शनिवार, 27 मार्च 2021

शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा - जिला प्रमुख

जिला प्रमुख ने गिड़ा क्षेत्र का दौरा कर समस्याएं जानीं

बाड़मेर, 27 मार्च। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने शनिवार को गिड़ा तहसील क्षेत्र के खारड़ा चारणान, खारड़ा भारत सिंह, खोखसर, परेऊ एवं हीरा की ढाणी समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनीं। 

उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और निराकरण का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देते हुए पंचायतीराज, श्रम विभाग, समाज कल्याण अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला प्रमुख चौधरी ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। आज के भौतिक युग में हमें शिक्षा के महत्व को समझना होगा। जब तक आप आपके बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक समाज परिवार के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षा के प्रति सभी को अपनी सोच बदलनी होगी। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षा से जोड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहे। क्षेत्र में शिक्षण गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए हम प्रयासरत है।

-0-


सिवाना की जनता जल्दी मिलेगा हिमालय का पानी - चौधरी

बाड़मेर, 27 मार्च। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को सिवाना क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान राजस्व मंत्री ने सिवाना कस्बे के तहसील कार्यालय के आगे पिछले 34 दिनों से चल रहे पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों धरना समाप्त करने की बात कही। उन्होंने पानी की समस्या को लेकर जल्दी स्थाई समाधान का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि सिवाना कस्बे में पिछले करीब 34 दिनों से पोकरण फलसुड बालोतरा सिवाना पेयजल परियोजना का पानी सिवाना तक नहीं पहुंचने एवं क्षेत्रफल में पानी की समस्या को लेकर सिवाना कस्बे के बस स्टैंड तहसील कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना जारी है। वही धरने पर बैठे ग्रामीणों द्वारा 24 मार्च बुधवार से बेमियादी भूख हड़ताल जारी है। शनिवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी चल रहे धरना स्थल पर पहुंच कर पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों से वार्तालाप की साथ ही जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों एवं पोकरण फलसुड बालोतरा सिवाना पेयजल परियोजना के  अधिकारियों से योजना के अधूरे पड़े कार्य का फीडबैक लिया, साथ ही क्षेत्र की जनता को पानी मिले जिसकी वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये।

वहीं धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर राजस्व मंत्री को ज्ञापन सौपा। वही ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सिवाना कस्बे सहित तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भूजल स्तर पेंदे पर चले जाने के कारण लम्बे समय से पानी की भयंकर समस्या आम लोगों के सामने खड़ी हैं। पिछले 18 साल से सरकारी स्तर पर सिवाना क्षेत्र के 101 गांवों में पेयजल के स्थायी समाधान के लिए वर्ष 2003 में पोकरण-फलसुंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना शुरू की गई थी। जिनका कार्य वर्तमान में पूर्ण होने के अंतिम चरण में अधूरा पड़ा है। अधूरे पड़े कार्य के तहत मुख्य रूप से बालोतरा सिवाना के बीच साईजी का फांटा से सिवाना तक मात्र 10 किलोमीटर दूरी तक पाईप लाईन बिछाने का कार्य बाकी पड़ा है। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पाईप लाईन बिछाकर सिवाना कस्बे तक परियोजना का पानी पहुंचाया जा सकता है, जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा पिछले 34 दिनों से तहसील कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन अहिंसात्मक धरना जारी हैं। 

सिवाना संघर्ष समिति द्वारा चल रहे धरने को वापस लेने की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने सिवाना के लिए पेयजल योजना की स्कीम को स्वीकृत कर ली है। जो आने वाले समय में स्कीम के माध्यम से सिवाना में पानी का स्थाई समाधान हो जाएगा, वही बताया कि जसोल से सिवाना तक पानी की वैकल्पिक व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि जसोल और सिवाना के अंतर्गत 80 मीटर सिवाना जसोल धरातल से ऊंचाई पर है इस कारण वैकल्पिक व्यवस्था में छोटी पाइपलाइन जोड़कर व्यवस्था की जाए यह प्रैक्टिकल तौर पर संभव नहीं है तथा इंजीनियरों ने भी इसको संभव होना नहीं बताया है, वही कहा कि योजना का कार्य पूरा होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों से पानी की सप्लाई करवाई जाएगी।

वही मंत्री ने मीडिया से वार्तालाप कर जवाब देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है, भाजपा सरकार में योजना की क्या दुर्दशा हुई यह किसी से छुपी हुई बात नहीं है जिसके चलते पानी की पाइप लाइन में बार-बार लीकेज हो रहे हैं। गहलोत सरकार ने सिवाना की जनता के लिए स्कीम में बजट स्वीकृत किया है जिसका लाभ जल्द ही जनता को मिलेगा वर्तमान समय में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई करवाई जाएगी।

-0-


राजस्थान दिवस पर सजेगी गीत, संगीत एवं नृत्य की त्रिवेणी

बाड़मेर, 27 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में 30 मार्च को गीत, संगीत एवं नृत्य की त्रिवेणी सजेगी। इस दौरान इंडियन आइडियल मोती खान एवं सारेगामा फेम जसू खान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को सायं 7 से 10 बजे तक महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाडमेर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान चरी नृत्य, कालबेलिया, घूमर एवं भवई नृत्य, पाबू जी की फड़, डेजर्ट सिम्फनी, सूफियाना गायकी एवं पारंपरिक लोक गायकी की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिला कलक्टर मीणा के मुताबिक राजस्थान दिवस पर पहली मर्तबा इंडियन आइडियल मोती खान एवं सारेगामा फेम जसू खान, हबीब खान, सत्तार खान समेत कई लोक कलाकार लोक गायकी की प्रस्तुति देंगे।    जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनु ने बताया कि राजस्थन दिवस समारोह के आयोजन की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, विरासत संगीत संस्थान भादरेश के तत्वावधान में लोक कलाकार राजस्थान दिवस की तैयारियों में जुटे हुए है।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...