मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

विभागों में उपस्थिति की सघन जॉच जिले में 188 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए

बाडमेर, 13 अक्टूबर। प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सरकारी कार्यालयों में समय की पाबन्दी एवं कार्यस्थलों पर कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को विभिन्न विभागों में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान जिले में कुल एक सौ इठियासी कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा 55 कार्यालयों में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान 42 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू द्वारा 3 कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान 14 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के निरीक्षण में 2 कार्यालयों में 7 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी रामसर के निरीक्षण में 5 कार्यालयों में 2 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी सिणधरी के निरीक्षण में 5 कार्यालयों में 9 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी धोरीमना के निरीक्षण में 2 कार्यालयों में 7 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी के निरीक्षण में 7 कार्यालयों में 2 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी शिव के निरीक्षण में 2 कार्यालयों में 16 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा के निरीक्षण में 11 कार्यालयों में 12 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी सिवाना के निरीक्षण में 5 कार्यालयों में 15 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी चौहटन के निरीक्षण में 5 कार्यालयों में 16 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी गडरारोड के निरीक्षण में 6 कार्यालयों में 18 कार्मिक, उपखण्ड अधिकारी बायतु के निरीक्षण में 4 कार्यालयों में एक कार्मिक, सहायक निदेशक सांख्यिकी जसवन्त गौड़ के निरीक्षण में 9 कार्यालयों में 25 कार्मिक एवं उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग प्रहलादसिंह राजपुरोहित के निरीक्षण में 7 कार्यालयों में 2 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
ये कार्मिक मिले अनुपस्थित
उन्होने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के दौरान आयुर्वेद विभाग में विनय मिश्रा, राज्य बीमा एवं प्रा.नि. विभाग में संजीवदास, रामयधन मीणा, मूलचन्द मीणा, अखिलेख मीणा, रामकरण मीणा तथा इन्द्राज मीणा, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि राउमा बाडमेर में जे.पी. सुथार, अनोपसिंह एवं लखसिंह, सीबीईओ बाडमेर में चन्द्रवीरसिंह राव, संतोष कुमार तथा जुगताराम चौधरी, पंचायत समिति बाडमेर में रामलाल जैन, विक्रम जांगिड़, मेहताबसिंह तथा गीता, आबकारी निरोधक दल बाडमेर में देवीसिंह, गोरधनराम, सोहनलाल, जीवराजसिंह, हरचन्दराम, जगदीश प्रसाद तथा हुकमसिंह, समग्र शिक्षा अभियान में सत्यदेव सोनी, गुमनाराम जाखड़, भंवरदान, नरेश कुमार, आईदानराम विश्नोई तथा कपिल आचार्य, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा पं.स. बाडमेर में सीमा कुमारी, राजेश सारण, भानी तथा भगवती, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पं.स. बाडमेर में चनणी कुमारी, अधीक्षण अभियन्ता वाटरशेड सेल कम डाटा सेन्टर में बलवीरसिंह चौधरी, सुरेशचन्द्र गोलेच्छा तथा डूंगरचन्द गोयल, कृषि उपज मण्डी बाडमेर में कुशलसिंह, अमराराम, हेमराज बाकोलिया, पदमाराम चौधरी तथा जयेश कुमार जोशी, कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर में गोमाराम फुलवारिया, पारूराम वाघेला, दमाराम, गजेन्द्रसिंह तथा सुरेश, नर्सिंग अधीक्षक मेडिकल कॉलेज में भगाराम सारण, जयसिंह, दुर्जनसिंह, श्रवण कुमार, अब्दुल कादिर, मोहनलाल, बालाराम, रविशंकर, भंवराराम, भूगड़ाराम, अनाराम तथा दीपक, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि सर्किल बाडमेर में मोमताराम, जिला रोजगार कार्यालय में भवानी प्रताप चारण तथा जिला रसद कार्यालय में पृथ्वीराज एवं पूजा कुमारी अनुपस्थित पाए गए।
इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू द्वारा किये गये निरीक्षण में अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम बाडमेर में गोकलाराम, बादामी, प्रमिला, तीर्थमल, लिखमाराम, सुरजकुमार तथा अंकुर वर्मा, लेखाधिकारी डिस्कॉम कार्यालय में अमित कुमार, गिरीश कुमार मीणा तथा मांगू खां, अधिशाषी अभियन्ता डिस्कॉम में रामचन्द्र तथा राणाराम एवं सहायक अभियन्ता डिस्कॉम ग्रामीण में मुकेश कुमार तथा पैम्पोदेवी, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर सूरजभान विश्नोई द्वारा किये गये निरीक्षण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में बंशीलाल फुलवारिया, ओमप्रकाश तथा जोगाराम एवं नगर परिषद बाडमेर में दिलीप कुमार, हरखाराम, नरेश एवं राणमल, उपखण्ड अधिकारी रामसर प्रभजोतसिंह गिल द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान सीएचसी रामसर में गुमनाराम तथा हुकमीचन्द, उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता सानिवि सिणधरी में जीयोदेवी, सहायक अभियन्ता डिस्कॉम में लालाराम एवं अंजली गोदारा, महात्मा गांधी बालिका उमावि में चुतराराम एवं प्रवीण कुमार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जेठाराम तथा ग्राम पंचायत कार्यालय सिणधरी चौसीरा में कृष्णसिंह, तनुजा तथा ममता सोनगरा, उपखण्ड अधिकारी धोरीमना वीरेन्द्रसिंह द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान राउमावि लोहारवा में धर्मराम मीणा, रायचन्द गोदारा, निर्मलसिंह, नरसिंगाराम एवं खेताराम चौधरी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहारवा में तुलछी एवं कमला विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी सुनील कुमार द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति गुडामालानी नरेगा में गिरीराज मीणा तथा मालाराम, उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह जोधा द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान राराविप्रनिलि 132 केवी में संदीप पटेल, अमित कुमार, जयप्रकाश, सोहनसिंह, वेनसिंह, जसवन्तसिंह, मनोहरसिंह, भीखसिंह, विक्रमसिंह, उदाराम, प्रतापसिंह, धनपालसिंह, पृथ्वीसिंह, मोहनसिंह, मुकेश तथा मदन खान, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा रोहित कुमार द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालोतरा में नगेन्द्रराज पुरोहित, राबाउमावि बालोतरा में शारदा, राउमावि गांधीपुरा में मूलाराम, हंसा वर्मा तथा राधा, राउमावि बालोतरा में विदूषी चौहान, नरपतसिंह महेचा, मुन्नीदेवी तथा उदाराम, राउमावि बालोतरा में रामलाल चौहान एवं शैतानसिंह तथा राप्रसंवि बालोतरा में अभिषेक महेश्वरी, उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता पवस सिवाना में वेलसिंह, मोहनलाल, सुरेश कुमार, शैतानसिंह, नेमीचन्द प्रजापत, उम्मेदपुरी, गोविन्दसिंह, अमृतलाल, जामताराम, चन्द्राराम, बाबुलाल, टीकमाराम एवं भगवती तथा ग्राम पंचायत सिवाना में नरपतसिंह देवड़ा एवं कैलाशी मीणा, उपखण्ड अधिकारी चौहटन भवानीसिंह द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान के दौरान सहायक अभियन्ता डिस्कॉम चौहटन में राजेन्द्रसिंह, अमोल मावर, प्रधानलाल मीणा, मेघाराम, रमेश कुमार, रणजीतसिंह, हिमांषु एवं मुकेश यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौहटन में द्वारकादास, राउमावि कापराऊ में कैलाशचन्द्र छाजेड़, कानाराम चौधरी, अंजना सिंघल, ठाकराराम चौधरी एवं गवरी विर्ट, उप स्वास्थ्य केन्द्र कापराऊ में सती एवं बाबु विश्नोई, ग्राम पंचायत कापराऊ में अमराराम चौधरी, सरिता एवं जुगताराम, उपखण्ड अधिकारी गडरारोड राकेश कुमार न्योल द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गडरारोड में सोहनलाल सारण, श्री तेजूराम स्वतन्त्रता सैनानी राउमावि गडरारोड में दीपाराम, मगदान, चन्द्रा चौघरी एवं गेमराराम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गडरारोड में रिडमलसिंह, टीकमाराम एवं कैलाश कुमार परिहार, पंचायत समिति गडरारोड में गणपतराम, मासिंगदान, हेदरअली, मेवालाल, देवीलाल, भाखरसिंह, चन्द्र कंवर, जुगताराम एवं मानाराम तथा पंचायत समिति मनरेगा गडरारोड में हस्तीमल, उपखण्ड अघिकारी बायतु विवेक व्यास द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता पवस बायतु में विनय कुमार अनुपस्थित पाये गये।
सहायक निदेशक सांख्यिकी जसवन्त गौड़ द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बाडमेर में ईश्वर जाखड, वासूदेव पालीवाल, सुनील बाना एवं हेमाराम, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक में जेतमालसिंह राठौड, अशोक कुमार शर्मा, अमृतलाल धनदे, हिम्मतसिंह, दुर्जनसिंह, सवाईसिंह, रघुवीर एवं रमेश, बहुउद्धेशीय पशु चिकित्सालय बाडमेर में राजेश शर्मा, रतनलाल गौड़, छगनलाल, देदाराम, विजयकुमार, महेन्द्र कुमार एवं मनोज कुमार, डाईट बाडमेर में किरताराम चौधरी, कृष्णपालसिंह एवं सुनिल कुमार वासु, सहायक अभियन्ता भू जल विभाग में राकेश कुमार मीणा एवं भगवानदास तथा अधि. अभि. भूजल विभाग में अमराराम तथा उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग प्रहलादसिंह राजपुरोहित द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान राउमावि दूदाबेरी में राहुल कुमार मीणा एवं राउप्रावि भीये की ढाणी हाथमा में टीकमाराम पूनड़ अनुपस्थित पाए गए तथा आंगनवाडी केन्द्र बसरा व जायडू बन्द पाये गये।
-0-

अनुप्रति योजना के तहत आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाडमेर, 13 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल आवेदकों को उनका उत्साह बढाने के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने जाने के संबंध में अल्पसंख्यक समुदाय के बालक-बालिकाओं से अनुप्रति योजना के ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नन्दराम जयपाल ने बताया कि अल्पसंख्यक बालक-बालिकाएं जिन्होने 10+2 with 60%, IIT, AIIMS’s & Higher Education और  IAS/RAS परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अपना आवेदन पत्र ऑनलाईन भर सकते है। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु एसएसओ आई.डी. के लिए https://sso.rajasthan.gov.in लॉगिन कर भामाशाह कार्ड के द्वारा पंजीयन किया जाना अनिवार्य है। एसएसओ आईडी प्रार्थी द्वारा केवल एक बार ही पंजीयन होगी, यदि प्रार्थी का नाम भामाशाह कार्ड में अंकित नहीं है तो प्रार्थी सर्वप्रथम ई मित्र से भामाशाह कार्ड में स्वयं का नाम जुडवाना जाना सुनिश्चित करें। पंजीयन करने पर विद्यार्थी को प्राप्त एसएसओ आईडी के माध्यम से पार्टल को लॉगिन करना होगा, तदनुपरान्त स्कॉलरशिप विकल्प का चयन करना है, तत्पश्चात् विद्यार्थी को पोर्टल पर अपना प्रोफाईल अपडेट करना है जिसके अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को सामान्य सूचना के अतिरिक्त बैंक से संबंधित सूचना प्रदर्शित होगी। उन्होने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ आय के संबंध में घोषणा पत्र, शैक्षणिक योग्यता अंक तालिकाएं/प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रति, प्रतियोगी प्रारम्भिक, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार उतीर्ण करने का प्रमाण पत्र, पूर्व में योजना का लाभ लेने/नहीं लेने, राजकीय सेवा में होने/न होने संबंधी विवरण तथा योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि का उपयोग सिविल सेवा परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी हेतु ही किया जाएगा, संबंधी अभ्यर्थी का शपथ पत्र इत्यादि अपलोड करना अनिवार्य है। 
-0-

उदयपुर सेना भर्ती रैली ऑनलाईन रजिस्टेªशन 24 अक्टूबर तक

 बाडमेर, 13 अक्टूबर उदयपुर सेना भर्ती रैली हेतु ऑनलाईन रजिस्टेªशन 24 अक्टूबर तक www.joinindianarmy.nic.in र किया जा सकेगा। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उदयपुर सेना भर्ती रैली में राजस्थान के डंूगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालोर, बाडमेर, जोधपुर, जैसलमेर एवं नागौर जिले के अभ्यर्थियों के लिए सेना में भर्ती 22 नवम्बर 2020 से 31 मार्च, 2021 के बीच हो सकती है, जगह और सही तारीख बाद में बताई जाएगी। सेना भर्ती सैनिक (सामान्य डयूटी), सैनिक (टैक्निकल), सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी/इनवेटरी मैनेजमेंट, सैनिक टेªडस्मैन (10 वीं), सैनिक ट्रेडस्मैन (8वीं) हाऊस कीपर मैस कीपर) पदों के लिए होगी।
सैनिक (सामान्य डयूटी) के लिए आयु साढे सतरह वर्ष से 21 वर्ष तक, न्यूनतम शारीरिक योग्यताएं ऊचाई 170 सेमी, वजन 50 किलो. एवं सीना 77 सेमी.($5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 10वी/मैट्रिक में कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक। अगर अभ्यर्थी ग्रेडिंग प्रणाली से पास है तो उनको कम से कम डी ग्रेड (33-40) प्रत्येक विषय में चाहिए और वह ग्रेड जिसमें 33 प्रतिशत अंक और उनका कुल मिलाकर सी 2 ग्रेड होना चाहिए।
इसी प्रकार सैनिक (टैक्निकल) के लिए आयु साढे सतरह वर्ष से 23 वर्ष तक ऊचाई 170 सेमी, वजन 50 किलो. एवं सीना 77 सेमी.($5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता भौतिक रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ 10$2/इन्टरमीडिएट परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों सहित पास और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक, सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर/तकनीकी इनवेटरी मैनेजमेंट के लिए आयु साढे सतरह वर्ष से 23 वर्ष तक ऊचाई 162 सेमी, वजन 50 किलो. एवं सीना 77 सेमी.($5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 10$2/इन्टरमीडिएट परीक्षा किसी भी शाखा (आर्टस, कामर्स, विज्ञान) से कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित या लेखा शास्त्र/बुककिपिंग विषय पढ़े हो और इन विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हो। सैनिक ट्रेडस्मैन (10वीं) के लिए आयु साढे सतरह वर्ष से 23 वर्ष तक ऊचाई 170 सेमी, वजन 48 किलो. एवं सीना 76 सेमी.($5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं पास, प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक हासिल किए हो तथा सैनिक ट्रेडस्मैन (8वीं) हाउस कीपर, मैस कीपर के लिए आयु साढे सतरह वर्ष से 23 वर्ष तक ऊचाई 170 सेमी, वजन 48 किलो. एवं सीना 76 सेमी.($5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 8 वीं पास, प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक हासिल किए होने चाहिए। भर्ती के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी की उम्र 01 अक्टूबर 2020 तक मानी जाएगी। सभी उम्मीदवारों को दस रूपये के स्टाम्प पेपर पर नये फारमेट के मुताबिक शपथ पत्र बनाकर लाने होंगे। नया फारमेट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।
-0-

गरीब कल्याण रोजगार योजना में सर्वाधिक राशि खर्च करने वाले जिलों में बाड़मेर शुमार

 बाड़मेर, 13 अक्टुबर। कोरोना की आपदा में राहत पहुंचाने के लिए आरंभ गरीब कल्याण रोजगार योजना में सर्वाधिक राशि खर्च करने वाले जिलों में बाड़मेर शुमार हो गया है। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने योजना के सभी घटकों में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

      कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित योजना की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते हजारों की तादाद में घर लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना जीवन यापन का जरिया बनी है। योजनान्तर्गत प्रवासी मजदूरों को गांव मे ही रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में जिला कलक्टर ने अधिक बेहतर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार योजना के विभिन्न घटकों डीएमएफटी, बीएडीपी, पीएमएवाई, एसपीआरएम मे निर्धारित लक्ष्यों को समय पर अर्जित कर कार्य पूरे किए जाएं ताकि इन योजनाओं में अधिकाधिक रोजगार सृजन हो सके। इन सभी योजनाओं में रोजगार सृजिन में प्रवासियों का विशेष ध्यान रखा जाए।
  जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में सामाजिक आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए केंद्र तथा राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान चालू योजनाओं के अंतर्गत अधिकतम प्रवासी लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाएं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विकास योजना में दिए जा रहे रोजगार के अंतर्गत प्रवासी तथा स्थानीय दोनों प्रकार के रोजगार सृजन के आंकड़े प्रतिदिन दिए जाए तथा इसमें प्रवासियों के रोजगार में क्रमिक बढ़ोतरी की जाए।
    जिला कलेक्टर ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अधिकतम प्रवासियों को रोजगार देने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रुप ऑफ एक्टिविटी के अंतर्गत विभिन्न कार्य यथा कृषि, पशुपालन, जल संरक्षण, चारागाह का विकास आदि में प्रवासियों का नियोजन बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह के दौरान सभी योजनाओं में प्राथमिकता के साथ प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराए जाए।
    इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने योजनावार रोजगार के आंकड़ों से अवगत कराया। बैठक मे विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...