शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मोहम्मद रविवार को बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर, 09 अक्टूबर।अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकारण मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को बाड़मेर जिले की एक दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। 

 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद रविवार 10 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बड़नावा, पाटोदी पहुंचेंगे। जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के पश्चात दोपहर 2 बजे जैसलमेर प्रस्थान कर जाएंगे।
-0-

आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकने को चलेगी जागरूकता मुहिम

रविवार 10 अक्टूबर से आगाज होगा 'अनमोल जीवन' अभियान

बाड़मेर, 09 अक्टूबर। जिले में आत्महत्या की प्रवृति रोकने एवं इस बारे में जागरूकता के लिए जिले भर में अनमोल जीवन अभियान का आगाज रविवार 10 अक्टूबर, 2021 से किया जाएगा।
  मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि जिले में आत्म हत्या की प्रवृत्ति को रोकने एवं इस बारे में लोगों में जागरूकता के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों, सिविल सोसाइटी, स्वयंसेवी संगठनों एवं मीडिया प्रतिनिधियो की भागीदारी भी ली जाएगी।
अभियान की शुरूआत में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में 10 अक्टूबर को सायं 4 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर लोक बंधु करँगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी निर्धारित समय पर कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

वीरेन्द्र के लिए वरदान बना शिविर

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 9 अक्टूबर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित सिवाना उपखंड के रामपुरा पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को प्रशासन गांवो के संग अभियान का आयोजन हुआ, जो वीरेंद्र के लिए वरदान साबित हुआ।
     शिविर प्रभारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि कई वर्षों पूर्व सड़क हादसे में पिता-माता एंव बहिन की मौत हो गई थी जिनका श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन करवा रखा था लेकिन बेटा विरेन्द्र पिछले दो साल से श्रम विभाग के चक्कर काट रहे था। इस पर वीरेंद्र ने शिविर में परिवाद पेश किया। इस पर शिविर प्रभारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों से बात करके हाथो हाथ ढाई लाख की स्वीकृति प्रदान की एवं  शेष राशि पंद्रह दिन में स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
   ढाई लाख की स्वीकृति जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के हाथ से वीरेंद्र को प्रदान की गई तो वीरेंद्र के आँखों मे आंसू छलक गए।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान ने गति पकड़ी

 जिला कलक्टर का निरीक्षण, विधायकों की भागीदारी

शिविर में आने वाले अधिकतम लोगों को पहुंचाए अधिकतम लाभ
बाड़मेर, 09 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मौके पर ही अधिकतम लोगो को राहत मिल रही है। इसके लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मोके पर जाकर सभी विभागो की तैयारी का जायजा ले रहे हैं।
    वही विधायक अमीन खान, पदमाराम मेघवाल लोगों की अधिकतम भागीदारी के लिए खुद शिविर पर जाकर लोगो से आव्हान कर रहें है।
 शनिवार को जिले के बालोतरा उपखंड के रामसीन में आयोजित शिविर का जिला कलेक्टर ने निरीक्षण कर मौके पर किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बंधु ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए। उन्होनें विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़े कार्यों के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर शिविर में ही निस्तारित करने को कहा। उन्होनें कहा कि अगर कोई कार्य उसी दिन किया जाना संभव न हो तो अधिकतम आगामी तीन दिनों में उस कार्य को पूर्ण कर सूचित करने को कहा।
   इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभिन्न विभाग के कार्मिकों को उनके विभाग से जुड़े कार्यो में बारे में आमजन को शिविर के दौरान जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि ऐसे कार्य जिनमें आवेदन ऑनलाईन किया जाना है, उसमें ऑनलाईन आवेदन करने में आवेदनकर्ता की पूर्ण मदद की जाए। उन्होने सक्रिय रहते हुए अपने क्षेत्र में आयोजित शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
     उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने शिविर में सम्पन्न कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान दिव्यांगजन राणाराम को ट्राई साईकिल प्रदान की गई।
    वही गडरारोड़ उपखंड के राणासर में आयोजित शिविर में पूर्व वक्फ मंत्री एवं विधायक अमीन खान ने भागीदारी की। इस अवसर पर खान ने पट्टों के प्राप्त आवेदनों को शिविर के दौरान निपटाने तथा हाथों-हाथ पट्टे शिविर में ही उपलब्ध कराने को कहा। उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने शिविर में कार्यों की जानकारी दी। विकास अधिकारी विक्रम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिविर में 51 आवासीय पट्टों का वितरण किया गया।
 वही चौहटन उपखंड में चौहटन आगौर में शिविर का विधायक पदमा राम मेघवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की अभिनव पहल प्रशासन गाँवो के संग अभियान आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। उपखण्ड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी ने शिविर के कार्यों की जानकारी दी। शिविर में 18 बंटवारे एवं 155 नाम शुधिकरन किए गए। विकास अधिकारी छोटू सिंह काजला ने शिविर प्रगति से अवगत करवाया।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...