बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

दीपावली से पहले देली देवी का घर हुआ रोशन

 शिविर के दौरान मौके पर मिला विद्युत कनेक्शन

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आदर्श लूखू में आयोजित शिविर में भीलो की बस्ती निवासी विधवा देली देवी पत्नि स्व. फोटाराम को मौके पर ही विद्युत कनेक्शन जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने बताया कि देली देवी के आवेदन पर मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही कर विद्युत कनेक्शन जारी किया गया। अब गरीब परिवार का घर दीपावली से पूर्व रोशन हो सकेगा। उन्होनें बताया कि शिविर में राजस्व रिकॉर्ड में 12 शुद्धियां कर 12 खातेदारों को भी लाभान्वित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार के कुल 20 नामान्तरण किये गये। उन्होनें बताया कि 4 पेंशनर्स के पीपीओ जारी किए गए।
-0-

संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने किया शिविरों का निरीक्षण

 अधिकतम लोगों को पहुंचाए अधिकतम लाभ

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मौके पर ही अधिकतम लोगो को राहत दिलाने की प्राथमिकता के साथ बुधवार को जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा तथा जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर की सुरा, रामसर के सुवाड़ा तथा चौहटन के मते का तला ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
अभियान के अंर्तगत सुरा में निरीक्षण के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी साथ रहे। ग्राम पंचायत सुरा में आयोजित शिविर के निरीक्षण के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की अभिनव पहल प्रशासन गाँवो के संग अभियान आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है।
सुरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में वर्षो से लंबित शमशान घाट की जमीन का आवंटन हुआ, ग्रामीणों की मांग एवं विधायक के निर्देशों पर सुरा जागीर सब सेंटर में एएनएम का पदस्थापन हुआ, तीन वर्ष से रुके हुए नामांतरण की स्वीकृति, आबादी भूमि में 50 आवासीय पट्टो के वितरण सहित विभिन्न कार्य सम्पादित किए गए।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने पट्टों के प्राप्त आवेदनों को शिविर के दौरान निपटाने तथा हाथों-हाथ पट्टे शिविर में ही उपलब्ध कराने को कहा। उन्होनें विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़े कार्यों के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर शिविर में ही निस्तारित करने को कहा। उन्होनें कहा कि अगर कोई कार्य उसी दिन किया जाना संभव न हो तो अधिकतम आगामी तीन दिनों में उस कार्य को पूर्ण कर सूचित करने को कहा।
इस अवसर पर उन्होनें शिविरों में हेल्प डेस्क पर लगे कार्मिकों से आमजन को संवदेनशील रवैया अपनाकर सम्पूर्ण जानकारी देने को कहा। उन्होनें कार्मिकों से सवाल जवाब के माध्यम से विभिन्न परिस्थितियों में की जाने वाली प्रतिक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होनें कहा कि हेल्प डेस्क पर आने वाले अनपढ़ व्यक्ति से किस तरह व्यवहार कर उसे सही जानकारी उपलब्ध करवाई जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभिन्न विभाग के कार्मिकों को उनके विभाग से जुड़े कार्यो में बारे में आमजन को शिविर के दौरान जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि ऐसे कार्य जिनमें आवेदन ऑनलाईन किया जाना है, उसमें ऑनलाईन आवेदन करने में आवेदनकर्ता की पूर्ण मदद की जाए। उन्होने सक्रिय रहते हुए अपने क्षेत्र में आयोजित शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
-0-









दो साल से विवादित पट्टे का हाथों हाथ निपटारा, विधायक जैन की उपस्थिति में सुलझा विवाद

 बाड़मेर, 6 अक्टूबर। सुरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान जमना देवी पत्नि रतनाराम को दो साल से विवादित आवास का हाथों-हाथ पट्टा मिला।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सुरा में आयोजित शिविर के दौरान दो साल से विवादित आवासीय पट्टे का पुनः निष्पादन कर शिविर में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा हाथों-हाथ विवाद का निपटारा कर पट्टा वितरित करवाया गया। शिविर में 22 विभागों से जुड़ें अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर राज्य सरकार की महत्वकांशी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्य सम्पादित किया।
-0-





प्रशासन की मुहिम ईमाम बना हकीम

 बाड़मेर, 06 अक्टूबर। पायला कलां की ग्राम पंचायत तालबानियों की ढाणी में आयोजित शिविर में ग्राम फूलेरी से आए हकीम खां का राजस्व रिकॉर्ड में इमाम खां नाम दर्ज होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उसकी ये परेशानियां बुधवार को आयोजित शिविर के बाद नाम शुद्धिकरण होने से दूर हुई।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमा राम ने बताया कि हकीम खां ने नाम शुद्ध करने के लिए शिविर में आवेदन प्रस्तुत किया। जिसकी जांच करवार हाथों-हाथ शुद्धिकरण का आदेश जारी किया गया। शुद्धिकरण आदेश का नामान्तरण दर्ज किया गया। एक ही दिन में हकीम खां का नाम संशोधन कर खेत की नकल उपलब्ध करवाई गई। हकीम खां ने कहा आज मेरा काम हो गया, मैं बहुत खुश हूं।
-0-




89 वर्षीय जीवणी की आशा पर खरा उतरा प्रशासन गांवों के संग अभियान

 वन एवं पर्यावरण मंत्री की उपस्थिति में मिला पट्टा

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई की उपस्थिति में शिव पंचायत समिति की मौखाब ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में मौखाब खुर्द से आई 89 वर्षीय वृद्धा जीवणी को आशा के अनुरूप मौके पर ही पट्टा जारी कर लाभान्वित किया गया।
बुधवार को मौखाब में आयोजित शिविर में उपखण्ड अधिकारी ने जब जीवणी को देखा तो ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे पता करें की इन्हे किस कार्य से शिविर में आना पड़ा। इस पर पता करने पर जीवणी ने कहा कि मेरे घर बिणयोड़ो है, मेरे पट्टे की जरूरत है। इस पर सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर जीवणी को मौके पर ही वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री के हाथों पट्टा उपलब्ध करवाया गया।
-0-




प्रशासन गांवों के संग अभियान में लोगों के हाथो हाथ हो रहे काम

 गुरूवार  7 अक्टूबर को हरसाणी में तथा शुक्रवार को 12 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अभियान के तहत गुरूवार  7 अक्टूबर को गडरारोड़ पंचायत समिति की हरसाणी तथा 8 अक्टूबर को 12 विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो एवं समस्याओं का हाथों-हाथ निस्तारण किया जा रहा है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 5 अक्टूबर को विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य शिविरों में निस्तारित किए गए। इस दिन नामांतरण के 620, राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण के 423, आपसी सहमति से खातों के विभाजन के 42, रास्ते के 19, सीमाज्ञान के 34 प्रकरण, जाति/मूल निवास/हैसियत इत्यादि 695 विभिन्न प्रमाण पत्र, सहमति से पैतृक भूमि के लंबित वाद निस्तारण के 10 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार 161 जॉबकार्ड, विनियमितिकरण के 192 पट्टे, 84 जन्म प्रमाण पत्र, 20 मृत्यु प्रमाण पत्र, 6 हैण्डपम्प मरम्मत प्रकरण, 14 विद्युत सप्लाई व्यवधान प्रकरण, 60 मृदा स्वास्थय कार्ड विरतण, 54 राशन कार्ड-आधार सीडिंग, 10 श्रमिक कार्ड, 21 कैटल शेड, टांका निर्माण व जल संग्रहण संबंधित 74 प्रकरण, पेशनर्स के खातों की त्रुटियों को दूर करने के 12 प्रकरण, पालनहार योजना में 16 स्वकृतियों सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर
उन्होनें बताया कि गुरूवार 7 अक्टूबर को पंचायत समिति गडरारोड़ की हरसाणी ग्राम पंचायत मे शिविर आयोजित किया जाएगा।  
कल के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार 8 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में जाखड़ों की ढाणी, बालोतरा में उमरलाई, पाटोदी में कालेवा, बायतु में बायतू भीमजी, धोरीमन्ना में रोहिला, गुडामालानी में बांटा, रामसर में सियानी, फागलिया में सांवलासी, शिव में कानासर, पायला कलां में दरगुडा, सिवाना में देवंदी तथा धनाऊ में बुरहान का तला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
-0-









लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने को जनप्रतिनिधि रहें सक्रिय - विश्नोई

 प्रशासन गांवों के संग

प्रभारी मंत्री ने मोखाब शिविर का किया अवलोकन
बाड़मेर, 6 अक्टूबर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने ग्रामीणों से प्रशासन गांवो के संग अभियान का फायदा उठाने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने लोगों को अधिकतम लाभ दिलाने को जनप्रतिनिधियों को भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है।
प्रभारी मंत्री ने बुधवार को जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के मौखाब गांव में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, सम्भागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोकबंधु भी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार ने आमजन को समस्याओं से मुक्ति दिलाने तथा येाजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ही यह अभियान शुरू किया है। ताकि कोरोना काल मे रुके कार्य त्वरित गति से निस्तारित हो सके।
प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने मौखाब में प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत संचालित शिविरों में विभिन्न काउन्टर्स पर पहुंच कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली और अधिक से अधिक लोगोें को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारीगण, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित थे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...