गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित, शहीद परिवारों का किया सम्मान

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। भारत के सामरिक इतिहास का सबसे गौरवशाली दिन विजय दिवस गुरूवार 16 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे शहीद सर्किल सिणधरी चौराहा पर मनाया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सीडीएस जनरल रावत एवं उनके साथ शहीद हुए अधिकारियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उसके पश्चात् इस विजय दिवस पर आर्मी, बीएसएफ एवं पुलिस की सम्मलित गार्डस द्वारा बैन्ड बिगलर की मधुर धुन पर शहीदों को गार्डस ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, स्टेशन कमाण्डर जालीपा बिग्रेडियर पी.एस.कानवर, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों एवं शहीदों के परिजनों द्वारा शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, स्टेशन कमाण्डर जालीपा बिग्रेडियर पी.एस. कानवर समेत आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया। इस दौरान शहीदो के परिजनों का सम्मान किया गया।
  संस्था अध्यक्ष कैप्टीन हीरसिंह भाटी ने सैनिकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। समारोह के दौरान शहीदों के परिजनों एवं विरांगनाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान दीपसिंह रणधा ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत की। अन्त में संस्था के उपाध्यक्ष कैप्टीन खीमाराम चौधरी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-











विधायक पदमाराम मेघवाल ने की बामणोर अमीरशाह शिविर में शिरकत

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। धनाऊ पंचायत समिति की बामणोर अमीरशाह ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित शिविर के दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने विभागीय अधिकारियों को आमजन से जुडे़ विभिन्न कार्यो की त्वरित सुनवाई कर मौके पर ही पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक पदमाराम मेघवाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक संख्या में लोग शिविरों में हिस्सा लेकर अपने विभिन्न विभागों से जुड़े लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने के साथ साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की अधिकाधिक लोगों को जानकारी कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित कराने को कहा।
-0-



खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध आकस्मिक छापामारी

10 डम्पर एवं 1 जेसीबी किये जब्त, 12,78,950 रूपये की पैनेल्टी राशि हुई जमा

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। खनिज विभाग, एसआईटी मय आरएसी द्वारा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध आकस्मिक छापामारी करते हुए 10 डम्पर एवं 1 जेसीबी जब्त किये गये। उक्त में से 5 डम्पर व 1 जेसीबी से पैनेल्टी राशि मय कम्पाउड राशि एवं एनजीटी फीस की कुल 12,78,950 रूपये की राशि जमा की गई है।
खान एवं भू विज्ञान विभाग के खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि खनिज विभाग, एसआईटी मय आरएसी द्वारा 11 से 16 दिसम्बर तक खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध आकस्मिक छापामारी करते हुए 10 डम्पर एवं 1 जेसीबी जब्त किये गये। उक्त में से 5 डम्पर व 1 जेसीबी से पैनेल्टी राशि मय कम्पाउड राशि एवं एनजीटी फीस की कुल 12,78,950 रूपये की राशि जमा की गई है। शेष जब्त 1 डम्पर पुलिस थाना सिणधरी, 1 पुलिस थाना बायतु, 1 पुलिस चौकी पायला कलां एवं 2 डम्पर पुलिस थाना मण्डली की सुपुर्दगी में खड़े करवाये गये है। उन्होने बताया कि खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध एसआईटी दलों एवं खनिज विभाग द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
-0-

सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कुल 7 लाख 20 हजार की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 8 व्यक्तियों को सात लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों के सड़क दुर्घटनाओं में 7 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल होने से उसे बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

शुक्रवार 17 दिसम्बर को 14 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 17 दिसम्बर को 14 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 17 दिसम्बर को सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर 80 फीट रोड़ में शिविर आयोजित किया जाएगा।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार 17 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में गुड़ीसर, बाड़मेर ग्रामीण में बाड़मेर मगरा, बालोतरा में भाखरी खेड़ा, पाटोदी में सांभरा, बायतु में बूठसरा, गिड़ा में करालिया बेरा एवं हीरा की ढाणी, धोरीमना में लोहारवा, गडरारोड़ में शहदाद का पार, गुड़ामालानी में गुड़ामालानी, फागलिया में मीठड़ी, पायला कला में कांगो की ढ़ाणी, सिवाना में ईटवाया तथा चौहटन में केरानाडा ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 17 दिसम्बर को सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर 80 फीट रोड़ मे शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान महावीर नगर योजना के अन्तर्गत फ्री हॉल्ड के पट्टो, खांचा भूमि आवंटन, लीज जमा, खाली पड़े भूखण्डों का सर्वे, रामनगर (मेघवाल हॉस्टल के पास) एवं रामनगर (विष्णू कॉलोनी) के विभिन्न बकाया प्रकरण यथा न.पा. अधिनियम 69 ए के अन्तर्गत पट्टे, भू उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे, नगर निकायों के सिवायचक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि आवंटन, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्डों के पुर्नगठन एवं उप विभाजन, नामान्तरकरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली तथा कृषि भूमि पर विकसित योजनाओं में 90 ए के प्रकरण, कृषि भूमि नियमन, रूपान्तरण एवं नामान्तरकरण के आवेदन प्राप्त करने एवं नियमानुसार निस्तारण का कार्य किया जाएगा।
-0-

अमृता हाट आयोजन के संबंध में बैठक शुक्रवार 17 दिसम्बर को

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। जिला स्तरीय हाट आयोजन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कक्ष मेें आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में जिला स्तर पर 26 से 30 दिसम्बर तक अमृता हाट (मेला) के आयोजन हेतु स्थान के चयन एवं विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।

महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने संबंधित अधिकारियों से निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...