बुधवार, 10 मई 2023

खाद्य लाइसेंस शिविर 11 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में

बाडमेर, 10 मई। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है। जिला कलेक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार गुरूवार, 11 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में सुबह 10 से 5 बजे तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों और कस्बे के आस पास के खाद्य कारोबारियों से अपील की है कि इन शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनाये। बिना खाद्य लाईसेंस के व्यवसाय करने पर खाद्य अधिनियम एवं मानक के तहत सजा का प्रावधान है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त खाद्य पदार्थ कारोबार से जुड़े विक्रेताओं निर्माताओं थोक, फुटकर, फेरीवाले, केटरिंग, ट्रांसफोर्ट, फूड प्रोडक्शन विक्रय करने मेडिकल स्टोर्स मध्यान पश्चात मौजूद तैयार करने एवं स्वयं सहायता, अस्पताल, स्कूल, कॉलेजों में संचालित कैंटीन, छात्रावासों में संचालित कैंटीन, राजकीय व निजी वेयर हाउस, मदिरा दुकाने, दुध विक्रेता, डेयरी चायपान दुकान, फल सब्जी, विक्रेता, हाट बाजार, में खाद्य कारोबार करने वाले आदि से कहा गया है कि वे तत्काल शिविर या ईमेल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत लाईसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने हेतु आवेदन करें।
 उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई दस्तावेज कार्यालय में जमा कराने की आवश्कता नहीं है। जारी लाईसेंस व रजिस्टेªशन भी कार्यालय से प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि लाईसंेस व रजिस्टेशन खाद्य कारोबार कर्ता को उसके रजिस्टर्ड ईमेल पर उपलब्ध हो जायेगा। साथ ही जिन खाद्य कारोबार कर्ताओं ने पूर्व में लाईसेंस व रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया है वे अपने परिसर में चस्पा करना सुनिश्चित करें। रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस की तिथि निकल चुकी हो तो नये लाईसेंस व रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन सुनिश्चित करें। खाद्य कारोबार कर्ताओं की सुविधा हेतु जिले में विभिन्न स्थानों पर लाईसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
 डॉ. गजराज ने बताया कि 12 लाख से अधिक सलाना टर्नऑवर दुकानदार के लिए लाइसेंस जिसका शुल्क 2 से 3 हजार सालाना एवं 12 लाख से कम सालाना टर्नऑवर वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये सालाना हैं। उन्होने बताया कि आवेदक प्रोपराईटर की संपूर्ण विवरण नाम पता मोबाईल नम्बर ईमेल इत्यादि, मालिक का पहचान पत्र, व्यवसाय स्थल के स्वामित्व का प्रमाण पत्र प्रोपाराईटरशिप से संबंधित स्वघोषणा पत्र पार्टनरशिपडीड, निर्माण ईकाई हेतु अतिरिक्त दस्तावेज यूनिट का फोटो प्रोसेसिंग एरिया सहित उत्पाद ईकाई का लेआउट, जल की जांच रिपोर्ट, प्रोपराईटर का पहचान पत्र, दस्तावेज के साथ उक्त स्थल पर लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन कर सकते है। फूड लाइसेन्स नही पाए जाने की स्थिति नियमानुसार कारवाही की जावेगी।
 उन्होंने सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं से अपील है कि जिस खाद्य को कारोबार कर्ता के पास यदि खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है तो शिविर में बना हुआ लेवे नहीं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में ली जाएगी। खाद्य अनुज्ञा पत्र परिसर में होना आवश्यक है।
-0-

शुद्ध के लिए अभियान के तहत मिलावट के संदेह के आधार पर 1700 लीटर घी सीज

बाड़मेर, 10 अप्रैल। जिले में जिला कलेक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को मिलावट के संदेह के आधार पर 1700 लीटर घी सीज किया गया।

अभीहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा बाड़मेर डाॅ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की निरंतरता में मंगलवार को महावीर सेल्स कॉरपोरेशन पर दविश देकर मिलावट के संदेह होने पर 1700 लिटर घी सीज किया गया। घी के दो नमूने लेकर पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी जोधपुर भेजे गये। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम न्यायीक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 1700 लिटर घी मे से 15 लीटर की 48 टीन ओर 65 बॉक्स में 780 डिब्बे 01 लिटर के सीज किए गए।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ ने फर्म के मालिक गौतम चंद मालू को पाबंद करते हुए विभाग द्वारा सीज किये गये घी के साथ किसी प्रकार के छेड़छाड़ी व जगह में बदलाव नहीं करने के निर्देश दिए। कार्यवाही की सूचना कृषी उपज मण्डी, बाड़मेर में आग की तरह फैल गई जिसमें व्यापारी में हड़कंप मच गई तथा अनेक व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके चले गए।
साथ ही बुधवार को बाड़मेर जिले में जूना किराडू मार्ग डिस्पेंसरी में खाद्य अनुज्ञापत कैम्प लगाया गया एवं हाथों-हाथ खाद्य करोबारकर्ताओं को खाद्य अनुज्ञापत्र जारी किये गये।
-0-

उद्यानिकी योजनाओं में पात्र कृषकों का चयन लाॅटरी के माध्यम से होगा

बाड़मेर, 10 अप्रैल। उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में सामुदायिक जल स्रोत, पाॅली हाउस, शेड नेट, लो टनल, कम लागत के प्याज भंडारण, पैक हाउस, स्थाई वर्मीकंपोस्ट सरंचना इत्यादि में 50 से 95 प्रतिशत तक अनुदान देय है। इसके लिए कृषकों को राज किसान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों में से जिले के कृषकों का चयन गत वर्ष कि भांति लाॅटरी के माध्यम के किया जाएगा।

उद्यान बाड़मेर के उप निदेशक बनवारी लाल ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2023 तक आॅनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने वाले कृषकोे को सम्मिलित कर आवंटित लक्ष्यों के डेढ गुणा से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी की ओर से लाॅटरी प्रक्रिया के द्वारा किसानों का चयन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इच्छुक किसान राज किसान पोर्टल की वेबसाईट rajkisan.rajasthan.gov.in के माध्यम से ही आॅनलाईन आवेदन कर सकते है तथा आॅनलाईन आवेदन के लिए भूमि दस्तावेज, गिरदावरी, खसरा संख्या, नक्शा, सिंचाई स्रोत प्रमाण पत्र, जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण तथा स्वयं का पासपोर्ट साईज फोटो इत्यादि दस्तावेज आॅनलाईन प्रस्तुत किए जा सकते है। गत वर्ष जिन किसानों ने 15 जून 2022 के बाद आवेदन किया था उनको फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
-0-

बाड़मेर में 17 दिन में 13 लाख 91 हजार से ज्यादा मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड का हुआ वितरण

अब तक 2 लाख 60 हजार से ज्यादा परिवारों को मिली महंगाई से राहत

बाड़मेर, 10 मई। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। महज 17 दिनों में बाड़मेर जिले में 2 लाख 60 हजार 682 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 13 लाख 91 हजार 915 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
अब तक 13 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 13 लाख 91 हजार 915 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 181769, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 216138, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 216138, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 17716, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 170269 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 130890, मंुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 179712, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 87143, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 182591, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 9549 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
बुधवार को वितरित किये गए 01 लाख 10 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि बुधवार को 20 हजार 472 परिवारों को कुल 01 लाख 10 हजार 285 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 13805, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 16669, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 16669, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1643, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 12463, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9889, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 16605, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 6505, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 15872, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 165 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
-0-

महंगाई राहत शिविर - कवास, कुम्पलिया और नेहरों का वास में आज शिविर

बाड़मेर, 10 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होने सभी से अपील की राहत शिविर में अपना पंजीकरण करा राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का अवश्य लें।

गुरूवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि गुरूवार, 11 मई को जिले में भादरेश, दूदवा, डोली कला, चैखला, लोहारवा, खारवा, भीयाड़, हरपालिया, सांवा, एड मानजी और रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत पर दुसरे दिन भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ दरूड़ा, कवास, डउकियों का तला, नेवरी, कुम्पलिया, नेहरों का वास, सेतराउ, तामलोर, बाखासर, केलनोर, सड़ा और अन्नपुर्णा नगर ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

गुरूवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि गुरूवार, 11 मई को जिले में बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 में बालार्क भवन पनघट रोड, वार्ड संख्या 6 में खत्रियों का उपरला वास, खत्री समाज भवन में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 और 19 में प्रजापत समाज भवन में तथा सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीनगरों का वास में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

-0-


बाड़मेर-सफलता की कहानी - लकड़ियां मो पायो छुटकारो, बोली अमू - हमे गैस माथे ही बनाईं खाणों

बाडमेर, 10 मई। महंगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर रहे हैं। महंगाई के दौर में ऐसी सौगातें पाकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

शिविर प्रभारी ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प शिव में मतुजा हाथी सिंह का गांव  निवासी अमू को उनकी पात्रतानुसार छः योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार व 500 मे इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ मिला।
इस अवसर पर अमू ने बताया कि बढ़ती महंगाई के कारण घरेलु खर्चो में बढ़ोतरी हो जाने से खाना बनाने के लिए लकड़ियां बिन कर लाना पडता था। अब 500 रूपए में गैंस सिलेण्डर मिलेगा तो ‘‘हमें गैस माथे ही खाणों बणाई ला‘‘।
अमू ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - चूनाराम को मिली नौ योजनाओं की सौगात

चूनाराम - ‘‘सरकार ने राशन, स्वास्थ्य और रोजगार का रखा ध्यान‘‘

बाडमेर, 10 मई। महंगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर रहे हैं। महंगाई के दौर में ऐसी सौगातें पाकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं और इस ऐतिहासिक कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं।
शिविर प्रभारी ने बताया कि पंचायत समिति चैहटन में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में चूनाराम के परिवार को पात्रता के अनुसार 09 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा साथ ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
इन सब योजनाओं से लाभान्वित होकर चूनाराम ने कहा कि सरकार ने योजनाओं में राशन, बेहतर स्वास्थ्य लाभ के साथ आमजन के रोजगार की समस्या का बखुबी ध्यान रखा है। राज्य सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलने पर लाभार्थी चूनाराम द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - योजनाओं का पाकर मोहन को मिला आर्थिक संबल

मोहन - अब खर्चों में कमी के साथ होगी बचत

बाडमेर, 10 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।
पंचायत समिति धोरीमन्ना में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प मैयों का तला में   मोहनलाल के परिवार को बिना किसी समस्या के आसानी से पात्रतानुसार आठ प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
मोहनलाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए हर क्षेत्र में योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभ प्रदान करते हुए राहत पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 500 रुपए में गैस सिलेण्डर एवं 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, पेंशन की राशि में वृद्धि कर हमारे परिवार पर पड़ने वाले अतिरिक्त आर्थिक भार में कमी की है। साथ ही मनरेगा के तहत 125 दिन का रोजगार देकर परिवार की आय में भी वृद्धि की है।  
शिविर प्रभारी ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड्स मिलने पर मोहनलाल ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके मुश्किल समय में राज्य सरकार ने सहायता का हाथ बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - पैपों देवी को मिली महंगाई से राहत, मिला नौ योजनाओं का लाभ

बाडमेर, 10 मई। महंगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर रहे हैं। महंगाई के दौर में ऐसी सौगातें पाकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं और इस ऐतिहासिक कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं।

  राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 ग्राम पंचायत मैयो का तला में चल रहे मोबाइल कैंप में लाभार्थी पैंपोदेवी को उनकी पात्रता के अनुसार राज्य सरकार की 9 जन हितैषी योजनाओं से लाभान्वित कर मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाए गए।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
राज्य सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलने पर लाभार्थी पेंपोदेवी द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - 2100 यूनिट घरेलु एवं कुषि बिजली फ्री पाकर गिरधारी राम बोले - ‘‘जय हो सरकार री‘‘

बाडमेर, 10 मई। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में पंचायत समिति शिव में आयोजित महंगाई राहत कैंप मौखाब कला रामदेरिया निवासी गिरधारी राम को उनकी पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
गिरधारी राम ने बताया कि वे एक किसान है। जहां भारत कृषि को मानसुन का जुआ कहा जाता है वही हम कड़ी मेहनत कर कृषि कार्य करते है। राज्य सरकार ने शिविर के माध्यम से घरेलु और कृषि कार्य हेतु 2100 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली तथा पशु बीमा कर किसानों को आर्थिक संबल देने का कार्य किया है। उन्होने आठ योजनाओं का लाभ पाकर कहा - ‘‘जय हो सरकार री‘‘
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
गिरधारी राम ने मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...