सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 22 फरवरी को

बाड़मेर, 21 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जनवरी, 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार 22 फरवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक के साथ ही स्टेट फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। 

मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि बैठक में संबंधित अधिकारियों को माह जनवरी, 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 

-0-


शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सामग्री का निरीक्षण

बाड़मेर, 21 फरवरी। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में शिकायत के आधार पर सोमवार को जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि तहसीलदार प्रेमसिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय पुलिस जाब्ता स्टेशन रोड़ बाडमेर प्रतिष्ठान जीवण मिष्ठान भण्डार स्टेशन रोड बाडमेर में मिलावट होने के अंदेशे पर प्रतिष्ठान पर छापा डाला। टीम द्वारा प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया और अलग-अलग खाद्य सामग्री प्रतिष्ठान पर रखी पाई गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिष्ठान पर कार्यवाही करते हुए चासनी (पानी एवं शक्कर से निर्मित), यूज्ड खाद्य तेल (रिफाईन मूंगफली तेल), नमकीन ब्रान्ड जीवण तीन नमूने वास्ते जॉच लिये गये। जॉच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। इस तरह की कार्यवाही जिले में लगातार जारी रहेगी। इस पर बाड़मेर तहसीलदार प्रेमसिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।
-0-

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

बाड़मेर, 21 फरवरी। दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल इन्दिरा कॉलोनी बाडमेर में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

विधिक साक्षरता शिविर के दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सं0 1 राहुल चौधरी एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट संख्या 1 श्रीमती शालिनी चौधरी ने छात्रों को सामाजिक न्याय, बच्चों से संबंधित कानून एवं अन्य संवैधानिक कानूनी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के करीब 150 छात्रों एवं विद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहें। विद्यालय के निदेशक हनुमानराम पुरबिया एवं प्रधानाध्यापक राणाराम गोयल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन न्यायालय के रीडर ओमाराम राणा ने किया।
-0-




सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाने और संचालन कार्य की मॉनिटरिंग एवं समन्वय हेतु अपर कलक्टर, बाड़मेर नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 21 फरवरी। मैसर्स एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जोधपुर द्वारा बाड़मेर जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क बिछाने और संचालन करने के कार्य की मॉनिटरिंग एवं समन्वय हेतु अपर कलक्टर, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबन्धक एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जोधपुर के पत्रानुसार मैसर्स एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बाडमेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क बिछाने, बनाने और संचालित करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड अधिनियम 2006 के तहत गठित पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा अधिकृत इकाई है। एजीपी इंजीएण्डपी समूह की भारतीय शाखा है जो मूल कम्पनी है और तरल प्राकृतिक गैर (एलएनजी) की दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रदाता है। यह एक एकीकृत गैस लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुनिया भर के नए बाजारों में डानस्ट्रीम ग्राहकों को स्वच्छ, सुरक्षित और सस्ती प्राकृतिक गैर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें सोर्सिग, आपूर्ति से लेकर डिलीवरी तक की आवश्यकता के अनुसार सम्पूर्ण गैर मूल्य श्रृंखला शामिल है। उन्होने बताया कि मैसर्स एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जोधपुर द्वारा बाड़मेर जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क बिछाने और संचालन करने के कार्य की मॉनिटरिंग एवं समन्वय हेतु अपर कलक्टर, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-0-

वांछित अपराधी पर पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित

बाड़मेर, 21 फरवरी। वांछित अपराधी धनाराम पुत्र खरथराम जाति जाट निवासी रोहिली पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण जिला बाड़मेर को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रकरण संख्या 72 दिनांक 27 मार्च, 2021 धारा 342, 376डी भादस पुलिस थाना महिला के प्रकरण में अपराधी धनाराम पुत्र खरथराम जाति जाट निवासी रोहिली पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण जिला बाड़मेर वांछित चल रहा है।
उन्होने बताया कि उक्त फरार अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरूवार को

बाड़मेर, 21 फरवरी। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरूवार 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित बिन्दुओं एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो पर समीक्षा की जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त बैठक में राजस्व संबंघी निर्धारित बिन्दुओं, कोविड वैक्सीनेशन एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को पूर्व एजेण्डा अनुसार पूर्ण तैयारी के साथ आवश्यक सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।  
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...