सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

वाहनों का बकाया कर 31 मार्च तक जमा करवाने पर मिलेगी ब्याज एवं शास्ति में छूट

बाड़मेर, 28 फरवरी। वाहनों का बकाया कर 31 मार्च तक जमा करवाने पर वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग की एमनेस्टी योजना के तहत ब्याज एवं शास्ति में पूर्ण छूट प्रदान की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 23 फरवरी को अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत 31 दिसम्बर, 2021 तक बकाया कर जिसमें मोटरवाहन कर, विशेष पथकर, एक बारीय कर, एकमुश्त कर आदि 31 मार्च तक जमा करवाने पर वाहन स्वामियों को देय ब्याज एवं शास्ति पर छूट दी जाएगी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत जो वाहन नष्ट एवं खुर्द-बुर्द हो चुके है, उन वाहनों पर नष्ट होने की दिनांक तक बकाया कर 31 मार्च तक जमा करवाने पर ब्याज एवं शास्ति में छूट दी जाएगी। एमनेस्टी योजना-2022 के तहत 31 दिसम्बर 2021 तक के खान विभाग की वेबसाइट से प्राप्त भार वाहनों के ओवरलोड ई-खन्ना चालानों पर देय प्रशमन राशि में भी अधिकतम 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
उन्होने बताया कि कार्यालय में 5000 से अधिक की राशि भी कैश काउंटर पर जमा की जा सकेगी, इसके लिए 31 मार्च तक एक अतिरिक्त कैश काउंटर भी खोला गया है एवं राजकीय अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रहेगा।
-0-

जिला स्तरीय छान-बीन समिति की बैठक 2 को

बाड़मेर, 28 फरवरी। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014 एवं 2019 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय छान-बीन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 2 मार्च को सायं 4 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित कीे जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने संबंधित अधिकारियों एवं मनोनीत सदस्यों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

खाद्य पदार्थो के विक्रय हेतु धोरीमना में लाईसेन्स व रजिस्टेªशन के लिए मेगा शिविर बुधवार को

बाड़मेर, 28 फरवरी। खाद्य पदार्थो के विक्रय हेतु धोरीमना में लाइसेन्स व रजिस्टेªशन के लिए मेगा शिविर का आयोजन बुधवार 2 मार्च को पंचायत सअिमति के सामने डाक बंगला प्रांगण धोरीमना में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जाकर खाद्य पदार्थो के नमूने लिये जा रहे है। प्रत्येक खाद्य कारोबार कर्ता को कोई भी खाद्य पदार्थ जो मानव उपयोग में काम आता है, उसके विक्रय के लिए खाद्य अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स/रजिस्टेªशन) बनवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर आम जन को सूचित भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व जिला मुख्यालय बाड़मेर पर कैम्प का आयोजन किया जाकर हाथो हाथ खाद्य अनुज्ञापत्र जारी किये गये थे।
उन्होने बताया कि इसी कडी में 2 मार्च को पंचायत समिति के सामने डाक बंगला धोरीमना में आयोजित होने वाले मेगा कैम्प में आमजन एवं खाद्य विक्रेता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना खाद्य अनुज्ञापत्र प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि अनुज्ञापत्र बनवाने के लिए मालिक का फोटो, परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाईट बिल, दुकान का फोटो, जीएसटी की प्रति आदि स्वयं द्वारा प्रमाण्ेिात कर साथ लाने होंगे। उन्होने बताया कि इसके बाद यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता के पास अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स/रजिस्टेªशन) नहीं पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि वे मेगा शिविर में उपस्थित होकर अपने लाइसेन्स हाथो हाथ प्राप्त करे ताकि कानूनी कार्यवाही एवं भारी जुर्माने से बचा जा सकें।
-0-

सरकारी स्कूलों में बढ़े गुणात्मक शिक्षा

 जिला निष्पादन समिति कीे बैठक 

बाड़मेर, 28 फरवरी। समग्र शिक्षा अभियान की जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें विशेष रूप से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी लैब योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की एवं सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर अतिशीध्र कियान्विति करने के निर्देश दिए।
    इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कमजोर रैक वाले रामसर, गडरा एवं सिवाना में विशेष प्रयासों की जरूरत जताई। वहीं इन ब्लाकों में अपेक्षित सुधार नही होने पर सम्बंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी करने को कहा। दूसरी तरफ सर्वाधिक रैंक वाले बायतु एवं गिड़ा ब्लॉक से अन्य अधिकारियों को प्रेरित होने को कहा। उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।
जिले के सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम को चरणबद्ध रूप से कार्य करने की हिदायत दी। वहीं उन्होंने आईटी बेस नवाचार के लिए सभी स्कूलों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा। बालिका शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए जिला कलेक्टर बंधु ने कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने को कहा। वही जिले में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नवीन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जाने के लिए शेष प्रस्ताव भी शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आगामी दिनों में नामांकन अभियान में वृद्धि करने के निर्देश देते हुए उजियारी पंचायतो की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए।
  बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत ने सरकारी स्कूलों में लर्निंग लेवल बढ़ाने के आगामी अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मिड डे मील योजना की भी समीक्षा की गई।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...