शनिवार, 23 मई 2020

प्रवासियों की आवाजाही जारी महाराष्ट्र से 105 प्रवासियों का आगमन, 167 ने किया बिहार के लिए प्रस्थान

बाड़मेर, 23 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को जिले में कुल 820 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 290 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में शनिवार को गुजरात से 481, महाराष्ट्र से 105, उतरप्रदेश से 15, मध्यप्रदेश से 2, आन्ध्रप्रदेश से 8, दिल्ली से 22, कर्नाटक से 122, हरियाणा से 4, बिहार से 2, तमिलनाडु से 18, पंजाब से 3, पश्चिम बंगाल से 2, छतीसगढ से 1, केरल से 10, गोवा से 17, हिमाचल प्रदेश से 3 एवं झारखण्ड से 5 को मिलाकर कुल 820 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 51869 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से शनिवार को मध्यप्रदेश के लिए 2, उत्तर प्रदेश के लिए 91, महाराष्ट्र के लिए 2, बिहार के लिए 167, झारखण्ड के लिए 9, गुजरात के लिए 11, उतराखण्ड के लिए 3 एवं कर्नाटक के लिए 5 को मिलाकर कुल 290 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 8457 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चैक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

जनहित के कार्यों में कोताही बर्दास्त नही, अधिकारी गंभीरता से कार्य करें- चौधरी

बाड़मेर, 23 मई। कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को गिड़ा पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आने के बाद जिले के हालात काफी चिंताजनक हो चुके हैं। ऐसे में सभी अधिकारी इस संकट की घड़ी में पूरी गंभीरता दिखाते हुए कार्य करें। सभी जरुरतमंदों को पूरी मदद की जाए। चौधरी ने नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर फीडबैक लिया और कोरोना के संबंध में जानकारियां जुटाई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने पेयजल, बिजली सहित अन्य कई समस्याओं को उठाया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए क्षेत्र का फीडबैक लिया। चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमन्द लोगों को मदद के लिए सभी को वरीयता के अनुसार मदद मिलनी चाहिए।
चौधरी ने पेयजल व चिकित्सा व खाद्य सामग्री के आवश्यक वितरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के प्रति किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी । जनप्रतिनिधियों ने चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि उण्डू-नवातला योजना शुरू करने से आमजन को राहत मिली है। वहीं चौधरी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल की स्कीम बनाकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर सर्वे किया जाएगा। जिससे कोई घर पेयजल सुविधा से वंचित न रहें ।
पंचायत समिति के सभागार में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में व्याप्त घोर पेयजल संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस समय गर्मियों के मौसम में जहां पीने के पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है, वहीं जलदाय विभाग जलापूर्ति में फेल साबित हो रहा है। इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की आपूर्ति किसी भी सूरत में संचालित की जाए। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि पीछे से पानी की आपूर्ति धीमी होने तथा कई जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से व्यवस्था लड़खड़ा रही हैं जिनको अतिशीघ्र ठीक किया जाएगा।
विधुत कटौती से निजात दिलाएजनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार हो रही विधुत कटौती व फाल्ट को लेकर बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि जब एक जगह फाल्ट होने पर पूरे क्षेत्र के लोगो को खामियाजा भुगतना पड़ता है, इसके स्थायी समाधान के लिए अधिकतम स्थायी विधुत सब स्टेशन बनाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि कम से कम विधुत कटौती का सामना करना पड़ेगा।
चिकित्सा व्यवस्था हो बेहतरचौधरी ने क्षेत्र में चिकित्सकीय व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए हर पीएससी पर चिकित्सक लगाए जाने तथा अलग अलग पड़े रिक्त पदों को भरने को लेकर आश्वस्त किया।
खोखसर पश्चिम सरपंच चुनाराम जाखड़ ने सदन में राजस्व मंत्री के सामने मुद्दा उठाते हुए कहा कि गांव में मनरेगा के तहत पूर्व में बनी ग्रेवल सड़को के रास्ते को कटान मार्ग में तब्दील किया जाए ताकि इन सड़कों की मरम्मत व आवागमन बाधित न हो। इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास को निर्देश देते हुए कहा कि नरेगा के तहत कटान मार्ग के लिए आने वाले सभी आवेदनों का निस्तारण कर समस्याओं को समाधान तत्काल प्रभाव से किया जाए।  वहीं पूर्व उप प्रधान करनाराम गोदारा द्वारा ऋण वितरण प्रक्रिया में आ रही बाधा को लेकर सदन में उठाए सवाल के जवाब में मंत्री चौधरी ने कहा कि ऋण वितरण में सरलीकरण के प्रयास करने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
जनभागीदारी से टिड्डी नियंत्रण सम्भवक्षेत्र में बार-बार हो रहे टिड्डी के हमले को लेकर मंत्री हरीश चौधरी ने सदन में कहा कि 600 टेक्टर किराए पर लेने की स्वीकृति जारी कर दी है। साथ ही दवाइयों का भी बंदोबस्त कर दिया जाएगा वहीं टिड्डी के नियंत्रण के लिए जन सहभागिता आवश्यक रहेगा। चौधरी ने कहा कि इस वर्ष टिड्डी अधिक मात्रा में आएगी। यूनाइटेड नेशन ने चार महीने पहले ही कह दिया था कि भारी मात्रा में टिड्डी आएगी उसे अपन लोगो ने नजर अंदाज कर दिया था, जिसका नुकसान किसानों ने भुगता वहीं अब किसानों को मजबूती के साथ समय रहते तैयारियां शुरू की जानी चाहिए।                                      
-0-

जिले में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के उल्लंघन पर सख्ती

शनिवार को 40800 की जुर्माना राशि वसूली  

बाड़मेर, 23 मई। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 में दिशा-निर्देश सहित उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में जिले में जारी कोविड-19 के बचाव को जारी नियमों एवं आदेशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। सम्पूर्ण जिले में शनिवार को उक्त नियमों एवं आदेशों का उल्लंघने करने वाले 168 लोगों से कुल 40800 रूपए ही राशि वसूल की गई है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। जिले में 22 मई तक उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 लोगों से 300, बायतु में 10 लोगों से 3000, चौहटन में 23 लागों से 4400, सेडवा में 5 लोगों से 1000, सिणधरी में 6 लोगों से 1200, शिव में 69 लोगों से 14200, रामसर में 9 लोगों से 1700 रूपये को मिलाकर कुल 125 लोगों से 25800 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि शनिवार 23 मई को उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 6 लोगों से 600, बायतु में 18 लोगों से 6300, चौहटन में 31 लागों से 6000, सेडवा में 29 लोगों से 5600, सिणधरी में 10 लोगों से 2000, शिव में 25 लोगों से 6500, रामसर में 3 लोगों से 600, बालोतरा में 4 लोगों से 3000, गुडामालानी में 10 लोगों से 2000, धोरीमन्ना में 8 लोगों से 1900 एवं सिवाना में 24 लोगों से 6300 रूपए को मिलाकर कुल 168 लोगों से 40800 की जुर्माना राशि वसूल की गई। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 11 उपखण्ड क्षेत्रों में 293 लोगों से कुल 66600 रूपए की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

आलमसर, घोनिया एवं छोटा भोजारिया में कर्फ्यु

कोविड-19 संक्रमण के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी

बाड़मेर, 23 मई। चौहटन उपखण्ड क्षेत्र में आलमसर, घोनिया एवं छोटा भोजारिया ग्रामों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्रों के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से चौहटन उपखण्ड मजिस्ट्रेट वीरमाराम द्वारा उक्त ग्रामों की राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
चौहटन उपखण्ड मजिस्ट्रेट वीरमाराम ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। चौहटन उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की   दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत चौहटन तहसील क्षेत्र में आलमसर ग्राम पंचायत के ग्राम आलमसर, ढोक ग्राम पंचायत (नवसृजित ग्राम पंचायत घोनिया) के ग्राम घोनिया एवं भोजारिया ग्राम पंचायत के ग्राम छोटा भोजारिया के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

कोविड केयर सेन्टर के लिए नाकोड़ा बस स्टेण्ड भवन अधिग्रहित

बाड़मेर, 23 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति को मद्देनजर कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु कोविड केयर सेन्टर स्थापन के लिए नाकोडा बस स्टेण्ड भवन, मेवानगर को अधिग्रहित किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी बालोतरा द्वारा कोविड-19 से संबंधित कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु कोविड केयर सेन्टर की स्थापना के लिए नाकोड़ा बस स्टेण्ड भवन मेवानगर को अधिग्रहण करने हेतु निवेदन किया गया है, जिस पर जिला कलक्टर मीणा द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 (2) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को 22 मई से अग्रिम आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार पचपदरा को उक्त भवन के स्वामी, कब्जाधारी से भवन का कब्जा प्राप्त कर उपखण्ड अधिकारी बालोतरा को सुपुर्द करते हुए पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी पंचायत समिति बालोतरा के विकास अधिकारी होंगे।
-0-

ईद-उल-फितर पर शांति एवं कानून व्यवस्था के निर्देश जारी

कोविड-19 के चलते घर में ही नमाज अदा करने की हिदायत

बाड़मेर, 23 मई। जिले में चांद दिखाई देने पर 25 मई को ईद-उल-फिरत का न्यौहार मनाया जाना है। वर्तमान में कोविड-19 फैलाव के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने उक्त त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के साथ-साथ ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि चाँद दिखाई देने पर 25 मई सोमवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। कोराना महामारी के चलते वायरस की रोकथाम एवं फैलाव को रोकने के लिए राज्यभर में लॉकडॉउन किया गया है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी, सैनेटाईजेशन आदि की अनुपालना किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होने ईद-उल-फितर त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए पर्याप्त सावधानी एवं ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होने बताया कि त्यौहार के अवसर पर विशेष तौर पर साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील एवं हाईपर सेन्सेटिव क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखे जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शरारती एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाडने हेतु उत्तेजनात्मक एवं ईश निंदा संबंधी सामग्री का प्रचालन किये जाने पर पर्याप्त कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनानी के जाए। उन्होने मुस्लिम समुदाय के नेताओं एवं धार्मिक प्रमुखों को साथ में लेकर ईद के अवसर पर घरों में ही नमाज अदा करने के लिए सामुदाय के लोगों को समझाईश करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है, ताकि कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी के लिए जारी गाईडलाईन की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...