बुधवार, 17 मई 2017

राजस्व राज्य मंत्री गुरूवार से विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे

बाड़मेर, 17 मई। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार से बालोतरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
निजी सहायक शिवजीराम जाट ने बताया कि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे राखी गांव मंे स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत चौधरी 18 एवं 19 मई पाली एवं जालोर जिले मंे आयोजित कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 20 मई को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ दूसरे दिन रविवार को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

18 मई को कवास में राजस्व लोक अदालत का आयोजन

न्याय आपके द्वार अभियान
बाड़मेर, 17 मई। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 8 मई से 30 जून, 2017 के मध्य राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित किए जा रहे है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत  गुरूवार 18 मई को बाडमेर उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र कवास, शिव उपखण्ड में खलीफे की बावडी एवं शहदाद का पार ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खालीफे की बावडी, बायतु उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र बायतु पनजी, गुडामालानी उपखण्ड में नोखडा एवं अणखिया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र नोखडा, धोरीमना उपखण्ड में मांगता एवं मेगवालों का तला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मांगता, चौहटन उपखण्ड में भैरूडी एवं ओगाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भैरूडी, सिवाना उपखण्ड में ग्राम पंचायत धारणा तथा बालोतरा उपखण्ड में बालोतरा पंचायत समिति में खेड एवं तिलवाडा में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

                उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

अविद्युतिकृत कॅालोनी के विद्युत कनेक्शन राशि में मिलेगी राहत

                बाड़मेर, 17 मई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अविद्युतिकृत कॅालोनी के आवेदकों को विद्युत कनेक्शन के लिए ली जाने वाली राशि में राहत प्रदान की है।

                प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अविद्युतिकृत कॅालोनी के आवेदकों द्वारा समय समय पर यह मंाग की जाती रही कि उनसे विद्युत कनेक्शन के लिए ली जाने वाली राशि काफी अधिक है, जबकि इस तरह के क्षेत्र में भौतिक सुविधाओं का अभाव रहता है। इसको देखते हुए जोधपुर डिस्कॅाम ने राशि में कमी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के आवेदकों से अब दो सौ रूपए प्रति गज भूखण्ड क्षेत्रफल, नगर परिषद क्षेत्र में 170 रूपये प्रतिगज, नगरपालिका क्षेत्र के लिए 150 रूपए प्रति गज एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130 रूपए प्रति गज की दर से विद्युत कनेक्शन राशि ली जाएगी।

बाड़मेर के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को सेना भर्ती मंे शामिल हो सकेंगे

                बाड़मेर, 17 मई। सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, एस.के.टी. सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन आदि पदों के लिए 20 मई से 30 मई तक उदयपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमंे बाड़मेर जिले के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को सेना रैली मंे भाग ले सकेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क,एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए 20 मई से 30 मई तक खेल मैदान, चित्राकूट नगर, उदयपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 मई को बाड़़मेर जिले की बायतू एवं पचपदरा तहसील के अभ्यर्थी तथा अन्य तहसीलांे के अभ्यर्थी 25 मई को सेना भर्ती रैली मंे शामिल हो सकेंगे। वही 27 से 30 मई तक चिकित्सा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सैना भर्ती रैली के दौरान 1.6 कि.मी. की दौड़, बीम-6 से 109 फीट खड्डा तथा टेडा-मेडा बैलेंस आदि शारीरिक दक्षता टेस्ट का आयोजन किया जायेगा।
                उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के तहत सैनिक सामान्य पद के लिए 45 प्रतिशत अंको के साथ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अनिवार्य होना तथा अगर अभ्यर्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तो 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य नहीं हैं। सैनिक क्लर्क,एस.के.टी. पद के लिए 60 प्रतिशत अंकों  के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अनिवार्य अंग्रेजी, गणित,बुक कीपिंग,एकाउटेंसी विषय अनिवार्य हैं। 10 वीं या 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी,गणित,एकाउटेंसी,बुक कीपिंग विषय पढ़ा हुआ होना चाहिए व हर विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं चाहे वह 10वीं कक्षा में या 12 वीं कक्षा में हो। यदि अंग्रेजी,गणित,एकाउटेंसी,बुक कींिपंग विषयों से स्नातक उत्तीर्ण किया हैं तो 50 अंक हर विषय में और 60 प्रतिशत पूर्ण योग 12 वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं। इसी प्रकार सैनिक तकनीकी पद के लिए अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित  12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य हैं व एआइसीटीई मान्यता प्राप्त संस्था के 3 साल इंजीनियर डिप्लोमा और 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वंीं कक्षा उत्तीर्ण हो। सैनिक नर्सिंग सहायक पद के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य हैं व अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय अनिवार्य हैं। यदि अभ्यर्थी वनस्पति,प्राणी,जीव विज्ञान विषयों से स्नातक बीएससी तथा अंग्रेजी पास किया है तो 40 प्रतिशत अंक हर विषयों मंे और 50 प्रतिशत पूर्ण योग 12वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं। सैनिक ट्रेडमैन के अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। इसी प्रकार शारीरिक योग्यताआंे में सैनिक सामान्य, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक पद के लिए ऊंचाई 170 सेमी एवं वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77/82 सेमी एवं उम्र साढे 17 से 31 वर्ष, सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. पद के लिए ऊंचाई 162 सेमी, वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77/82 व उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष तथा सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77/82, उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए।

                जिला कलक्टर ने बताया कि सेना भर्ती रैली के दौरान आवश्यक दस्तावेजों में शिक्षण प्रमाण पत्र और अंकतालिका राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जो ई-मित्र से जारी किया गया हो। अभ्यर्थियों को एक ही तरह की पासपोर्ट साइज की 15-15 रंगीन फोटो साथ में लेकर रैली में आना होगा। सभी उम्मीदवारों को 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लिखकर लाना होगा तथा स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि अपनी-अपनी तहसील के तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त करें। सभी उम्मीदवारों को जॉइन आर्मी इण्डियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है तथा उम्मीदवार ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया हुआ अनिवार्य है।

जोधपुर डिस्कॅाम में लम्बित सतर्कता जांच के अंतिम निस्तारण की महत्ती योजना

                बाड़मेर, 17 मई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सतर्कता जांच प्रतिवेदनों के अंतिम निस्तारण के लिए उपभोक्ता व गैर उपभोक्ता के लिए महत्ती योजना बनाई है।

                प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता, गैर उपभोक्ता जिनके यहंा 31 मार्च 2016 से पूर्व विद्युत चोरी, दुरूपयोग एवं त्रुटिपूर्ण मीटर से संबंधित सतर्कता जांच प्रतिवेदन लंबित है या वे जांच प्रतिवदेन से संतुष्टि नहीं है, ऐसे उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 31 अगस्त 2017 तक अधीक्षण अभियंता वृत की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष राजस्व निर्धारण की 10 प्रतिशत राशि एवं 500 रूपये पंजीयन शुल्क जमा कराकर वाद प्रस्तुत कर सकते है, यह कमेटी 30 सितंबर 2017 तक वाद का निस्तारण करेगी। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता इस कमेटी के समक्ष आवेदन नहीं करते है तो 30 सितम्बर के बाद उनके विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी।

स्वास्थ्य सेवाआंे मंे सुधार की पहल सराहनीय : सोनी

कवास मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुदृढ़ीकरण की पहल
                बाड़मेर, 17 मई। स्वास्थ्य सेवाआंे मंे सुधार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुदृढ़ीकरण के जरिए सराहनीय पहल की गई है। इससे ग्रामीणांे को स्थानीय स्तर पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास मंे वेदांता की ओर से आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सृदृढ़ीकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मंे कही।
                इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे स्वयंसेवी संगठन अच्छा कार्य कर रहे है। केयर्न इंडिया ने भी सीएसआर के तहत बाड़मेर जिले मंे नंदघर के अलावा विभिन्न प्रकार के सराहनीय कार्य किए है। इसका आमजन का अच्छा फायदा मिला है। इस दौरान मेडिकल कालेज कोटा के प्रोफेसर आर.के.सिंह ने कहा कि सीएसआर एवं भामाशाहांे के सहयोग से चिकित्सा सेवाआंे मंे सुधार के लिए किए गए प्रयासांे से ग्रामीणांे को निसंदेह फायदा मिलेगा। बाड़मेर जिले मंे वेदांता एवं केयर्न इंडिया ने चिकित्सा सेवाआंे मंे सुधार के लिए सराहनीय कार्य किया है। उन्हांेने कहा कि इस तरह के साझा प्रयास लगातर जारी रखे जाए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि वेदांता ने स्वास्थ्य सेवाआंे मंे सुधार के लिए उपकरण उपलब्ध कराए है। अब चिकित्सकांे को जिम्मेदारी है कि ग्रामीणांे को इसका समुचित लाभ मिल सके। उन्हांेने कहा कि वेदांता का यह प्रयास ग्रामीणांे के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि वेदांता को स्किल डवलपमेंट विशेषकर मेशन संबंधित प्रशिक्षण दिलाने की दिशा मंे प्रयास करने चाहिए। ताकि जिले मंे विकास कार्याें को गति मिल सके। वेदांता के डीजीएम सारस्वत कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाआंे को बेहतर बनाने की दिशा मंे उनकी ओर से प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें के लिए मेशन उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यकता के अनुसार ग्रामीणांे को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हांेने वेदांता की ओर से कराए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी दी।

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी ने कहा कि चिकित्सालय मंे विभिन्न प्रकार के चिकित्सकीय उपकरण लगाए गए है। अब मरीजांे को उपचार के लिए जिला स्तर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे नंदघर निर्माण के जरिए बाल सेवाआंे की दिशा अच्छा कार्य किया गया है। डिटोल कंपनी के एफआरबी रवि भटनागर ने कहा कि बाड़मेर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेदांता के साथ मिलकर साझा प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि समन्वित प्रयासांे के जरिए ग्रामीणांे को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के साथ स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। इससे पूर्व अतिथियांे ने फीता काटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी महेश पनपालिया ने किया। समारोह के दौरान डा.बी.एस.डूडी, डा.प्रियंक जैन, डा.थानाराम पटेल, बाड़मेर जन सेवा समिति के जालमसिंह राजपुरोहित, डा.अशोक, एलएसवी थ्रेथियम्मा समेत विभिन्न चिकित्सकीय कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...