बुधवार, 6 जनवरी 2021

राजस्व मंत्री का किसान सवांद 7 जनवरी को खोखसर में

बाड़मेर, 06 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के किसान संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार तीसरे दिन खोखसर मुख्यालय पर आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करेंगे।

  इस दौरान विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई में उपस्थित होकर किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान को लेकर निर्देशित किया गया है।

-0-


सुरेश चन्द जैन ने अधिक्षण अभियंता का पदभार संभाला

बाड़मेर, 06 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता पद पर बुधवार को सुरेश चन्द जैन ने पदभार संभाला। बाड़मेर के अधीक्षक अभियंता जे पी व्यास का स्थानांतरण बाड़मेर से जोधपुर परियोजना में होने के साथ सुरेश चन्द जैन का अधीक्षक अभियंता बारां से स्थान्तरण बाड़मेर हुआ है।

बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद जैन ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में व्रत कार्यालय का निरक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में हर अधिकारी, कर्मचारी से उनके पद और कार्यो को लेकर विस्तार से जानकारी ली। जैन ने कार्यालय में पहचान पत्र की अनिवार्यता और लक्ष्य की शत प्रतिशत सफलता की बात पर बल दिया। जैन के पदभार संभालने के दौरान विभिन्न खण्डों के अधिशासी अभियंताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया। जैन इससे पहले बारां और जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता रह चुके हैं। जैन अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय जोधपुर में अधिशासी अभियंता पद पर साल 2012 से 2016 तक सेवाए दे चुके है। इसके बाद वह फरवरी 2019 तक जोधपुर सिटी सर्किल में अधिशासी अभियंता पद पर सेवाएं दे चुके है। जैन ने पदभार संभालने के बाद बाड़मेर जिले में जल जीवन मिशन की शत प्रतिशत सफलता के साथ साथ विभिन्न पेयजल परियोजनाओं की प्रभावी मोनेटरिंग और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की बात कही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वह हर समय तत्परता से कार्य करेंगे।

-0-


लोकतन्त्र में किसानों की अनदेखी असम्भव- चौधरी

 राजस्व मंत्री ने बाटाडू में की जनसुनवाई

किसानों से संवाद कर हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
बाड़मेर, 06 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को बाटाडू मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान कृषि टयुबवेल, सड़क, पेयजल, चिकित्सा एवं शिक्षा से संबंधित शिकायतों एवं मांगों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए तथा किसानों से संवाद कर उनकी समास्याओं के समाधान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान कई ज्वलंत समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। जन सुनवाई में पटवार मण्डल हरखाली में ऑनलाईन जमाबन्दी के दौरान रही त्रुटियों के समाधान की मांग पर राजस्व मंत्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को जमाबन्दी की प्रवृष्टियों को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह बाटाडू पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की कार्यप्रणाली पर नाराजगी पर चौधरी ने  समाधान का भरोसा दिलाया। बाटाडू अस्पताल में स्टाफ बढाने एवं लापरवाह स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर चौधरी ने इन समस्याओं को गम्भीरता से हल करने की बात कही। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय गोरों की ढाणी को हरखाली के साथ सम्मिलित करवाने से आ रही समस्याओं का जिक्र करते हुए पुनः गोरों की ढाणी प्राथमिक विद्यालय को प्रारम्भ कराने की मांग की गई जिस पर राजस्व मंत्री चौधरी ने समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने अवगत कराया कि बाटाडू से हुडों की ढाणी होते हुए हेमाणियों सऊओं की ढाणी सड़क की वितिय स्वीकृति हो चुकी है, सड़क निर्माण का कार्य शीध्र प्रारम्भ कराया जाए जिस पर राजस्व मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को अग्रीम कार्यवाही शीध्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया बाटाडू को क्रमोन्नत करने, हरखाली में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, हरखाली में 32 केवी जीएसएस, बाटाडू में उप तहसील कार्यालय एवं चेनाणियों की ढाणी व गोरों की ढाणी में आंगनवाडी केन्द्र की मांग पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर किसानों से संवाद के दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने नए कृषि बिलों से किसानों को होने वाले नुकसानों से अवगत कराते हुए राष्ट्रव्यापी किसान आन्दोलन का समर्थन करने की बात कही। उन्होने कहा कि नवीन कृषि बिल किसान विरोधी है तथा लोकतंत्र में किसानों की अनदेखी नही की जा सकती है। उन्होने इस संबंध में किसानों की समस्याओं को जाना तथा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिकाधिक लोगों तक पहुचाकर लाभांवित करने की बात कही।  
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का अधिक से अधिक विकास कार्य हो यह हम सब की प्राथमिकता रहेगी। उन्होने कहा कि अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति की सुनवाई सबसे पहले होगी। इस दौरान जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजुद रहे।
-0-




पचपदरा में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल शुक्रवार 8 जनवरी को

बाड़मेर, 06 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा शुक्रवार 8 जनवरी को पचपदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। रात्रि चौपाल मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्राम सेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इसका लाभ संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।
-0-

राजकीय भवनों के शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित करने के निर्देश

बाड़मेर, 06 जनवरी। शासन द्वारा राजकीय भवनों एवं समारोहों के शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमन्त्रित किये जाने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि शासन द्वारा राजकीय/सार्वजनिक भवनों के शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रमों एवं अन्य राजकीय समारोह जो आंशिक अथवा पूर्ण रूप से राजकीय धनराशि से आयोजित हो, चाहे वे किसी राजकीय उपक्रम, बोर्ड, निगम या स्वायत्तशासी संस्था के हो, में जन प्रतिनिधियों यथा सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, नगर निकायों के मेयर/सभापति/अध्यक्ष, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों विशेषतः कार्यक्रम स्थल क्षेत्र से संबंधित जन प्रतिनिधिगण को आवश्यक रूप से आमन्त्रित किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि जन प्रतिनिधियों को राजकीय भवनों के शिलान्यास/उद्घाटन तथा सार्वजनिक समारोह से संबंधित सूचनाएं तीव्रतर संचार माध्यमों से भेजी जाए ताकि वे समय पर उन्हें मिल सकें। उन्होने बताया कि समारोह/कार्यक्रम के दौरान आमन्त्रित जन प्रतिनिधियों को ससम्मान बैठाने की समुचित व्यवस्था की जाए।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजकीय भवनों के शिलान्यास/उद्घाटन/लोकार्पण आदि जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही सम्पन्न कराए जाए। अधिकारीगण राजकीय भवनों के शिलान्यास/ उद्घाटन/लोकार्पण आदि नहीं करें तथा शिलालेखों पर अपना नाम अंकित नहीं करवायें। उन्होने बताया कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो/भवनों एवं बस्तियों अथवा राज्य सहायता से निर्मित विभिन्न परियोजनाओं के नाम भी अधिकारियों के नाम द्वारा सम्बोधित नही किये जावें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न अभियानों, विभिन्न जन सुनवाई कार्यक्रमों एवं राजकीय समारोहों में अधिकारीगण साफा/माला नहीं पहनें।
जिला कलक्टर ने समस्त राजकीय विभागों/राजकीय उपक्रमों/बोर्डो/निगमों/स्वायत्तशासी संस्थाओं आदि में पदस्थापित समस्त अधिकारियों को उक्त दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त दिशा निर्देश की अवहेलना को राजस्थान सिविल सेवाएं (आचरण) नियम 1971 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जायेगा तथा दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
-0-

अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद गुरूवार 7 जनवरी को बरियाड़ा आएंगे

बाडमेर, 06 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोजन निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद गुरूवार 7 जनवरी को बरियाड़ा (शिव) आएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोजन निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद गुरूवार 7 जनवरी को जैसलमेर से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 3 बजे बरियाड़ा पहुंचेगे तथा बरियाड़ा में आरक्षित कार्यक्रम के पश्चात् सायं 5 बजे बरियाड़ा से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक गुरूवार 7 जनवरी को

बाड़मेर, 06 जनवरी। अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय संबंधी त्रैमासिक बैठक तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

कोविड के टीकाकरण की जरूरी तैयारी की हिदायत, सम्पर्क के प्रकर्णो के त्वरित निस्तारण के निर्देश

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 6 जनवरी। जिले में जन सेवाओं संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम को अधिक प्रभावी किया जाएगा। साथ ही इन सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को अपना मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए पाबंद किया जाएगा।
  जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में आवश्यक सेवाओं की सतत आपूर्ति के लिए तत्परता के साथ कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
    जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति की जाए। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नए हैंड पंप एवं ट्यूब वैल खुदाई के कार्य की साप्ताहिक प्रगति लाने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सिथति में लंबे समय तक बिजली बंद नही रहनी चाहिए। उन्होंने पेयजल स्रोतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो।
    जिला कलेक्टर ने जिले में आगामी समय में संभावित कोविड-19 के टीकाकरण के लिए चिकित्सा विभाग को व्यापक तैयारियां के निर्देश दिए। उन्होंने प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के लिए आवश्यक डेटाबेस तैयार रखना तथा कोविड-19 टीके के स्टोरेज एवं वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण की भी समीक्षा की।
  जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया एवं 180 दिन से अधिक बकाया मामलो में जिम्मेदारी तय कर संबंधित को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
  इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराया। सहायक निदेशक लोक सेवाएं के के गोयल ने राजस्थान संपर्क बकाया प्रकरणों की जानकारी दी।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...