मंगलवार, 20 जून 2017

मतदाता पंजीकरण के लिए जिला मुख्यालयांे पर हेल्प लाइन शुरू करने के निर्देश

वृहद् मतदान पंजीकरण अभियान-2017
                बाड़मेर, 20 जून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्वनी भगत ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के शुरू करने से पहले हेल्प लाइन शुरू करने के निर्देश दिए। ताकि छूटे हुए पात्र मतदाता भी हेल्प लाइन के माध्यम से जानकारी देकर पंजीकृत हो सके। वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान को प्रभावी बनाये जाने के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी संभागीय आयुक्तों रोल पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई।
                मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्वनी भगत ने कहा कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदान केन्द्रवार मतदाता सूचियों के आंकड़ों का विश्लेषण कर सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करें, ताकि ये योजना वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान में सही सफल हो सके। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ और सुपरवाईजर की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाए तथा 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची में पंजीकरण में शेष रहे मतदाओं से आवेदन पत्र प्राप्त करें। साथ ही विशेष योग्यजन का इस अभियान में शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने का प्रयास करें। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने उनके विभाग की ओर से चलाए विशेष पंजीकरण अभियान के दौरान पात्र विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के संबंध मंे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फरवरी 2017 में युवा मतदाता पंजीकरण अभियान में मतदाता पहचान पत्र बनवाए गए थे, उन्हें भी इस अभियान के शुरू होने से पहले वितरित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। भगत ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान के लिए पूरे राज्य में वातावरण तैयार किया जाए। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहयोगिनियों, एएनएम, एनसीसी, एनएसएस, साक्षरता विभाग, सहकारी संस्थाओं, एनजीओ के प्रतिनिधियों को जोड़े, ताकि वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान पूर्ण रूप से सफल हो सके। इस दौश्रान राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. जोगा राम ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को जानकारी दी कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस अभियान के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। समस्त शाला प्रधानों को पाबन्द कर वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रयास के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रकाशित शाला दर्पण नामक पुस्तिका में भी इस अभियान की जानकारी दी गई है। डॉ. जोगा राम ने जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शिक्षा निष्पादन समिति की बैठक में भी इस अभियान की चर्चा की जाए। वीडियो कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता सहित निर्वाचन विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।


अनुजा निगम योजनाओं में स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित

                बाड़मेर, 20 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम की ओर से रियायती दर पर ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

                राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त निगम के परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार पुनिया ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी एवं विकलांग वर्ग के युवक युवतियां निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत स्व रोजगार के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं। प्रार्थी की आयु 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए। प्रार्थी अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी होने के साथ बाड़मेर जिले का मूल निवासी होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि शहरी क्षेत्र के लिए 1 लाख चार हजार रुपए एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 81 हजार रुपए तक की अधिकतम आय वाले परिवारों के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र निगम के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से 10 रुपए में प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 जुलाई तक जमा कराना होगा। आशार्थियों को ऋण के ब्याज पर रियायत दी जाएगी। प्राथी को एक लाख तक के ऋण पर एक एवं एक लाख से अधिक ऋण पर दो व्यक्तियों की जमानत देनी होगी। उन्होंने बताया कि निगम की महिला समृद्धि, महिला अधिकारिता, लघु साख वित्त, लघु व्यवसाय ग्रामीण एवं शहरी योजना, जीप, टेक्सी, ट्रैक्टर, ट्रॉली, शिक्षा ऋण, महिला किसान योजना, शिल्प समृद्धि योजना, लघु व्यवसाय, डेयरी योजना, ई-रिक्शा आदि महिला सशक्तिकरण योजना, आदिवासी शिक्षा ऋण योजना ऑटो रिक्शा योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होने बताया कि संवीक्षा समिति की बैठक की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से भी अवगत करवाया जाएगा।

उपखंड अधिकारी करेंगे डिजिटल प्रमाण पत्र का सत्यापन

               बाड़मेर, 20 जून। राजस्व अधिकारियांे के सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण डिजिटल प्रमाण पत्र जारी करने मंे आ रही समस्या को देखते हुए व्यवस्था मंे परिवर्तन किया गया है। उपखंड अधिकारी सत्यापनकर्ता के रोल का निवर्हन करेंगे।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आमजन को होने वाली परेशानियांे को देखते हुए लंबित आवेदनांे के लिए आगामी आदेश तक सभी उपखंड अधिकारी अपने जारीकर्ता रोल के साथ-साथ तहसीलदार के जाति प्रमाण पत्र के लिए डिलिंग रोल एवं मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए सत्यापनकर्ता के रोल का निवर्हन करेंगे। इसके लिए सिस्टम मंे आवश्यक संशोधन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से कर दिए गए है। उपखंड अधिकारियांे को विद्यालयांे, महाविद्यालयांे मंे प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए अविलंब प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

उपखंड अधिकारी उप पंजीयक का कार्य संपादित करंेगे

              बाड़मेर, 20 जून। जिले मंे तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उप पंजीयकांे की ओर से कार्य का बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण संबंधित तहसील क्षेत्र के उपखंड अधिकारियांे को पंजीयन अधिनियम 1908 की धारा 12 के तहत उप पंजीयक नियुक्त किया गया है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उपखंड अधिकारी बाड़मेर को बाड़मेर, उपखंड अधिकारी शिव को शिव एवं गडरारोड़, रामसर उपखंड अधिकारी को रामसर, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी को गुड़ामालानी एवं सिणधरी, उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना को धोरीमन्ना, उपखंड अधिकारी सिवाना को सिवाना एवं समदड़ी, उपखंड अधिकारी बालोतरा को जसोल, पचपदरा, कल्याणपुर एवं पाटोदी तथा उपखंड अधिकारी बायतू को बायतू उप पंजीयक क्षेत्र का उप पंजीयक नियुक्त किया गया है। यह आदेश तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उप पंजीयकांे के कार्य बहिष्कार जारी रखने तक प्रभावी होंगे। इस अवधि के दौरान संबंधित उप पंजीयक कार्यालयांे का पंजीयन संबंधित समस्त कार्य उपखंड अधिकारी संपादित करेंगे।

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए 2 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में आवेदन 21 जून से

              बाड़मेर, 20 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 33 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण सत्र 2017-18 के लिए प्रारंभ होने वाले दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थी 21 जून से आवेदन कर सकते हैं। इस दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 6 माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है।

                अतिरिक्त निदेशक प्रशासन राकेश शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संबंधित मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2017 निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी विभागीय वैबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध है।

नौ स्थानांे पर 21 जून को होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन

               बाड़मेर, 20 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत चूली, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत नागड़दा, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत चोखला ,रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत खारा राठौड़ान, सिणधरी उपखंड मंे ग्राम पंचायत चाडो की ढाणी एवं अरणियाली के लिए ग्राम पंचायत चाडो की ढाणी, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत बामड़ला एवं शेरपुर के लिए अटल सेवा केन्द्र बामड़ला, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत करमावास एवं सेवाली ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत करमावास, बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत थूंबली एवं बलाउजाटी मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह बुधवार 21 जून को

जिला कलक्टर ने की आमजन से अधिकाधिक तादाद मंे योग दिवस कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील
                बाड़मेर, 20 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर बुधवार को प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसके लिए आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से प्रवेश प्रारंभ होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक आमजन से इस कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कि बुधवार को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि योग दिवस समारोह के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। समारोह स्थल पर मेडिकल टीम एवं एंबूलैंस उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागांे की ओर से योग की उपयोगिता संबंधित प्रदर्शनी लगाने के साथ जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि मुख्य समारोह के उपरांत बुधवार प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग विषयक सेमीनार, एवं राउमावि स्टेशन रोड़ मंे योग विषयक व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता तथा सांय 7 से 9 बजे के मध्य भगवान महावीर टाउन हाल मंे योग विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इधर, सेना, वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय एवं विभिन्न वाहिनी मुख्यालयांे तथा सीमा चौकियांे पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आमजन से समारोह मंे शामिल होने की अपील: जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियांे एवं आमजन से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रातः 7 बजे आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह मंे शामिल होने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा विभिन्न स्थानांे पर भी कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। ऐसे मंे समस्त नागरिक अपने आस-पास के क्षेत्र मंे होने वाले योगासन कार्यक्रम मंे अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसके अलावा उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को भी इन कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...