बुधवार, 28 दिसंबर 2022

फ्लैगशिप योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन करना अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी - लोक बन्धु

 जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान भारत कार्ड की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीसीएमओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में चिरंजीवी आयुष्मान कार्ड की ईकेवासी 30 जनवरी तक शत-प्रतिशत करने तथा आगामी तीन माह एक लाख परिवारों को पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा। इसके साथ चिकित्सा सेवाओं में कार्यरत संविदाकर्मियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करने के निर्देश जारी किये।
इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनिमिया मुक्त बाड़मेर अभियान की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को सभी ब्लॉक स्तर पर सौ बच्चों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये एवं सिलिकोसिस रोग से ग्रसित चिन्हित व्यक्तियों को स्केन कर जांच करने के आदेश दिए। सभी पीएचसी स्तर पर मुख्यमंत्री जांच योजना एवं मुख्यमंत्री दवा योजना के संबंध में बकाया प्रविष्टी पूर्ण करने के आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारी को जिम्मेदारी तय करने की बात कही।
जिला कलेक्टर ने दवाईयों की उपलब्धता, डिमांड और निर्धारित जांचों से संबंधित डाटा ई-औषधि साफ्टवेयर में अपडेट करवाने करने तथा इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान प्रभारी पूरी मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट का विश्लेषण करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने पीएससी स्तर पर सुरक्षित प्रसव पर बल देने एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं का साप्ताहिक आधार पर समीक्षा कर आने वाली समस्याओं का समाधान करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश जारी किए तथा फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा जिससे योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में सहायता मिले तथा लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जारी किये।
बैठक में ये रहे उपस्थित
जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, अतिरिक्त प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमेन्द्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





31 दिसम्बर तक करवा सकेंगे फसल बीमा

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी फसल के लिए फसल बीमा करवाने कि अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 तक निर्धारित हैं।

दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा प्रत्यक्ष व समितियों के माध्यम से वितरित किये जा रहे अल्पकालीन फसली ऋण रबी 2022 के लिए कृषक के खाते से फसल बीमा का प्रीमियम नामे किये जाने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 हैं। उन्होंने कहा कि जो कृषक 31 दिसम्बर, 2022 से पूर्व अपना पूराना खरीफ व रबी ऋण जमा करवा कर नया ऋण प्राप्त कर लेंगे उन सभी कृषकों का बीमा किया जायेगा। जिन ऋणी कृषकों के खाते में साख सीमा शेष हैं अथवा खाते में फसल बीमा प्रीमियम हेतु राशि शेष हैं उनका प्रीमियम स्वतः ही नाम कर लिया जायेगा लेकिन जिन कृषक के खाते में साख सीमा शेष नहीं हैं तो वह कृषक नजदीकी समिति में सम्पर्क कर बीमा प्रीमियम के लिए आवश्यक राशि के बराबर राशि खाते में जमा करवा दे ताकि पात्रता के अनुसार बीमा किया जा सके।
-0-

बकरी के दूध से साबुन बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। भारतीय स्टेट बैंक, आरसेटी बाड़मेर एवं राजीविका बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत हरसानी में स्वयं सहायता समूह कि महिलाओ को नवाचार, रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, आजीविका सवर्धन के उद्देश्य से गोट मिल्क शॉप प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कई प्रकार के आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर इस साबुन से त्वचा संबधी कई रोगों के इलाज के अलावा इसमें मौजूद ऑर्गेनिक गुणों के कारण इससे त्वचा का रूखापन, ड्राई स्किन, डार्क स्पॉट को ठीक किया जा सकता है।

संस्थान के निदेशक ब्रजेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महिलाओ को कहा प्रशिक्षण के दौरान साबुन बनाने की विधि गुणवत्ता, नवाचार को बारीकी से सीखें एवं प्रशिक्षण के उपरांत बकरी के दूध के साबुन का बड़े स्तर पर उत्पादन करके रोजगार को बढ़ावा दे।
इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक नरपतसिंह भाटी द्वारा नवाचार एवं आजीविका संवर्धन को बढावा देने के उद्देश्य से नए-नए प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर उनको बैंक ऋण दिलवाकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।
आरसेटी निदेशक ने बताया कि आने वाले समय में संस्थान द्वारा बाजरी से बने बेकरी उत्पाद, बिस्कुट, गोट मिल्क सोप, पेपर फाइल कवर, अगरबत्ती मेकिंग, मोमबत्ती मेकिंग, हर्बल उत्पाद, मिलेट उत्पाद आदि प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।
-0-



गणतन्त्र दिवस समारोह 2023 विभिन्न कार्यकमों के निर्धारण हेतु बैठक शुक्रवार को

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2023) के अवसर पर जिला मुख्यालय बाड़मेर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन शुक्रवार 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...