सोमवार, 27 जून 2022

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 27 जून। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर पर 132 केवी बाड़मेर-मेहलू लाईन पर त्रैमासिक उपकरणों के रख रखाव के मद्देनजर मंगलवार 28 जून को प्रातः 6.30 से 9.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

132 केवी जीएसएस के सहायक अभियन्ता नंे बताया कि उपकरणों के रख रखाव एवं मरम्मत कार्य के मद्देनजर 132 केवी जीएसएस मेहलू ने निकलने वाली 33 केवी मेहलू, 33 केवी शोभाला, 33 केवी अरदानियों की बेरी, 33 केवी मांगता, 33 केवी मालपुरा एवं 33 केवी सनावड़ा फीटर की विद्युत आपूर्ति मंगलवार 28 जून को प्रातः 6.30 से 9.30 बजे तक बाधित रहेगी।
-0-

बोर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकास कार्य के प्रस्ताव तैयार करने हेतु कमेटी गठित

बाड़मेर, 27 जून। जिले में बोर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु रोहिड़ी-मुनाबाव में जैसलमेर के बबालियान बोर्डर पोस्ट की तर्ज पर मुनाबाव बोर्डर को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में शुरू कराने हेतु विकास कार्य करवाये जाने के प्रस्ताव तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु भिजवाने बाबत कमेटी का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर जन सुविधाएं विकसित करने के लिये मुनाबाव बोर्डर को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में शुरू कराने हेतु विकास कार्य करवाये जाने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने हेतु उपखण्ड अधिकारी गडरारोड की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में उप कमाण्डेंट सीमा सुरक्षा बल (मुनाबाव सेक्टर), अधिशाषी अभियन्ता सानिवि खण्ड शिव, तहसीलदार गडरारोड एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति गडरारोड़ सदस्य तथा सहायक निदेशक पर्यटन स्वागत केन्द्र जैसलमेर सदस्य सचिव होंगे।
उन्होने बताया कि उक्त कमेटी बोर्डर पर पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने तथा बोर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य के प्रस्ताव तैयार कर शीध उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी।
-0-

कल्याणपुर में कलेक्टर ने किया पंचायत समिति एवं तहसील ऑफिस का निरीक्षण

बेहतर हो विकास योजनाओं का संचालन, बकाया राजस्व मामले तुरंत निपटाए

बाड़मेर, 27 जून। जिला मुख्यालय से दूरस्थ कल्याणपुर में सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पंचायत समिति एवं तहसील कार्यालयो का औचक निरीक्षण किया एवं विकास योजनाओं को धरातल पर परखा।
  जिले से सुदूर कल्याण पुर में पंचायत समिति कार्यालय एवं तहसील का सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण कर विकास योजनाओं के बेहतर रूप से संचालित करने के निर्देश दिए एवं बकाया राजस्व मामलो का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
   कलेक्टर बंधु सोमवार दोपहर पश्चात कल्याण पुर पहुंचे। उन्होंने सर्व प्रथम पंचायत समिति का निरीक्षण किया। 
 इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति कार्यालय में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में त्वरित प्रगति की हिदायत दी ताकि सबको आवास का सपना साकार हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं जल जीवन मिशन कार्यों के ब्लॉक स्तर पर संचालन की समीक्षा की एवं बकाया कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन से वंचित घरों को जोड़ने के लिए योजना बनाने को कहा। उन्होंने ऑफिस की सभी शाखाओ का निरीक्षण किया एवं समिति आने वाले लोगों से कार्मिको त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
   जिला कलेक्टर ने बाद में तहसील कार्यालय पहुंच वहां की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके।
  उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के ब्लॉक स्तर पर संचालन की समीक्षा की ताकि जिले की कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति दिलाई जा सके।
       इस दौरान विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा तथा तहसीलदार ओम अमृत भी साथ रहे।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...