बुधवार, 3 जुलाई 2019

लाईट्स की समीक्षात्मक बैठक 4 जुलाई को

बाड़मेर, 02 जुलाई। न्याय विभाग की वेबसाईट ‘लाईट्स’ पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टी, अपडेशन एवं प्रगति की समीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी लाईट्स की अध्यक्षता में 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी लाईट्स राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारी एजेण्डा के अनुसार अपने विभागीय न्यायिक प्रकरणों का इन्द्राज पूर्ण कर माह मई 2019 तक की मासिक रिपोर्ट के साथ 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। उन्होने बताया कि अनुपस्थित रहने एवं समय पर अपडेशन नहीं होने की दशा में संबंधित अधिकारी के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने ऑनलाईन मासिक रिपोर्ट व टॉकिंग पोइन्ट की प्रिन्ट अवश्य साथ लाने के निर्देश दिए है।

बजरी के अवैध खनन,निर्गमन एवं भंडारण की रोकथाम को विशेष जांच दल गठित

बाडमेर, 03 जुलाई। जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए पुलिस थाना स्तर पर खान,वन,राजस्व, परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के विशेष जांच दल गठित किए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश के अनुसार विशेष जांच दल के प्रभारी संबंधित उपखंड अधिकारी होंगे। संयुक्त जांच दल खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के विरूद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए कार्यवाही करेंगे। उन्हांेने सख्त हिदायत दी है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर अत्यन्त गंभीरता से लिया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए खनि अभियन्ता खान विभाग बाड़मेर नोडल अधिकारी होंगे तथा संयुक्त जांच दलांे की ओर से की गई कार्यवाही की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट खान विभाग राजस्थान जयपुर को भिजवाते हुए जिला कार्यालय को अवगत कराएंगे।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के दस विद्यार्थियों का भटिंडा रिफाइनरी में चयन

बाड़मेर, 03 जुलाई। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के केमिकल इंजीनियरिंग ब्रान्च के दस विद्यार्थियों का एचएमईएल भटिंडा रिफाइनरी में चयन हुआ है।
महाविद्यालय के प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया कि रिफाइनरी के अधिकारियों द्वारा 9 जून को महाविद्यालय में ही प्लेसमेन्ट प्रक्रिया आयोजित की गई थी। अन्तिम चरण में साक्षात्कार दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में 26 जून को आयोजित कर अन्तिम परिणाम जारी किये गये जिसमें महाविद्यालय के केमिकल इंजीनियरिंग के अन्तिम वर्ष के भोजपालसिंह, प्रकाश पोटर, हिमान्शु सुमन, लोकेश सुमन, दीपक मेरौठा, राजवीरसिंह सोलंकी, शारूख खान, रविप्रकाश नागर, भूपेन्द्र मेघवाल, दीपक मीना शामिल है।
महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव जायसवाल ने बताया कि इससे पूर्व छात्रों का अन्य कम्पनियों में भी चयन हो चुका है जिसमें इलैक्ट्रिकल के रेखाराम का अदानी ग्रीन्स मुदरा में, नरेश सुमन का नायरा एनर्जी में तथा प्रकाश पॉटर का जेएसडब्ल्यु में चयन हो चुका है। 

छात्रावास प्रवेश प्रक्रिया जारी पूर्व प्रवेशित छात्रों को न्यूनतम अंको में छूट


बाड़मेर,03 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावास योजना में पूर्व प्रवेशित छात्रों को अंको में 10 प्रतिशत की छूट दी गई है। पूर्व में 50 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर छात्रावास में पुनः प्रवेश के लिए पात्र माना जाता था।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री सांवर मल वर्मा ने बताया कि छात्रावासों में पूर्व प्रवेशित छात्र-छात्राओं को गत कक्षा में 40 प्रतिशत अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा एवं प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से 8 लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिए । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। विद्यालय स्तरीय राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2019 कर दी गई है। महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि 25 जुलाई 2019 कर दी गई है। निदेशक ने बताया कि विभाग द्वारा छात्रावास 60-40 के अनुपातिक प्रतिनिधित्व के अनुसार संचालित किये जा रहे है। जिसमें 60 प्रतिशत स्थानों पर उस जाति वर्ग के विद्याार्थियों को प्रवेश दिया जाता है जिस श्रेणी में वह छात्रावास संचालित किया जा रहा है एवं 40 प्रतिशत स्थानों पर अन्य वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि छात्रावास योजना के अन्तगर्त छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन वस्त्र, स्टेशनरी, शिक्षण प्रशिक्षण, खेलकूद एवं कठिन विषयों के लिए विशेष कोचिंग, कम्प्यूटर शिक्षा की सुविधा एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस संबध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

बाड़मेर मंे 325 हैैैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव,सर्वेक्षण एवं नियंत्रण कार्य जारी

बाड़मेर मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम, जुमा फकीर की बस्ती मंे दुबारा स्प्रे का कार्य जारी

बाडमेर, 03 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। मौजूदा समय मंे टिड्डी नियंत्रण मंे है। इनकी रोकथाम के लिए रामसर, गडरारोड़ एवं गुड़ामालानी तहसील के विभिन्न राजस्व गांवांे मंे 325 हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव किया गया है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले की रामसर तहसील की पादरिया ग्राम पंचायत के जूमा फकीर की बस्ती मंे 40 हैक्टेयर, बूठिया ग्राम पंचायत के झैलून मंे 35, तामलोर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तामलोर मंे 50 एवं गुड़ामालानी तहसील की मालपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मालपुरा मंे 35, भीलो का गोल 90, हुकमाणी खोथो की ढाणी 20 एवं नोखड़ा ग्राम पंचायत की जगराम की ढाणी मंे 20 तथा शिव तहसील के राजस्व गांव गोरडिया मंे 25 हैक्टेयर मंे मेलाथियान 96 युएलबी कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। उन्हांेने बताया कि टिडडी चेतावनी संगठन की ओर से तीन अतिरिक्त बोलेरो केम्पर की मांग की गई थी। यह वाहन कृषि विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक की ओर से स्वीकृति के उपरांत उपलब्ध करा दिए गए है। टिड्डी के सर्वेक्षण के लिए जिले मंे कार्यरत अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे की कार्यशाला आयोजित कर टिड्डी के जीवन चक्र के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इधर, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि मौजूदा समय मंे टिड्डी नियंत्रण मंे है तथा किसी भी फसल को कोई नुकसान नहीं है। जिले मंे सर्वे एवं सर्वेक्षण का कार्य जारी है। उनके मुताबिक शिव क्षेत्र मंे देवका ग्राम पंचायत मंे देवगिरी डूंगरी के पास चतरसिंह की ढाणी मंे टिड्डी नियंत्रण कार्य चल रहा है। वहीं रामसर के बूठिया मंे जुम्मा फकीर की बस्ती मंे दुबारा स्प्रे करवाया जा रहा है। उप निदेशक वर्मा ने बताया कि टिड्डी चेतावनी संगठन के पास टिड्डी दलांे की रोकथाम के लिए पर्याप्त तादाद मंे वाहन उपलब्ध है। इसके अलावा एक माइक्रो नियर, पांच पौध संरक्षण यंत्र है जो पावर ऑपरेटेड तथा पावर माउन्टेड तथा 10 माइक्रो अल्वा बैटरी चलित स्प्रे पंप है। जो सीधे व्यक्ति के जरिए संचालित किए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि आमजन कहीं पर भी टिड्डी दिखाई देने पर जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष 0282-222226 एवं टिड्डी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-220045, मोबाइल नंबर 9461520342, 9414607764, 9866426515, 9443672131, 9461965383 पर सूचना दे सकते है। 



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...