बुधवार, 21 सितंबर 2022

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए 29 सितंबर से

बाड़मेर, 21 सितम्बर। जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों के अंतर्गत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए 29 सितंबर से शुरू होगी। इनमें विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगी।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की घोषणा संख्या 62 की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हो गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में जारी तिथि अनुसार 22 सितंबर 2022 से होना था जिसको अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवम् शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग के मध्य हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता दिनांक 29 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक तीन दिवसीय आयोजित होगी एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की पुरुष एवं महिला वर्ग की विजेता टीम ही भाग लेगी।
राज्य स्तरीय आयोजन 10 अक्टूबर से
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के साथ-साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि बढ़ाई गई है जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा।
-0-

खाद्य पदार्थो मे मिलावट के मामलों पर 11 लाख का जुर्माना

बाड़मेर, 21 सितम्बर। जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट के 10 मामलों में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं न्याय निर्णयन अधिकारी उम्मेद सिंह रतनू ने 11 लाख 15 हजार रूपये की जुर्माना राशि अधिरोपित की है।

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के तहत राज्य सरकार के निर्देशन में समय-समय पर लिये गये खाद्य पदार्थों के नमूने अवमानक पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाङमेर द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के विरूद्ध न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर उम्मेदसिंह रतनू के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किये गए।
उक्त परिवादों पर सुनवाई उपरांत न्याय निर्णयन अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थो से सम्बन्धित सुरक्षा मानकों के प्रति उदासीनता को मानव स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर अपराध की श्रेणी में मानते हुए 10 प्रकरणों मे कुल 11,15,000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
-0-

भर्ती शिविर में 28 युवाओं का हुआ चयन

बाड़मेर, 21 सितम्बर। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व एस आई एस. ग्लोबल इण्डिया स्कील डेवलपमेंट के तहत भारत सरकार के पसारा 2005 के अनुसार ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जिला बाडमेर में पंचायत समिति के स्तर पर किया जा रहा है।

एस.एस.सी.आई. रिजनल टेनिंग सेन्टर उदयपुर के वरिष्ट भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि बुधवार 21 सितम्बर को पंचायत समिति बाडमेर ग्रामीण में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 66 युवाओं ने भाग लिया उनमें से 28 युवाओं का शारीरिक व फिजिकल टेस्ट के बाद चयन किया गया।
आगामी कार्यक्रम
उन्होने बताया कि अगली भर्ती अनुसार दिनांक 22 सितम्बर को पं.स धोरीमना, 23 को गुडामालानी, 24 को बालोतरा, 25 को सिवाना, 26 को शिव, 28 को बायतु, 29 को पाटोदी एवं 30 सितम्बर को गिडा, 1 अक्टूबर को कल्याणपुर, 2 को समदडी एवं 3 अक्टूर को पंचायत समिति बाड़मेर में भर्ती चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिसमें भर्ती स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती चेन चयन प्रकिया भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा जिसके लिये 10 वी पास, हाईट 168 सेमी, वजन 56-90 किलों, सीना 80-85 से.मी., आयु 21-35 वर्ष तक होना चाहिये जिसके साथ शारीरिक स्वच्छ एव फीजिकल फीट होना चाहिये। चयनित अभियार्थीयों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष तक की आयु तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी सुरक्षा जवान वेतन 12000 से 18000, सुरक्षा सुपावाईजर वेतन 14000 से 20000 तक मासिक मानदेय सालाना वेतन वृद्धि एफ.ई.एस.आईसी, ग्रेज्युटी, बोनस मेडिकल की सुविधा इन्स्योरेन्स एवं दुर्घटना बीमा, आवास व मैस आदि की सुविधा दी जायेगी । प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार की ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठान उद्योग संस्थानों व मल्टीनेशन क्षेत्र में नियुक्ति दी जायेगी।
-0-

गांधी जयंती पर होगी चिरंजीवी ग्राम सभाए

वंचितो को लाभान्वित करने को होगा व्यापक प्रचार प्रसार

बाड़मेर, 21 सितम्बर। जिले में आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डो में चिरंजीवी ग्राम सभाओ का आयोजन किया जाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकारियों की बैठक लेकर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सही और सम्पूर्ण जानकारी के साथ योजना के सभी नये प्रावधानों की जानकारी प्रत्येक परिवार को मिले, इसके लिए 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर चिरंजीवी ग्रामध्वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। उक्त चिरंजीवी ग्रामध्वार्ड सभाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पूरा परिचय एवं पात्रता, योजना में पंजीयन से वंचित ग्रामध्वार्ड के प्रत्येक परिवार को पंजीयन करने हेतु प्रेरित करना, योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी, योजना में देय लाभ एवं उपलब्ध पैकेजेज की जानकारी, योजना में पैनलबद्ध जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों की जानकारी एवं बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की अनुपालना में योजना में किये गये नवीन प्रावधानों की जानकारी कराई जाएगी।
उन्होने बताया कि इस विशेष चिरंजीवी ग्रामध्वार्ड सभा में मेडिकल ऑफिसर, ग्राम सेवकध्पंचायतीराज विभाग के कनिष्ठ लिपिक, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, राजीव गांधी युवा स्वयं सेवक एवं अन्य फील्ड स्टाफ के द्वारा ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों और उपस्थित आमजन को उक्त जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया गया है, जिसमेें योजना के लाभार्थियों को 10 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज योजना से सम्बद्ध सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना में अब तक 1 करोड़ 34 लाख परिवार जुड़ चुके है। योजना से लगातार अभावग्रस्त और गरीब मध्यम आय के परिवारों को मुश्किल समय में निःशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है। उन्होने बताया कि योजना से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिए योजना का व्यपक प्रचार प्रसार आवश्यक है इसके लिए उन्होने योजना से सम्बद्ध सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स के पत्रांक द्वारा दिये मापदण्ड और प्रावधान अनुसार योजना से सम्बद्ध सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में आईईसी करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत फील्ड स्टाफ का आमुखीकरण कर योजना में रजिस्टेªशन से वंचित सभी परिवारों का उनके द्वारा योजना में पंजीयन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...