गुरुवार, 18 अगस्त 2022

अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को सदभावना की शपथ दिलाई

बाड़मेर, 18 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे गुरुवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों कोे सद्भावना शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना समस्त भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को विभागाध्यक्ष की ओर से शपथ दिलाई जाती है। इस बार 20 अगस्त को राजकीय अवकाश होने के कारण गुरूवार को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई।
-0-




जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 18 अगस्त। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनू ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न समस्याओं से जुडी परिवेदनाओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर राहत दिलाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि उपखण्ड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं की जॉच करवाकर उपखण्ड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करे ताकि परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। जन सुनवाई के दौरान बावतलाई सोमारडी सेड़वा निवासी प्रकाश कुमार द्वारा जल भराव निकासी, उचित रास्ता निर्माण करवाने, खण्डप निवासी जबरसिंह द्वारा अतिक्रमण हटवाने, हीरा की ढाणी निवासी केकूदेवी द्वारा उच्चाधिकारियों से जॉच करवाने, रतासर निवासी गंगाराम द्वारा मुआवजा दिलाने, पनावडा निवासी किस्तुराराम द्वारा विद्युत मीटर सही करवाने, पनावडा निवासी पप्पूराम द्वारा शौचालय का भुगतान करवाने, चौहटन निवासी ईशाराम द्वारा अवैध निर्माण हटवाने, सणाऊ निवासी सरपंच किशन कंवर द्वारा विद्यालय का नाम बदलने एवं आंगनवाडी केन्द्र का नाम संशोधन करवाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुड़े 14 प्रकरण प्राप्त हुए जिन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों को जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सतर्कता समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकािरयों से प्रकरणवार प्रगति समीक्षा पश्चात् लम्बित प्रकरणों की शीध्र जॉच कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर समंदरसिह भाटी, डीआईजी स्टाम्प सुरेन्द्र सिंह, कोषाधिकारी जसराज चौहान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता अजय माथुर, आयुक्त नगर परिषद योगेश आचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनय मोहन खत्री, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...