सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ

जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन

बाड़मेर, 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं राष्ट्रीय संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को बाड़मेर जिले मंे कई कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला मुख्यालय पर रन फोर युनिटी के उपरांत जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल के पास जिला कलक्टर लोक बंधु एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने रन फोर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फोर यूनिटी मंे शामिल प्रतिभागी इंदिरा गांधी सर्किल से होते हुए वापिस भगवान महावीर टाउन हाल पहुंचे। इस दौरान विजेता प्रतिभागियांे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रन फोर यूनिटी से पहले समस्त प्रतिभागियांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। रन फोर यूनिटी मंे प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के साथ पुलिस के जवानांे तथा एनसीसी कैडेटस, नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, होमगार्ड, विद्यार्थियांे के साथ आमजन ने शिरकत की।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी कुमार पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया, ओम जोशी, एनसीसी अधिकारी आदर्श किशोर, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकािरयांे एवं कार्मिकांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इधर, जिले भर मंे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे एवं प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ।
-0-






जिला कलेक्टर किया ने इन्दिरा रसोई का निरीक्षण

खुद भोजन कर गुणवत्ता परखी, प्रबन्धों की ली जानकारी

बाड़मेर, 31अक्टूबर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार को महावीर पार्क स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर प्रबंधों की जानकारी ली एवं खुद वहीं पर भोजन कर उसकी गुणवत्ता को परखा।

   जिला कलेक्टर लोकबंधु सोमवार को दोपहर के भोजन अवकाश के दौरान अचानक कलेक्ट्रेट के सामने महावीर पार्क में स्थित इंदिरा रसोई में पहुंचे तथा निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं व व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया और इन्दिरा रसोई संचालन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने इंदिरा रसोई में निर्मित भोज्य सामग्री को देखा तथा वहां बनाई जा रही रोटियों के आटे की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद जिला कलेक्टर ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भोजन की पर्ची कटवाई और वहां बैठकर भोजन किया। 

उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करते आमजन से भोजन के स्वाद एवं इंदिरा रसोई के कर्मचारियों के व्यवहार का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही इस जन कल्याणकारी योजना की जितनी सराहना की जाए वह कम है। 

उन्होंने कहा कि यहां समाज के गरीब तबके के लोगों को हर दिन गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन न्यूनतम दाम पर उपलब्ध करवाया जाता है जो हमारे मुख्यमंत्री श्री गहलोत की सामाजिक सरोकारों के प्रति कल्याणकारी संकल्पों और संवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण है। 

  जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई के भोजन, वहां की व्यवस्थाओं व आम जन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वहां के कर्मचारियों से भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण गुणवत्ता एवं आतिथ्य सत्कार भावना के साथ जनसेवा में समर्पित भाव से जुटे रहने का आह्वान किया।  

     इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी निवृत्ति अवहद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रकाश अग्रवाल, अश्विनी पवार तथा उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने भी इंदिरा रसोई में भोजन किया।

-0-






जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की जिला निष्पादन समिति कीे समीक्षा

स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान

उन्नत तकनीकी से गुणात्मक शिक्षा पर जोर

बाड़मेर, 31अक्टूबर। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें जिले के सभी स्कूलों में कम्प्यूटर लैब का संचालन सुनिश्चित कर शिक्षा में तकनीकी के जरिए गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में निर्मित आईटीसी कंप्यूटर लैब का उपयोग सुनिश्चित होना चाहिए तथा सरकारी स्कूलों के बच्चे कंप्यूटर फ्रेंडली होने चाहिए ताकि वे ऑनलाइन जाकर बेहतर शिक्षा अर्जित कर सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ साथ संस्कार निर्माण का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत तीसरी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए मिशन ज्ञान ऐप डाउनलोड करने की समीक्षा की। साथ ही छात्रों के जनाधार प्रमाणित करने के निर्देश दिए।

   इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयो में आने वाले सभी बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच हो एवं संदिग्ध बच्चों की आरबीएसके की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग कराई जाए। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए एवं टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों को टीका लगवाना सुनिश्चित किया जाए।

 इस दौरान जिला कलेक्टर ने विद्यालयो में मिशन सुरक्षा चक्र की समीक्षा करते हुए पिंक एवं ब्ल्यू टेबलेट वितरण करने के अलावा आवश्यकतानुसार बच्चों को आयरन की गोलियां एवं फोलिक एसिड के वितरण के निर्देश दिए।

   इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी लैब योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की एवं सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर अतिशीध्र कियान्विति करने के निर्देश दिए।

    इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कमजोर रैक वाले रामसर, गडरा एवं सिवाना में विशेष प्रयासों की जरूरत जताई। उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।

 इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम ने एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजन शर्मा, प्रारंभिक कृष्ण सिंह महेचा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य चेनाराम चौधरी समेत जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...