शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

रविवार को बीएलओ मतदान केन्द्रों पर दावंे एवं आपतियां लेंगे

बाड़मेर, 26 नवम्बर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार 28 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बीएलओ अभियान की विशेष तिथि रविवार 28 नवम्बर को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर प्रपत्र संख्या 6, 6क, 7, 8 एवं 8क के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे तथा मतदाताओं की समस्याओं का समाधान भी करेंगे। इस दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अधिकाधिक ऑनलाईन फार्म ही पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

8 महिलाओं को मिला मातृ वन्दना योजना का लाभ

बाड़मेर, 26 नवम्बर। नाकोड़ा में आयोजित शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत 8 महिलाओं को पांच हजार रूपये की राशि से लाभान्वित कर लाभ दिलाया गया।

शिविर प्रभारी वीरमाराम ने बताया कि इस दौरान गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दो महिलाओं की गोदभराई की गई तथा एक बालिका का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी घेवर राठौड, राष्ट्रीय पोषण मिशन ब्लॉक समन्वयक हरिराम, भू.प्रा.शि.अ. भंवर सहाय बैरवा एवं ग्राम पंचायत की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा सहयोगिनियां उपस्थित रही।
-0-



35 खातोदारों की 220 बीघा भूमि का आपसी सहमति से बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 नवम्बर। ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा विभिन्न 22 विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 का आयोजन किया जा रहा है।
उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी नाकोडा वीरमाराम ने बताया कि शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नाकोडा मे आयोजित शिविर के दौरान ग्राम लोहीडा के खेत खसरा नम्बर 165 रकबा 220-10 बीघा भूमि 35 काश्तकारों के नाम होने से उन्हें खातेदारी खेत में टांका, आवास, सड़क आदि कार्य करवाने में समस्या का सामना करना पड़ता था। उन्होने बताया कि अग्रिम दल द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान से पूर्व इन खातेदारों से सम्पर्क कर समझाईश करते हुए आपसी सहमति से बंटवारे हेतु सहमत किया गया। शुक्रवार को सभी खातेदरों ने शिविर में उपस्थित होकर आपसी सहमति से खाता विभाजन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसे हाथों हाथ शिविर में ही स्वीकार किया गया। इस प्रकार एक ही दिन में 35 खातेदरों की 220-10 बीघा भूमि का बंटवारा कर नामान्तरण कर जमाबंदी नकल जारी की गई जिससे उनके चेहरों पर खुशी झलकी और उनके द्वारा प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ हम बहुेत खुश है।
-0-



शनिवार को 7 तथा सोमवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 26 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार 27 नवम्बर को 7 तथा सोमवार 29 नवम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 29 नवम्बर से एक दिसम्बर तक वार्ड संख्या 17,18,19 एवं 20 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शनिवार 27 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में दरूड़ा, पाटोदी में खनौड़ा, गिड़ा में श्यामपुरा, गडरारोड़ में द्राभा, गुडामालानी में डाबल, सिवाना में आजीयाणा तथा धनाऊ में दीनगढ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार के शिविर
उन्होने बताया कि सोमवार 29 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में मीठडा, बालोतरा में भीमरलाई, पाटोदी में बागावास, गिड़ा में कंुपलिया, धारीमना में सूदाबेरी, गडरारोड़ में देताणी, गुडामालानी में सगराणियों की बेरी, सेड़वा में केकड़, शिव में धनोणी मेघवालों की ढाणी, सिणधरी में दाखा, सिवाना मे गोलिया, चौहटन में रतासर एवं साईयों का तला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 17, 18, 19 एवं 20 के लिए सामुदायिक सभा भवन मिश्रीमल जैलिया के मकान के पास शास्त्री नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

संविधान दिवस पर हुए कई कार्यक्रम संविधान की उद्देशिका का वाचन

 बाड़मेर, 26 नवम्बर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने शुक्रवार प्रातः कलक्ट्रेट में भारत के संविधान की उद्देशिका, मूल कर्तव्य एवं प्रमुख मूल अधिकारों का वाचन किया। इस अवसर पर अधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के कार्मिक उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने भारत के संविधान की उद्देशिका ‘‘हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई0 को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है, का वाचन किया। इस मौके पर उन्होने संविधान के प्रति जागरूकता बढाने के लिए संविधान के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
-0-







वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे

सोमवार को धोरीमना दौरे पर रहेंगे,

जगह-जगह होगा स्वागत, विभिन्न कार्यक्रमों में लेगे भाग
बाड़मेर, 26 नवम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 27 नवम्बर को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग मंत्री चौधरी 27 नवम्बर को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे बाड़मेर पहुंचेगे। वे रविवार 28 नवम्बर को प्रातः 8 बजे मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक बाड़मेर स्थित अपने आवास पर जन सुनवाई करने के बाद सायं 4 बजे सर्किट हाउस बाड़मेर में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग मंत्री चौधरी सोमवार 29 नवम्बर को बाड़मेर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 10 बजे धोरीमना एवं दोपहर 12 बजे रामजी का गोल पहुंचेगे तथा गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समारोह में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 1.30 बजे गुडामालानी में  अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवन का शिलान्यास करेंगे तथा इसके बाद सायं 4 बजे पायला कला एवं 5 बजे सिणधरी जाएंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...