मंगलवार, 20 जून 2023

खाद्य लाइसेंस शिविर बुधवार को रामसर में

बाड़मेर, 20 जुन। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार बुधवार को रामसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमे खाद्य कारोबारकर्ता को अपना खाद्य कारोबार का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना आवश्यक है चाहे किसी प्रकार का खाद्य और पेय कारोबारकर्ता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों और कस्बे के आस पास के खाद्य कारोबारकर्ता और पेय कारोबार कर्ता और मेडिकल दुकान जो फ़ूड सप्लीमेंट आइटम का व्यसाय करते है जैसे खाद्य पदार्थ कारोबार से जुडे़ विक्रेताओं निर्माताओं थोक फुटकर फेरीवाले केटरिंग ट्रांसफोर्ट फूड प्रोडक्शन विक्रय करने मेडिकल स्टोर्स मध्यान पश्चात मौजूद तैयार करने एवं स्वयं सहायता अस्पताल स्कूल कॉलेजों में संचालित कैंटीन छात्रावासों में संचालित कैंटीन दुध विक्रेता डेयरी चाय-पान दुकान फल सब्जी विक्रेता आदि खाद्य कारोबार करने वाले से अपील की है कि इन शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवावें। 
बिना खाद्य लाईसेंस के व्यवसाय करने पर खाद्य अधिनियम एवं मानक के तहत कार्यवाही अमल में ली जाएगी।
-0-

आईटीआई चौहटन, धनाऊ एवं सेड़वा में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई

 बाड़मेर, 20 जून। राजकीय आईटीआई चौहटन, धनाऊ एवं सेड़वा में एससीवीटी योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2023 है। इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन स्वंय की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है।

 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि आईटीआई चौहटन में मैकेनिक डीजल, फिटर एवं वायरमैन व्यवसायों, आईटीआई धनाऊ में मैकेनिक डीजल, फिटर एवं प्लम्बर व्यवसायों, आईटीआई सेड़वा में मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रीशियन एवं डोमेस्टिक पेंटर व्यवसायों के लिए प्रवेश होंगे। वर्तमान में राजकीय आईटीआई धनाऊ एवं सेड़वा आईटीआई चौहटन के कैंपस से संचालित की जा रही है अतः उक्त संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कार्य आईटीआई चौहटन में ही संपन्न होगा।
 संस्थान के प्रवेश प्रभारी के अनुसार प्रथम सीट का आवंटन 24 जुलाई, 2023 को होगा। इसके पश्चात आवेदन पत्र प्रिंट मय योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं नियमानुसार प्रशिक्षण शुल्क 25 से 31 जुलाई, 2023 तक राजकीय आईटीआई चौहटन संस्थान में जमा होगें। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए राजकीय आईटीआई चौहटन एवं बाड़मेर से संपर्क अथवा वेबसाईट ttps://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission/ का अवलोकन किया जा सकता है।
-0-

योग दिवस समारोह में कार्मिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 20 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को जारी किए गए है।
-0-

आदर्श स्टेडियम में आज मनाया जाएगा 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह

जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए

 बाड़मेर, 20 जून। जिला मुख्यालय पर 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को आदर्श स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसको लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
 जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि 21 जून को 9वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा। इसके लिए आमजन से प्रातः 6.30 बजे तक स्टेडियम परिसर में पहुंचने का अनुरोध किया गया है। ताकि वे जिला स्तरीय समारोह में शिरकत कर सके। उनके मुताबिक अन्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में जन प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड, स्काउट, एन.एस.एस., एन.सी.सी., नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
 उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए उपखंड एवं विकास अधिकारियों के जरिए समुचित इंतजाम किए जा रहे है। उन्होंने अधिकाधिक लोगों से योग दिवस समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।
-0-

महंगाई राहत शिविर - पुराणियों का तला, दाखा और भागवा रघुनाथगढ़ ग्राम पंचायत पर 21 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 20 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि बुधवार, 21 जून को जिले में सरनू पनजी, गंगापुरा, गिड़ा, डबोई, मीठीबेरी, खुडाणी, गंगासरा, आकोड़ा, सिणधरी चौसीरा के साथ सनावड़ा, जानियाना, खानजी का तला, हीरा की ढाणी, इन्द्रोई, कोटड़ा, चिचड़ासर, पुराणियों का तला, दाखा और भागवा रघुनाथगढ़ ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 48 के राजकीय बालिका महाविद्यालय में, वार्ड संख्या 49 के पुष्करणा समाज भवन बेरियों का वास में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 के दुध डेयरी में, वार्ड संख्या 43 के अम्बेडकर भवन में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुरोहितों का वास में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय के लिए आवेदन 26 जून तक आमंत्रित

बाड़मेर, 20 जून। राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, अभे का पार रामसर में कक्षा 6 से 9 बालिकाओं (माध्यमिक स्तर) के लिए विद्या संबल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यार्थी या सेवानिवृत विषय अध्यापकों से 26 जून, 2023 को सायं 6 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि प्राचार्य-01, वरिष्ठ अध्यापक अग्रेजी, हिन्दी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान कुल पांच, अध्यापक लेवल-2 अग्रेजी, गणित विज्ञान, उर्दु कुल तीन पद एवं शारीरिक शिक्षक 01 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। उन्होने बताया कि प्रत्येक रिक्त पद के विरुद्ध यथासंभव 03 अभ्यार्थियों का पैनल तैयार किया जायेगा, योग्य अभ्यार्थियों का चयन निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा यथा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, बीएड एवं रीट उर्तीण जिसकी समयावधि समाप्त न हो परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों पर वरीयता सूची के आधार पर किया जायेगा। जिसकी निजी महिला अभ्यार्थियों के लिए न्युनतम आयु सीमा 21 वर्ष व सेवानिवृत शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष रखी गई है। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से अस्थायी है। यह रिक्त पद प्रतिनियुक्ति अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य रीति से भरे जाने अथवा शैक्षणिक सत्र समाप्ति होने तक जो भी पहले हो उस अवधि के लिए रहेगी।
उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र तथा विस्तृत जानकारी (आवेदन पत्र का प्रारूप, न्युनतम योग्यता, शर्तो तथा शपथ पत्र) के लिए श्री अबुबकर सिद्धिक संदर्भ व्यक्ति से कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रामसर से व्यक्तिशः सम्पर्क किया जा सकता है। पात्र महिला अभ्यार्थी मूल आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर में जमा करा सकते है।
-0-

डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना एक दिवसीय जिला स्तरीय शिविर गुरुवार को

बाड़मेर, 20 जुन। राज्य के समग्र औद्योगिक विकास में कमजोर एवं दलित वर्गों की प्रभावी भागीदारी एवं राज्य के गैर कृषि क्षेत्रों यथा विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार के विकास में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग का योगदान सुनिश्चित करने हेतु डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 एक दिवसीय जिला स्तरीय शिविर का आयोजन 22 जुन को प्रातः 10 बजे स्थान सभागार कृषि भवन अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर बाडमेर में किया जा रहा है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में लक्षित वर्गों के उद्यमियों सहित पात्र व्यक्तियों उद्यम की स्थापना, विस्तार, आधुनिकीकरण, विविधिकरण हेतु विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता अनुदान एवं अन्य सुविधाओं संबंधी प्रावधान किए गए है। एस.टी. एस. सी. के उद्यमियों को कम लागत पर ऋण सुविधा, ब्ळज्डैम् अन्तर्गत गारटी फीस मार्जिनमनी अनुदान व्याज अनुदान सहित विभिन्न सुविधाओं में लाभान्वित किया जायेगा।
-0-

बाड़मेर में बिपरजॉय के प्रभावितों से मिले मुख्यमंत्री

 मुख्यमंत्री का हवाई सर्वे

मुख्यमंत्री ने प्रभावितों से मिलकर ली नुकसान की जानकारी
अधिकारियों को दिए सर्वे कराने और त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश
बाड़मेर, 20 जून मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाड़मेर जिले में बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। उन्होंने चौहटन, धनाऊ और आसपास के क्षेत्रों में सर्वे करने के बाद प्रभावितों से मुलाकात भी की।
श्री गहलोत ने प्रभावितों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिपरजॉय को गंभीरता से लेकर पूर्व में ही तैयारियां कर ली गई थीं। मौसम विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय रखा जा रहा है। कच्चे मकानों, पशुओं और विद्यालय भवनों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कराकर नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 हजार से अधिक लोगों को बिपरजॉय आने से पूर्व ही शिफ्ट किया गया था। आर्मी सहित एसडीआरएफ की 17 और एनडीआरएफ की 8 टीम सहित राहत एवं बचाव कार्यों में आपदा मित्रों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश में क्षतिग्रस्त हुए सड़क, बिजली पोल और ट्रांसफॉर्मर व अन्य की शीघ्र मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
श्री गहलोत ने आमजन से अपील की है कि वे नदी या अन्य जलभराव वाले स्थानों पर नहीं जाएं। किसी अनहोनी के अंदेशा होने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें। इस दौरान आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, जिला प्रमुख श्री महेन्द्र चौधरी, बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला कलक्टर श्री अरूण कुमार पुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद साथ रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...