शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान शनिवार को बचत बैंक दिवस मनाया गया

बाडमेर, 10 अक्टूबर। डाक विभाग की ओर से देशभर में जिला स्तर पर डाक घरों में शनिवार को राष्ट्रीय डाक दिवस के तहत बैंकिंग दिवस मनाया गया।

जिला  अधीक्षक डाक घर बाड़मेर उदय शेजू ने बताया कि देशभर में 9 से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान डाक विभाग की ओर से दी जा रही सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिदिन योजना बनाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि इस सप्ताह के दौरान शनिवार को बचत बैंक दिवस, 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस, 13 को फिलेटली दिवस, 14 अक्टूबर को व्यवसायी दिवस एवं 15 अक्टूबर को डाक दिवस मनाया जाएगा।
उन्होने डाक सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय डाक ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह की शुरुआत विश्व डाक दिवस के साथ की है, जिसे प्रति वर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है जो कि 1874 में बर्न में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की वर्षगांठ है। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य लोगों और व्यवसायों के रोजमर्रा के जीवन में डाक क्षेत्र की भूमिका और देशों के सामाजिक व आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करना है। एक कदम आगे बढ़ाते हुए डाक विभाग राष्ट्रीय स्तर पर जनता और मीडिया के बीच अपनी भूमिका और गतिविधियों के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन करता है।
      जिला अधीक्षक डाक घर बाड़मेर शेजू ने बताया शनिवार को बैंकिंग दिवस के उपलक्ष मे पूरे जिले मे बचत बैंक शिविरों/मेलों का आयोजन किया गया ताकि बैंकिंग दिवस के अवसर पर अधिकतम संख्या में पीओएसबी/आईपीपीबी खाते खोले जा सकें और आम जनता को विभाग के सेविंग बैंक उत्पादों के बारे में जागरूक किया जा सके। विभाग द्वारा जन धन सुरक्षा के द्वारा प्रदान की जा रही नई सुविधाओं के बारे में जनता को जागरूक करके अधिकतम संख्या में खाते खोले जा सकें। डाक सप्ताह दिवस का उद्देश्य ग्राहकों के बीच डाक विभाग के उत्पाद के बारे में जानकारी देना, उन्हें जागरुक करना और डाकघरों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। डाक दिवस पर बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
-0-
     

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत मेरी आवाज, हमारा भविष्य थीम पर आधारित कार्यक्रम का होगा आयोजन

बाडमेर, 10 अक्टूबर। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर के तहत ‘‘मेरी आवाज, हमारा भविष्य‘‘ थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम के तहत कठपुतली कार्यक्रम तथा बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम कोविड-19 की राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना यथा सोशल डिस्टेंसिंग, नो मास्क - नो एन्ट्री की पालना करते हुए आयोजित किया जाएगा।
-0-

महामारी अध्यादेश के उल्लंघन पर सख्ती शनिवार को 1000 रूपये का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 10 अक्टूबर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान शनिवार को जिले में 6 व्यक्तियों से 1000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शनिवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 3 व्यक्तियों से 600, गडरारोड़ में 1 से 200 तथा गुडामालानी में 2 व्यक्तियों से 200 को मिलाकर कुल 6 लोगों से 1000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7255 लोगों से कुल 13,57,100 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

बाडमेर, 10 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने शनिवार को बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बालेरा, आटी, लंगेरा एवं उण्डखा ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शर्मा ने मतदाताओं को कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान करने के लिए आएं।
उन्होंने मतदान केंद्र पर नियुक्त मतदान दल एवं पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्र में प्रवेश से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य है। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को साबुन पानी या सेनेटाइजर से जरूर साफ करें। इसके अलावा मतदान करते समय मतदाता पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान के दौरान मतदाताओं से एक साथ इकट्टा नहीं होने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया तथा कानून व्यवस्था का जायजा लेने के साथ संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्र उण्डखा में मतदान प्रक्रिया का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
-0-

चुनाव पर्यवेक्षक पुरोहित ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

बाडमेर, 10 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक नरेन्द्रसिंह पुरोहित ने शनिवार को जिले में चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान बाडमेर एवं सिवाना पंचायत समिति के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चुनाव पर्यवेक्षक पुरोहित ने शनिवार को बाडमेर पंचायत समिति के राणीगांव, बालेरा एवं आटी ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर निष्पक्ष एवं निर्भीक निर्वाचन के लिए किए गए चुनावी प्रबन्धों का जायजा लिया। इस दौरान लाइजन अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित साथ रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...