मंगलवार, 29 मई 2018

अंतरराष्ट्रीय कॉल्स का इन्द्राज करने के आदेश


                बाड़मेर, 29 मई। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को अंतरराष्ट्रीय काल इन्द्राज करने के आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। बूथ धारकों की ओर से संधारित उक्त रजिस्टर की समय-समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेª, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

नागरिकता शिविर के लिए समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 29 मई। पाक नागरिकांे से एलटीवी एवं नागरिकता के आवेदन पत्रों को संकलित करने के लिए 31 मई एवं 1 जून को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे शिविर आयोजित होगा। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर इस संबंध मंे अब तक की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
                इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि शासन उप सचिव गृह विभाग के निर्देशानुसार नागरिकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे संबंधित विभाग उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे का निवर्हन करवाने के लिए समुचित इंतजाम कर लें। उन्हांेने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, नगर परिषद के आयुक्त, तहसीलदार बाड़मेर, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बीआई एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक को निर्धारित कार्य संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सज्जन का पार मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल स्थगित

                बाड़मेर, 29 मई। गागरिया कलस्टर की ग्राम पंचायत सज्जन का पार मंे 30 मई को आयोजित होने वाली जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

राजस्व लोक अदालत अभियान मंे 69 हजार प्रकरणांे का निस्तारण


बाड़मेर जिले मंे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविरांे के दौरान वृहद स्तर पर राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आम आदमी को राहत पहुंचाई गई।
                बाड़मेर, 29 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत बाड़मेर जिले मंे 26 मई तक 69305 प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। इस अभियान मंे अब तक चौदह ग्राम पंचायतांे को वाद मुक्त घोषित किया गया।
      जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे एक मई से प्रारंभ हुए राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान 69359 प्रकरण चिन्हित करने के साथ 69305 मामलांे का निस्तारण किया गया। उनके मुताबिक तहसीलदारांे ने नामांतकरण धारा 135 के 14195, खाता दुरूस्तीकरण के 13563, धारा 183 के 34, खाता विभाजन धारा 53 के 1589, नए राजस्व गांव के प्रस्ताव चार, सीमा ज्ञान के 224, गैर खातेदारी से खातेदारी के 53, धारा 251 के 73, राजस्व नकलें 16069, धारा 91 आरएल के तहत प्रार्थना पत्र 27, विविध प्रार्थना पत्र एवं अन्य 23474 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि उपखंड अधिकारी स्तर पर राजस्व लोक अदालत अभियान के लिए 2635 प्रकरण चिन्हित किए गए। इसमंे खाता दुरूस्ती के 2433, धारा 53 मंे विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा के 86, स्थाई निषेधाज्ञा 1, नामांतरण अपील 51, पत्थरगढ़ी के 39 प्रकरणांे के निस्तारण के साथ 10 अनुपयोगी भवनांे को चिन्हित किया गया।
चौदह ग्राम पंचायत घोषित हुई वादमुक्तः बाड़मेर जिले मंे 26 मई तक 217 ग्राम पंचायतांे पर राजस्व शिविरांे का आयोजन किया गया। इस दौरान 14 ग्राम पंचायतांे को वाद मुक्त घोषित किया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक ग्राम पंचायत मारूड़ी, दूदाबेरी, खबड़ाला,बालेवा, खलीफा की बावड़ी, धारवी खुर्द, बीजावल, रोहिड़ाला, हरपालिया, बीजासर, सुराली, हाथमा, अभे का पार, पादरिया ग्राम पंचायत को वाद मुक्त घोषित किया गया।
अभियान लाया खुशियांे की सौगातः राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान बलाउ निवासी भीयाराम, भीखाराम, वगताराम की जमीन का बंटवारे एवं नाम शुद्विकरण के मामले का 42 वर्ष बाद निस्तारण हुआ। इसी तरह उम्र के आखिरी पड़ाव मंे 75 वर्षीया अकलोदेवी का हाथीतला मंे आयोजित शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति मिलने से आवास का सपना साकार हुआ। बांड मंे आयोजित राजस्व शिविर मंे 60 साल पुराने पुश्तैनी जमीन के विवाद के निस्तारण के साथ उदाराम के परिवार को उसका हक दिलाया गया। सरूपे का तला मंे आयोजित शिविर मंे 60 साल बाद दोनों भाईयांे के मध्य चल रहे जमीन संबंधित विवाद का निपटारा होने के साथ भंवराराम को खातेदारी भूमि का हक मिला। इसी तरह बांदरा मंे 63 वर्ष बाद नाम शुद्विकरण के जरिए उम्मेदाराम के परिवार को सम्मान मिला। जिले मंे आयोजित शिविरांे के दौरान हजारांे राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई।
हजारांे ग्रामीण हुए लाभांवितः राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए राजस्व शिविरांे के दौरान हजारांे ग्रामीण लाभांवित हुए। ग्राम पंचायत स्तर पर ही राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण होने के साथ कई वर्षाें से लंबित खातेदारी अधिकारांे के प्रकरण निस्तारित होने से आमजन को खासी राहत मिली।

गिड़ा के बीएलओ एवं पर्यवेक्षकांे का प्रषिक्षण 31 को


                बाड़मेर, 29 मई। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता के संबंध मंे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बायतू के अन्तर्गत तहसील गिड़ा के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को 31 मई को प्रातः 11 बजे से तहसील कार्यालय मंे प्रषिक्षण दिया जाएगा।
                निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं बायतू उपखंड अधिकारी हेताराम चौहान ने बताया कि विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण पचपदरा विधानसभा के पाटोदी से संबंधित समस्त पर्यवेक्षकों को भी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गिड़ा के कार्यालय में 31 मई को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा।

खाद्य विभाग की टीम ने पानी एवं लस्सी के नमूने लिए


                बाड़मेर, 29 मई। आमजन को दूषित पानी से बचाने तथा खाद्य प्रदार्थाें की गुणवत्ता की जांच करने के लिए गठित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को बाड़मेर शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर पानी एवं लस्सी के नमूने लिए। इस दौरान सडे़-गले फलांे को मौके पर नष्ट करवाया गया।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने बाड़मेर स्थित विभिन्न आरओ प्लांट की सघन जांच की। इस दौरान मैसर्स महाशक्ति मिनरल वाटर,मैसर्स बजरंग मिनरल वॉटर महावीर नगर,मैसर्स जलधारा मिनरल वाटर महावीर नगर से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला मंे भिजवाए है। जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने मैसर्स ब्राहमण डेयरी महावीर नगर,बाड़मेर से लस्सी का एक नमूना लिया। नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला मंे भिजवाया गया है। इस अभियान के तहत फलांे की दुकानांे का निरीक्षण किया गया। साथ ही सड़े-गले फलांे को मौके पर नष्ट करवाया गया।





नेहरा स्वीप के नोडल अधिकारी नियुक्त


                बाड़मेर, 29 मई। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा को स्वीप का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर नेहरा को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार प्रचार-प्रसार की कार्य योजना को प्रभावी ढ़ग से संपादित करने के निर्देश दिए है।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त : निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने एक आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव 2018 ईवीएम, वीवीपेट का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आईटीआई बाड़मेर एवं शिव के समूह अनुदेशक पीताम्बरदास डलोरा तथा हरीश कुमार दवे को मास्टर टेªनर्स नियुक्त किया है।

63 वर्ष बाद नाम शुद्विकरण से उम्मेदाराम के परिवार को मिला सम्मान


                बाड़मेर, 29 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मंगलवार को बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर की बदौलत 63 वर्ष बाद नाम शुद्विकरण के जरिए उम्मेदाराम के परिवार को सम्मान हासिल हुआ। सेटलमेंट के समय इनके परिवार के सदस्यांे के अशुद्व नाम दर्ज होने से इनको खासी दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा था।
                बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र के समक्ष राणाराम, मूलाराम पुत्र उम्मेदाराम एवं परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित हुए। उन्हांेने बताया कि सेटलमेंट के समय से इनके नाम अशुद्व दर्ज है। जबकि अन्य दस्तावेजांे आधार कार्ड, वोटर कार्ड मंे सही दर्ज है। राजस्व रिकार्ड मंे अशुद्व नाम दर्ज होने से बैंक तथा अन्य विभागीय कार्य निपटाने मंे दिक्कत आती है। साथ ही राज्य सरकार की योजनाआंे का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई बार सरकारी कार्यालयांे के चक्कर लगाने के बावजूद उनका नाम शुद्विकरण नहीं हो पाया। इस पर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने इनके नाम शुद्विकरण किए। इस दौरान शिविर का अवलोकन करने पहुंचे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राणाराम, मूलाराम एवं परिवार के अन्य सदस्यांे को शुद्व किए गए नाम की जमाबंदी सुपुर्द की। जमाबंदी पाकर उम्मेदाराम के परिवार के सदस्य बेहद खुश हुए, उन्हांेने कहा कि आज उनके घर बैठे गंगा आ गई। अब उनका कोई सरकारी काम काज नाम अशुद्विकरण के कारण नहीं अटकेगा। उन्हांेने जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी का आभार जताते हुए बताया कि यह शिविर उन जैसे आम लोगांे के लिए वास्तव मंे वरदान साबित हो रहे है।



अधिकाधिक राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करें : नकाते


राजस्व शिविर मंे अनुपस्थित अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

                बाड़मेर, 29 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत अधिकाधिक राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। राजस्व शिविरांे मंे आमजन को जन कल्याणकारी योजनाआंे से भी लाभांवित करवाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने षिविर मंे संपादित किए जा रहे कार्याें की विस्तार से जानकारी लेते हुए अनुपस्थित अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने शिविर मंे निष्पादित किए गए कार्याें की जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने 12 लाभार्थियांे को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरण किए। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत दस गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस दौरान थार गैस सर्विस के प्रतिनिधि ने गैस बचत तथा सुरक्षा उपायांे के बारे मंे जानकारी दी। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि शिविर मंे राजस्व वाद 7, नाम शुद्विकरण के 38, नामांतरण के 85, बंटवारे के 12, खाता दुरूस्ती के 27 प्रकरण निस्तारित किए गए। शिविर मंे तहसीलदार नानगाराम, भू अभिलेख निरीक्षक किशनाराम, पटवारी शांता बेन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





बुधवार को दस ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 29 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत बुधवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 30 मई को बाड़मेर उपखंड मंे कपूरड़ी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत भीयाड़ के अटल सेवा केन्द्र, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत बोड़वा के अटल सेवा केन्द्र, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत सजन का पार के अटल सेवा केन्द्र, गुड़ामालानी उपखंड मंे ग्राम पंचायत मौखाबा खूर्द के अटल सेवा केन्द्र, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत भागवा के अटल सेवा केन्द्र, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत बावड़ी कला के अटल सेवा केन्द्र, सेड़वा उपखंड मंे तरला ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत चांदेसरा के अटल सेवा केन्द्र एवं ग्राम पंचायत खटटू के अटल सेवा केन्द्र राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।

फ्लेगशीप एवं अन्य योजनाआंे की समीक्षा बैठक 1 जून को


                बाड़मेर, 29 मई। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता एक जून को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान फ्लेगशीप एवं अन्य योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा विभागीय प्रगति रिपोर्ट एवं परियोजनाआंे के संबंध मंे विस्तृत विवरण बुधवार शाम 4 बजे तक भिजवाने के लिए कहा गया है।

मुद्रा योजना के लाभार्थियांे ने प्रधानमंत्री से की सीधी बातचीत


                बाड़मेर, 29 मई। देश भर के मुद्रा योजना के लाभार्थियांे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रातः 9.30 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सीधी बातचीत की।
                बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एनआईसी मंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला अग्रणी बैंक अधिकारी विजय बोहरा के साथ मुद्रा योजना के तीन लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधी बातचीत मंे शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुद्रा लोन के जरिए अधिकाधिक लोगांे को रोजगार देने तथा अपने व्यापार मे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का आव्हान किया। उन्होंने रिसर्च एवं डेवलपमेंट में अधिकाधिक भागीदारी निभाने एवं आम जनता एवं व्यापारियों को ईमानदारी से टैक्स भरने को कहा,ताकि गरीबी उन्मूलन पर सरकार और अधिक फोकस कर सके।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...