गुरुवार, 18 जनवरी 2018

अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का करना होगा इन्द्राज

                बाड़मेर, 18 जनवरी। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

                जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेª, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

विद्यार्थियांे को बताया स्वच्छता का महत्व

                बाड़मेर, 18 जनवरी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चेनाणियांे की ढाणी, सेवनियाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालांे की बस्ती, कानोड़ मंे केयर्न आयल एंड गैस तथा आरडीओ की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता से जुड़े विविध पहलूआंे की जानकारी दी गई।

                राजकीय प्राथमिक विद्यालय चेनाणियो की ढाणी मंे विद्यार्थियांे के साथ स्वच्छता की बात करते हुए सबको शौचालय का उपयोग करने एवं हाथ धोने के उपरांत ही भोजन करने के बारे मंे जानकारी दी गई। इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की बस्ती कानोड़ में बच्चों को स्वास्थ्य के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियांे को बीमारियांे की रोकथाम के लिए साबून से हाथ धोने, नियमित रूप से स्नान करने, स्वयं के शरीर के साथ घर मंे भी सफाई रखने के लिए बारे मंे बताया गया। उनको अपने परिजनांे को भी शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। इस दौरान विषय विशेषज्ञांे ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियांे के जरिए विद्यार्थियांे को स्वच्छता से जुड़े विविध पहलूआंे से रूबरू कराया।




जिला कलक्टर की कोटड़ी एवं मेहलू की रात्रि चौपालें स्थगित

                बाड़मेर, 18 जनवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की कोटड़ी एवं मेहलू ग्राम पंचायत पर आयोजित होने वाली रात्रि चौपालें अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक 19 जनवरी को कोटड़ी कलस्टर के लिए कोटड़ी एवं 23 जनवरी को शौभाला जेतमाल कलस्टर के लिए मेहलू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाली रात्रि चौपालंे स्थगित कर दी गई हैं।

बाड़मेर के लिए राधे गोविन्द कल्ला लोकपाल नियुक्त

                बाड़मेर, 18 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले के लिए राधे गोविन्द कल्ला को लोकपाल नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति राज्य सरकार की ओर से की गई है।

                लोकपाल कल्ला ने बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे लोकपाल के रूप मंे कार्यभार संभाल लिया है। लोकपाल कल्ला ने बताया कि जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ स्थित उनके कार्यालय मंे मनरेगा से शिकायतों के निस्तारण अथवा योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए संपर्क किया जा सकता है।

दिशा की बैठक 23 को, सांसद करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 18 जनवरी। डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 23 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाआंे की वर्ष 2017-18 की माह दिसंबर 2017 तक की प्रगति की समीक्षा एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सांसद आदर्ष ग्राम योजना की बैठक 23 को

                बाड़मेर, 18 जनवरी। सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तीन चरणांे मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराणा को आदर्ष ग्राम पंचायत के रूप मंे विकसित करने के लिए सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे 23 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देषांे की पालना, नवीनतम स्थिति, बेसलाइन सर्वे, विलेज डवलपमेंट प्लान एवं आदर्ष ग्राम पंचायत के संबंध मंे अन्य आवष्यक बिन्दूआंे से संबंधित सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देष दिए गए है।

आवंटित लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए गंभीरता से कार्य करें : नेहरा

                बाड़मेर, 18 जनवरी। समस्त विभाग बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए गंभीरता से प्रयास करें। ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि आवंटित लक्ष्यांे को प्राप्त करने से पीछे चल रहे विभाग शेष लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर लें, ताकि जिले की सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। नेहरा ने चिकित्सा विभाग एवं नगर परिषद तथा अजा जजा निगम को आवंटित किए गए लक्ष्यांे के प्रति कार्य मंे तेजी लाने के निर्देष दिए। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आबंटित लक्ष्यों की तय समय पर प्राप्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली। साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण के लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। बैठक के दौरान आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...