मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता देने हेतु विशेष कैम्प 28 एवं 29 को

 बाड़मेर, 26 अक्टूबर। जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में विशेष कैम्प का आयोजन 28 एवं 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति जिनके भारतीय नागरिकता आवेदन लम्बित है अथवा नये आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पात्रता रखते है, वे समस्त दस्तावेजों के साथ 28 एवं 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले विशेष कैम्प में उपस्थित होकर भारतीय नागरिकता संबंधी कार्यवाही करवा सकते है।
-0-

आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा 27 अक्टूबर को

बुधवार को दोपहर 1 बजे तक फोटो स्टेट संसाधन प्रतिबंधित

जिले में 54 परीक्षा केन्द्रों पर 14900 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियागी प्रारम्भिक परीक्षा 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने आदेश जारी कर बुधवार सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा  पर फाटो स्टेट मशीनों को प्रतिबंधित किया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार एवं राज्य लोक सेवा आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं यथासमय पूर्ण कर पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा संपादन के लिए संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए है।
फोटो स्टेट मशीनें प्रतिबंधित
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने दण्ड प्रकिया संहित 1973 की धारा 144 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा उपखण्ड पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों, फोटो स्टेट एवं फैक्स दुकानों एवं साईबर कैफे पर 27 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से दोहपर 1 बजे तक फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य समस्त साधनों को प्रतिबंधित किया है। उन्होनें बताया कि उक्त आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।
मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित
उन्होनें बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल फोन उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। अभ्यथियों को परीक्षा हॉल में पूर्ण तलाशी लिये जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टा पूर्व अभ्यर्थी का पहुंचना अनिवार्य है। उन्होनें अभ्यर्थीयों को अपने साथ अपना एक फोटो युक्त आईडी प्रुफ लाने के निर्देश दिए है।
परीक्षा हेतु व्यवस्थाएं पुख्ता
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आरएएस प्री परीक्षा के लिए बाड़मेर में 34 एवं बालोतरा में 20 परीक्षा केन्द्रों समेत कुल 54 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है, जिन पर 14900 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो परीक्षा केन्द्रों पर संवेदनशीलता एवं परीक्षा व्यवस्थाओं पर पूर्ण निगरानी रखेंगे। साथ ही बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 एवं बालोतरा के लिए 5 फ्लाईंग स्कवार्ड तथा उप समन्वयक नियुक्त कर परीक्षा केन्द्रों का आवंटन किया गया है। फ्लाईंग स्कवार्ड परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण एवं परीक्षार्थियों की रेण्डम चैकिंग करेंगे एवं निरन्तर आवंटित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आरएएस परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय बाड़मेर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 तथा बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02988-220005 है।
-0-

44 खातेदारों की सहमति से निपटा तीन किमी रास्ते का वाद

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रातड़ी मेे आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में 44 खातेदारों की आपसी सहमति से तीन किमी. लम्बे रास्ते के वाद को निपटाया गया। इससे 155 परिवार लाभान्वित होंगे।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी महावीरसिह जोधा ने बताया कि उपखण्ड न्यायालय शिव में भोजाराम वगैराह बनाम मुकनाराम वाद 2019 से विचाराधीन था। मंगलवार को शिविर के दौरान वादी एवं प्रतिवादी गण के सभी काश्तकारों की आपसी सहमति से रास्ते के प्रकरण का निपटारा किया किया जाकर तीन किलोमीटर रास्ता राजस्व रेकर्ड में दर्ज किया गया, जिससे दो राजस्व ग्राम रातड़ी एवं रूपासरिया के 155 परिवार लाभान्वित होंगे।
-0-




झोपें में रहने वाली तुलसी का बनेगा पक्का मकान

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। पंचायत समिति चौहटन की ग्राम पंचायत भोजारिया में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में कच्चे झोपे में रहने वाली नया भोजारिया निवासी तुलसी देवी के आवेदन पर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाथो हाथ आवास स्वीकृति आदेश जारी किया गया। अब तुलसी कच्चे झोपें की बजाय अपने पक्के मकान में रह पाएगी।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम ने बताया कि नया भोजारिया निवासी तुलसी पत्नी शम्भूराम मेघवाल के पास पक्का आवास नहीं है, इस कारण वे कच्चे झोपे में निवास कर रही है। शिविर के दौरान तुलसी देवी के आवेदन पर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तत्परता से आवास स्वीकृति जारी की गई। आवास स्वीकृति आदेश मिलने पर तुलसी देवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा उसने राज्य सरकार एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-




विद्युत कनेक्शन जारी होने से रोशन हुआ आंगन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। सिणधरी पंचायत समिति की अरणियाली महेचान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में प्रार्थीया चौथी देवी पत्नी जेठाराम द्वारा विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन करने पर हाथो हाथ डिमाण्ड राशि जमा करवाकर मौके पर ही विद्युत मीटर जारी कर विद्युत कनेक्शन जोड़ा गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि अरणियाली महेचान शिविर में चौथी देवी ने उपस्थित होकर विद्युत कनेक्शन की मॉग की, जिस पर शिविर में मौजूद विद्युत विभाग के कार्मिकों को निर्देशित कर हाथो हाथ विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन पत्रावली तैयार करवाई जाकर डिमाण्ड राशि जमा पश्चात् विधिवत विद्युत मीटर जारी कर तत्काल विद्युत कनेक्शन करवाया गया। इस प्रकार चौथी देवी ने तत्काल विद्युत कनेक्शन होने से सरकार का शुक्रिया अदा किया।
-0-

अरणियाली महेचान शिविर में मातृत्व वंदना योजना के हाथो हाथ आवेदन स्वीकृत

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। सिणधरी पंचायत समिति की अरणियाली महेचान ग्राम पंचायत में मंगलवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में धापू पत्नी ठाकराराम को हाथो हाथ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत स्वीकृति जारी की गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि अरणियाली महेचान में आयोजित शिविर के दौरान धापू पत्नी ठाकराराम ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन किया, जिस पर शिविर में ही बाल विकास विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें हाथो हाथ स्वीकृति जारी की गई तथा लाभार्थी धापू को योजनान्तर्गत पांच हजार रूपये की राशि से लाभान्वित किया गया। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ मिलने से धापू को अपने नौनिहाल के पालन पोषण में सहयोग मिल सकेगा।
-0-



जिला प्रमुख चौधरी ने किया माधासर शिविर का निरीक्षण

 बाड़मेर, 26 अक्टूबर। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को बायतु पंचायत समिति की माधासर ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा से आमजन के कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला प्रमुख चौधरी ने शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को पूर्ण सजगता के साथ सेवाभाव रखते हुए मौके पर ही आमजन की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने ग्रामीण की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होने लाभार्थियों को जॉब कार्ड, विद्युत मीटर, स्प्रे मशीने एवं विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल, उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आंशिया, जिला परिषद सदस्य हुकमाराम, सरपंच मोहिनी देवी, हंसराज गोदारा सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






आपसी भाईचारे एवं सौहार्द से मनाएंगें त्यौहार

 विभिन्न समुदायांे के प्रतिनिधियांे ने सौहार्द्धपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भरोसा दिलाया

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे त्यौहारांे को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्धपूर्ण वातावरण मनाने की परंपरा रही है। इसको कायम रखते हुए आपसी भाईचारे एवं समन्वय से दीपावली का पर्व मनाएंगे। मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित शांति समिति की बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने यह विश्वास दिलाया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी मौजूद रहें।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि बाड़मेर की परम्परा रही है कि सभी वर्गाें के लोग त्यौहार आपस मंे मिलजुल कर मनाते आए है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को दीपावली पर्व के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने जिले में निर्धारित समय सीमा में केवल ग्रीन आतिशबाजी का प्रयोग करने, गृह विभाग द्वारा जारी परामर्शदात्री एवं अधिसूचना तथा कोरोना के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होनें दीपावली के पूर्व पर बाडमेर, बालोतरा शहर व जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनें दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने कहा कि सभी धर्मो के लोग हर्षोल्लास के साथ त्योहारों को मनाए। उन्हांेने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि जिले में सौहार्द्धपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्होनें बताया कि त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में जाब्ता तैनात किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी देवाराम चौघरी, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर दलीप पूनिया, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, धनराज जोशी, अम्बालाल जोशी, ओम प्रकाश गर्ग, भंवरसिंह सोढा, स्वरूपसिंह भदरू, हाजी गुलाम रसूल, नजीर मोहम्मद, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, मौलवी मीर मोहम्मद, बसंत खत्री समेत संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-

प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई 28 व 29 को करेंगे शिविरों का निरीक्षण

 बाड़मेर, 26 अक्टूबर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार 28 अक्टूबर को बाखासर तथा शुक्रवार 29 अक्टूबर को हाथला में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार 28 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे विरावा से प्रस्थान कर सायं 4 बजे बाखासर पहुंचेगे, जहां वे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में शिरकत करेंगे। इसी प्रकार प्रभारी मंत्री 29 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बिछावाडी से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे हाथला पहुंच शिविर में भाग लेंगे तथा इसके पश्चात् वे सायं 5 बजे सांचोर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के संबंध में कार्यशाला आयोजित

 बाड़मेर, 26 अक्टूबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर द्वारा सोमवार को राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के संबंध में जिले के विभिन्न विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति बाड़मेर के किया गया।

इस अवसर पर राज्य बीमा एवं प्रा.नि. विभाग के सहायक निदेशक श्यामलाल प्रजापति ने राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के बारे में विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों का उक्त योजना में 31 अक्टूबर, 2021 तक पंजीकरण करवाया जाना आवश्यक है। कार्यशाला के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से पेंशनर एवं सेवारत कार्मिकों के पंजीकरण की विस्तृत जानकारी एवं योजना से संबंधित शंका/ समस्याओं का समाधान किया गया।
-0-

केशी देवी को मिला पालनहार योजना का सहारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को गिड़ा पंचायत समिति की परेउ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सवाउ मूलराज निवासी केशी देवी को पालनहार योजना से जोड़कर आर्थिक संबल प्रदान किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि सवाउ मूलराज निवासी केशी देवी ने शिविर उपस्थित होकर अनुरोध किया कि उसके पति की 11 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के उपरांत उस पर 6 बच्चों के पालनपोषण करने की विकट समस्या आ गई है। उसने किसी सरकारी योजना से जोड़कर लाभांन्वित करने का निवेदन किया। इस पर शिविर प्रभारी ने उसे पालनहार योजना के बारे में जानकारी देकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को केशी देवी के दस्तावेज लेकर ऑनलाईन आवेदन करवाने के निर्देश दिये तथा शिविर में ही आवेदन स्वीकृत कर पालनहार योजना का प्रमाण पत्र जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी के हाथों सुपुर्द किया गया।
-0-




प्रशासन गांवों के संग अभियान ने पकड़ी रफ्तार

 सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं- जैन

अब तक 75 हजार से अधिक लोगों ने की शिविरों में शिरकत
6814 आवासीय पट्टे जारी, 17134 का नामान्तरकरण
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 27 अक्टूबर को 10 तथा गुरूवार 28 अक्टूबर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 27 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 50, 51, 52, 53 एवं 54 तथा गुरूवार 28 अक्टूबर को वार्ड संख्या 2, 3, 4, एवं 5 के लिए शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 25 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 182 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर राजस्व सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 17134 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 19821 प्रकरण, आपसी सहमति से 2071 खातों का विभाजन, 347 रास्ते के प्रकरण, 14 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 543 प्रकरण, 19269 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 15376 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में अब तक 75419 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के 250 लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त का भुगतान, 3582 नवीन जॉब कार्ड, 6814 आवासीय पट्टे, 2328 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, हैण्ड पम्प मरम्मत के 268 प्रकरण, विद्युत व्यवधान के 238 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसी प्रकार शिविरों में मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 923 प्रकरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 15 प्रकरण, मुख्यमंत्री पालनहार योजना के 421 प्रकरण, 202 नवीन जन आधार नामांकन, 1017 जन आधार संशोधन, 1540 छात्रवृति से लाभान्वित किया गया है।
जैन ने चूली शिविर में की शिरकत
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर की चूली ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होनें विभिन्न विभागों के काउण्टरों पर जाकर निष्पादित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी ली तथा उन्होनें संवेदनशीलता के साथ लोगों के कार्य शिविर में ही सम्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लाभार्थियों को पट्टो एवं विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया। इस दौरान शिविर प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 27 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में सनावड़ा, कल्याणपुर में नागाणा, गिड़ा में खारडा भारतसिंह, धोरीमना में चैनपुरा, गुडामालानी में भेडाणा, रामसर में अभे का पार, फागलिया में बावरवाला, शिव में रामदेरिया, सिवाना में गुडा तथा चौहटन में हुडों का तला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कल के शिविर  
उन्होनें बताया कि गुरूवार 28 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में जसाई, बाडमेर ग्रामीण में जालीपा, बालोतरा में गोपड़ी, कल्याणपुर धडोई चारणान, बायतु में अकदडा, धोरीमना अणदाणियों की ढाणी, गुडामालानी में देवनगर, रामसर में कंटल का पार, फागलिया में बाखासर, शिव में बडियाड़ा, सिणधरी में भूका बगतसिंह, समदडी मं बामसीन तथा धनाऊ में नवातला राठौडान ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं बुधवार 27 अक्टूबर को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 50, 51, 52, 53 एवं 54 के लिए पुराने पॉवर हाउस के पास रायकालोनी तथा गुरूवार 28 अक्टूबर को वार्ड संख्या 2, 3, 4 एवं 5 के लिए आजाद चौक में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...