मंगलवार, 19 जुलाई 2022

हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक

सभी कार्यालयों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

  बाड़मेर, 19 जुलाई। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी विभागों, कार्यालयों, विद्यालयों, चिकित्सालयों, आंगनवाडी केन्द्रो, पंचायत एवं पटवार भवनों सहित सभी जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को पेयजल, विद्युत, सड़क एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक बैठक के दौरान हर घर तिरंगा अभियान की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने बताया कि इस दौरान झण्डा सहिता की पूरी पालना की जाए। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले को 1.50 लाख झण्डे वितरण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। उन्होने बताया कि सभी झण्डे शुल्क सहित दिए जाएंगे, इसका निःशुल्क वितरण नहीं होगा। उन्होने सभी सरकारी कार्मिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी की जन भागीदारी दिखाई देनी चाहिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था के तहत उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होने प्रत्येक पंचायत के लिए प्रभारी नियुक्त कर अधिकाधिक लोगों को राहत पहुचाने को कहा। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों को शीध्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने मिशन सुरक्षा चक्र में सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने बारिश के मौसम के मद्देनजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम करने तथा सभी चिकित्सा संस्थानों में दवाईयो की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 की तैयारियां की समीक्षा पश्चात् परीक्षा कार्य को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होने परीक्षा से जुड़े सभी निर्देशों की गम्भीरता के साथ पालना सुनिश्चित करने को कहा।  
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

बाड़मेर, 19 जुलाई। जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह विशेष हर्षोउल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला लोक बंधु ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुख्ता कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों का प्रारंभिक तैयारियां प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। स्वतन्त्रता सैनानियों एवं शहीदों के परिजनों को व्यक्तिगत सम्पर्क कर आमन्त्रण पत्र उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने 15 अगस्त की पूर्व संध्या एवं 15 अगस्त को राजकीय भवनों, प्रमुख चौराहों एवं शहीद स्मारक चौराहा पर रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  
जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी कराई। उन्होंने बताया कि समस्त राजकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं के भवनों पर ध्वजारोह प्रातः 8 बजे किया जाएगा। उन्होनें बताया कि आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। उन्होनें बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, पुलिस बैण्ड द्वारा धुन प्रसारण, व्यायाम एवं सामूहिक गान, बालचरों द्वारा पिरामिड प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्र वितरण, देश भक्ति गीत, सामूहिक लोक नृत्य, मुख्य अतिथि का संबोधन इत्यादि होंगे। उन्होनें बताया कि दोपहर में क्रिकेट मैच का आयोजन भी कराया जाएगा।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरी मौजूद थे।
-0-

कोटड़ा रोड चौराहा से गडरारोड़ चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को नो पार्किग जोन अधिसूचित

बाड़मेर, 19 जुलाई। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक अधिसूचना जारी कर शिव उपखण्ड क्षेत्र के कोटड़ा रोड़ चौराहा से गडरारोड चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को अन्तिम रूप से नो पार्किग जोन अधिसूचित किया गया है।

कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिला यातायात प्रबन्धन समिति एवं सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार शिव उपखण्ड क्षेत्र में आमजन की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु कोटडा रोड़ चौराहा से गडरारोड़ चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को नो पार्किग जोन घोषित करने हेतु जनहित में प्राप्त प्रस्ताव अनुसार उक्त क्षेत्र को नो पार्किग जोन घोषित किये जाने से पूर्व 9 मई को प्रारूप प्रकाशन किया गया था। आम सूचना में निर्धारित सात दिवस की अवधि में जन साधारण से किसी प्रकार की कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होने के उपरान्त राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शिव उपखण्ड क्षेत्र के कोटड़ा रोड़ चौराहा से गडरारोड चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को अन्तिम रूप से नो पार्किग जोन अधिसूचित किया गया है।
-0-

दुघर्टना पीड़ितों को 9.20 लाख की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 19 जुलाई। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 12 व्यक्तियों को कुल नौ लाख साठ हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले की सेड़वा, पचपदरा, बाड़मेर, धनाऊ, नोखड़ा, शिव, कल्याणपुर एवं चौहटन तहसील क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में 9 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा पचपदरा, बाड़मेर एवं बायतु तहसील क्षेत्र के तीन व्यक्तियों के सड़क दुघर्टना में घायल हो जाने से उन्हें बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

गोवंश में ‘लंपी स्कीन डिजीज ‘ को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट, जारी की एडवाईजरी

रोग के फैलाव को रोकने के लिए स्वस्थ व बीमार पशुधन को तुरंत अलग-अलग करने की पशुपालकों से अपील

बाडमेर, 19 जुलाई। गोवंश में फैले ढेलेदार त्वचा रोग (लंपी स्कीन डिजीज) का खतरा जिले में भी मंडराने लगा है। पशुपालकों ने बचाव को लेकर ध्यान नहीं दिया तो एक-दूसरे मवेशी के संपर्क में आने से फैलने वाली विषाणुजनित यह बीमारी पूरे जिले में फैल सकती है। इससे मवेशियों की दिक्कत तो बढेगी ही, रोग की जद में आने वाले दुधारू मवेशियों के चलते दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित होगा जिससे पशुपालकों को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ेगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर ने बताया कि पशुपालन विभाग ने रोग से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। हालांकि इस रोग में पशु मृत्यु दर नगण्य है। पशुपालकों से आग्रह है कि एलएसडी से भयभीत न होकर बताये जा रहे तरीकों से पशुओं का बचाव व उपचार करावें। ढेलेदार त्वचा रोग (लम्पी स्कीन डिजीज-एलएसडी) गौवंश में होने वाला विषाणुजनित संक्रामक रोग है जोकि पॉक्स फेमिली के वायरस जिससे अन्य पशुओं में पॉक्स (माता) रोग होता है।
कैसे फैलता है संक्रमण
ढेलेदार त्वचा रोग गाय एवं भैंस में पॉक्स विषाणु (कैप्रीपॉक्स वायरस) के संक्रमण से होता है। संक्रमण हस्तांतरण विषाणु के वाहक जैसे किलनी, मच्छर एवं मक्खी द्वारा फैलता है। संक्रमित पशु के शरीर पर बैठने वाली किलनी, मच्छर व मवेशी जब स्वस्थ पशु के शरीर पर पहुंचते हैं तो संक्रमण उनके अंदर भी पहुंच जाता है। बीमार पशुओं को एक से दूसरे जगह ले जाने या उसके संपर्क में आने वाले पशु भी संक्रमित हो जाते हैं।
कब फैलता है यह रोग
  इस बीमारी का प्रकोप गर्म एवं आर्द्र नमी वाले मौसम में अधिक होता है। मौजूदा समय में जिस तरह से गर्मी व उमस बढी है। उससे रोग के फैलने का खतरा भी बढ चुका है। हालांकि ठंडी के मौसम में स्वतः इसका प्रभाव कम हो जाता है।
रोग के लक्षण
  त्वचा पर ढेलेदार गांठ की तरह बन जाता है। इसके साथ ही मवेशियों के नाक एवं आंख से पानी निकलने लगता है। शरीर का तापमान बढ जाता है। मवेशी बुखार की जद में आ जाते हैं।
स्वास्थ्य पर असर
बीमारी से ग्रसित मवेशी के शरीर पर पड़ने वाले गांठ जब तक कड़े रहते हैं तो जकडन व दर्द बना रहता है। पककर फूटने के बाद शरीर में घाव बन जाता है। जिसमें मक्खियां आदि बैठती हो तो कीड़े तक पड़ जाते हैं। घाव व बुखार से पशु कमजोर हो जाते हैं। इससे दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित होता है।
कैसे करें नियंत्रण व बचाव
संक्रमित पशु को एक जगह बांधकर रखें। उन्हें स्वस्थ पशुओं के संपर्क में न आने दें। स्वस्थ पशुओं का गोटपोक्स टीकाकरण करवाएं तथा बीमार पशुओं को बुखार एवं दर्द की दवा तथा लक्षण अनुसार उपचार करें।
जूनोटिक रोग (पशु से मानव में संक्रमण) नहीं हैं एलएसडी
वायरसजनित यह रोग जूनोटिक डिजीज की श्रेणी में नहीं आता हैं, लिहाजा पशुपालक इससे अकारण भयभीत नहीं हो। बीमार गाय के गर्म दूध के सेवन से इंसानों में इसका कोई प्रतिकूल असर अब तक सामनें नहीं आया हैं। सोशल मीडिया पर चल रही इस रोग की भ्रान्तियों से पशुपालक सतर्क रहें।
     उन्होने बताया कि जिले में एलएसडी रोग का संक्रमण हो रहा है। जिले में अब तक सिणधरी क्षेत्र की कामधेनू गौशाला में इसकी पुष्टि हुई हैं। शिव व गडरारोड ब्लॅाक क्षेत्र सहित जिले के कुछ गांवों में रोग से मिलते-जुलते लक्षणों से ग्रसित मवेशी पाए गए हैं। ऐसे में पशुपालकों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। संक्रमित पशुओं को दूसरे पशु से दूर रखें। लक्षण दिखने पर निकटतम  पशु चिकित्सकों से सलाह मशविरा कर उपचार कराएं। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार रोग नियंत्रण के लिए जिला मुख्यालय पर कंट़ªोल रूम स्थापित कर जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों को भी रोग नियंत्रण के लिए क्षेत्र में सर्वे व प्रभावित गांवों में शिविर लगाकर समुचित उपचार व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। पशुपालको से अपील हैं कि रोग नियंत्रण के लिए जारी एडवाईजरी की पालना करें, ताकि अधिकाधिक मवेशियों को रोग ग्रस्त होने से बचाया जा सके।
-0-

कृषक उपहार योजना के तहत पुरूस्कार हेतु लॉटरी 28 को

बाड़मेर, 19 जुलाई। राज्य में कृषि विपणन विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) को बढावा देने के लिए कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से राज्य की सभी मंडियो में कृषक उपहार योजना जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक लागू की गई है, जिसके तहत् किसानों को मण्डी समितियों में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत् मण्डीयों में अपनी कृषि उपज विक्रय करने एवं बेची गई उपज का ई-भुगतान प्राप्त करने पर कृषक उपहार योजना के ई-नाम पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति बाडमेर द्वारा जारी किये गये थे।

कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव सुरेश कुमार मंगल ने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु किसान मंडियों में ई-नाम पोर्टल पर कृषि उपज के हिसाब से विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान पर ई-कूपन प्राप्त कर सकते है। विक्रय पर्ची जिसका मूल्य दस हजार रूपये या इसके गुणक की ई-विक्रय पर्ची तथा ई-भुगतान पर कृषको को निःशुल्क ई-उपहार कूपन नंबर निर्धारित ई-नाम सोफटवेयर के माध्यम से जारी किये गयेहै, जिस पर मंडी स्तर पर, खंड स्तर पर एवं राज्य स्तर पर लॉटरी के माध्यम से पुरूस्कार दिये जाने है।
इस प्रकार गेटपास के आधार पर जारी विक्रय पर्ची पर एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर जारी किये गये कृषक उपहार कूपन पर मंडी स्तर पर प्रथम पुरूस्कार 25 हजार, द्वितिय पुरूस्कार 15 हजार एवं तृतीय को 10 हजार का पुरस्कार हेतु दिनांक 01.01.2022 से 30.06.2022 तक जारी कूपनो की लॉटरी ऑफ लाईन ड्रॉ के माध्यम से दिनांक 28 जुलाई, .2022 को प्रातः 11ः00 बजे कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर में निकाली जायेगी। ऑफ लाईन ड्रा से निकले पुरस्कार विजेता को पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन प्राप्त होने की अन्तिम तिथि से 30 दिवस के पश्चात् पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
-0-

परीक्षार्थियों के लिए 21 से 26 तक रहेगी निःशुल्क यात्रा की सुविधा

 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022

बाड़मेर, 19 जुलाई। परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की पालना में रीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को 21 जुलाई से 26 जुलाई तक निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।
मुख्य प्रबन्धक उमेश नागर ने बताया कि 23 एवं 24 जुलाई को दो सत्रों में (प्रातः 10 से दोपहर 12.30 एवं दोपहर 3 से सांय 5.30 बजे तक) में आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 हेतु मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021-22 के बिन्दु संख्या 59 की पालना में निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया कि परीक्षार्थियों को अधिकाधिक परिवहन व्यवस्था सुलभ कराने हेतु आगार स्तर पर 21 से 26 जुलाई तक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर अधिकारियों एवं कार्मिकों को लगाया गया है। उक्त नियंत्रण कक्ष के प्रभारी गणपत सोलंकी प्रबन्धक (यातायात) मोबाईल नम्बर 9549653283 रहेंगे। वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड बाडमेर पूछताछ खिड़की के दूरभाष नम्बर 02982-220199 मोबाईल नम्बर 7791894007, 9799436638, 8529847843 है।
-0-

रीट परीक्षा 2022 हेतु प्रशिक्षण 20 जुलाई को

बाड़मेर, 19 जुलाई। रीट परीक्षा को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करवाये जाने हेतु समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे एमबीसी महिला महाविद्यालय बाड़मेर के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को दो पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 से सांय 5.30 बजे तक) जिला मुख्यालय पर 31 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जाएगी। उन्होने बताया कि रीट परीक्षा को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करवाये जाने हेतु समस्त फ्लाईग स्क्वैड कम ओएमआर कोर्डिनेटर, एरिया एवं जोनल अधिकारी, पेपर कोर्डिनेटर, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक समेत समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे एमबीसी महिला महाविद्यालय बाड़मेर के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होने समस्त अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि परीक्षा कार्य हेतु परिचय पत्र बनाने के लिए अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो साथ में लाने होंगे।
अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबन्ध
जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 को ध्यान में रखते हुए जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर रहने/मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेशानुसार समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त किये बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगे। आदेश की अवहेलना किये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा परीक्षा भवन में प्रवेश रहेगा वर्जित
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नोडल अधिकारी रीट 2022) उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर डयुटी पर परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति का परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना पूर्णतया निषेध होगा। परीक्षार्थी घड़ी, चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट पहनकर तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ में नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, काला/नीला पैन, मान्य पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं इसकी स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में आवश्यक रूप से लेकर आएंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...