शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

आज मुख्यमंत्री बाड़मेर को देंगे 434 करोड़ के कार्यो की सौगात

 राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ

बाड़मेर, 17 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार एवं रविवार को वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान जिले के 9 विभागों से जुड़े 59 कार्यो का शिलान्यास एवं 58 कार्यो का लोकार्पण करेंगे।
शनिवार 18 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री गहलोत ऊर्जा विभाग के 4.76 करोड़ के 3, पीडब्ल्यूडी के 31.51 करोड़ के 1, उद्योग विभाग के 58.19 करोड़ के 2 तथा जलदाय विभाग के 79.04 करोड़ के 50 कार्यो का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के 7.73 करोड़ के 5 तथा उद्योग विभाग के 25.49 करोड़ के 1 कार्य का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।
रविवार 19 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री गहलोत तकनीकी शिक्षा विभाग के 8 करोड़ के 1 तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 191.80 करोड़ के 2 कार्यो का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार वे स्कूल शिक्षा विभाग के 7.15 करोड़ के 43 कार्यो, उच्च शिक्षा विभाग के 1.40 करोड़ के 1, कौशल एवं उद्यमिता विभाग के 15.49 करोड़ के 2 तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 3.61 करोड़ के 6 कार्यो का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।
-0-

132 केवी जीएसएस में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन

 बाड़मेर, 17 दिसम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर के आईआईआई सेल द्वारा शुक्रवार को इलेक्ट्रिकल शाखा के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 132 केवी जीएसएस बाड़मेर में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस दौरान 132केवी जीएसएस के असिस्टेंट इंजिनियर लक्ष्मीश हिरानी, जुनियर इंजिनियर फेनिस जॉन एवं जुनियर इंजिनियर नवीन पंवार ने विद्यार्थियों को जीएसएस में होने वाले विद्युत प्रसारण एवं इसके लिए प्रयुक्त उपकरणों, मशीनरी की कार्यप्रणाली और रख रखाव के बारे में जानकारी देते हुए औद्योगिक भ्रमण करवाया। ट्रेनिंग एवं प्लेसमंट ऑफिसर वासुदेव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक भ्रमण का आयोजन विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न इंजिनियरिउंग प्रोसेस एवं मशीनरी का ज्ञान प्राप्त होता है जोकि विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान में उन्नयन हेतु आवश्यक है।
-0-

प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शनिवार 18 दिसम्बर को सिवाना आएंगे

बाड़मेर, 17 दिसम्बर। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई अपनी एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार 18 दिसम्बर को सिवाना आएंगे।

-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने की लोहारवा शिविर में शिरकत

बाड़मेर, 17 दिसम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को धोरीमना पंचायत समिति की लोहारवा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण किया तथा आमजन को सम्बोधित कर शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने विभिन्न विभागीय काउन्टरों पर जाकर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा अधिकाधिक लोगों के कार्यो का शिविर में ही निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी करवाकर पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने पट्टो समेत विभिन्न योजनाओं की स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण भी किया। इस दौरान उन्होने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने ग्राम पंचायत लोहारवा में स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं खेल मैदान का विधिवत लोकार्पण भी किया।
-0-











बाल लैगिक हिंसा के विरूद्ध जन जागरूकता शिविर का आयोजन

बाड़मेर, 17 दिसम्बर। बाल लैगिक हिंसा के विरूद्ध जन जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को आर.एस. विद्यापीठ दानजी की होदी बाड़मेर में किया गया।

जिला बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अश्विनी कुमार के निर्देशानुसार आर.एस.विद्यापीठ बाड़मेर में आरटरीच वर्कर बांकाराम ने लैगिक अपराधों से बालको ंका संरक्षण अधिनियम 2012, पोक्सो पीड़ितों को निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, बाल लैगिक हिंसा सोकथाम, चाइल्ड लाइन 1098, बाल कल्याण समितियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा विद्यालय के बालक-बालिकाओं को पेंपलेट वितरण किए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्रसिंह सोढा ने बच्चों के सेल्फ डिफेंस के बारे में तथा बाल लैगिक हिंसा से सतर्क रहने कीे जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षकगण धनकंवर झाला, संतोष कंवर, कविता जांगिड़ तथा सचिव बाल कल्याण समिति बाड़मेर नरेन्द्र कुमार, सोसियल वर्कक बलवीरसिंह चौधरी बाल संरक्षण अधिकारी नयना चौधरी व जितेन्द्र रामावत आदि मौजूद रहे।
-0-

सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कुल 17 लाख 20 हजार की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 17 दिसम्बर। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 18 व्यक्तियों को सतरह लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों के सड़क दुर्घटनाओं में 17 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल होने से उसे बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

अमृता हाट (मेला) का आयोजन 26 से

स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों का होगा प्रदर्शन

बाड़मेर, 17 दिसम्बर। जिला स्तरीय हाट (मेला) आयोजन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की गई। बैठक में मेला आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार के साथ चर्चा पश्चात् मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने मेला स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि  स्वयं सहायता समूह महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हस्तनिर्मित/मूल्य संवर्धित उत्पादों के प्रदर्शन, विपणन तथा उनकी अलग पहचान स्थापित कराने के लिए जिला मुख्यालय पर 26 से 30 दिसम्बर, 2021 तक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर में जिला स्तरीय अमृता हाट को आयोजन किया जाएगा।
      बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग प्रहलादसिंह राजपुरोहित समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों मौजूद रहे।  
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...