बुधवार, 10 मई 2017

मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे महत्वपूर्ण पहल : नकाते

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकातेे ने किया मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर का शुभारंभ
बाड़मेर, 10 मई। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे महत्वपूर्ण पहल है। पूर्ण तैयारी के साथ शिविरांे का आयोजन करते हुए अधिकाधिक आमजन को राहत पहुंचाई जाए। यह शिविर राज्य सरकार की आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने की योजना है। इसमंे किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को नगर परिषद मंे मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर अभियान के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा शिविरांे मंे भूमि नियमन के साथ-साथ पटटे देने की कार्यवाही, नक्शे पास करने, नाम हस्तांतरण के कार्य त्वरित गति से किए जाए। साथ ही दी जा रही छूट एवं शिथिलता का लाभ आमजन तक प्राथमिकता से पहुंचाए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि लोगांे को अधिक से अधिक नियमानुसार लाभ देकर अधिकाधिक राहत पहुंचाई जाए। उन्हांेने कहा कि शिविरांे मंे आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की नियमन संबंधित पत्रावली जमा होनी चाहिए। साथ ही उस पर निश्चित प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्ति को राहत पहुंचाई जानी चाहिए। उन्हांेने कहा कि लीज, नगरीय विकास कर मंे दी गई छूट का लाभ देते हुए राजस्व वसूली की जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान मंे किसी प्रकार की कौताही बरतने वाले अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने इस दौरान सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजा अर्चना कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि आमजन नियमांे के अनुसार पत्रावलियां तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि उनका निस्तारण किया जा सके। आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर के शहरी क्षेत्र मंे आवासीय एवं व्यवसायिक समस्याआंे के निस्तारण मंे आने वाली समस्याआंे को दूर करने के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। इसके तहत नगर परिषद क्षेत्र मंे वार्डवार शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी, आयुक्त श्रवण विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर मंे भवन निर्माण स्वीकृति, भूखंड नामांतरण, जन्म प्रमाण पत्र समेत विभिन्न प्रकार के आवेदन लिए गए। जिला कलक्टर नकाते ने शिविर का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।



राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 10 मई। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार राज्य में स्थापित एमएसएमईडी एक्ट 2006 में एक्नोलेजमेन्ट, उद्योग आधार प्राप्त समस्त सूक्ष्म,लद्यु एवं मध्यम क्षेत्र में स्थापित उद्यमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक-पृथक राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उद्योग रत्न अवार्ड वर्ष के पूर्व के वर्ष में वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार तथा राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि राज्य में उद्योग आधार प्राप्त समस्त सूक्ष्म,लद्यु एवं मध्यम क्षेत्र में स्थापित एवं विगत तीन वर्षो से निरन्तर कार्यरत उद्यम पात्र होगें। ऐसा कोई भी उद्यम पुरस्कार के लिये पात्र नहीं होगा जो कि अपने उत्पाद के आरम्भ के बाद या वर्तमान में कभी भी किसी कारणवश कम से कम 6 माह तक बन्द रहा हो और उसके बाद पुनः चालू हो गया हो, परन्तु पुनः चालू होने के तीन वर्ष पश्चात् ऐसा उद्यम पुनरू आवेदन करने के लिये पात्र हो जायेगा। यह प्रावधान रूग्ण घोषित इकाईयों के लिए लागू नहीं होगा। आर्टीजन एवं बुनकरों की दशा में वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित एवं पुरस्कृत आर्टीजन एवं बुनकर ही अवार्ड के लिए पात्र होगें। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए पात्र इकाईयां अपना आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर में 1 मई 2017 से 30 मई 2017 के मध्य प्रस्तुत कर सकती है ।

लोकायुक्त सचिवालय का 12 मई को बाड़मेर में शिविर

                बाड़मेर, 10 मई। लोकायुक्त सचिवालय की ओर से 12 मई को बाड़मेर में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एसएस कोठारी इस अवसर पर आयोजित दो बैठकों की अध्यक्षता करेंगें।

                निर्धारित कार्यक्रमानुसार इस दिवस को बाड़मेर स्थित कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सचिवालय के अधिकारीगण जनसाधारण से शिकायतें प्राप्त करेेंगें। इस दौरान कोई भी व्यक्ति लोक सेवकगण के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। शिकायत पत्र पर पचास पैसे का कोर्ट स्टाम्प चस्पा करने के साथ शिकायत के समर्थन में दस रुपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर नोटेरी पब्लिक से तस्दीकशुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके बाद लोकायुक्त श्री कोठारी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में प्रातः 11 बजे गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक एवं दोपहर 230 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

शौचालय का उपयोग करने वाले लाभार्थियांे को प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित

                बाड़मेर,10 मई। ग्राम पंचायत चिड़िया मंे नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करने वाले 107 मंे से 10 लोगांे को बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान चैक वितरित किए गए। अन्य लोगांे के खाते मंे प्रोत्साहन राशि जमा कराई जाएगी।

                चिड़िया ग्राम पंचायत मुख्यालय आयोजित समारोह के दौरान भंवरीदेवी, ग्रामसेवक डूंगरचंद, भामाशाह खेताराम गोदारा एवं आरडीओ टीम के राजेश गुप्ता, जोगाराम सारण एवं धीराराम ने दस लाभार्थियांे को चैक वितरित किए। तीन माह तक नियमित मोनेटरिंग के बाद शौचालय का नियमित रूप से उपयोग करने पर इन ग्रामीणांे को प्रोत्साहन राशि के रूप मंे 2500-2500 रूपए के चैक वितरण किए गए। केयर्न इंडिया एवं आरडीओ की ओर से शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही इस योजना के तहत चिड़िया ग्राम पंचायत मंे 1120 लोगांे को लाभांवित किया जाना है। इसके लिए अब तक 370 आवेदन जमा हो चुके है। जबकि शेष रहे 750 लाभार्थियांे को शौचालय उपयोग के साथ-साथ टाइल्स लगाने की पात्रता पूरी कर योजना का लाभ लेने के निर्देश दिए गए है।

आपरेशन मिलाप मंे सबका सहयोग जरूरी : पुलिस अधीक्षक

गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए अब 15 मई से ऑपरेशन मिलाप शुरू होगा
बाड़मेर,10 मई। गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए 15 मई से आपरेशन मिलाप चलाया जाएगा। इसमंे आप सबका सहयोग जरूरी है। जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आपरेशन मिलाप को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश और नाबालिगों को बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाने के लिए पूर्व में दो साल तक ऑपरेशन स्माइल तथा ऑपरेशन मुस्कान चलाए गए थे। इनकी सफलता के बाद अब 15 मई से 15 जून तक आपरेशन मिलाप शुरू चलाया जाएगा। उन्हांेने आपरेशन मिलाप की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत गुमशुदा नाबालिगों की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाया जाएगा। साथ ही, बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को इससे मुक्त करवाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। जिनके परिजन नहीं हैं, उन्हें शेल्टर होम में रखकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान में सभी संस्थाओं से सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


न्याय आपके द्वार अभियान, 11 मई को आठ स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर

                बाड़मेर ,10 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार को बाड़मेर जिले मंे आठ स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की भाड़खा एवं खारिया तला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भाड़खा, शिव उपखंड क्षेत्र मंे राणासर एवं खुडाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र राणासरबायतू उपखंड क्षेत्र मंे संतरा एवं चिड़िया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत संतरा, सिणधरी उपखंड मंे ग्राम पंचायत आडेल के अटल सेवा केन्द्र, धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र मंे दूधू एवं खुमे की बेरी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र दूधू, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे सालारिया एवं पूजासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सालारिया, बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भाखरसर एवं केशरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

चुनाव संबंधित शिकायतांे के निस्तारण को जिला सम्पर्क केन्द्र स्थापित

                बाडमेर, 10 मई। आमजन की ओर से चुनाव संबंधी दूरभाष, एसएमएस अथवा ई मेल से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं सुझाव आदि के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने  के लिए जिला स्तर पर उप जिला निर्वाचन अघिकारी अति. जिला कलक्टर कार्यालय में टेलीफोन नम्बर 02982-220007 पर जिला सम्पर्क केन्द्र की स्थापना की गई है। काल सेन्टर की ई मेल आईडी egovbarmer@gmail.com है।

                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय सम्पर्क केन्द्र के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई को बनाया गया है, जिनके मोबाइल नंबर 9828533551 है। जिला स्तरीय सम्पर्क केन्द्र पर कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी शिकायत एवं सुझाव आदि दे सकते है।

एक मुश्त समझौता योजना से अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित करें : नकाते

                बाड़मेर, 10 मई। राज्य सरकार की एक मुश्त समझौता योजना से अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित करवाएं। इसके लिए जन प्रतिनिधियांे से सहयोग लेने के साथ विभिन्न माध्यमांे के जरिए इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाते ने जिला मुख्यालय पर भूमि विकास बैंक के ऋण वितरण,वसूली एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाते ने कहा कि ऋणी किसानों को पुराने अवधि पार ऋणों चुकाने के लिए 30 अप्रैल तक 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई थी। यह छूट 30 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है। उन्हांेने कहा कि ब्याज अनुदान योजना समेत अन्य फ्लेगशिप योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि बैंक प्रबंधन उनको आवंटित लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान बैंक प्रशासक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बैंक की ओर से आमजन के कल्याणार्थ किए गए प्रयासांे की जानकारी दी। बैंक सचिव एवं उप रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार गोदारा ने बैंक की विभिन्न गतिविधियों की प्रगति के साथ साथ उप रजिस्ट्रार कार्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। गोदारा ने बताया कि एक मुश्त समझौता योजना के तहत 1 जुलाई, 2016 को 10 वर्ष से अधिक के अवधिपार ऋणी किसानों को बकाया अवधिपार राशि जमा कराने पर अवधिपार ब्याज में 50 प्रतिशत, 6 वर्ष से अधिक परन्तु 10 वर्ष तक के अवधिपार ऋणी किसानों को 40 प्रतिशत एवं एक वर्ष से अधिक परन्तु 6 वर्ष तक के अवधिपार ऋणी किसानों को 30 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इस योजना में ऋणी किसानों का दंडनीय ब्याज एवं वसूली खर्च की राशि को माफ किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि ऐसे अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से संपूर्ण ब्याज, दंडनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ कर राहत दी गई है। जिला कलक्टर ने बैंक सचिव को एकमुश्त समझौता योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित किया जा सके।

मनरेगा मंे भुगतान में अनियमितता पाए जाने पर दर्ज होगी एफआईआर

                बाड़मेर ,10 मई । महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त एवं शासन सचिव मनीष चौहान ने समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि अपने जिले में सामग्री मद के पेटे किए जा रहे भुगतान का सत्यापन अपने स्तर पर आवश्यक रूप से जांच कराना सुनिश्चित करें।

                मनरेगा आयुक्त मनीष चौहान के मुताबिक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध संबंधित पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जिला कलक्टरांे को दोषियांे के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर मुख्यालय को 15 मई तक अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। मनरेगा आयुक्त ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न जिलों में कार्य कराए बिना एवं सामग्री की  आपूर्ति किए बिना माप पुस्तिका में इंद्राज कर भुगतान किए जाने, वरियता के आधार पर भुगतान नहीं करने संबंधी शिकायतें राज्य स्तर पर प्राप्त हो रही हैं।

आमजन को राहत पहली प्राथमिकता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : नकाते

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल मंे अनुपस्थित अधिकारियांे को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
                बाड़मेर,10 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कगाउ मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने उपस्थित अधिकारियांे को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने एवं आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि आमजन के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने ग्रामीणांे से जागरूक होकर इन योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि जन सुविधाआंे को विकसित करने की दिशा वृहद स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। जिला कलक्टर ने कगाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आगामी 15 दिन मंे पशुपालन विभाग के अधिकारियांे को पशु चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश दिए।
                इस अवसर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी, सिणधरी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियांे को उपस्थित नहीं रहने को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जोधपुर डिस्काम के अधिशाषी अभियंता के उपस्थित होने के कारण आगामी रात्रि चौपाल मंे आवश्यक रूप से अधीक्षण अभियंता को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने खुड़ासा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान बिजली,पानी, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, खराब हैंडपंपांे को दुरस्त करवाने संबंधित परिवेदनाएं ग्रामीणांे की ओर से पेश की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस से संबंधित प्रकरणांे को सुनवाई की। वहीं विभागीय अधिकारियांे की ओर से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई।
बदलनी होगी कार्यशैली: जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने रात्रि चौपाल के दौरान विभागीय अधिकारियांे को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आमजन की समस्याआंे के समाधान एवं अधिकाधिक राहत दिलाने को प्राथमिकता दें। उन्हांेने कहा कि अधिकारियांे को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी। 

बीपीएल सूची से हटाने का अनुरोध: कगाउ मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीण हस्तीमल ने बीपीएल सूची से उनका नाम हटाने का अनुरोध किया। उसके लिखित आवेदन पर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...