शनिवार, 20 मई 2023

अल्पसंख्यक समुदायों का उत्थान एवं समावेशी विकास प्रथम उद्देश्य - शाले मोहम्मद

मंत्री ने जोरानाड़ा, बोथिया, देरासर में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने

बाड़मेर, 20 मई। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है। अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए प्रदेश में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, अल्पसंख्यक छात्रावास संचालित किए जा रहे है। राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में आधारभूत संरचनाओं के विकास एवं बेहतर व्यवस्थाएं देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत भवनो का निर्माण, ड्यूल डेस्क, पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। मदरसों में कार्यरत मदरसा पैराटीचर का पदनाम बदलकर शिक्षा अनुदेशक कर मानदेय में वृद्धि कर 16900 किया गया। उन्होंने कहा कि ज़ो वादे किए थे वो सब पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावक जागरूक होकर अपने बच्चों का नामांकन करवाकर देश की तरक्की में भागीदार बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकर अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान, पूर्व मंत्री गफूर अहमद, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाज़ दर्श, सैयद गुलाम शाह, सैयद मिठन शाह,धनाउ उप प्रधान सैयद सुजा मोहम्मद शाह, सरपंच प्रतिनिधि सैयद टंवर शाह, भूरे शाह, इलम दीन समेजा, के के समेजा,शेर मोहम्मद बलोच,भुट्टा खान जुनेजा, जमशेर मेहर भाडखा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी, गनी खान हालेपोत्रा, अरशद राजड़ देरासर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मंत्री ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जोरानाड़ा, भाडखा, बोथिया, देरासर में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
बोथिया फांटा पर यूथ कांग्रेस ने किया मंत्री का स्वागत
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाज़ दर्श के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बोथिया फांटा पर उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद का स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, कार्यकर्ता मजबूत होंगे तभी पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एक होकर पार्टी की मजबूती के लिए शिद्दत से प्रयास करें।
-0-







जिले में 23 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित कर 4,36,659 में दी राहत की गारंटी

3 लाख से अधिक लोगों ने करवाया चिरंजीवी में पंजीयन

1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा बढ़ी हुई पेंशन का लाभ
बाड़मेर, 20 मई। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसमें समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। महंगाई के कारण महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित हुई उनका घरेलु बजट गडबडा गया इसलिए राहत पाने में महिलाएं महंगाई राहत शिविरों में सबसे आगे खड़ी है। बाड़मेर जिले में 4 लाख 46 हजार 659 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 23 लाख 99 हजार 358 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
अब तक हुए लाभान्वित
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि 24 अप्रैल से प्रारंभ महंगाई राहत कैंप के अंर्तगत जिले में अब तक 446659 परिवारों को कुल 23 लाख 99 हजार 358 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 305547, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 366052, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 366052, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 32253, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 282868, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 145170, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 333857, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 145170, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 334507, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 10547 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
शनिवार को वितरित किये 62 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार को 12282 परिवारों को कुल 62 हजार 666 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7643, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 9419, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 9419, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1050, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 6855, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 5136, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 10223, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3606, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 9267, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 48 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
-0-

विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर ने किया शिविर निरीक्षण

बाड़मेर, 20 मई। राज्य सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित कर रही हैं।

इसी क्रम में शनिवार को ग्राम पंचायत कुडला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किया गया जिसका निरीक्षण राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा किया गया।
इस दौरान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में की गई व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की।
इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आमजन को संबोधित करते हुए शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप के साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। जैन ने योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण पर विशेष बल दिया और बताया अब किसी को भी इलाज के लिए अपनी जमीन नही बेचनी पड़ेगी राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दे रही है। आप सभी इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करावे।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शिविर में लाभार्थियों से वार्ता कर मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड का वितरण भी किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के साथ 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दे रही है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी शिविरों में अपना रजिस्ट्रेशन करा योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ ले। जिला कलेक्टर ने अधिकारियो और कर्मचारियों को आमजन को योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
इस दौरान बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समंदर सिंह, विकास अधिकारी कंवराज सिंह समेत विभागीय अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
-0-







बाड़मेर सफलता की कहानी - आपणे अशोक गहलोत जी नियाल पा किया

सांगा राम ने 500 रूपीया में मिळी गैस री टंकी र भेळी 9 योजनाओं रो फायदों

बाड़मेर, 20 मई। ग्राम पंचायत लीलसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में सांगा राम ने बताया कि महंगाई राहत कैंप रे भेळो प्रशासन गांवों के संग कैंप लागीयो। इण कैंप में मैं जकी योजना रो काबिल हो बी योजना मिने मिळगी।
शिविर प्रभारी ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री नि: शुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री नि: शुल्क कृषि बिजली योजना का लाभ मिला है।
सांगा राम ने कहा इण नो तरह री योजना रो लाभ मिळीयो उण वास्त मैं आपणी सरकार व अशोक जी गहलोत साहब ने धन्यवाद देणो चाहूं।
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - गैरों देवी को मिली बेहतर स्वास्थ्य के साथ नौ योजनाओं में राहत की गारन्टी

बाडमेर, 20 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयोजित महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में हर वर्ग को राहत के साथ अनोखी सौगातें मिल रही है।

पंचायत समिति धनाऊ की ग्राम पंचायत दीनगढ़ में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में गैरों देवी पत्नी वाला राम को नौ योजनाओं में लाभ मिलने की जानकारी देते हुए सभी योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।
गैरों देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत दीनगढ़ में आयोजित महंगाई राहत शिविर के दौरान उन्हे शिविर प्रभारी द्वारा सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। वे बताते है कि इस महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही राहत गरीब परिवारों के लिए संजीवनी से कम नही है। इस राहत शिविर से उन्हे और उन जैसे कई परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा।
शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर के दौरान गैरों देवी के परिवार को पात्रता के अनुसार नौ प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये। उन्होने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना का लाभ मिला है।
इस मौके पर गैरों देवी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

रामदेरिया, रमजान की गफन, दीनगढ़ और गोदारों का सरा ग्राम पंचायत पर 21 मई को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

रजिस्ट्रेशन करा योजनाओं का लाभ लें - पुरोहित
बाड़मेर, 20 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें। 
रविवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि रविवार, 21 मई को जिले कुड़ला, सांभरा, खोखर पुर्व, हरसाणी, रामदेरिया, रमजान की गफन, दीनगढ़ और गोदारों का सरा ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...