बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

अभियांत्रिकी विद्यार्थियों को सीपीआर प्रशिक्षण

बाडमेर, 24 फरवरी। केर्यन उद्यमिता केन्द्र बाड़मेर द्वारा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को साप्ताहिक सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सीपीआर प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति जैसे मुर्छित, दुर्घटना, आपदा, मिर्गी आदि परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार से व्यक्ति की जान बचाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। यह सम्पूर्ण प्रशिक्षण छः स्टेप डीआरएस एबीसी में लर्नेट स्किल के द्वारा दी गई।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी एवं एनएसएस दोनों विंग के विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण लिया तथा एक रियल डेमो भी दिया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार भैरू सिंह, प्रकाश मोखा एनसीसी प्रभारी, अतिथि प्रवक्ता बाल किशन, हिमांशु दवे, जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
-0-

उप महासमादेष्टा शर्मा ने किया गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का वार्षिक निरीक्षण

बाडमेर, 24 फरवरी। गृह रक्षा निदेशालय जयपुर के उप महासमादेष्टा एस.एस.पी. शर्मा ने सोमवार को गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर एवं गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय बाडमेर का वार्षिक निरीक्षण किया।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गण समादेष्टा जांगिड़ के नेतृत्व में उप महासमादेष्टा एस.एस.पी. शर्मा को सीमा गृह रक्षा प्रांगण में गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान उप महासमादेष्टा शर्मा द्वारा सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर के अधीन सांचोर, धोरीमना एवं चौहटन कम्पनी कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
-0-

निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 19 अप्रेल को किया जाएगा

बाड़मेर, 24 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। उप चुनाव कराने से पूर्व रिक्त वार्डो/निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची को एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में अद्यतन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 17 मार्च को किया जाएगा। 20 मार्च को निर्वाचक नामावलियों का वार्डो/मतदान केन्द्रों पर पठन किया जाएगा। विशेष अभियान की तिथियां 20 एवं 21 मार्च निर्धारित की गई है। दावे एवं आपतियां प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 26 मार्च को रहेगी तथा 5 अप्रेल तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। 16 अप्रेल तक पूरक सूचियों की तैयारी की जाकर 19 अप्रेल को निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा पानी की पाइप लाइन में लीकेज दुरस्त होंगे

बाड़मेर, 24 फरवरी। जिला मुख्यालय पर जलापूर्ति वाली पाइप लाइनों पर लीकेज को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने तुरन्त दुरस्त करने को कहा है। वह बुधवार को जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रेट से सर्किट हाउस जाने वाली मुख्य सड़क पर बीएसएफ के दोनों गेटों पर बड़े लीकेज हैं। साथ ही सर्किट हाउस के पीछे भी बड़े लीकेज हैं, जिससे मेन रोड क्षतिग्रस्त हो गई एवं यातायात अवरुद्ध हो रहा हैं। उन्होंने लीकेज तुरन्त दुरस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि लीकेज से दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी नियत कर कार्यवाही की जाएगी।
    उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी सरकारी स्कूल बिजली कनेक्शन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने शत प्रतिशत विद्यालयों को बिजली से जोड़ने के निर्देश दिए। इस संबंध में डिस्कॉम तथा शिक्षा विभाग को संयुक्त कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही को कहा। उन्होंने इस कार्य में सीएसआर से फंड उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी का कनेक्शन भी मुहैया कराने को कहा।
     जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी गर्मियों में जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन की दर निर्धारित कर कार्यवाही करे। ताकि आने वाले समय में पेयजल परिवहन किया जा सके। उन्होंने जनता जल मिशन में तेजी लाने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया।
  इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने सम्पर्क के बकाया प्रकरणों की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी दी। वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया।
-0-






मार्च के प्रथम सप्ताह से होगा 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण

बाड़मेर, 24 फरवरी। कोविड-19 वक्सीनेशन के तृतीय चरण के तहत मार्च माह के प्रथम सप्ताह से 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने मंगलवार को विडियों कांफ्रेसिंग के जरिये सभी उपखण्ड अधिकारियों को जिले में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का चिन्हीकरण कर व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है।  

जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिले में करीब 5,47,533 लोगों का टीकाकरण किया जाना है। उन्होने बताया कि मार्च माह के प्रथम सप्ताह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अगले सप्ताह में पंचायत मुख्यालय पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले में टीकाकरण का कार्य 20 कार्यदिवस तक चलाया जाएगा। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को वैक्सीनेशन कार्य के लिए 26 फरवरी तक टीमों का गठन करने के साथ प्रतिदिन 250 से 300 लोगों का सेशन साईड तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने टीकाकरण कार्य के लिए बीएलओ, ग्राम सेवक, पटवारी, एएनएम, आशा सहयोगिनीयों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सभी सरकारी कार्मिकों के प्रभावी प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि टीकाकरण कार्य में बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण है, ऐसे में उन्हें सक्रिय तरीके से जोडा जाकर प्रत्येक बीएलओ की जिम्मेवारी तय की जाए। उन्होने कोविड-19 वैक्सीनेशन तृतीय चरण के संबंध में जन प्रतिनिधियों को शामिल करने तथा व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक लोग जागरूक होकर टीकाकरण में शामिल हो सकें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि टीकाकरण कार्य के लिए ग्राम पंचायत वाईज प्रभारी बनाए जाए। उन्होने बूथ को ईकाई रखकर बीएलओ की जिम्मेवारी तय करने को कहा ताकि ज्ञात हो सके कि 50 वर्ष से अधिक आयु के कितने लोगों का टीकाकरण किया गया है तथा कितने शेष रहें है।
विडियो कांफ्रेसिंग के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी. दीपन, एसीपी मोहन कुमार सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित समेत संबंध्ेिात विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...