बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

ऋण माफी शिविरों का आयोजन गुरूवार 7 फरवरी से


                बाड़मेर, 06 फरवरी। बाड़मेर जिले में गुरूवार से राजस्थान सहकारी फसली ऋण माफी योजना के तहत ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले में प्रथम चरण में गुरूवार बायतु पनजी, 8 को राणीगांव एवं रामसीन तथा 9 फरवरी को तारातरा एवं पादरडी में ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरांे के आयोजन के संबंध मंे पूर्व तैयारियांे एवं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने दी बाड़मेर सेंट्रल को आपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं अन्य स्टाफ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशन मंे ऋण माफी शिविरांे का सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

चार पंचायत समितियों में 70 युवाओं का चयन


3 से 10 फरवरी तक आयोजित एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आज पांचवा दिन

                बाड़मेर, 06 फरवरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवको को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर चयन हेतु जिले की आठ पंचायत समितियों में एक दिवसीय भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
                एस.एस.सी.आई.एस.आई.एस. ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि  बाड़मेर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर पंचायत समिति स्तर पर आगामी 3 से 10 फरवरी तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प के माध्यम से चयनित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक पंचायत समिति बालोतरा में 37 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से 18 युवाओं को चयनित किया गया है। इसी तरह धोरीमन्ना मे 66 में से 30, चौहटन में 45 में से 15 तथा शिव में 40 में से 8 युवाओं को चयनित किया गया है। उन्होने बतया कि इसी क्रम में बायतू में 7 फरवरी, गड़रारोड में 8 फरवरी, समदड़ी में 9 फरवरी एवं बाड़मेर में 10 फरवरी को प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
                उन्होने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 35 वर्ष, न्यूनतम 10वीं पास, 170 से.मी. लम्बाई, वजन 55 कि.ग्रा., सीना 80 से 85 सेमी. एवं शारिरीक रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है। निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जाकर एक माह के प्रशिक्षण के पश्चात स्थाई नौकरी दी जाएगी। उन्होने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को ऐतिहासिक, औद्योगिक एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों पर नौकरी दी जाएगी।

55 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 06 फरवरी। अग्नि पीड़ित को उपखंड अधिकारी की अभिशंषा पर 55 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पोकरासर निवासी उदाराम को आकाशीय बिजली गिरने से पशु क्षति होने पर 55 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृति की है।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन गुरूवार को


                बाड़मेर, 06 फरवरी। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से बाड़मेर स्थित क्षेत्रीय सीमा विकास कार्यालय में बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ होगा।
                खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना गुरूवार को प्रातः 11 बजे नेहरू नगर, आदर्श स्टेडियम के पास स्थित क्षेत्रीय सीमा विकास कार्यालय, बाड़मेर में बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवन्तसिंह विश्नोई समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में खादी ग्रामोद्योग आयोग, बीकानेर के मण्डलीय निदेशक बी एल मीना एवं उत्तर क्षेत्र के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यनारायण शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। खादी ग्रामोद्योग आयोग बीकानेर के मंडलीय निदेशक बी.एल.मीना ने बताया कि उद्घाटन समारोह के बाद आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक पोर्ट्स चाक एवं नए मॉडल के चरखे वितरित करेंगे। इससे उनके कार्य की गुणवत्ता और मात्रा को बढाने में सहायता मिलेगी।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया राहत गतिविधियांे के प्रस्तावांे का अनुमोदन


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक मंे राहत गतिविधियांे के संबंध मंे हुआ विचार-विमर्श

                बाड़मेर, 06 फरवरी। जिला मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक मंे राहत गतिविधियांे के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने जिले मंे अकाल की स्थिति से प्रभावित इलाकांे मंे चारे एवं पानी की पुख्ता व्यवस्था करने की जरूरत जताई।
                जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने प्रभावित इलाकांे मंे जलापूर्ति शुरू करवाने एवं पशुआंे के लिए पशु शिविर एवं चारा डिपो खोलने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि पर्याप्त तादाद मंे पशु शिविर प्रारंभ किए जाए, ताकि असहाय एवं आवारा पशुआंे को बचाया जा सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने संवत 2075 के दौरान जिले मंे संचालित की जाने वाली राहत गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इन प्रस्तावांे को राज्य सरकार को भिजवाया जा रहा है, जहां से स्वीकृति मिलते ही राहत गतिविधियां प्रारंभ कर दी जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक मंे अभाव संवत 2075 के दौरान संचालित की जाने वाली राहत गतिविधियांे मंे पशु संरक्षण के लिए गौशालाआंे को पशु शिविर घोषित करने, असहाय एवं आवारा पशुआंे के लिए पशु शिविर खोलने, पशुपालकांे को अनुदानित दरांे पर चारा उपलब्ध करवाने के लिए चारा डिपो खोलने, पेयजल के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से प्रेषित किए गए प्रस्तावांे के अनुमोदन एवं अभाव संवत 2074 मंे करवाए गए पेयजल परिवहन के विरूद्व होने वाले व्यय का अनुमोदन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डी.पी.सोनी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा, सोनाराम बेनिवाल समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अभावग्रस्त गांवांे मंे राहत गतिविधियां : अभाव संवत 2075 के दौरान बाड़मेर जिले के समस्याग्रस्त एवं अभावग्रस्त गांवों मंे पेयजल परिवहन किया जाएगा। इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने उपखंड स्तरीय कमेटी के माध्यम से पेयजल परिवहन करवाने के प्रस्ताव प्रेषित किए है। इसके तहत मार्च माह तक 693 स्थानांे एवं अप्रैल से जुलाई तक 1303 स्थानांे पर पेयजल परिवहन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह गौशालाआंे को पशु शिविर घोषित करने, अभावग्रस्त गांवों मंे पशु शिविर एवं चारा डिपो खोलने की कार्यवाही राज्य सरकार के निर्देशानुसार की जाएगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...