बुधवार, 19 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु एवं गिड़ा कोविड केयर सेन्टर्स का किया निरीक्षण

बाड़मेर, 19 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को बायतु तथा गिड़ा में संचालित कोविड केयर सेंटर्स का अवलोकन कर उपचाराधीन मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें चिकित्सा कार्मिकों का हौसला बढ़ाया तथा जनहित में पूर्ण निष्ठा से कार्यशील रहने को कहा। उन्होनें कोविड केयर सेंटर में घर जैसा माहौल बनाने तथा मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होनें प्रत्येक मरीज से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सा कार्मिकों से फीडबैक लिया। उन्होनें मरीजों से चिकित्सकों की सलाह अनुसार दवाईयां लेने तथा ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए प्रोनिंग विधि का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होनें चिकित्सा कार्मिकों से मरीजों को प्रोनिंग की विधि के बारे में प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों से संक्रमित मरीजो, ऑक्सीजन आपूर्ति एवं उपलब्ध दवाईयों के बारे में समीक्षा कर उन्हें मरीजों के साथ संवेदनशीलता रखते हुए ईलाज सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वर्तमान में कोविड मरीजों की संख्या में कमी सुखद है, परन्तु अभी किसी प्रकार की ढील खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। साथ ही आमजन को पूर्ण सावधानी बरतने के लिए कहें। उन्होनंे कोविड केयर सेंटर के सेनेटाईजेशन, मास्क की अनिवार्यता एवं सामाजिक दूरी जैसी अत्यावश्यक सावधानियों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। उन्होनें ऑक्सीजन आवश्यकता वाले मरीजों के लिए विशेष सतर्कता की बात कही। उन्होनें कहा कि विवेकशीलता से ऑक्सीजन की खपत सुनिश्चित की जाए। उन्होनें विभिन्न वार्डो का अवलोकन कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रह रहे गंभीर अवस्था के मरीजों के परिजनों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होनें वेंटिलेटर की आवश्यकता वाले दो मरीजों को वेंटीलेटर पर भिजवाकर चिकित्सकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
-0-

जिला कलक्टर गुरूवार 20 मई को वीसी के जरिए कोविड समीक्षा करेंगे

बाड़मेर, 19 मई। जिले में कोविड-19 की स्थिति, वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्यो की समीक्षा के लिए गुरूवार 20 मई को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में सांय 5 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से सम्मिलित होंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त बैठक में कोविड-19 गाईडलाईन, डोर-टू-डोर सर्वे, सैम्पलिंग, मेडिकल किट वितरण, होम आईसोलेशन, शादी एवं अन्य सामाजिक समारोह के दौरान गाईडलाईन पालन, कोविड केयर सेंटर, वैक्सीनेशन सहित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की जाएगी। उन्हानें जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से वीसी के माध्यम से सम्मिलित होने के निर्देश दिए है।
-0-

डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा चरण गुरूवार से

आईएलआई चयनित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन होगी समीक्षा

बाड़मेर, 19 मई। जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से आईएलआई लक्षण वाले लोगों की पहचान की जाकर संक्रमण को बढ़ने से रोकने तथा के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत गुरूवार से डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा चरण प्रारम्भ किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर अत्यधिक प्रभावशील है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार से डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा। उन्होनें बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी द्वारा तीसरे चरण के दौरान आईएलआई लक्षण वाले मरीजों के घर के बाहर पर्फोमा चस्पा किया जाएगा, जिस पर आईएलआई लक्षण वाले लोगों की प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधित डिटेल फीड की जाएगी तथा उनके स्वास्थ्य का प्रतिदिन अवलोकन किया जाएगा। उन्होने सभी चयनित आईएलआई मरीजों का होम आईसोलेशन तथा मेडिकल किट वितरण सुनिश्चत करने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि आईएलआई लक्षण वाले मरीजों के घरो को मार्क भी किया जाएगा। उन्होनें अधिकारियों से उच्च सर्वे का रेन्डम निरीक्षण करने तथा वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

54 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी, 7662 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा

 अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में मिलेगी राहत

बाडमेर, 19 मई। अभाव संवत् 2077 के दौरान अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव तहसील क्षेत्र में 38 एवं गडरारोड़ में 16 को मिलाकर कुल 54 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन शिविरों में 6274 बड़े तथा 1388 छोटे पशुओं सहित कुल 7662 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा।
जिला कलक्टर (सहायता) लोक बंधु ने बताया कि जिले की शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत हाथीसिंह का गांव, जुणेजों की बस्ती, राजडाल, बिसू कला, झांफली कलां, स्वामी का गांव, गूंगा, कोटड़ा, मुंगेरिया, शिव, धारवी कलां एवं बलाई के विभिन्न ग्रामों में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार गड़रारोड़ तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत बाण्डासर, हरसानी, तामलोर, रतरेडी कलां, खानियानी, शहदाद का पार, गडराउड बेर सिंग देसर, तानू मानजी के विभिन्न ग्रामों में पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

फसल खराबे से आहर चालीस हजार कृषक होंगे लाभान्वित

 अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में सरकार ने दी राहत

खरीफ 2020 में 45 करोड़ 56 लाख से अधिक की कृषि आदान अनुदान राशि स्वीकृत
बाड़मेर, 19 मई। जिले के अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों गडरारोड़, रामसर, शिव एवं चौहटन में प्रभावित विभिन्न श्रेणी के 40,054 कृषकों को अभाव संवत् 2077 (खरीफ-2020) में कुल 45 करोड़ 56 लाख 50 हजार एक सौ अडसठ रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि एसएमएफ कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर गडरारोड़ तहसील क्षेत्र के 129 कृषकों को 901977 रूपये, शिव तहसील क्षेत्र में 38 कृषकों को 286751 रूपये तथा रामसर में 315 कृषकों को 1161440 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र रामसर के 70 कृषकों को 254864 रूपये, गडरारोड़ के 3196 कृषको 25014557 रूपये, चौहटन के 1533 कृषकों को 7887028 रूपय एवं शिव के 3932 कृषकों को 29875222 रूपये तथा 75 से 100 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र रामसर के 2075 कृषकों को 11843133 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि एसएमएफ के अलावा कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र शिव में 90 कृषकों को 1220124 रूपये, गडरारोड़ के 164 कृषकों को 2226320 रूप्ये एवं रामसर में 282 कृषकों को 3523896 रूपये, 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र शिव में 11174 कृषकों को 150199573 रूपये, गडरारोड़ में 11433 कृषकों को 154374907 रूपये, रामसर में 201 कृषकों को 1985736 रूपयें एवं चौहटन में 3006 कृषकों को 36430320 रूपये तथा 75 से 100 फीसदी खराबें पर तहसील क्षेत्र रामसर के 2416 कृषकों को 28464320 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कोविड जागरूकता का दिया संदेश

सीमित संसाधनों के प्रभावी उपयोग से जीतेंगे कोरोना से जंग - चौधरी

ग्राम स्तरीय कोर कमेटी एवं जनप्रतिनिधि जन जागरूकता के करें हरसंभव प्रयास
बाड़मेर, 19 मई। राजस्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र में रेवाली, झाब, रतेऊ, पाटाली नाडी, मदों की ढ़ाणी, केसुम्बला, शहर, कानोड, मेघवालों की बस्ती, जाजवा, देवपुर, चिड़िया, उतरनी, माधासर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद किया तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा सर्वे प्रारम्भ करने, समस्त आईएलआई लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने इत्यादि के लिए निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि आमजन में संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर पूर्ण सहयोग करें। उन्होनें कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता अनिवार्य है। आमजन में स्व अनुशासन से ही प्रभावी रोकथाम होगा। उन्होनें कहा कि आईएलआई लक्षणों वाले लोगों को किट वितरण के दौरान दवाईयों के उपयोग का तरीका अवश्यक बताया जाए तथा उन्हें गुनगुना पानी पीने, गरारे करने एवं प्रोनिंग प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव मे संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है। इसलिए आमजन को कोविड संबंधित पूर्ण जानकारी देवें, उन्हें लक्षण दिखते ही तुरंत प्रभाव से नजदीकी चिकित्सक से सलाह लेने को कहे, अधिक देरी से संक्रमण गंभीर अवस्था में पहंुच सकता है। उन्होने लोगों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए ताकि लोग सांस संबंधित समस्या महसूस करने पर तुरंत वहां जा सके। उन्होने कहा कि सर्वे तथा नियमित निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमितों का मनोबल बढ़ाए तथा उनके साथ संवेदनशीलता पूर्ण व्यवहार करें।
उन्होनें कहा कि कोविड संक्रमण में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है, परंतु अभी किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तरीय कमेटी सौपें गए कार्यो को पूर्ण सक्रियता से जारी रखें। आमजन को भी इस बारे में जागरूक करें की एहतियाती उपायों को अपनाने से ही संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होनें कहा कि हमने हर ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड सेंटर बनाए है लेकिन लोग घरों में रहकर अगर कोरोना के संक्रमण को टाल देते है तो इस बिमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तरीय कमेटी लोगों में टीके के प्रति अगर किसी प्रकार की भ्राति हो तो उसे दूर करें तथा अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्हें टीके के फायदों के बारे में अवगत करायें।
उन्होनें कोरोना के तीसरे चरण से पूर्व समस्त प्रकार के पूर्व प्रबंधों को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि तीसरी लहर के दौरान बच्चों में संक्रमण फेलने की संभावना है, इसलिए ग्राम स्तर पर लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है, ताकि लोग किसी प्रकार की लापरवाही से परहेज करें। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव के साथ अपने सुझाव प्रस्तुत किए। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए अधिकाधिक लोगों की जांच किया जाना आवश्यक है। अतः आईएलआई लक्षण वाले लोगा, संक्रमित के निकट संपर्क के परिजनों एवं अन्य संदिग्ध लोगों की आरटीपीसीआर जांच हो तथा जांच की रिपोर्ट आने तक उन्हें होम आईसोलेशन में रहने के लिए पाबंद करें।
इस दौरान ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...