बुधवार, 21 अगस्त 2019

मुख्यमंत्री ने दी सहमति


मरूस्थलीय क्षेत्रों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन निशुल्क जल उपलब्ध होगा

                बाड़मेर, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के मरूस्थलीय क्षेत्रों में पानी के टैरिफ में संशोधन कर जल उपभोक्ताओं को राहत देने का निर्णय लिया है। जलदाय विभाग अब 13 मरूस्थलीय जिलों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन निशुल्क पानी उपलब्ध कराएगा। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
                उल्लेखनीय है कि जलदाय विभाग की ओर से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 40 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लागू किया गया था। लेकिन मरूस्थलीय क्षेत्रों में पशुधन के लिए 30 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन सहित न्यूनतम दैनिक आवश्यकता 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन है। इसलिए अब मरूस्थलीय क्षेत्रों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन निशुल्क जल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारम्भ


                बाडमेर, 21 अगस्त। उतरलाई रोड स्थित केयर्न उद्यमिता केन्द्र में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो गए है।
                प्रोजेक्ट मैनेजर संयोग यादव ने बताया यह रोजगार परक प्रशिक्षण केयर्न फाउंडेशन के सहयोग से बाड़मेर एवं जालोर जिले के युवाओं हेतु निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ होगा। इस ट्रेड में प्रवेश हेतु योग्यता 10 वीं पास एवं 18 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते है।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु अतिथि प्रवक्ताओं से आवेदन आमन्त्रित


                बाडमेर, 21 अगस्त। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में प्रथम वर्ष के छात्रों के शिक्षण कार्य हेतु अतिथि व्याख्याता के रूप में इच्छुक अभ्यर्थियों से सादे कागज पर आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।
                प्रधानाचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि महाविद्यालय में गणित, अंग्रेजी एवं भौतिक विज्ञान में विज्ञान स्नातकोतर में प्रथम श्रेणी उतीर्ण एवं यांत्रिकी, विद्युत एवं केमीकल विभाग में संबंधित विषय में बी.टैक प्रथम श्रेणी उतीर्ण हो, वे अतिथि व्याख्याता पद हेतु 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि अतिथि प्रवक्ता को नियमानुसार 250 रूपये प्रतिघण्टा मानदेय देय होगा। पात्र आशार्थी अतिथि व्याख्याता के साक्षात्कार हेतु 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।

इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनेजिम संबंधी बैठक 29 को


                बाडमेर, 21 अगस्त। जिले में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मैकेनेजिम स्थापित करने तथा सुरक्षा एवं समन्वय बनाये रखने के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 26 को


                बाडमेर, 21 अगस्त। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 26 अगस्त को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् सायं 4 बजे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की जाएगी।

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 29 को


                बाड़मेर, 21 अगस्त। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 29 अगस्त को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
                जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि उक्त बैठक में परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उतरदायी बनाने, शहरी यातायता व्यवस्था में सुधार, नये मार्ग खोलने, बस स्टेण्ड, स्टोप का निर्धारण, अवैध रूप से संचालित वाहनों एवं ऑवर क्रॉउडिग, ऑवर लोडिग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही, जिले में सडक सुरक्षा कार्ययोजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

15 ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर गुरूवार को आयोजित होंगे


                बाड़मेर, 21 अगस्त। बाड़मेर जिले की 15 पंचायत समितियांे के 15 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर गुरूवा को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि गुरूवार को चौहटन पंचायत समिति की बीजराड़ , सिवाना मंे मूठली, शिव मंे पोसाल, बालोतरा मंे भीमरलाई, बायतू मंे बायतू भोपजी, बाड़मेर मंे बोला, धोरीमन्ना मंे भीमथल, सिणधरी मंे कमठाई, सेड़वा मंे फागलिया, धनाउ मंे कितनोरिया, गुड़ामालानी मंे बांड, गिड़ा मंे सवाउ पदमसिंह, गडरारोड़ मंे सुंदरा, पाटोदी मंे बड़नावा जागीर, कल्याणपुर मंे कांकराला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा आमजन तक पहुंचाएं: प्रधान


प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का अवलोकन किया

                बाड़मेर, 21 अगस्त। महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों के जरिए आमजन को अधिकाधिक राहत एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने का प्रयास किया जा जाए। प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने बुधवार को आकड़ली बख्शीराम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महात्मा गांधी  ग्रामोत्थान शिविर के अवलोकन के बाद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा है कि इन शिविरों के माध्यम से पट्टा वितरण, पेंशन एवं श्रम विभाग की योजनाओं के आम आदमी को लाभान्वित किया जाए। साथ ही इसकी समस्याओं का एक स्थान पर समाधान हो जाए। डॉ प्रधान ने कहा कि विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का प्रयास करें। प्रभारी सचिव प्रधान ने शिविर के बारे में ग्रामीणों से फीड बैक लिया। उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न दस्तावेज वितरित किए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, विकास अधिकारी रामेश्वर लाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले शिविर में पहुंचने पर प्रभारी सचिव डॉ  प्रधान का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। प्रभारी सचिव ने बालिकाओं से रूबरू होकर शिक्षण कार्य के बारे में जानकारी ली। पचपदरा प्रवास के दौरान प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक में रिफाइनरी के निर्माणाधीन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।






प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने घायलों की कुशलक्षेम जानी


                बाड़मेर, 21 अगस्त। प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने चौहटन की पहाड़ी से ट्रक पलटने से हुए हादसे में घायल वायुसेना के जवानों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी।
                प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर वायुसेना के घायल जवानों से कुशलक्षेम जानी। उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।



आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाएंः प्रधान


प्रभारी सचिव से जिला कलक्टर ने किसानांे को ऋण वितरण के लिए बजट उपलब्ध कराने के बारे मंे उच्च स्तर पर पैरवी करने का अनुरोध किया

                बाड़मेर, 21 अगस्त। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाएं। निर्धारित लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए समन्वित प्रयास करें। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। इस दौरान बाड़मेर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रभारी सचिव ने किसानांे को ऋण वितरण करने के लिए बजट उपलब्ध कराने के बारे मंे उच्च स्तर पर पैरवी करने का अनुरोध किया।
                प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने कहा कि उपखंड एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनके पास आने वाले ग्रामीणांे की समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर समाधान करने का प्रयास करें। ताकि उनको जिला एवं राज्य स्तर पर जाना नहीं पड़े। उन्हांेने बाड़मेर जिले के मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं खसरा एवं रूबैला टीकाकरण मंे प्रदेश मंे प्रथम स्थान पर रहने पर बधाई देते हुए कहा कि बजट घोषणाआंे की क्रियान्विति सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे किसानांे को ऋण वितरण करने के लिए दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक को 250 करोड़ रूपए उपलब्ध करवाने के लिए प्रभारी सचिव से राज्य सरकार स्तर पर पैरवी करने का अनुरोध किया। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 1 लाख 53 हजार किसानांे ने कृषि ऋण लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। अब तक 75 हजार 800 किसानांे को बैंक की ओर से 190 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्हांेने कहा कि अब ऋण वितरण करने के लिए अतिरिक्त राशि की बेहद जरूरत है। प्रभारी सचिव प्रधान ने इस मामले की उच्च स्तर पर पैरवी करने का भरोसा दिलाया।
                समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने बिजली,पानी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, कृषि विभाग की योजनाआंे, खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बाड़मेर जिले मंे आत्महत्या की बढती घटनाआंे की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे चलाए जा रहे जीवन अनमोल है अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इसी तरह अन्य विभागीय अधिकारियांे ने अपने विभाग से संबंधित योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। बैठक के दौरान उपवन संरक्षक विक्रम केशरी प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...