शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

केन्द्रीय राज्य मंत्री मेघवाल 17 फरवरी को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 16 फरवरी। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प तथा संसदीय मामलात केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 17 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रेलगाड़ी से शनिवार प्रातः 9.30 बजे बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इस दौरान सर्किट हाउस मंे विश्राम करने के साथ स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय राज्य मंत्री मेघवाल दोपहर दो बजे सड़क मार्ग से बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बकाया बिल 31 मार्च तक एकमुश्त जमा कराने पर मिलेगी पेनल्टी और ब्याज की छूट


                बाड़मेर, 16 फरवरी। ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनका पानी का बिल बकाया चल रहा है। वे यदि 30 नवंबर, 2017 तक का बकाया बिल एकमुश्त 31 मार्च 2018 तक जमा कराते हैं तो उन्हें बिलों के ब्याज और शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट देय होगी।
                जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र ने एक आदेश जारी कर घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पानी के पुराने बिलों को 31 मार्च तक एक मुश्त जमा कराने पर पेनल्टी या ब्याज पर शत-प्रतिशत छूट प्रदान की है। इसके तहत नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के घरेलू उपभोक्ताओं के 30 नवंबर, 2017 तक के बकाया पानी के बिलों को 31 मार्च तक एक मुश्त जमा कराने पर कोई ब्याज या पेनल्टी नहीं लगेगी।

विभिन्न हादसांे के पीड़ितांे को सहायता राशि स्वीकृत


                बाड़मेर, 16 फरवरी। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मौत होने अथवा घायल होने पर उनके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 3 लाख 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर मूंगड़ा निवासी भूराराम पुत्र तेजाराम, हीरा बा की ढाणी निवासी भंवराराम पुत्र रूपाराम, माडपुरा सानी निवासी घमी पुत्री पुखराज, देरोमानियो पोटलियो की ढाणी निवासी लेहरो देवी पत्नी जोगाराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके आश्रितांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह देशांतरीनाडी निवासी वर्षा पुत्री नारायणराम की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत होने, मोकलसर निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र कपूराराम की पानी मंे डूबने से मौत होने पर 50-50 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह तुफान के दौरान कमरे की छत के पतरे गिरने से घायल हुए कानाराम पुत्र हरखचंद निवासी चक धोलका को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

अधिकाधिक युवाओं एवं विशेष योग्यजनों का पंजीकरण कराए - बिश्नोई


                बाडमेर, 16 फरवरी। युवाओं एवं विशेष योग्यजनों के पंजीकरण के लिए चलाए जाने वाले सबल अभियान के संबंध में शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
                इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने सबल अभियान के दौरान मतदाता सूची में वंचित पात्र युवाओं एवं विशेष योग्यजनों का पंजीकरण कराने के लिए राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सहयोग का आहवान किया। ताकि वंचित पात्र युवा एवं विशेष योग्यजनो को लोकतंत्र की मुख्य धारा में शामिल किया जा सकें। उन्होने बताया कि उक्त अभियान 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण मंे दिनांक 15 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में युवा पंजीकरण महोत्सव एवं वृहद् पंजीकरण अभियान की भांति ही शैक्षणिक संस्थाओं में शिविरों का आयोजन किया जाएगा । इसी प्रकार द्वितीय चरण में बीएलओ 1 मार्च से 15 मार्च के मध्य अपने संबंधित मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ घर-घर सम्पर्क करेंगे तथा ऐसे युवा, विशेष योग्यजन जिनके आवेदन पत्र प्रथम चरण में प्राप्त नहीं हुए है, उनसे सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएगें।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घर घर सम्पर्क के दौरान एवं शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित होने वाले शिविरों के विषय में ग्रामीण स्तर पर कार्यरत विभिन्न सरकारी कार्मिकांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम एवं आशा सहयोगिनी का सहयोग लिया जाए। उन्होने बताया कि गत वर्ष आयोजित किए गए युवा पंजीकरण महोत्सव एवं वृहद पंजीकरण अभियान के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से विशेष योग्यजनों का डेटा प्राप्त कर विशेष योग्यजनों की मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र भरवाए जाए। उन्होने बताया कि इस अभियान के दौरान जिन पंजीकृत मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए है उन्हे भी मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाए। उन्होने बताया कि एक मार्च से घर-घर सर्वे के दौरान सभी बीएलओ को भागवार मतदाता सूची में पंजीकृत विशेष योग्यजनों की सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि इनको छोडकर अन्य विशेष योग्यजनों का मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकें।
                बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी, बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष नारायणराम गर्ग, श्योर संस्था के हनुमानराम चौधरी, महावीर इन्टरनेशनल सचिव बाबूलाल संखलेचा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क नानकचन्द चन्द्रोदय एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगर निकायों के रिक्त पदों के उप चुनाव की घोषणा


                बाड़मेर, 16 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। बाड़मेर जिले मंे दस रिक्त पदांे पर उप चुनाव होगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे जिला परिषद सदस्य संख्या 37, पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत पादरू के वार्ड 16 एवं 16, देवंदी ग्राम पंचायत के वार्ड 2, धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाछड़ाउ मंे वार्ड संख्या 3 उप सरपंच, गुड़ामालानी पंचायत समिति की पीपराली ग्राम पंचायत मंे वार्ड 4, बायतू पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत बायतू भोमजी के वार्ड 7, पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिमरखिया के वार्ड 6, चौहटन पंचायत समिति की चौहटन ग्राम पंचायत मंे उप सरपंच वार्ड 15, बाड़मेर पंचायत समिति की सनावड़ा ग्राम पंचायत मंे वार्ड 3 के लिए उप चुनाव होगा। उन्हांेने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं एवं पंच-सरपंच के उप चुनाव के लिए 19 फरवरी को लोक सूचना जारी की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए बुधवार 21 फरवरी को पूर्वान्ह् 11 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक नाम प्रस्तुत किये जा सकेंगे। गुरूवार 22 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। शुक्रवार 23 फरवरी को 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। यदि आवश्यक हुआ तो सोमवार 5 मार्च को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्धारित स्थान पर मतगणना होगी। इसी तरह पंच एवं सरपंच के उप चुनाव के लिए मंगलवार 27 फरवरी को प्रातः 8 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, पूर्वान्ह् 1130 बजे से संवीक्षा एवं अपरान्ह् 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी हो सकेगी। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो सोमवार 5 मार्च को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी तथा उप सरपंच का चुनाव मंगलवार 6 मार्च को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते के मुताबिक उप चुनाव के लिए एक जनवरी, 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार मतदाता सूची का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए मतदाता को अपनी पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटो मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई मतदाता फोटो मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो इसके लिए राजस्थान निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमोदित 19 अन्य वैकल्पिक फोटो दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन 20 फरवरी से


                बाडमेर, 16 फरवरी। राज्य सरकार की अभिनव योजना नया सवेरा के तहत डोडा पोस्त व्यवसनियांे को नशा मुक्त करने के लिए आठ दिवसीय नशामुक्ति शिविरांे का आयोजन 20 फरवरी से चिकित्सा संस्थानांे मंे किया जाएगा।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि 20 फरवरी को सेड़वा, चौहटन, भाडखा, 5 मार्च को धनाउ, सोनड़ी, कानासर, गिड़ा, 14 मार्च को बिशाला, कल्याणपुर, लीलसर, सवाउ पदमसिंह, 22 मार्च को भूणिया, खड़ीन, जिला अस्पताल, सरणू मंे नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन होगा। शिविरांे के दौरान फीजिशियन, सीफू से डोडा पोस्त के टीओटी प्राप्त चिकित्सक, मनोरोग विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। शिविर मंे आने वाले व्यवसनियांे को ओपीडी एवं इंडोर सेवाएं दी जाएगी। भर्ती योग्य मरीजांे केा भर्ती कर उनको दवाइयां, योगा, धार्मिक संगीत आदि के माध्यम से व्यवसनमुक्त किया जाएगा। विभाग की ओर से आवास,चाय, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इन शिविरांे के साथ-साथ कल्याणपुर एवं गिड़ा मंे उस क्षेत्र के मानसिक दिव्यांगांे का प्रमाणीकरण मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा शिविर स्थल पर किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी वर्कर को शिविरांे का व्यापक प्रचार-प्रसार कर व्यवसनियों को नशा मुक्ति शिविर मंे भेजने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है।

जिप्सम खनन परमिट के लिए आवेदन 31 मार्च तक


                बाड़मेर, 16 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 के नियम 25 मंे वर्णित प्रावधानांे के अनुसार किसानांे को उनकी खातेदारी भूमि सुधार के लिए जिप्सम हटाने के लिए परमिट जारी करने के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
                खनि अभियंता भगवानसिंह ने बताया कि विभागीय वेबसाइट ूूूण्उपदमेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आन लाइन आवेदन 31 मार्च 2018 तक की अवधि के लिए आमंत्रित किए गए है। उन्हांेने बताया कि जो भी किसान खातेदारी भूमि के सुधार के लिए जिप्सम हटाने के लिए परमिट लेने के इच्छुक हो, उस अवधि मंे आन-लाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

यूनिट एवं सीनियर सिटीजन को फूड कूपन दिए जाएंगे


                बाड़मेर, 16 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित एकल यूनिट या सीनियर सिटीजन जो उचित मूल्य की दुकान तक नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे पात्र लाभार्थियों का सर्वे करके उन्हें फूड कूपन जारी किए जाएं।
                खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपायुक्त अंजू राजपाल ने इस संबंध में प्रदेश के जिला रसद अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे परिवारों एवं लाभार्थियों का सर्वे पूरा करके रिपोर्ट अविलम्ब भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिन्हित कुल 33,762 परिवार एकल यूनिट या सीनियर सिटीजन हैं और इस कारण वे खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने उचित मूल्य दुकान तक पहुंच नहीं पाते हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिलों में पदस्थापित प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक फूड कूपन योजनान्तर्गत सूची का सत्यापन कर रिपोर्ट मुख्यालय को शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

अश्व वंशीय पशुओं का पशु मेलों में प्रतिभागिता के लिए ग्लेण्डर्स रोग से मुक्त जांच प्रमाण-पत्र अनिवार्य


ग्लेण्डर्स रोग के सर्वेक्षण को शनिवार से होगी जांच नमूनों को एकत्रित करने की शुरूआत

                बाड़मेर, 16 फरवरी। पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग, कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदेश में आयोजित होने वाले समस्त पशु मेलों एवं प्रदर्शनियों तथा संस्थानों में ग्लेण्डर्स रोग की जांच को एहतियात के तौर पर अनिवार्य किया गया है।
                पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्लेण्डर्स अश्व वंशीय पशुओं में होने वाला संक्रामक, संसर्गजन्य, आर्थिक एवं जूनोटिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रोग है। गत वर्षों में उत्तरप्रदेश, हिमाचल, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रोग चिन्हित होने के मध्यनजर केन्द्र सरकार की ओर से सलाह जारी की गई है, ताकि रोग के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि राज्य में घोड़ों की प्रयोगशाला जांच के उपरान्त ग्लेण्डर्स रोग की पुष्टि होने पर प्रदेश के धौलपुर, अजमेर, रामसमंद एवं उदयपुर जिलें में घोड़ों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है। पशुपालन निदेशक ने बताया कि आगामी 13 मार्च से आयोजित हो रहे श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा, बाड़मेर में प्रतिभागी घोड़ों के लिए ग्लेण्डर्स रोग के सर्वेक्षण तथा निदान के लिए 17 से 24 फरवरी, 2018 तक नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सा संस्था में सम्पर्क कर जांच के लिए सीरम सैम्पल का संग्रहण आवश्यक रूप से कराया जाना है। उन्होंने बताया कि अश्व वंशीय पशुओं को ग्लेण्डर्स रोग की पुष्टि के लिए अनिवार्य एलिसा अथवा सी.एफ.टी. परीक्षण में निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा, बाड़मेर में प्रवेश दिया जा सकेगा। राज्य के धौलपुर, अजमेर, राजसमंद एवं उदयपुर जिलों से घोड़ों की आवाजाही प्रतिबंधित होने के कारण इन जिलों के अश्व वंशीय पशुओं की प्रतिभागिता पर पूर्णतया रोक रहेगी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि ग्लेण्डर्स रोग सर्वेक्षण तथा निदान के लिए पशु चिकित्सा संस्थाओं के माध्यम से जांच नमूनों का संग्रहण कर राज्य रोग निदान केन्द्र, जयपुर तक इसके परिवहन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने की दृष्टि से समस्त संभागीय अतिरिक्त निदेशकों को निर्देशित किया गया है। सभी अश्वपालकों से अपील की गई है कि घोड़ों में ग्लेण्डर्स रोग के नियन्त्रण को दृष्टिगत रखते हुए ग्लेण्डर्स रोग के सर्वेक्षण तथा निदान में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। साथ ही अपने अश्व वंशीय पशुओं को एलिसा अथवा सी.एफ.टी. जांच में निगेटिव पाए जाने पर ही पशु मेलों अथवा पशु प्रदर्शनियों में लेकर जाए।

लोकायुक्त सचिवालय मंे दर्ज प्रकरणांे पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश


लोकायुक्त सचिव एवं सहायक सचिव ने आमजन से प्राप्त किए परिवाद

                बाड़मेर, 16 फरवरी। राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस मंे लोकायुक्त सचिव उमाशंकर शर्मा एवं सहायक सचिव ने आमजन से परिवाद प्राप्त किए। साथ ही दर्ज प्रकरणांे पर प्रभारी कार्रवाई के निर्देश दिए।
                बाड़मेर सर्किट हाउस मंे लोकायुक्त सचिव उमाशंकर शर्मा एवं सहायक सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियांे के साथ लोकायुक्त सचिवालय मंे विचाराधीन प्रकरणांे के संबंध मंे विचार-विमर्श किया। उन्हांेने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत अन्य विभागीय अधिकारियांे को सचिवालय मंे दर्ज 17 प्रकरणांे मंे आवश्यक कार्रवाई करने एवं सूचनाएं भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियांे के समक्ष आमजन की ओर से 20 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...