मंगलवार, 27 जून 2023

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक

प्रशिक्षण के पश्चात ऋण वितरण सुनिश्चित करें - पुरोहित

बाड़मेर, 27 जून। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे आरसेटी के प्रगति, लक्ष्य एवं कार्य योजना की चर्चा की गई।
    इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि प्रोजेक्ट उन्नति एव स्वय सहायता समूह (राजीविका) एवं रास्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयुएलएम) के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाये एवं लक्ष्य की प्राप्ति की जाये जिससे सरकार की योजनाओ का लाभ सभी को मिल सके। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षनार्थियो को ऋण दिलाना सुनिश्चित करें। अंत में आरसेटी निदेशक द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-

पार्श्व प्रवेश पद्धति से द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 जुलाई

बाड़मेर, 27 जुन। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में पार्श्व प्रवेश पद्धति से द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून को आगामी 3 जुलाई तक बढ़ाया गया है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने छात्रहित में अंतिम तिथि को बढ़ाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित हो सके। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है। संस्थान में मैकेनिकल केमिकल इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश चल रहे है। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए इन नंबरो 9571537778, 8764043223 पर संपर्क करे अथवा विभागीय वेबसाईट dte.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।
-0-

पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक 5 जुलाई को

बाड़मेर, 27 जुन। जिले में वास कर रहे पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति द्वारा प्रस्तुत सुझावों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य में पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 5 जुलाई, बुधवार को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने उक्त तिथी को सभी विभागीय अधिकारियों को सूचना सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुधवार को

बाड़मेर, 27 जुन। जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर कलेक्टेªट कॉन्फ्रेन्स हॉल में तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सुचना के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि बैठक के दौरान बिपरजॉय तुफान से हुई क्षति एवं दुरस्तीकरण के संबंध में, जल प्लावन से दुर्घटनाओं से हुई मृत्यु के संबंध में प्रकरणों की वर्तमान स्थिति, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन, ईद के मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था, युवा महोत्सव की तैयारियों, ईडीसी, स्वीप वैन, वोटर लिस्ट शुद्धिकरण एवं मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन, अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना, कृषि आदान अनुदान एवं मानसून 2023 की पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
-0-

ईदुलजुहा पर्व आयोजन के मध्यनजर, कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 27 जुन। जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने एक आदेश जारी कर गुरूवार, 29 जून को ईदुलजुहा पर्व आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को उपखण्ड क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुड़ामालानी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमन्ना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सेड़वा को उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट गडरारोड़ को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड़ के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाड़मेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण) एवं समदड़ी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट को निर्देश दिये गये है कि वे पर्व के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के उप अधीक्षक पुलिस व थानाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड मजिस्ट्रेट मुख्यालय व तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था व निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-0-

महंगाई राहत शिविर - ईटादा, कुण्डल, भागवा और पोषाल ग्राम पंचायत पर 28 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 27 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि बुधवार, 28 जून को जिले में बाडमेर ग्रामीण, बागासर, श्यामपुरा, भेडाणा, रावतसर, लकडासर, सणाऊ, लोहिडी के साथ मूढो का तला, मंूगड़ा, वीरेन्द्र नगर, भीलों की ढाणी, सियाई, ईटादा, कुण्डल, भागवा और पोषाल ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 52 के आलोक बाल सदन विद्यालय के पास में, सिवाणा नगर पालिका के वार्ड संख्या 28 के वोगिया स्कूल बाबा रामदेव मन्दिर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 30 जून को

बाडमेर, 27 जुन। गांधी दर्शन प्रशिक्षण के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

  बैठक के दौरान शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर के तत्वाधान में 30 जुन को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। शिविर का शुभारंभ अहिंसा सर्किल से गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जाएगा।
जिला संयोजक अमित बोहरा ने बताया की शिविर में कार्यक्रमों का आयोजन प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक किया जाएगा। शिविर का आयोजन विश्वकर्मा भवन रॉय कॉलोनी में किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, कैलाश कुमार, ललित सोलंकी, दिशित जैन भी उपस्थित रहे।
-0-

राजस्थान युवा महोत्सव-2023 - सफल आयोजन के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तरीय समितियों का गठन

बाडमेर, 27 जुन। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के बिन्दु संख्या 47 की क्रियान्वयन के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग के आदेशानुसार जिले के समस्त ब्लॉक एवं जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव-2023 के सफल आयोजन हेतु समितियों का गठन किया गया है।

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष व जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर परिषद, जिला युवा अधिकारी, एन.वाई.के.एस., सीओ भारत स्काउट एण्ड गाईड के प्रतिनिधि, जिला खेल अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिले में कार्यरत संगीत संस्थान के प्रतिनिधि सदस्य होगें तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आयोजन सचिव होगेें। वहीं ब्लॉक स्तरीय समिति में संबंधित उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष व संबंधित उप पुलिस अधीक्षक, संबंधित तहसीलदार, संबंधित अधिशाषी अधिकारी नगर परिषद व पालिका, संबंधित जिला युवा अधिकारी एन.वाई.के.एस. प्रतिनिधि, सीओ भारत स्काउट गाइड के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधि एवं ब्लॉक में कार्यरत संगीत संस्थान क प्रतिनिधि सदस्य होगें तथा संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आयोजन सचिव होगें।
उन्होंने राजस्थान युवा महोत्सव-2023 के सफल आयोजन हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रस्तावित तिथि के मध्य आयोजन करवाये जाने संबंधी आवश्यक आदेश जारी कर उक्त आयोजन के सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करावें तथा संबंधित सभी विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित कर यथा संभव आवश्यक सहयोग लेते हुए कार्ययोजना अनुसार राजस्थान युवा महोत्सव-2023 का सफल आयोजन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगें।
-0-

सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विमला को मिला मोबाईल

बाड़मेर, 27 जुन। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा विमला बृजवाल के सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को देखते हुए एक वर्ष डाटा प्लॉन सहित मोबाईल देकर सम्मानित किया गया।

श्रीमती विमला बृजवाल जब 2 जून को आदर्श स्टेडियम में महंगाई राहत कैम्प में माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिली और उसने सरकार की योजनाओं के बारे में बारीकी से बताया एवं ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से वो सरकार की योजनाओं का ध्यान भी रखती है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने विमला बृजवाल की सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को देखते हुए मोबाइल फोन मय एक वर्ष का मोबाइल डाटा देने का वादा किया था।
मंगलवार को जिला कलेक्टर पुरोहित द्वारा विमला बृजवाल को मोबाइल सौप मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किये गये वादे को निभाया गया।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...