सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

विधायक जैन ने लोगों से शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील

 प्रशासन शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत सोवार को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 13 एवं 14 के लिए गंगा बाई मन्दिर के पास, जटियों का पुराना वास बाड़मेर में शिविर का किया गया। शिविर में विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद् सभापति दीपक माली, नगर परिषद् आयुक्त दलीप कुमार पूनिया, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने वार्डवासियों की मॉग अनुसार उनके वार्ड में गली में लाईट के तार जो घरों के ऊपर जा रहे थ,े लाईट वॉल्टेज व वार्ड में नाला निर्माण व सफाई का कार्य इत्यादि कार्य को शीघ्र कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने आम जन से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने में की अपील की।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि उक्त अभियान  में नगर परिषद बाड़मेर की ओर से धारा 69ए के अन्तर्गत 5 पट्टे, नगर परिषद् योजना कीे 01 लीज डीड तथा 02 नामान्तरण प्रमाण पत्र, 02 भवन निर्माण स्वीकृति जारी की गई, जिससे परिषद् को राशि रूपये 1,23,357 की आय प्राप्त हुई जो राजकोष में जमा करा दी गई। इसके अलावा एनयूएलएम योजना के तहत 02 व्यक्तियों को 2-2 लाख रूपये के स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड 10 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुये।
-0-

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाड़मेर द्वारा अन्तरीदेवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाड़मेर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के लिये जारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी कराई। उन्होने बताया कि 01 जून 2016 से लागू मुख्यमंत्री राजश्री योजना अन्तर्गत बालिका के जन्म से लेकर राजकीय विद्यालय से बारहवी कक्षा उतीर्ण करने पर कुल 50000/- की राशि का भुगतान किया जायेगा। उन्होने विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कोर्स आरएस-सीआईटी एवं आरएस-सीएफए की जानकारी भी कराई । अन्तरी देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य अनिता ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दो जैसे लिंगानुपात, भु्रण हत्या, आत्मरक्षा, बालिका शिक्षा, बाल विवाह आदि पर अपने विचार व्यक्त किये। एक्शनएड की श्रीमती सियोन ने बालिकाओं के सर्वागिंण विकास एवं सामाजिक बुराईयों को दूर करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने संबधित विभिन्न मुद्दो को सांझा किया गया। मंच का संचालन एक्शनऐड के विकास सिंह ने किया ।
    ग्राम पंचायत बाड़मेर गादान, बूठिया, एड सिणधरी, सोहड़ा, झांफली, भीमथल आदि में प्रशासन गांवों के संग शिविर में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर महिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शिविर में उक्त कार्यक्रम के दौरान फलदार पौधो का वितरण किया गया ।
-0-








पीढ़ियों की दुविधा का हुआ समाधान, 40 वर्षो से संयुक्त खातेदारी की भूमि का विभाजन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पचपदरा तहसील के दूधवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पीढ़ियों की दुविधा का समाधान करते हुए 40 वर्षो से संयुक्त खातेदारी में चल रही 3 राजस्व गांवों की 7 खातों एवं 11 खसरों में दर्ज 251.19 बीघा भूमि का 39 खातेदारों के मध्य सहमति विभाजन हुआ।
शिविर प्रभारी उप उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी ने बताया कि दूधवा में आयोजित शिविर में 70 वर्षीय विरधाराम और 66 वर्षीय लाभू देवी ने उपस्थित होकर उक्त जटिल खातों का विभाजन करने हेतु निवेदन किया। उन्होने बताया कि विभिन्न राजस्व गांवों एवं खसरों में बड़ा खाता होने से राजस्व संबंधी कार्यो में कई बार समस्याओं से जुझना पड रहा है। इस पर शिविर प्रभारी सोनी ने तहसीलदार पचपदरा प्रवीण रतनू को उक्त खसरों का विभाजन आज ही तैयार कर नामान्तरकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने कुछ खातेदारों के घर जाकर सहमति पत्र हस्ताक्षर करवाएं। उन्होने बताया कि सभी खातेदारों की आपसी सहमति से शिविर के दौरान 3 राजस्व गांव दूधवा मल्लीनाथ, दूधवा डेर एवं दूधवा रूपादेवी में स्थित भूमि के विभाजन प्रस्ताव तहसीलदार की उपस्थिति में स्वीकृत करवाएं। उन्होने बताया कि विभाजन में जहां विरधाराम, लाभू देवी जैसे 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक थे वहीं दूसरी पीढ़ी के 26 वर्षीय धनाराम भी शामिल थे। इस पर पीढ़ियों की दुविधा का समाधान देख सभी ने मुस्कराते हुए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद दिया। इस पर विरधाराम ने कहा कि राज ने आज पीढ़ियों का काम कर दिया।
-0-

27 साल के बाद मिला दूधवा आंगनवाड़ी केन्द्र का पट्टा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग की दूधवा ग्राम पंचायत में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का 27 साल के बाद प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत दूधवा में आयोजित शिविर के दौरान पट्टा जारी हुआ।
दूधवा ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी भवन आबादी भूमि में बना हुआ था परन्तु इस केन्द्र के नाम से जमीन नहीं थी। प्रशासन गांवों के संग अभियान में उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी, विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा सरपंच श्रीमती देवी कवर, ग्राम विकास अधिकारी बाली देवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शेरखान एवं कार्यकर्ता डिस्पल, आशा सहयोगिनी पुष्पा, सहायिका खम्मादेवी ने सकारात्मक सोच से 27 साल बाद इस केन्द्र के नाम भूमि का पट्टा जारी किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का शिविर आयोजन हेतु आभार व्यक्त करते हुए भावना प्रकट की हमारा काम हो गया और हम खुश है।
शिविर प्रभारी नरेश सोनी ने बताया कि दूधवा शिविर में 20 खातों का विभाजन, 9 वाद एवं 43 शुद्धिकरण के मामले निस्तारित किए गए। उन्होने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है। अब दूधवा ग्राम पंचायत का भूमि संबंधी एक भी वाद उपखण्ड न्यायालय में लम्बित नहीं है।
-0-

आई0टी0आई0 बाड़मेर में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। राजकीय आई.टी.आई. बाड़मेर में सत्र 2021-22  के लिए आनॅलाईन संस्थान स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2021 तक निर्धारित की गई है।

संस्थान के प्रवेश प्रभारी ने बताया कि आठवीं एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 1 अगस्त 2021 को 14 वर्ष से अधिक हो, वे राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 29 अक्टूबर तक आनॅलाईन मय शुल्क के आवेदन कर उसकी हार्ड कॉपी मय योग्यता संबंधी दस्तावेज यथा अंकतालिका एव ंप्रमाण पत्र, मूलनिवास, जाति प्रमाणपत्र इत्यादि की फोटो प्रति सहित संस्थान में व्यक्तिशः दोपहर 3ः00 बजे तक जमा करवा सकते है। संस्थानस्तर से नियमानुसार मेरिट तैयार कर 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।
उन्होने बताया कि प्रवेश सम्बन्धी व्यवसाय विद्युतकार महिला 18, फीटर 55, वायरमैन 15, पेन्टर जनरल 34, मैकेनिक डीजल 20, वेल्डर 60, प्लम्बर 20,शीट मेटल वर्कर 20 एवं टर्नर 40 में रिक्त स्थान है। विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट  livelihoods.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।
-0-

लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने को जनप्रतिनिधि निभा रहे सक्रिय भागीदारी

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में जिले के विधायक एवं जनप्रतिनिधि लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करवाने तथा उन्हें शिविरों से अधिकतम लाभान्वित कराने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे है।
सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत बाड़मेर गादान में आयोजित शिविर का बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन तथा जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी प्रकार धोरीमना पंचायत समिति के भीमथल एवं गुडामालानी की रोली ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, शिव पंचायत समिति के झांफली कला में शिव विधायक अमीन खान तथा सेडवा पंचायत समिति के पांधी का निवाण में चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं दूदवा, बलाउजाटी, सोहडा, बुठिया, एड सिणधरी, अजीत एवं गोहड़ का तला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाते हुए आमजन के कार्यो का प्राथमिकता से निस्तारण करवाने को कहा।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, शिव विधायक अमीन खान एवं चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने शिविरों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने पट्टों के प्राप्त आवेदनों को शिविर के दौरान निपटाने तथा हाथो हाथ पट्टे शिविर में ही उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान उन्होने विभिन्न श्रेणी के भूमि पट्टा एवं स्वीकृतियों का लाभान्वितों को वितरण भी किया।
-0-

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। 132 केवी जीएसएस बाडमेर में 132/33 केवी के नये ट्रांसफार्मर को जोड़ने हेतु जम्परिंग कार्य एवं अन्य रख रखाव के मद्देनजर मंगलवार 12 अक्टूबर को प्रातः 6 से 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

अधिशाषी अभियन्ता (टी एण्ड सी) एस.एस. खत्री ने बताया कि 132 केवी जीएसएस बाडमेर में 132/33 केवी के नये ट्रांसफार्मर को जोड़ने हेतु जम्परिंग कार्य एवं अन्य रख रखाव के मद्देनजर मंगलवार 12 अक्टूबर को प्रातः 6 से 9 बजे तक 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाली 132 मेहलू लाईन तथा 33 केवी फीडर क्रमशः बाड़मेर सिटी, शिव, बायतू, आडेल, रामसर, एयरफोर्स, महावीर नगर, राजवेस्ट कालोनी, रीको से जुडे समस्त क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान में त्वरित हो रहा राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

तीन हजार से अधिक राजस्व अभिलेखों में खातों का हुआ शुद्धिकरण

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 12 अक्टूबर को 12 ग्राम पंचायतों में तथा 13 अक्टूबर को ग्राम पंचायत झणकली एवं समदडी में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार 12 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 15 व 16 में शिविर आयोजित होंगें।
इस कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 10 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों में 66 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 3374 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 3013 प्रकरण, आपसी सहमति से 359 खातों का विभाजन, 50 रास्ते के प्रकरण, 11 अतिक्रमणों के प्रकरणों पर कार्यवाही, 7 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 93 प्रकरण, आबादी भूमि विस्तार आवंटन/आरक्षण के 8 प्रस्ताव, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण के 44 प्रस्ताव, 3552 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, सहमति से पैतृक भूमि के 76 लम्बित वादों का निस्तारण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 3439 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 19726 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 10 अक्टूबर को विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य शिविरों में निस्तारित किए गए। इस दिन 1208 जॉबकार्ड, विनियमितिकरण के 1526 पट्टे, 588 जन्म प्रमाण पत्र, 105 मृत्यु प्रमाण पत्र, 69 हैण्डपम्प मरम्मत प्रकरण, 44 विद्युत सप्लाई व्यवधान प्रकरण, 466 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, 1486 राशन कार्ड-आधार सीडिंग प्रकरणों सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 12 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में कुडला, बालोतरा में जानियाना, कल्याणपुर में कोरणा, बायतु में बाटाडू, धोरीमना में जूनाखेड़ा, गुडामालानी मेें भाखरपुरा, रामसर मंे सेतराऊ, सेड़वा में हरपालिया, शिव में बालासर, सिणधरी में होडू, सिवाना में मोकलसर तथा चौहटन में पोसाल ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। वहीं इसी दिन प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 15 व 16 के लिए ओबीसी बैंक के सामने हमीरपुरा में शिविर आयोजित किया जाएगा।
कल के शिविर
उन्होनें बताया कि बुधवार 13 अक्टूबर को पंचायत समिति गडरारोड़ की झणकली तथा समदडी की ग्राम पंचायत समदडी में शिविर आयोजित किया जाएगा।  
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...