का उचित वातावरण प्रदान करने की बात कही। संस्था के अध्यक्ष कृष्ण बाना ने बताया कि खोखसर, खोखसर पूर्व, खोखसर पश्चिम व करालिया बेरा चारों ग्राम पंचायतों के भामाशाहों व समस्त कार्यकारिणी के सहयोग से स्टडी लाईब्रेरी एवं वाचनालय का निर्माण करवाया गया है जिसमें सीसीटीवी कैमेरे सहित सम्पूर्ण उतम व्यवस्थाएं की गई है। उन्होने कहा कि इस पुस्तकालय में 500 पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में यहां के युवाओं विशेषकर बालिकाओं को पढने का अवसर मिलेगा। राजस्व मंत्री चौधरी का खोखसर ग्रामवासियों ने राउमावि खोखसर में स्वागत किया। यहां उन्होने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी बात सुनी तथा ग्राम के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।
सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने करालिया बेरा में चल रहे सिलाई केन्द्र में पहुंचकर प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। कम्प्यूटर प्रशिक्षण की मांग पर राजस्व मंत्री चौधरी ने उन्हे आश्वासन दिया। इस दौरान गिडा प्रधान टीकमाराम लेगा, सरपंच एडवोकेट चूनाराम जाखड भी मौजूद रहे।
-0-

टीकाकरण की अब तक की प्रगति की समीक्षा कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए

बाड़मेर, 27 जनवरी। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि हैल्थकेयर वर्कर्स उत्साह के साथ आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह कि भ्रांति न रहे, इसके लिए लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। जिले में बुधवार को वी.सी. के जरिए वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने साइट्स की संख्या आवश्यकता के अनुरूप बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने हैल्थ केयर वर्कर से आहवान किया कि वे टीकाकरण करवाएं और किसी भी तरह की भ्रांति से बचें। उन्होंने भारत सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए जिले में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि हैल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन होने पर वे आगे आने वाली किसी भी चुनौती का मुकाबला पूरे आत्मविश्वास के साथ कर पाएंगे और कोरोना से लोगो के जीवन की रक्षा का अपना दायित्व बखूबी निभा सकेंगे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने कहा कि जिन ब्लाकों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम है, वहां बीएमएचओ एवं विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बात कर वैक्सीनेशन को गति दी जाएगी।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने खोखसर में की जन सुनवाई

बाड़मेर, 27 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को खोखसर मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान करालिया बैरा, रतेऊ, दानपुरा एवं देवपुरा सहित कई स्थानों के जमीन से जुडे मामलों के संबंध में राजस्व मंत्री चौधरी ने गिडा तहसीलदार को जमीन के मामलों को अतिशीघ्र तथा आपसी सामंजस्य से निपटाने के निर्देश दिए। करालिया के गौसर भूमि पर बनी स्कूल को लेकर उन्होने तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उन्होने बायतु में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन को लेकर जमीन विवाद को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होनें गिडा हॉस्पिटल में सुविधाओं के विस्तार की बात कही।
उन्होने कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर सड़को की स्थिति को रेकॉर्ड में शुद्ध किया जाएगा। वहीं मनरेगा की सड़को को रिकॉर्ड में लिया जाएगा ताकि भविष्य में इससे संबंधित विवाद न हो। उन्होने रतेऊ में नर्सरी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा पौधारोपण की बात कही। गिडा के पूर्व सरपंच हनीफ खान ने बताया कि गिडा में 22 पटवार मण्डलों में केवल 8 पटवारी ही कार्यरत है जिसको लेकर राजस्व मंत्री चौधरी ने उन्होने आश्वासन दिया। राजस्व मंत्री चौधरी ने पेयजल स्कीम के तहत चल रहे सर्वे के कार्य में बिना भेदभाव के किसी भी घर को पेयजल से वंचित नहीं रखने की बात कही। वहीं मौके पर प्राप्त विभिन्न समस्याओं को राजस्व मंत्री चौधरी ने सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पाटौदी पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, तहसीलदार, विकास अधिकारी रामनिवास, जलदाय विभाग के एक्सईन बाबूलाल मीणा, समेत विभागवार अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के सम्बंध में सवांद किया। इस दौरान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए जमीन आंवटन प्रक्रिया, पाटौदी में शहीद स्मारक बनाने, भूमिहीन परिवारो का सर्वे कर सूचीबद्ध करने इत्यादि विषयों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी साथ रहे।
-0-






गुरूवार 28 जनवरी को रख-रखाव कार्यो के चलते 4 घण्टे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बाड़मेर, 27 जनवरी। 132 के.वि. बाड़मेर-बालोतरा-महलू पर रखरखाव कार्य के चलते गुरूवार 28 जनवरी को 33 के.वि. मेहलू, सोभाला, अन्नादानियों की बेरी, मालपुरा, सनावडा एवं रामसर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक बंद रहंगी।

132 के.वि. जीएसएस, बाड़मेर के सहायक अभियंता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि गुरूवार 28 जनवरी को 132 के.वि. बाड़मेर-बालोतरा-महलू लाइन का रख रखाव कार्य होगा, जिससे यहां से निकलने वाली 33 के.वि. मेहलू, सोभाला, अन्नादानियों की बेरी, मालपुरा, सनावडा एवं रामसर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक बंद रहंगी।
-0-

कार्मिकों को ई-एनपीएस की बजाय एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करने के निर्देश

बाड़मेर, 27 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर द्वारा सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की है कि वे ई-एनपीएस प्राण नम्बर जारी करने की बजाया अपनी एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करें ताकि कार्मिकों की एनपीएस कटौती राशि जमा करने में बाधा न हो।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि ई-एनपीएस से प्राण नम्बर जारी करवाने के बाद शिफ्टिंग फार्म जमा नहीं करवाने से कर्मचारियों की एनपीएस कटौती राशि जमा नहीं हो रही है तथा समय पर अपलोड नहीं होने की जिम्मेदारी कर्मचारी एवं आहरण वितरण अधिकारी की होगी। उन्होने कहा कि 1 जून 2020 से एनएसडीएल ने अपने डीडीओं को प्राण आवेदन करने का अधिकार दिया है तथा इसकी हार्ड कॉपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय में जमा करवाने के बाद प्राण नम्बर जारी किए जाएंगे। उन्होने बताया कि ई-एनपीएस से प्राण नम्बर हेतु आवेदन करने के बाद कुछ कार्मिकों के प्राण नम्बर फ्रोजन हो जाते है या ई-साठन नहीं होने के कारण प्राण नम्बर निष्क्रिय हो जाते है। उन्होने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को ई-एनपीएस की बजाय अपने एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करने की अपील की है। उन्होने आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने कार्मिकों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए तय मापदण्ड अनुसार कार्यवाही करने की अपील की है।
-0-

स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक गुरूवार 28 जनवरी को

बाड़मेर, 27 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार 28 जनवरी को सांय 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में जिले के प्रत्येक ब्लॉक के चयनित 5 गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यो की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन का अनुमोदन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

72 वां गणतंत्र दिवस गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में विधायक जैन ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाडमेर, 27 जनवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ध्वजारोहण किया तथा मिठाई वितरण कर जवानों की हौसला अफजाई की।

इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि गृह रक्षा दल उच्च कोटि एवं अनुशासन प्रिय दल है। इनकी सेवाएं सदैव उच्च कोटि की रही है। उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान गृह रक्षा दल द्वारा सराहनीय सेवाएं दी गई है। उन्होने कहा कि हाल ही में इस दल के पड़ौसी जिलों के जवान भवानी सिंह एवं केवल सिंह ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए, जिनकी शहादत को सलाम करते है। इसी प्रकार इस दल के कम्पनी/प्लाटून कमाण्डर रविन्द्र सिंह एवं शशि शेखर शर्मा को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है, इनकी सेवाएं प्रेरणा स्त्रोत है। यह दल अपने आदर्श वाक्य निष्काम सेवा के अनुरूप कर्तव्य अंजाम देते है। इससे पूर्व समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड ने मुख्य अतिथि जैन का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर केन्द्र के अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयं सेवक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश

बाडमेर, 27 जनवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान माह दिसम्बर तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि समय रहते उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने आजीविका कार्यक्रम के तहत के संबंध प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यकम की प्रगति से अवगत कराया।
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा 53 नए पेयजल स्रोतों को विधुत कनेक्शन की हिदायत

बाड़मेर, 27 जनवरी। जिले में राजस्थान सम्पर्क पोटर्ल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने सभी विभागों को मुस्तेदी से कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन के निविदा आमंत्रित कर दर निर्धारित कर दी जाए। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 53 नए हैंड पंप एवं ट्यूब वैल खुदाई के कार्य पूर्ण होने पर इन्हें विधुत सम्बध को कहा। उन्होंने विशेषकर बायतु तथा बालोतरा क्षेत्र में स्वीकृत नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गयो को कमिंश्ण्ड करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया एवं 180 तथा 365 दिन से अधिक बकाया मामलो में जिम्मेदारी तय कर संबंधित को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने साप्ताहिक प्रगति की जानकारी दी।
-0-





मंगलवार, 26 जनवरी 2021

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित


बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 72 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के संविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हमे लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि संविधान निर्माताओं की कल्पना के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े। उन्होने कहा कि वर्ष 2020 हमारे लिए कोरोना महामारी एवं टिड्डी प्रकोप जैसी आपदाओं के कारण चुनौतीपूर्ण रहा। कोरोना एवं टिड्डी प्रकोप के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा बेहतर प्रबन्धन कर लोगों को राहत पहुंचाई गई। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना काल में करीब 150 विडियों कांफ्रेस के जरिये प्रदेश में किए गए चिकित्सा प्रबन्धों सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने कहा कि कोरोना के सन्दर्भ में जमीनी स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों की रही, जिन्हें एतिहासिक कार्य के लिए बधाई।
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि बाड़मेर विकास के क्षेत्र में दुनिया के सामने मॉडल के रूप में उभरा है। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिला निरन्तर आगे बढ़ रहा है, यहां पिछले 2 वर्षो में रिफाईनरी का कार्य त्वरित गति से हो रहा है वहीं जल संरक्षण के तहत एक लाख टांकों का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा कि 1991-92 से वर्ष 2018 में जिले में प्रति व्यक्ति आय 28 गुणा बढकर 5019 रूपये से 1,40,102 रूपये हुई। बाड़मेर जिला विभिन्न क्षेत्रों में मॉडल के रूप में उभरा है। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि जनहित की राह पर चल रही राज्य सरकार हर क्षेत्र में अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है तथा जनघोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाकर कार्य किया जा रहा है। किसानों के ऋण माफी का एतिहासिक फैसला लिया गया है। बाड़मेर और आगे बढे इसके लिए उन्होने शुभकामनाएं दी। उन्होने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हेरिस का उदाहरण देते हुए युवाओं से योग्य बन कर अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का आहवान किया।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी. के दल परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा कोरोना जन जागरूकता गीत‘‘ भारत आगे आया है, कोरोना वैक्सीन लाया है‘‘ प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पी.जी. कॉलेज बाडमेर और उजास संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा बारह मासा नृत्य गीत के जरिये विभिन्न धर्म एवं सम्प्रदायों द्वारा वर्ष पर्यन्त मनाए जाने वाले त्यौहारों की झलकियां प्रस्तुत की। इसी कड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ‘‘ए मेरे वतन के लोगों ...‘‘ की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री चौधरी द्वारा जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गाजी खां एण्ड पार्टी द्वारा लोक गीत तथा गोपा खां एण्ड पार्टी द्वारा कालबेलिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मुख्य समारोह के दौरान कोरोना महामारी पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों तथां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।
समारोह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, उप सभापति सुरतान सिंह, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, फतेह खां, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी एवं मुकेश पचौरी द्वारा की गई।  
गणतन्त्र दिवस पर जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर विश्राम मीणा, जिला परिषद में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी।  
-0-
























सोमवार, 25 जनवरी 2021

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाडमेर, 25 जनवरी। जिले में गणतन्त्र दिवस पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा समस्त जिला क्षेत्र बाडमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा एक आदेश जारी कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को आदर्श स्टेडियम बाडमेर एवं सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा एवं कस्बा बालोतरा के लिये मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्टेªट सेड़वा को उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा एवं उपखण्ड मजिस्टेªट गडरारोड़ को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड़ के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर के अन्य समस्त क्षेत्र, पचपदरा (ग्रामीण), समदडी एवं गिड़ा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे 26 जनवरी को उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट मुख्यालय के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अतिरिक्त कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। कार्यक्रम के ऑवर ऑल इन्चार्ज अपर जिला मजिस्टेªट बाड़मेर होंगे।
-0-

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मंगलवार से जिले के दौरे पर रहेंगे

खोखसर मुख्यालय पर लाइब्रेरी के शुभारम्भ सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे


बाड़मेर, 25 जनवरी, राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी मंगलवार से जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे खोखसर मुख्यालय पर लाइब्रेरी के शुभारम्भ सहित आमजन से मिलेंगे तथा विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी मंगलवार 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी बाडमेर से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर खोखसर मुख्यालय पर लाइब्रेरी का शुभारम्भ करेंगे तथा रात्रि विश्राम सवाऊ मूलराज में करेंगे। वे बुधवार 27 जनवरी को गिड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पाटोदी में दोपहर 2 बजे ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा इसके पश्चात् मुकनपुरा में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। चौधरी गुरूवार 28 जनवरी को प्रातः 9 बजे बाडमेर निवास पर जन सुनवाई करने के बाद 12 बजे बायतू पहुंच बायतू मुख्यालय पर आमजन से मिलेंगे तथा विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
-0-

11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला कलक्टर मीणा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर, 25 जनवरी। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सोमवार को बाड़मेर जिला कलक्टर विश्राम मीणा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शासन सचिवालय जयपुर के कॉन्फ्रेन्स हॉल में सोमवार 25 जनवरी को आयोजित उक्त कार्यक्रम के माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाड़मेर जिला कलक्टर मीणा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। विभाग की राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाएं जाने के कारण बाड़मेर जिला कलक्टर विश्राम मीणा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
-0-



सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय का भवन स्थानान्तरित

बाडमेर, 25 जनवरी। सुमेर गौशाला स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय सोमवार 25 जनवरी से महावीर नगर द्वितीय फेस चिल्ड़न पार्क के पास स्थित एच.ए. 23-24 भवन में स्थानान्तरित किया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव के आदेशों की अनुपालना में कार्यालय भवन को नवीन पते महावीर नगर द्वितीय फेस चिल्ड़न पार्क के पास स्थित एच.ए. 23-24 भवन में स्थानान्तरित किया गया है।
-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 27 को

बाड़मेर, 25 जनवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम 2020-21 के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह दिसम्बर,2020 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को माह दिसम्बर, 2020 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

मतदाता जागरूकता के परिणामस्वरूप बढ़ा मतदान प्रतिशत -विश्नोई

11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 25 जनवरी। जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के परिणामस्वरूप निर्वाचन के दौरान मतदान प्रतिशत में बढोतरी हुई है। सभी मतदाता प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेषित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने सोमवार को म.ुभी.छा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान यह बात कही।
इस दौरान विश्नोई ने कहा कि लोकतन्त्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि सभी मतदाता बिना भय, प्रलोभन, जाति, धर्म भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करें। उन्होने कहा कि हमारा यह दायित्व है कि प्रत्येक मतदाता सजग रहकर निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं पारदर्शी चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होने कहा कि मताधिकार के प्रति जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के फलस्वरूप लोगों का चुनाव के प्रति उत्साह बढ़ा है। खासतौर पर महिलाओं एवं युवाओं की मतदान में भागीदारी बढ़ रही है।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करना और नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए वातावरण तैयार करना है। उन्होने कहा कि मतदान के प्रति उदासीनता को देखते हुए वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष मतदाताओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के जरिए जागरूक किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। इससे पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं युवाओं को लोकतंत्र मंे भागीदारी की शपथ दिलाई।
इस दौरान बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस जैसे जागरूकता कार्यक्रमों से मतदाताओं को जागरूक किया जाकर लोकतन्त्र को सशक्त किया जा सकता है। इसी उदृेश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम एवं अभियान भी चलाए जा रहे है। उन्होने लोकतन्त्र की मजबूती के लिए प्रत्येक चुनाव में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र मतदान करने का आग्रह किया।
  कार्यक्रम के प्रारम्भ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू सहित अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया गया। वहीं नव मतदाताओं को बैच पहनाएं गए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह जोधा, बाडमेर तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी, बायतु तहसीलदार सज्जनराम समेत विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।
ई-ईपीक के प्रति करे जागरूक
कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने मतदाता दिवस पर नव मतदाताओं को मोबाइल पर ई ईपीक के संबंध में प्राप्त मैसेज के जरिये ओटीपी से अपना ई ईपीक कार्ड डाउनलोड करने की बात कही तथा सभी बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं को इस संबंध में अधिकाधिक जानकारी देने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय कार्य करने पर हुआ सम्मान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने चुनाव, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिव उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, बायतु तहसीलदार सज्जनराम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पुरूषोतम पंवार, शैतानसिंह, लेखा सहायक हितेश मुन्दडा समेत सुपरवाईजर, बीएलओ एवं कार्मिकों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दृष्टिबाधित नारणाराम की हौसला अफजाई
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राउमावि गांधी चौक बाडमेर के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी नारणाराम को सान्तवना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान नारणाराम ने सभी के समक्ष ब्रेनलिपि के अपने निबन्ध का निर्बाध रूप से पठन किया, जिसकी उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई सहित सभी ने तारीफ करते हुए हौसला अफजाई की।
-0-











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...