बुधवार, 12 मई 2021

कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 677 लोगों पर कार्यवाही

बाड़मेर, 12 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को जिले में 677 व्यक्तियों से कुल 92,700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 471 व्यक्तियों से 55300 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्तियों से 14000 रूपये, बायतु में 31 व्यक्तियों से 3900 रूपये, चौहटन में 12 व्यक्तियों से 2000 रूपये, सेड़वा में 19 व्यक्तियों से 3100 रूपये, सिणधरी में 5 व्यक्तियों से 900 रूपये, शिव में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, रामसर में 2 व्यक्तियों से 2000 रूपये, बालोतरा में 67 व्यक्तियों से 7200 रूपयेे, धोरीमन्ना में 2 व्यक्तियों से 200 तथा सिवाना में 62 व्यक्तियों से 3800 को मिलाकर कुल 677 व्यक्तियों से 92,700 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार तक 63856 व्यक्तियों से 1,11,51,076 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

नियमित निरीक्षण कर कोर कमेटी के कार्यो की हो सघन जांच - लोक बंधु

 पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का निरीक्षण

सकारात्मक रवैया अपनाकर आमजन से नियमों का पालन करवाएं
बाड़मेर, 12 मई। ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का निरीक्षण तथा भौतिक सत्यापन करने वाले अधिकारियों की बैठक लेकर जिला कलक्टर लोक बंधु ने उनके द्वारा बुधवार को किए गए निरीक्षण की समीक्षा की। उन्होनें अधिकारियों को ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को उनके कार्यो से अवगत कराने तथा सक्रिय रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को आवंटित की गई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों द्वारा पूर्ण किए गए प्रपत्र का अवलोकन किया तथा उन्होनें ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्य की समीक्षा की। उन्होनें भौतिक सत्यापन करने वाले अधिकारियों से डोर-टू-डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, होम आईसोलेशन की पालना सहित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की।
उन्होनें कहा कि निरीक्षण करने वाले अधिकारी को निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के दौरान ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के समस्त सदस्यों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की पूर्ण जानकारी दे तथा उन्हे उनके कार्य की महता के बारे में भी बताए। उन्हें सक्रिय होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे लोगो की निगरानी के लिए कोर समिति द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है अथवा नहीं इसका सत्यापन करें। उन्होनें होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्ति के घर के बाहर प्रपत्र में कोर कमेटी के सदस्यों के नियमित हस्ताक्षर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि आईएलआई लक्षण वाले मरीजों को आईसोलेशन में रहने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही उन्हें सकारात्मक तरीके से समझाएं की किसी से मिले नहीं, ताकि संक्रमण बढे नही। उन्होनें मेडिकल किट वितरण के कार्य की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने स्थानीय प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर आईएलआई लक्षण वाले मरीजो, होम आईसोलेशन, शादी समारोह इत्यादि की पालना के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि कोर कमेटी के सदस्यों तथा आमजन को उनके नजदीकी पीएचसी, सीएचसी एवं कोविड केयर सेंटर की जानकारी दे। साथ ही महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर एवं कन्ट्रोल रूम के नम्बर भी उपलब्ध कराएं। उन्होनें भौतिक सत्यापन करने वाले अधिकारियों को चौक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण कर सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होनें प्रवासियों द्वारा क्वारेंटाईन की पालना की जानकारी भी ली। उन्होनें किसी क्षेत्र में अधिक संक्रमण की सूचना संबंधित उपखण्ड अधिकारी को देने के निर्देश दिए ताकि उस क्षेत्र में जीरो मॉबिलिटी लगाई जाए। साथ ही उक्त सम्पूर्ण क्षेत्र मे सभी को मेडिकल किट वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें संभावित शादी एवं अन्य सामाजिक समारोह तथा बाल विवाह पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक स्थानों पर लोगो की भीड़ एकत्र न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोविड मरीजों से की सीधी बात

सकारात्मक सोच के साथ कोरोना से लड़ने के लिए किया प्रेरित

बाड़मेर, 12 मई। बुधवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने नवाचार करते हुए बाटाडू ग्राम पंचायत के कोविड पॉजिटिव मरीजों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें सकारात्मक सोच के साथ कोरोना से जूझने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया तथा उन्हें सम्पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को कोविड मरीजों से संवाद के लिए नवाचार कर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग माध्यम का उपयोग किया। उन्होनें पॉजिटिव मरीजों को चिकित्सकों की सलाह अनुरूप नियमित दवाईयों का सेवन करने तथा सकारात्मक सोच के साथ कोविड से डट कर मुकाबला करने को कहकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान पॉजिटिव मरीजों ने अपने अनुभव साझा किए। चौधरी ने कोविड गाईडलाईन की पूर्ण पालना करने की हिदायत दी। उन्होनें आईसोलेशन के दौरान परिजनों से संपर्क में नहीं आने की बात कही।
गौरतलब है कि राजस्व मंत्री चौधरी कोरोना प्रबंधन के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे है। वे क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा के लिए संसाधनों की व्यवस्थाओं के लिए लगातार सक्रियता से कार्यरत है। उनके प्रयासों से विभिन्न स्थानों पर कई कोविड केयर सेंटरों का संचालन प्रारम्भ किया गया है, जिससे क्षेत्र में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। वे ग्राम स्तर पर संक्रमण की रोकथाम के लिए पंचायत स्तरीय कोर समिति से संवाद कर प्रबंधों की समीक्षा कर रहे है।
-0-

राणी रूपादे संस्थान संस्थागत आईसोलेट सेन्टर घोषित

समस्त व्यवस्थाएं संस्थान द्वारा निजी स्तर पर की जाएगी सम्पादित

बाड़मेर, 12 मई। कोविड महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर राणी रूपादे संस्थान द्वारा  राजपूत समाज के सुदुर ग्रामीण अंचल से आने वाले उपचारधीन अलक्षणीय संदिग्ध कोरोना रोगियों व अटेन्डेन्ट के रहने एवं संस्थागत आईसालेशन के लिए राणी रूपादे संस्थान बाड़मेर को संस्थागत आईसोलेट सेन्टर की अनुमति प्रदान की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त संस्थागत आईसोलेट सेंटर पर रहने, भोजन, पेयजल एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं राणी रूपादे संस्थान बाड़मेर द्वारा दानदाताओं एवं भामाशाहों के सहयोग से निजी स्तर पर सम्पादित की जाएगी।
-0-

ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो की होगी सघन जांच

पंचायत स्तर के कार्यो की पड़ताल के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 12 मई। ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का सघन निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करने हेतु पंचायत समितिवार अधिकारियों को नियुक्त किया जाकर ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है।  
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बन्धु ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा अन्तर्गत जारी कोविड गाईडलाईन की प्रत्येक राजस्व ग्राम तक पालना सुनिश्चित करने हेतु जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी कार्यरत है। साथ ही कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर कैम्पेन चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन समस्त कार्यो का सघन निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करने हेतु पंचायत समितिवार अधिकारियों को नियुक्त किया जाकर ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है।
आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का गहन निरीक्षण कर ग्राम पंचायत कोर कमेटी के सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत में पॉजिटिव कैसेज के होम आईसोलेशन एवं बाहर से आये ग्राम के प्रवासियों के होम क्वारेटाइन की पालना की जांच कर विजिट की सूचना प्रेषित करेंगे। इसी प्रकार उक्त अधिकारी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच की स्थिति, मेडिकल दल द्वारा उपलब्ध करवाये गये चिकित्सा किट की उपलब्धता एवं लक्षणों वाले संदिग्धों द्वारा दवा ली जा रही है या नहीं कीे जानकारी प्राप्त करने, डोर टू डोर सर्वे कर रही चिकित्सा टीम की प्रगति की समीक्षा, अब तक किये गये सर्वे का भौतिक सत्यापन, टीम को सौंपे गये टास्क की अनुपालना की समीक्षा करेंगे। साथ ही शादियों के दौरान कोविड गाईड लाईन की पालना, निकट भविष्य में होने वाले विवाह कार्यक्रमों की लिस्ट की स्थिति तथा समारोह में भाग लेने वाले निर्धारित 11 व्यक्तियों की सूची प्राप्त करने, पॉजिटिव कैसेज की मॉनिटरिंग, होम आईसोलशन की पालना तथा उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करेंगे।
उक्त अधिकारी कोविड की रोकथाम हेतु अधिनस्थों के माध्यम से ग्राम पंचायत तथा स्थानीय स्तर पर किए गए प्रचार प्रसार गतिविधियों की स्थिति, ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि यथा वार्ड पंच, सरपंच, प्रधान आदि के साथ बैठक लेकर कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत परिवारों की प्रगति तथा कोरोना से संक्रमित एवं आईएलआई के मरीजों को वितरित मेडिकल किट की स्थिति आदि समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर लोकबन्धु ने नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आवंटित ग्राम पंचायतों मे से प्रतिदिन 3-4 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कार्य सम्पन्न कर अधिकतम 5 दिन में निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
-0-

संभागीय आयुक्त शर्मा गुरूवार 13 मई को वीसी के जरिये करेंगे कोविड समीक्षा

बाड़मेर, 12 मई। संभागीय आयुक्त जोधपुर राजेश शर्मा गुरूवार 13 मई को सायं 4 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये कोविड-19 महामारी के संबंध में जिले में की गई व्यवस्थाओं एवं वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कोविड में जिला स्तर से नियुक्त अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से सम्मिलित होने के निर्देश दिए है। उन्होने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं के प्रस्तुतीकरण हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को 2 आरपीएस अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर को 2 उपखण्ड अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर को 2 खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नामित करते हुए सूचना भिजवाने के निर्देश दिए है।  
-0-

गांव-ढ़ाणी तक कोरोना जागरूकता अनिवार्य - चौधरी

 राजस्व मंत्री ने ग्राम स्तरीय कोर ग्रुप से किया सीधा संवाद

कोविड़ गाईडलाईन की पूर्ण पालना के लिए आमजन को प्रेरित करें
बाड़मेर, 12 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी लगातार कोविड प्रबंधन लगातार सक्रिय है। बुधवार को राजस्व मंत्री चौधरी ने चौखला एवं भीमड़ा में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर कोरोना जागरूकता एवं सावधानी की जानकारी दी। उन्होनें भीमड़ा में आदर्श पीएचसी का निरीक्षण कर कोविड प्रबंधों की जानकारी भी ली।
राजस्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को ग्राम पंचायत चौखला एवं भीमड़ा में कोविड महामारी को लेकर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्थानीय प्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होनें कोरोना जागरूकता एवं सतर्कता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक गांव एवं ढ़ाणी में कोविड के संबंध में जागरूकता आना अत्यावश्यक है। उन्होनें कहा कि आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पूर्ण पालना के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि लोग कोविड महामारी के दौर में अनावश्यक घरों से न निकले तथा कोविड से संबंधित प्राथमिक लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय उपचार लेने के लिए नजदीकी डॉक्टर से सलाह अवश्य ले। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में कोविड लक्षणों वाले लोगों कि सघन पहचान के लिए डोर-टू-डोर सर्वे का द्वितीय चरण प्रभावी रूप से किया जाए, ताकि संक्रमण के खतरे के बढ़ने से पहले ही संभावित संक्रमित की पहचान की जाकर, उसका उपचार प्रारम्भ किया जा सके। उन्होनें आईएलआई लक्षण वाले समस्त लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होनें कोर कमेटी के सदस्यों से आमजन में जागरूकता लाने के लिए सक्रियता से कार्य करने की बात कही। उन्होनें कहा कि किसी में भी कोविड लक्षण दिखें तो उसे अनदेखा न किया जाए, चिकित्सकीय परामर्श के लिए लोगों को प्ररित किया जाए। प्राथमिक लक्षणों पर चिकित्सक की सलाह अनुसार ही होम अथवा संस्थागत आईसोलेशन की प्रक्रिया की जाए। आमजन में स्व अनुशासन की प्रवृति से ही संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है, इसलिए उन्हें इस संबंध में प्रेरित किया जाए। उन्होनें क्षेत्र में टीकाकरण की समीक्षा करते हुए लोगों को टीका अवश्य लगवाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री चौधरी ने भीमड़ा के आदर्श पीएचसी का निरीक्षण कर वहां कोविड मरीजों के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होनें पीएचसी इंचार्ज एवं नर्सिंग स्टाफ से पूर्ण सावधानी बरतने तथा उपलब्ध संसाधनों के उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होनें कोविड मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें कोविड मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन, मेडिकल उपकरण एवं आवश्यक दवाईयों की समीक्षा की। उन्होनें उपलब्ध दवाईयों का अवलोकन भी किया तथा पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होनें पीएचसी भी निर्धारित समयानुसार सेनेटाईजेशन के निर्देश दिए तथा कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए आवश्यक मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सेनेटाईजर के उपयोग में किसी प्रकार की लापरवाही नहीें बरतने के निर्देश दिए।
-0-

अधिक पॉजिटिव केसों वाली पंचायतो पर फोकस करें - लोक बंधु

 कोविड प्रबंधों की समीक्षा बैठक

सामान्य सरकारी कार्य की बजाय जीवन बचाने के मिशन की भावना अपनाने की अपील

बाड़मेर, 12 मई। जिले में अधिक पॉजीटिव केसों वाली पंचायतों पर फोकस कर कोरोना पर जीत की नीति अपनाई जाएगी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिले में कोरोना प्रबंधो की समीक्षा बैठक के दौरान इस रणनीति पर कार्य करने को कहा।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में सर्वाधिक पॉजिटिव केस कुछ पंचायतों के कलस्टरो से ही आ रहे हैं, ऐसे में इन्हीं पर फोकस कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिले में बाड़मेर से 50 प्रतिशत, बायतु से 20 प्रतिशत तथा धोरीमना से 20 प्रतिशत पॉजिटिव मामले आ रहे हैं। इसलिए इन ब्लॉक पर कार्यरत ब्लॉक स्तरीय कोर ग्रुप एवं पंचायत स्तरीय ग्रुपों को विशेष ध्यान दे। यहां घर- घर सघन सर्वेक्षण कर मरीजों का प्रारंभिक स्तर पर ही उपचार होना चाहिए। अधिक केसों वाली पंचायतो पर खुद उपखंड अधिकारी मौके पर जाए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि यह आपदा का समय हैं तथा इस सामान्य सरकारी कार्य की बजाय जीवन बचाने के मिशन से सभी लोग कार्य करें, जितना बेहतर काम करेंगे उतने ही लोगों को बचाया जा सकेगा। उन्होंने कोविड संक्रमण के लक्षण वाले लोगो की पहचान हेतु डोर-टू-डोर सर्वे में प्राप्त लोगों को तत्काल मेडिकल किटों का वितरण सुनिश्चित करने को कहा एवं उपखण्ड अधिकारी रेण्डमली चौक कर मेडिकल किट के वितरण का वैरिफिकेशन करें।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के निकट सम्पर्क के परिवारजनों को तुरंत प्रभाव से क्वारेंटाईन करने तथा उनके सेम्पल लेने के निर्देश दिए। उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को फिल्ड में जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि अधिक केसों वाली पंचायतों में उपखण्ड अधिकारी रेण्डमली जाकर होम क्वारेंटाईन एवं मेडिकल वितरण को चैक करें। उन्होनें कहा कि होम क्वारेंटाईन किए गए लोगों के घरों के बाहर प्रपत्र चस्पा किया जाए। जिस पर उसका अवलोकन करने वाला कार्मिक हर निरीक्षण के बाद साईन करें, ताकि होम आईसोलेशन के अवलोकन में किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। उन्होनें कहा कि शुक्रवार को अक्षय तृतीय के मौके पर विवाहों की अधिकता रहेगी, उन्होनें विवाह में केवल 11 लोगों के शामिल हो, इसके लिए सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजारों एवं मण्डी परिसरों में भीड एकत्र न होने देने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि व्यापारियों को होम डिलीवरी के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि आमजन को दुकान तक आना ना पड़े। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों को पर सख्त कार्यवाही करें, ताकि लोग बेवजह घर से बाहर न निकले। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक भवनों पर स्थानिय प्रशासन एवं कन्ट्रोल रूम के नम्बर लिखवाने के निर्देश दिए ताकि लोग कोविड संबंधित विभिन्न सूचनाएं उपलब्ध करवा सके। उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ब्लॉक लेवल अधिकारियेां के साथ बेहतर समन्वय रखते हुए ब्लॉक एवं जिला स्तर की विभिन्न सूचनाओं को शुद्ध करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि बेवजह घूम रहे लोगो को संस्थागत क्वारेंटाईन में रखने की कार्यवाही को निरंतर जारी रखा जाए। उन्होनें शादियों के दौरान गाईडलाईन की पालना करवाने को कहा। अक्षय तृतीय के अवसर पर बाल विवाह आयोजनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शादियों में अनुमत क्षमता 11 से अधिक व्यक्तियों की संभावना की जांच के लिए हलवाई, टेंट संचालक अथवा किराना सामान बेचने वाले से संपर्क कर उससे जानकारी ली जाए तथा अधिकता में सामान विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया जाए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि मेडिकल किटों का वितरण ग्राम विकास अधिकारी एवं मेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति में किया जाए। साथ ही किट वितरण के संबंध में रजिस्टर का भी संचालन किया जाए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा उपखण्ड स्तरीय अधिकारी भी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...