सोमवार, 26 अगस्त 2019

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

           बाड़मेर, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर जिले के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे की क्रियान्विति निर्धारित समयावधि मंे करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
           जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर जिले मंे प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलांे पर हैलीपेड, मंच एवं टेंट तथा बैठक के साथ अन्य समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को नंदी गौशाला तथा मेडिकल कालेज मंे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर व्यवस्थाएं करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को एंबूलेंस तथा मेडिकल टीम की तैनातगी करने, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को पेयजल संबंधित व्यवस्था के संबंध मंे निर्देश दिए। उन्हांेने सभा स्थल पर आमजन, वीआईपी, मीडिया, विभागीय अधिकारियांे, महिलाआंे के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्राथमिकता से भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.संजीव मित्तल, अधिशाषी अभियंता महावीर बोहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


राजीव गांधी जल संचय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समितियों का गठन

बाड़मेर, 26 अगस्त। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राजीव गांधी जल संचय योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों में प्रभावी समन्वयन, कन्वर्जेंस, योजना के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों के निराकरण एवं प्रभावी मोनिटरिंग के लिए मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। इसके साथ ही योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रदेशभर में जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। गुप्ता ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना के लिए समयबद्ध कार्य सम्पादन करे तथा इस सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करे।
आदेशानुसार राज्य स्तरीय समिति के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव  सदस्य सचिव होंगे, जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, वित्त विभाग, उद्योग विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी व भू जल विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, आयोजना विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, नगरीय विकास विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग,जल संसाधन विभाग एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग, स्वायत्त शासन विभाग पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शासन सचिव तथा आयुक्त, जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, आयुक्त, स्वच्छ भारत मिशन, राज्य मिशन निदेशक, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद सहित, प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थाओं, अनुसंधान केन्द्रों से दो विशेष आमंत्रित प्रतिनिधि समिति के सदस्य होंगे।
इसी तरह जिला स्तरीय समिति के सम्बन्धित जिला कलक्टर अध्यक्ष होंगे। जिला स्तरीय समिति में जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, शहरी विकास एवं आवासन विभाग, वन विभाग, जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, भू जल विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, उद्योग विभाग, अतिरिक्त जिला समन्वयक, महात्मा गांधी नरेगा योजना, दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं (जिला कलक्टर की ओर से मनोनीत), अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों, विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों के दो प्रतिनिधि इस समिति के सदस्य होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सम्बन्धित जिला परिषद समिति में सदस्य सचिव होंगे।
ब्लॉक स्तर पर गठित समिति के उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष होंगे। जबकि जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं (जिला कलक्टर की ओर से मनोनीत), महात्मा गांधी नरेगा सम्बन्धित विभागों के ब्लाक स्तर पर पदस्थापित वरिष्ठतम अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। विकास अधिकारी, पंचायत समिति में सदस्य सचिव होंगे।
इनके अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तरीय समिति के अध्यक्ष, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच होंगे। जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण (कनिष्ठ अभियन्ता), कृषि विभाग (कृषि पर्यवेक्षक), राजस्व विभाग (पटवारी), उद्यान विभाग  (कृषि पर्यवेक्षेक), वन विभाग (फॉरेस्टर), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (कनिष्ठ अभियन्ता), जल संसाधन विभाग (कनिष्ठ अभियन्ता), राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायतीराज विभाग (कनिष्ठ अभियन्ता), हैण्डपम्प मिस्त्री अथवा इन विभागों के ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थापित वरिष्ठतम अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।  समिति में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सदस्य सचिव होंगे।
‘‘राजीव गांधी जल संचय योजना’’ के मुख्य उद्देश्यों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना, विभिन्न संसाधनों का कन्वर्जेन्स कर परम्परागत पेयजल, जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करना, नवीन जल स्त्रोतों का निर्माण करना एवं जल संरक्षण व वर्षा जल संग्रहण संरचनाओं की गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन, गांवों में पेयजल की कमी को दूर करने के लिए पीने का पानी गांवों के नजदीक उपलब्ध करवाने के प्रयास करना, भू-जल स्तर में वृद्धि करना एवं गिरते भू-जल स्तर में कमी करना, वर्षा जल संग्रहण एवं संरक्षण कर सिंचित एवं कृषि योग्य क्षेत्रफल को बढ़ाना एवं सघन वृक्षारोपण कर राज्य में हरित क्षेत्र को बढ़ाना है। इस योजना का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश रहेगा तथा प्रत्येक चरण की कार्य अवधि दो वर्ष रहेगी। राजीव गांधी जल संचय योजना के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग प्रशासनिक विभाग एवं जलग्रहण विकास एवं भू सरंक्षण विभाग नोडल विभाग रहेगा। सम्बन्धित जिले के जिला कलक्टर, योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी रहेंगे।

सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक 27 अगस्त को

बाडमेर, 26 अगस्त। सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री एवं सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 27 अगस्त को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेस हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत तीनों चरणों में चयनित ग्राम पंचायत बायतु भोपजी, ग्राम पंचायत लीलसर एवं ग्राम पंचायत सराणा को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकास के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना, नवीनतम स्थिति, बेसलाईन सर्वे, ग्राम विकास योजना एवं आदर्श ग्राम पंचायत के संबंध में अन्य बिन्दुओं पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

मंगलवार को 16 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर, 26 अगस्त। बाड़मेर जिले में मंगलवार को 16 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि मंगलवार 27 अगस्त को चौहटन पंचायत समिति चौहटन ग्राम पंचायत, सिवाना में गोलिया, शिव मंे कोटडा, बालोतरा मंे चांदेसरा,  बायतू मंे बाटाडू, बाड़मेर मंे खारिया तला, धोरीमना में चैनपुर, सिणधरी मंे कौशलू, सेड़वा मंे साता, धनाऊ में तालसर, गुड़ामालानी मंे गांधव कला, गिड़ा मंे हीरा की ढाणी, गडरारोड़ मंे चेतरोडी, समदडी में भलरों का बाडा, पाटोदी में चिलानाडी एवं कल्याणपुर में कोरना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।  

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अतिथि प्रवक्ताओं की चयन प्रक्रिया 27 अगस्त को

बाडमेर, 26 अगस्त। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में प्रथम वर्ष के छात्रों के शिक्षण कार्य हेतु अतिथि व्याख्याता की चयन प्रक्रिया मंगलवार 27 अगस्त को होगी। प्रधानाचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि महाविद्यालय में गणित, अंग्रेजी एवं भौतिक विज्ञान में विज्ञान स्नातकोतर में प्रथम श्रेणी उतीर्ण एवं यांत्रिकी, विद्युत एवं केमीकल विभाग में संबंधित विषय में बी.टैक प्रथम श्रेणी उतीर्ण हो, वे अतिथि व्याख्याता पद हेतु 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।  

गडरारोड में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 28 को

बाडमेर, 26 अगस्त। औद्योगिक विकास एवं अभिप्रेरणा हेतु उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम एवं बैंकर्स के सहयोग से पंचायत समिति कार्यालय गडरारोड में एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, उद्यम आधार मेमोरेण्डम के ऑन लाईन आवेदन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 

फसल कटाई प्रयोग खरीफ 2019-20 का प्रशिक्षण सम्पन्न

फसल कटाई प्रयोगों से प्राप्त अनुमान औसत उत्पादन का आधार


बाडमेर, 26 अगस्त। बाडमेर जिले के फसल कटाई प्रयोगों को सम्पादित करने हेतु बाडमेर पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राजस्व विभाग अजमेर द्वारा तैयार किए गए वीडियो के माध्यम से की गई, जिसमें फसल कटाई प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन अनुमानों के आधार पर देश की आयात-निर्यात नीति निर्धारण तथा कृषि सांख्यिकी के अन्तर्गत फसल कटाई प्रयोग आयोजित कर महत्वपूर्ण फसलों के तहसील, जिला, राज्य एवं देश भर के संभावित उत्पादन के अनुमान ज्ञात करने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़ ने फसल कटाई प्रयोगों के सम्पादन की सम्पूर्ण कार्ययोजना पहली बार पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताई। उन्होने किन-किन गांवों में किन-किन फसलों पर प्रयोग किए जाएगें, इसके बारे में जानकारी कराई। साथ ही उन्होने फसल कटाई प्रयोग में अपनायी जाने वली पूर्ण कार्यविधि जैसे गांवों के चुनाव, खसरा एवं बट्टा नम्बरों के चुनाव, खेत का चुनाव एवं प्लॉट का निर्धारण करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही गलतियों की पुनरावर्ती नहीं करने तथा समस्त तालिकाएं अपेक्षित पूर्तियों एवं हस्ताक्षरों के साथ प्रेषित करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने फसल कटाई प्रयोग मोबाईल एप्प के माध्यम से सम्पादित करने की जानकारी दी। इसी प्रकार कृषि विभाग के सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी ने प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी कराई। उन्होने किसानों द्वारा उपयोग में लिये जाने वाले उन्नत बीज, खाद एवं कीटनाशकों के बारे में प्राथमिक कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी हमीराराम ने तकनीकी पहलूओं पर चर्चा की। प्रशिक्षण में तहसीलदार बायतु ममता लहुआ, तहसीलदार रामसिंह, नायब तहसीलदार, ऑफिस कानूनगो, राजस्व विभाग के भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी तथा साख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारियों, सांख्यिकी निरीक्षको एवं कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। 




पीटीआई ग्रेड-थर्ड के खेल अंकों का प्रकाशन 27 अगस्त को

बाड़मेर, 26 अगस्त। शारीरिक शिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) ग्रेड-थर्ड (गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 में अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रदत्त खेल अंकों का प्रकाशन अभ्यर्थी की एसएसओ आईडी पर किया जाएगा। इसको 27 अगस्त से देखा जा सकता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने बताया कि खेल अंकों के संबंध में कोई भ्रांति-आपत्ति होने पर अभ्यर्थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा विभाग की टीमों के समक्ष चयन बोर्ड कार्यालय में मूल खेल प्रमाण पत्रों एवं उनकी प्रमाणित प्रति के साथ उपस्थित होकर अपनी आपत्तियों का निराकरण करा सकेंगे। अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम एवं जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन करते करें।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...