शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 29 को

बाड़मेर, 23 सितम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2022-23 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अगस्त, 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 29 सितम्बर को सांय 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को माह अगस्त, 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की प्रगति सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से

सप्ताह भर होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

गांधी जयंती पर रविवार को अंहिसा चौराहे पर आयोजित होगा कार्यक्रम
बाड़मेर, 23 सितम्बर। जिले में 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे जांगिड़ पंचायत भवन और विश्वकर्मा सर्किल पर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करने, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराने, वयोवृद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, भामाशाह/स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में लाभान्वित हो रहे वृद्धजनों को आवश्यक उपकरण एवं दवा वितरण का कार्य किया जाएगा।
  उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनूसूचित जातियों का कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्टी का आयोजन, अनुसूचित जाकम जन जाति निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों व सहायता के बारे में जानकारी दी जाएगी। अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण करने तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्यालय, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। एससी./एसटी. अत्याचार के सभी लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर जिला कारागृह बाडमेर में प्रातः 11 बजे बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करने एवं उनके निपटाने में सहायता करने, बंदियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने के कार्य किए जाएंगे। पालनहार योजना के लाभ के पात्र बंदियों को प्रकरण तैयार किए जाएगें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 4 अक्टूबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग की बस्तियों में निराश्रित बालकों के लिये सम्भ्रात व्यक्तियों के माध्यम से फोस्टर केयर उपलब्ध कराने के साथ कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर में प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडने तथा बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर सायं 5.30 बजे समस्त छात्रावास परिसरांे एवं महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर में सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी, बंधुआ मजदूरों के पुर्नवास के लिए शिविर आयोजित कर ऋण स्वीकृत करवाना, स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। इसी प्रकार विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे श्योर संस्थान में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्यजनों के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन, विशेष योग्यजनों के लिए संचालित विशेष स्कूलों के माध्यम से शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।
-0-

घुटनों ने दिया जबाब तो चिरंजीवी बनी सहारा दीनू के दर्द को हरा राज्य सरकार ने

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 23 सितम्बर। निजी अस्पतालो के महंगे उपचार तक अब दूर दराज के गांव के गरीब व्यक्ति की भी पहुंच हो गई हैं। ये सब संभव हो रहा है राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना की बदौलत।
जिले में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के वजह से चिन्हित निजी अस्पतालो में मुफ्त उपचार किया जा रहा है। ऐसे ही परिणाम मिले सेड़वा के दीनू खान को, जब राज्य सरकार ने उसको घुटनों के दर्द से मुक्ति दिला कर उसकी राह आसान कर दी।
असल में बाड़मेर जिले के सेड़वा गांव के निवासी दीनू खा काफी समय से घुटने के दर्द से परेशान थे। उसके घुटने के दर्द के अलावा वो सुन और बोल भी नहीं सकता था, जिससे उसकी परेशानी और बढ़ गई।
ऐसे में इस दर्द से मुक्ति के लिए दीनू काफी समय से गुजरात और राजस्थान के कई हॉस्पिटल में चक्कर लगा चुका था। वहां उसको दोनो घुटने बदलने का तीन से चार लाख का खर्चा बताया गया जो की वो देने में सक्षम नही थे।
इस पर दीनू जब बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित निजी अस्पताल बाड़मेर ज्वाइंट हॉस्पिटल में आया, तब उसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में बताया गया और उसका जनाधार कार्ड चेक किया गया तो वह इस योजना का पात्र था। तब उनकी सहमति से दोनो घुटनो का मुफ्त ऑपरेशन किया गया। उनका सफल ऑपरेशन हुआ और चौथे दिन उनको छुट्टी दी गई। लेकिन आज बोल नही सकते लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान से वो बता सकते हे की वो कितने खुश है। वह अपनी दुआओं में राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का लाख लाख शुक्रिया कह रहा है।
-0-

गांधी जयंती पर होगी चिरंजीवी ग्राम सभाए

वंचितो को लाभान्वित करने को होगा व्यापक प्रचार प्रसार

डोर टू डोर सर्वे के जरिए बताएंगे चिरंजीवी के लाभ
बाड़मेर, 23 सितम्बर। जिले में आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डो में चिरंजीवी ग्राम सभाओ का आयोजन किया जाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके बाद डोर टू डोर सर्वे के जरिए जिला प्रशासन की टीमें हर घर जाकर चिरंजीवी योजना के लाभ बताएगी एवं वंचितों को योजना से जोड़ा जाएगा।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक लेकर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सही और सम्पूर्ण जानकारी के साथ योजना के सभी नये प्रावधानों की जानकारी प्रत्येक परिवार को मिले, इसके लिए 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर चिरंजीवी ग्राम एवं वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। उक्त चिरंजीवी सभाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पूरा परिचय एवं पात्रता, योजना में पंजीयन से वंचित ग्राम/वार्ड के प्रत्येक परिवार को पंजीयन करने हेतु प्रेरित करना, योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी, योजना में देय लाभ एवं उपलब्ध पैकेजेज की जानकारी, योजना में पैनलबद्ध जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों की जानकारी एवं बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की अनुपालना में योजना में किये गये नवीन प्रावधानों की जानकारी कराई जाएगी।
उन्होने बताया कि इस विशेष चिरंजीवी ग्राम/वार्ड सभा में मेडिकल ऑफिसर, ग्राम सेवक/ पंचायतीराज विभाग के कनिष्ठ लिपिक, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, राजीव गांधी युवा स्वयं सेवक एवं अन्य फील्ड स्टाफ के द्वारा ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों और उपस्थित आमजन को उक्त जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया गया है, जिसमेें योजना के लाभार्थियों को 10 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज योजना से सम्बद्ध सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना में अब तक 1 करोड़ 34 लाख परिवार जुड़ चुके है। योजना से लगातार अभावग्रस्त और गरीब मध्यम आय के परिवारों को मुश्किल समय में निःशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है। उन्होने बताया कि योजना से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिए योजना का व्यपक प्रचार प्रसार आवश्यक है इसके लिए उन्होने योजना से सम्बद्ध सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स के पत्रांक द्वारा दिये मापदण्ड और प्रावधान अनुसार योजना से सम्बद्ध सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में आईईसी करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चिरंजीवी योजना से वंचितों को जोड़ने के लिए सभाओं के बाद डोर टू डोर सर्वे किया जाए। इसमें सर्वे टीम हर घर जाकर पेम्पलेट एवं आईसीसी सामग्री के जरिये इस योजना में मुफ्त उपचार एवं बीमा के लाभों से अवगत करवाए एवं लोगों को योजना में पंजीकरण के लिए प्रेरित करें।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...